आज मै आपको इस आर्टिकल में Youtube Channel Kaise Banaye और आप इस पर विडियो कैसे Upload कर सकते है। और इसके साथ ही आप विडियो Upload करके Youtube से पैसा भी कमा सकते है। इस समय 1 बिलियन से भी ज्यादा यूजर Youtube से जुड़ चुके है। और कम से कम दिन में 4 से 5 घंटे youtube पर बिताते है।
इस समय सभी के पास Smartphone है, और सभी को youtube पर video देखना काफी ज्यादा पसंद है। आजकल सभी के फोन में 1-2 जीबी Data होता है, और जब तक उनका वो डाटा न लग जाए,उन्हे आराम नहीं मिलता है, इसी कारण वो youtube पर video देखते है। इंटरनेट सस्ता होने के कारण ही आजकल हर कोई व्यक्ति अपना Youtube channel बनाता है, और अपनी रुचि के अनुसार उस पर विडियो upload करता है।(Youtube Channel Kaise Banaye)
जरूर पढे: इंस्टाग्राम क्या है। Instagram se peisa kiase kamaye?
वैसे तो आपको पता ही होगा और अगर न पता हो तो मै आपको बता देता हूँ की you tube दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा विडियो शेयर करने वाला प्लेटफॉर्म बन गया है। और इसके साथ ही इसने गूगल का भी मुक़ाबला कर लिया है, you tube दुनिया का दूसरा ऐसा ऑनलाइन सर्च प्लेटफॉर्म है, जिस पर दिन में बहुत सारे सर्च होते है, यहा पर लोग अपनी जरूरत के हिसाब से सारी चीज यहाँ पर सर्च करते है।
अगर आपके पास थोड़ा सा भी knowledge है तो आप अपना you tube channel बना कर आप भी दुनिया के साथ विडियो शेयर कर सकते है। जब आप विडियो बना कर शेयर करेंगे तो इसके बदले में आपको पैसा देगा youtube आपको।
जरूर पढे: Rummy game khel kar peisa kaise kamaye
अगर आप भी अपना youtube channel बना कर पैसा कमाना चाहते है, तो आप आज का हमारा यह आर्टिकल Youtube Channel Kaise Banaye इसे विस्तार से और लास्ट तक पूरा पढे, ताकि आपको सारी बाते अच्छे से समझ आ जाए।
यूट्यूब क्या है? Youtube Channel Kaise Banaye
दोस्तो यूट्यूब एक ऑनलाइन विडियो शेयर करने वाला प्लेटफॉर्म है, यूट्यूब पर दिन में हजारो विडियो शेयर की जाती है। यह विडियो अलग अलग केटेगीरी की होती है। यूट्यूब को सन् 2005 में लॉन्च किया गया था। 2005 से लेकर अब तक youtube सबसे Popular website बन गई है, क्योकि इसमे सभी केटेगीरी में विडियो आपको देखने में मिल जाती है।
youtube एक सबसे Popular website होने के साथ साथ इसमे बहुत सारे फीचर भी दिए गए है, जैसे की आप विडियो को देख सकते है, लाइक पर सकते है अगर आपको विडियो अच्छी लगती है,तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है, अगर आपको इस विडियो किसी भी तरह की कोई कमी नजर आती है, तो आप comment के जरिए उन्हे बता सकते है।
जरूर पढे: पैसे कमाने के 5 तरीके
यूट्यूब पर हर दिन लाखो घंटे view आते है, और महीने के 6 बिलियन से भी ज्यादा view यूट्यूब पर आते है। इसका मतलब है, की हर महीने 6 बिलियन से भी ज्यादा घंटे विडियो देखि जाती है।
YouTube Channel क्या है
youtube एक फ्री सर्विस है,youtube को गूगल के द्वारा लोगो तक फ्री सर्विस देने के लिए ही लॉन्च किया गया था। यह एक Social networking website है, हम youtube पर सिर्फ विडियो ही Upload नहीं कर सकते है, इसके लिए हमे youtube पर अपना channel बना होगा है, अब हम आपको यह बताने वाले है, की youtube Channel कैसे बनाए।
जरूर पढे: Mobile se pasie kasie kamaye 2021
जो व्यक्ति youtube के लिए विडियो को बनाता है, उसकी voice रिकॉर्ड करता है, और पूरा process complete करता है, उसे हम youtuber कहते है। अगर आप भी youtube पर channel बनाना चाहते है, तो यहाँ पर channel बनाना बिल्कुल फ्री है, youtube पर channel बनाने के लिए आपको सिर्फ अपना ई-मेल अकाउंट चाहिए।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाए you tube channel kaise banaye
अगर आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास mobile या computer होना चाहिए। अगर आप Simple यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है, तो आप अपने Mobile phone से ही बना सकते है, और अगर आप प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है, तो आपको लैपटाप की अवश्यकता होगी। अगर आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है, तो आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले सभी स्टेप को फॉलो करे।
जरूर पढे: ssc ki full form kya hai
Step 1.
सबसे पहले आपको अपने Mobile या Computer के chrome Browser में जाना है, और उसके बाद वहाँ पर जाकर सर्च करना है, youtube.com
Step 2.
जब आप यूट्यूब की website को सर्च कर लेंगे उसके बाद आपके सामने यूट्यूब का डेशबोर्ड खुल कर सामने आ जाएगा। जब आप यहा पर आने के बाद राइट साइड में देखेंगे तो आपको Sing in का एक Option दिखाई देगा।

Step 3.
जब आप उस Sing in वाले बटन पर Click करते है, तो आपके सामने एक नया option खुल कर सामने आ जाएगा, उसमे आपको अपना Gmail account भरना है। और इसे login करना है।
Step 4.
जब आप अपना Gmail डालकर login कर लेते है, तो यूट्यूब Gmail और गूगल के हिसाब से जो नाम अपने अपने Gmail में दिया है, उसी नाम से आपका यूट्यूब का account बन जाएगा आप उसे अपने हिसाब से बाद में बदल सकते है, जिस नाम से आप अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है। वो नाम डाल कर आप create channel पर click करके अपना channel बना सकते है।
Step 5.
जिस नाम से आपने अपना यूट्यूब अकाउंट बनाया था, और आपको वो नाम पसंद नहीं और आप अपने यूट्यूब का नाम कुछ और रखना चाहते है, तो आप use as Business or other name कर Click करके आप अपने चैनल का नाम बादल सकते है। जब नाम बदल दिया उसके बाद में आप create a channel पर क्लिक करके उसे Save कर दे।
Professional Youtube Channel कैसे बनायें
आप simple चैनल तो बना सकते है, पर आपको कई बार मन मे आता है, की हम भी अपना प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल बनाए। तो इसके लिए आप इन सभी step को फॉलो करे।
Youtube channel logo
अगर आप प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल बनान चाहते है, तो उसके लिए आपको अपने चैनल के लिए एक logo तैयार करना होगा। logo तैयार करने के लिए आप photoshop या canva का भी इस्तेमाल कर सकते है।
जरूर पढे::ATM ki Full Form kya hai
Youtube channel art
जब आप अपना चैनल बना ले उसके बाद जब आपके चैनल पर कोई आता है, तो वह आते ही channel art को ही देखता है। तो आप अपने चैनल के लिए एक art भी डिज़ाइन करे, इस art का Size 2560px X 1440px होना चाहिए। इस art का design आप अपने computer में भी कर सकते है।
Youtube channel intro
आपके प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल के लिए आपके पास intro होना चाहिए, और इस intro में आपके चैनल का नाम और आपके चैनल का logo होना जरूरी है, आप intro को अच्छे से डिज़ाइन करे ताकि देखने वाले को अच्छा लगे और उसे आपके channel का नाम भी अच्छी तरह से याद हो जाए, उसे intro पसंद आती है, तो वो आपका एक परमानेंट view बन जाता है।
जरूर पढे: Phonepe se Light Bill Kaise Bhare
Youtube channel about
जब आपका यूट्यूब चैनल बन कर तैयार हो जाए तो उसके बाद में आप अपने चैनल के about में जाकर वहाँ आपने चैनल के बारे में बताए की आप इस चैनल पर किस तरह की विडियो upload करने वाले है, और अगर कोई आपके चैनल के साथ जुड़ना चाहता है, वो किस तरह से आपके चैनल के साथ जुड़ सकता है, और इसके लिए आप अपना ई-मेल आईडी about में mention कर दे।
Links
आप अपने चैनल पर Facebook, Instagram, twitter आदि का लिंक दे, ताकि आपके views आपके चैनल पर जीतने भी Subscriber है, वो आपको Social media अकाउंट पर फॉलो कर सके। अगर आपकी किसी भी तरह की कोई भी website है, तो आप उसका लिंक भी अपने यूट्यूब चैनल में दे सकते है, ताकि आपको यूट्यूब से भी अच्छा खासा traffic मिल सके।
Youtube playlists
अगर आप अपने चैनल पर एक से अधिक टॉपिक पर विडियो डालना चाहते है, तो आप उसके लिए एक playlist बना सकते है, और बाद में जब भी आप विडियो Upload करते है, तो आप उस playlist और अपनी video के अनुसार ही upload करे। यूट्यूब चैनल के लिए playlist होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। इससे चैनल की वेल्यू बढ़ती है।
जरूर पढे: Referral Code kya hai
youtube channel बनाने के बाद कुछ बातों का विशेष ध्यान रखे।
आजकल सभी को यूट्यूब से कमाई चाहिए पर वो यूट्यूब जे सभी स्टेप को फॉलो नहीं करते है। और कुछ समय के बाद उनका चैनल डिलीट हो जाता है, और बाद में उन्हे बड़ा दुख होता है। जब भी आप यूट्यूब चैनल बनाओ तो यूट्यूब की सारी जानकारी लेकर या उसकी सारी Guidelines को पढ़ कर यूट्यूब चैनल बनाए।
- सबसे पहले तो आप अपने चैनल पर खुद का विडियो बना कर ही डाले किसी दूसरे यूट्यूब चैनल से डाउनलोड करके उसे अपने चैनल पर Upload न करे, इसके copyright Strike आ जाता है।
- आप यूट्यूब पर यूनिक और यूट्यूब की Guidelines के हिसाब से ही विडियो का डाटा डाले। आप यूट्यूब पर Nudity or sexual content का इस्तेमाल न करे।
- जब आप यूट्यूब के लिए विडियो बनाते है, तो आप उसे सभी के लिए उपयोगी विडियो विडियो ही बनाए आप ऐसी कोई विडियो ना बनाए जिसमे धर्म और जाती के लिए बताया गया हो।
निष्कर्ष
दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट Youtube Channel kaise banaye में हमने आपको सारी जानकारी Step by Step बताई है, आप इन सभी स्टेप को फॉलो करके अपनी पसंद का youtube चैनल बना सकते है। जब आप यूट्यूब चैनल बना रहे है, और आपको किसी भी तरह की कोई भी समस्या आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है। आपकी समस्या का समाधान हम आपको जरूर देंगे।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर शेयर करे, ताकि उनको भी यह जानकारी पढ़ कर कुछ फायदा हो और वह भी यूट्यूब से पैसा कमा सके, अपना यूट्यूब चैनल बना कर।
Apne is post me aapne bahut hi achchi jankari bataya hai…
Mera bhi ek blog www.finoin.com hai jisme share market and mutual funds ke bare me jankari diya jata hai…
Aap ek backlink degen…
Thanks…
आपको हमारा आर्टिक्ल पसंद आया इसके लिए आपका बहुत बहुत आभार