Olx Se Paise Kaise Kamaye 2022। पूरी जानकारी?

techhindiclub
techhindiclub
10 Min Read
Rate this post

Olx  से पैसे कैसे कमाए? (Olx Se Paise Kaise Kamaye 2022) नमस्कार दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाली है, आज की इस पोस्ट में हम आपको Olx से पैसे कमाने से बारे में बताने वाले है, आप Olx से महीने का 10000 से 20000 तक कमा सकते है। Olx से हर महीने 10000 से 20000 रुपए कैसे कमाए? (Olx Se Paise Kaise Kamaye 2022)

आज के इस ऑनलाइन के समय में हर कोई अपने घर से ही पैसा कमाना चाहता है, वो भी दिन में कुछ घंटे काम करके। आजकल ज्यादातर स्टूडेंट को ही ऑनलाइन पैसा कमाने की जरूरत रहती है, हर एक स्टूडेंट यही चाहता है, की वह अपने फोन या लैपटाप से ऑनलाइन काम करके कुछ पैसा कमा ले जिससे उसका महीने का पॉकेट खर्चा निकाल जाए। और उसे अपने खुद ले लिए कुछ भी समान खरीदना पड़े तो उसे घर से पैसे ना लेने पड़े।

जरूर पढे: Facebook Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो अगर आप Olx से पैसा कमाना चाहते है, तो आपको internet चलाने का ज्ञान होना चाहिए, और आपको किसी भी product के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और दूसरा यह की आपको लोगो के साथ बात करने का तरीका होना चाहिए, आप अपने बात करने के तरीके से ही Olx से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

अगर आप Olx से काफी अच्छा पैसा कमाना चाहते है, तो आपको अपने उपर दो चिजे बताई है, आपको उन दोनों चीजों को फॉलो करना होगा, अगर आप इन दोनों चीजों को फॉलो कर लेते है, तो आप Olx से महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है।

जरूर पढे: Upstocx kya hai। Upstocxसे पैसे कैसे कमाए?

Olx से पैसा कमाने के बारे में सारी जानकारी विस्तार से जानने के लिए आप हमारी इस post को पूरा लास्ट तक ध्यान से Step By Step पढे, ताकि आपको किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। (Olx Se Paise Kaise Kamaye)

OLX से पैसे कैसे कमाए? Olx Se Paise Kaise Kamaye 2022

दोस्तो Olx एक Marketplace जगह है, यहाँ पर हर रोज बहुत सारी चिजे बेची और खरीदी जाती है, जैसे-जैसे Olx की डिमांड बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे Olx की Popularity बढ़ती जा रही है, अब Olx पर 11 तरह की Service दी जा रही है, इन 11 तरह की service पर रोजाना 24,13,234 Ads या समान Upload किया जाता है। इन सभी Service को देखने के बाद आप अब अंदाजा लगा सकते है, Olx कितना बढ़ा Marketplace बनता जा रहा है। Olx से हर महीने 10000 से 20000 रुपए कैसे कमाए? इन सभी बढ़ते तरीको को देखते हुए और Olx की Popularity को देखते हुए आप Olx पर किसी भी तरह का कोई भी Business शुरू कर सकते है, और अच्छा पैसा कमा सकते है।

जरूर पढे: Podcast kya hai। podcasting से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

सामान ख़रीदना और बेचना-

दोस्तो Olx पर सभी लोग अपना पुराना समान बेचते है, और यहाँ से कुछ लोग इन समान को खरीदते है, जिन्हे जिस-जिस समान की जरूरत होती है। Olx पर बहुत तरह का समान उपलबद्ध है, जैसे की- Fashion, Books, Bikes, Home Appliance, Mobiles, Electronics & Computer, Cars, Real State ये सभी Category Olx पर है, आप इन सभी Category का समान खरीद सकते है, और आप अलग-अलग डीलर से बात करके आप अपना समान उन्हे Olx से खरीद कर और कुछ मुनाफा कमा कर बेच सकते है, इससे आपको बहुत सारा फाइदा मिल सकता है।

Olx Se Paise Kaise Kamaye 2021

जरूर पढे; Google Task Mate App क्या है

दोस्तो Olx से समान खरीदने के लिए आपको तरीका भी होना चाहिए, जैसे की पहले भी बताया है, की आपको Customer से बात करने का तरीका होना चाहिए आप जितनी अच्छी बात कर सकते है, आपको उतना ज्यादा फाइदा मिलेगा, क्योकि आप अगले बंदे से अच्छी-अच्छी बात करके आप उसका सामना सस्ते में खरीद सकते है, और दूसरे Customer से अच्छी बात करके आप उसमे मुनाफा कमा कर आप उसे बेच सकते है, यह सभी काम आपके बात करने के तरीके पर निर्भर करता है।

जरूर पढे: इंस्टाग्राम क्या है। Instagram se peisa kiase kamaye?

दोस्तो जब आपको यह Olx का Business आपको अच्छे से समझ आ जाएगा, तो olx के इस Business से अच्छा सारा पैसा कमा सकते है महीने का। Olx का Business जब आप शुरू करते है, तब आपको थोड़ी सी मुश्किलों का सामना जरूर करना पड़ेगा पर, धीरे-धीरे आप सब कुछ सीख जाएंगे।

Services-

दोस्तो अगर आप कोई भी Business करते है, या आप किसी Business को Promote करते है, तो आप अपने इस Business को Olx पर Promote करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है। जब आप अपने Business को Olx पर Promote करते है, तो आपको इसका बहुत फाइदा मिलेगा। जिस Category पर आपका Business है, आप उस Category से relative post Olx पर Share करते रहे, इन Post से आपको बहुत फाइदा मिलेगा।

जरूर पढे: पैसे कमाने के 5 तरीके

यह सब करने के लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है, बस आपको Olx पर अपना एक Account बना लेना है, और उस account पर आपको अपने Business से relative पोस्ट आपको अपने Olx Account पर डालने है, और पोस्ट डालते समय आपको अपना Number और उस Product के बारे में कुछ बताना है।

जब आप olx पर पूरा ध्यान देने लग जाएंगे और आपको Olx के बारे में सारी बाते विस्तार से और Customer से बात करने का तरीका आ जाएगा, उसके बाद आप अपने Business की भी Growth कर सकते है, और अच्छा पैसा भी कमा सकते है।

Jobs-

दोस्तो आज के इस समय में Olx एक ऐसा Marketplace बन गया है, Olx पर बहुत सारी नौकरिया भी है, जैसे की Data entry, Sales Marketing, Typing आदि। ये सभी नौकरिया Full time, Part time नौकरिया है, आपको जिस तरह की नौकरी की जरूरत है, आप उसी तरह की नौकरी यहाँ से प्राप्त कर सकते है।

Olx Se Paise Kaise Kamaye 2021

जरूर पढे: Driving Licence Kaise Check Kare

दोस्तो olx पर बहुत तरह की नौकरिया है, आप अपनी Skill के अनुसार यहाँ से नौकरी ले सकते है, और महीने का अच्छा सारा पैसा कमा सकते है। यहाँ से आप Typing की और Data Entry की जॉब भी पर सकते है, यह से आप यह project लेकर आप घर बैठकर आप इसे पूरा करके पैसा कमा सकते है।

जरूर पढे: Youtube Channel Kaise Banaye। हिन्दी मे सारी जानकारी

दोस्तो मेंने आज से कुछ समय पहले Olx से Typing का काम लिया था, और मुझे 10p/word के हिसाब से दिए थे। और मै Daily से 7 से 8 हजार Word Type कर देता था। और रोजाना 700-800 रुपए कमा लेता था, आज भी मै olx से काम उठता हूँ, और उसे पूरा करता हूँ, और महीने का 8000-9000 कमा लेता हूँ।

Olx  से जुड़े कुछ FAQs

प्रश्न 1. Olx क्या है?

उतर- Olx एक Online Website है, जहां पर लोगो अपना पुराना सामना बेचते है, और जिन लोगो को पुराने समान की जरूरत होती है, वह उस समान को खरीद लेते है।

प्रश्न 3. Olx पर अपना Business कैसे करे?

उतर- Olx पर अपना Business करने के लिए आपको Olx से पुराना सामना खरीदना होगा, और अपने ग्रहक पके करके उनको वह समान कुछ बचत करके बेचना होगा।

प्रश्न 3. Olx से Job कैसे करे?

उतर- Olx पर हर रोज बहुत सारी Job के विज्ञापन डाले जाते है, आप अपनी Skill से अनुसार job देख कर उनसे  बात करके part time या full time job कर सकते है।

निष्कर्ष-

आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Olx से हर महीने 10000 से 20000 रुपए कैसे कमाए? (Olx Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में विस्तार से बताया है, अगर पोस्ट पढ़ने के बाद भी आपको किसी भी तरह की कोई भी बात समझ नहीं आती है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, आपको हम समझाने की पूरी कोशिश करेंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share करे, ताकि उनको भी यह जानकारी पढ़ने को मिले और उन्हे भी Olx के पैसे कमाने के बारे में पता चले और वह भी पैसा कमा सके। जय जवान जय किसान

Olx से हर महीने 10000 से 20000 रुपए कैसे कमाए, विडियो

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment