Facebook Se Paise Kaise Kamaye। जाने सारी जानकारी

techhindiclub
techhindiclub
12 Min Read
Rate this post

Facebook Se Paise Kaise Kamaye, नमस्कार दोस्तो आपका मेरी वैबसाइट पर स्वागत है, आशा करता हूँ की आप सभी ठीक है, और आपको मेरी पोस्ट पसंद आ रही है। दोस्तो आज मै आपके लिए आज एक ऐसी पोस्ट लेकर आया हूँ, जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होगी। दोस्तो आप सभी के मन में एक बात जरूर आती होगी की हम ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, तो दोस्तो आज मै आप सभी के लिए एक एक ऐसी पोस्ट लेकर आया हु जिसमे आज आपको ऑनलाइन कमाई के बारे में बटाऊगा। दोस्तो आप सभी facebook तो जरूर ही चलाते होंगे, क्या आपको पता है की Facebook क्या है, और क्या हम Facebook Se Paise Kaise Kamaye

जरूर पढे: Upstocx kya hai। Upstocxसे पैसे कैसे कमाए?

दोस्तो हम सभी facebook का उपयोग करके पैसे कमा सकते है। आप बहुत समय के facebook का उपयोग कर रहे है लेकिन आपको यह नहीं पता की हम facebook से पैसे भी कमा सकते है। facebook का इस्तेमाल सिर्फ फोटो को लाइक करना या उसे शेयर करना ही नहीं है। इसके अलावा आपको दूसरा तरीका नहीं पता जिससे हम ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
एक बात का तो हमे पता ही है की हम जिस काम को करने में रुचि रखते है, फिर हमे उस काम को करने में और ही ज्यादा मजा आता है। और साथ ही हमे उस काम के करने से पैसे मिलते है तो उस काम को करने में और भी मजा आता है।

आज में आपको facebook क्या है, और इसका उपयोग करके हम पैसे कैसे कमाए। आप इस पोस्ट को शुरू के लेकर अंत तक जरूर पढे। ताकि आपको सारी बाते ध्यान से समझ आ जाए।

जरूर पढे: Podcast kya hai। podcasting से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Facebook क्या है?Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Facebook page से पैसे कमाए?

  • सबसे पहले Niche ढूँढे?
  • अपने Facebook Page में content publish करे?
  • दूसरों के साथ Relationship?
  • Make More Money?

आप प्रॉडक्ट को बेच कर पैसे कमा सकते है?

Facebook अकाउंट बेच कर पैसे कमाए?

Facebook Group से पैसे कमाए?

Facebook क्या है?

आप सभी से facebook का नाम तो बहुत ही ज्यादा सुना होगा या उसे Use भी क्या होगा। यह एक Social media Network है। जिसके जरिए हम यहाँ पर अपना एक अकाउंट बना सकते है, और उससे अपने मित्र और रिस्तेदारों के साथ ऑनलाइन लिख कर मेसेज कर जरिए बात कर सकते है।

जरूर पढे: Google Task Mate App क्या है

यहाँ हम अपना अकाउंट बना सकते है और अपना facebook page भी बना सकते है। facebook page के जरिए आप पैसा कमा सकते है, लेकिन आपको एक बात बता दूँ की facebook आपको कोई भी पैसा नहीं देता है। लेकिन आप facebook से पैसा कमा सकते है। post को आगे पढिए और सारी जानकारी जान लीजिए।

Facebook page से पैसे कैसे कमाए?

आज मै आपको एक ऐसा तरीका बटाऊगा की आप facebook से पैसा कैसे कमा सकते है। इससे पहले आप कैसे कमाने के facebook को Download करले और अपना अकाउंट बना ले। और अपना एक Facebook page भी बना ले जिसके लिए आप पैसा कमाएंगे। अब में आपको facebook से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बटाऊगा। जो इस प्रकार है।

जरूर पढे: इंस्टाग्राम क्या है। Instagram se peisa kiase kamaye

सबसे पहले Niche ढूँढे?

आप facebook से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले जब आप अपना facebook page बनाते है, तब अपना Niche सोचे की आपकी किस टॉपिक में लिखने की रुचि है। आप उसी के अनुसार अपना facebook page बनाए। जिससे बाद में आपको facebook पर content लिखने में कोई दिक्कत ना हो, और आप लगातार कंटैंट लिखते रहे।

अपने Facebook Page में content publish करे?

अपना facebook बना लेने के बाद आपको लगातार content publish करना होगा। कहा जाता है की facebook पर views कम आते है, हा यह बात सही है लेकिन अगर आप लगातार content लिखते है तो धीरे धीरे आपके views बढ़ जाएंगे। facebook पर बहुत सारे व्यक्ति है जो अच्छे अच्छे आर्टिकल पढ़ने में रुचि रखते है।

जरूर पढे: पैसे कमाने के 5 तरीके

आप उनके लिए अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखे और अपने facebook page पर लोगो को बुलाए या रोके रखे। आप अपने facebook page के लिए पहले से ही आर्टिकल लिख कर तैयार रखे। आपको अपने page पर daily content लिखना होगा, और आपको अपने page पर अपलोड करना होगा।

दूसरों के साथ Relationship?

अपना facebook चलाने के साथ साथ आपको दूसरे लोगो के साथ काफी अच्छे-अच्छे रिलेशन बना कर रखने होंगे। इससे आपको बहुत ही ज्यादा फाइदा होगा। अब आप सोच रहे है, की आपके रिलेशन के आपको क्या फाइदा होगा तो आपको बता दूँ, की जब आपका facebook page बहुत ही ज्यादा publish हो जाता है, तो जिन लोगो के साथ आपके रिलेशन है, वो आपको अपनी शॉप के प्रॉडक्ट की एड के लिए आपको बोलेंगे।

जरूर पढे: Youtube Channel Kaise Banaye

अगर आपका page बहुत से लोगो के संपर्क में आता है और उनकी बड़े-बड़े मॉल है तो अपने मॉल को और ज्यादा चलाने के लिए आपके facebook page से वो अपना बिज़नस बढ़ाएँगे। अपने प्रॉडक्ट की एड आपके page पर देंगे। और इसके बदले में आपको बहुत अच्छे पैसे भी देंगे। अच्छे रिलेशन होने के आपकी कमाई भी बहुत ज्यादा होगी।

Make More Money?

जैसे जैसे आपका facebook page बढ़ता जाएगा, और आपके page पर लोगो की संख्या बढ़ती जाएगी। वैसे-वैसे आपकी कमाई बढ़ती जाएगी। इसके लिए आपके page पर जीतने ज्यादा लोग जुडते रहेंगे आपको उतना ही ज्यादा फ़ायदा होगा।

आप प्रॉडक्ट को बेच कर पैसे कमा सकते है?

आप अपने facebook page पर प्रॉडक्ट बेच कर भी कमाई कर सकते है। इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा। अब आप सोच रहे होंगे की हम अपने facebook page पर product कैसे बेचे और कमाई करे। facebook page से प्रॉडक्ट बेचकर कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपना affiliate account बनाना होगा, उसके बाद आप जो भी प्रॉडक्ट बेचना चाहते है उसका लिंक आप अपने inbox में कॉपी करके दे सकते है।

जरूर पढे: Phonepe se Light Bill Kaise Bhare

आप जीतने चाहे उतने लिंक दे और अपनी कमाई करे, और अपने facebook page को और ज्यादा आगे लोगो तक पहुंचाए जिससे आपकी कमाई और ज्यादा हो, आपका facebook पर काम करने में और ज्यादा मजा आए। और आप अपनी कमाई को बढ़ा सके।

Facebook अकाउंट बेच कर पैसे कमाए?

दोस्तो आप अपने facebook अकाउंट को बेच कर भी बहुत ही ज्यादा कमाई कर सकते है। facebook अकाउंट को बेच कर कमाई करने वाला प्रचलन काफी मात्रा में चल रहा है।  बहुत सारे लोग जिनका facebook account काफी पुराना है और आपके page पर काफी सारे लोग जुड़े हुए है तो आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

facebook account को बेचने के लिए आपका अकाउंट काफी पुराना होना चाहिए और आपकी fan following काफी अच्छी होनी चाहिए। तो visitor आपके account के बहुत ही अच्छे पैसे दे देंगे जिससे आपका confides बढ़ जाएगा।

Facebook Group से पैसे कमाए?

आपका facebook page काफी अच्छा बना हुआ है और आपके साथ काफी सारे लोग जुड़े हुए है, तो आप अपने page के एक ग्रुप बनाए और उसमे कम से कम 10 हजार लोग होने चाहिए, इस ग्रुप में वही लोग होने चाहिए जो डेलि ऑनलाइन रहते हो। आप आप सोच रहे होंगे की facebook ग्रुप भी बना लिया और 10 हजार व्यक्ति भी जोड़ लिए लेकिन अब क्या करे तो अब मै आपको बता देता हूँ की आगे आपको क्या करना है।

जरूर पढे: Rummy game khel kar peisa kaise kamaye

आपके पास ग्रुप है और उसमे 10 हजार लोग है, और आप अपने facebook page पर ऑनलाइन प्रॉडक्ट बेचना चाहते है तो आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदे मंद होगा आपका facebook ग्रुप। आप जब भी अपने facebook page पर कोई प्रॉडक्ट बेचना चाहते है, तो आप उस पर वो प्रॉडक्ट अपलोड कर दे और उसका लिंक अपने inbox में दे। और साथ ही आप उसी लिंक को अपने fcaebook ग्रुप मे भी शेयर कर दे जीससे  आपको यह फ़ायदा होगा की जिस भी व्यक्ति को वो प्रॉडक्ट चाहिए तो वो आपके लिंक से उसे खरीद लेगा और आपको उसका फ़ायदा हो जाएगा।

Facebook से जुड़े कुछ FAQs

प्रश्न1.  Facebook ग्रुप से पैसे कैसे कमाए?

उतर- आप किसी भी एक Product का Promotion कर सकते है, अपने facebook ग्रुप में और उसी product का Affiliate भी कर सकते है, और पैसा कमा सकते है।

प्रश्न 2.  Facebook page से पैसे कैसे कमाए?

उतर- Facebook पर page बना कर आप उस page पर 1 लाख तक लोग जोड़ सकते है, और बाद में आप Amazon से Affiliate करके अपने Page से पैसे कमा सकते है, और अपना youtube Channel भी चला कर कमाई कर सकते है।

प्रश्न 3.  Facebook क्या है?

उतर-   Facebook से ऑनलाइन server है, जिस पर अपना अकाउंट बना कर आप लोगो के साथ जुड़ कर अपना टेलेंट दिखा सकते है, और कमाई कर सकते है।

आज आपने क्या सीखा

आज मैने आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से बताया है, आशा करता हूँ की आपको यह post पसंद जरूर अच्छी लगी होगी और आपको इस पोस्ट से बहुत सारा फ़ायदा होगा।

आप इस पोस्ट में अपने मित्रो और रिस्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी इसका फ़ायदा मिल सके और वो भी facebook से कमाई कर सके। मेरी यही उम्मीद है की यह पोस्ट आपके लिए बहुत है महत्वपूर्ण साबित हो।

दोस्तो मेरी शुरू से यही कोशिश है की मै जो भी पोस्ट आपके लिए लेकर आऊ वो आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो। दोस्तो आज की मेरी पोस्ट facebook से पैसे कैसे कमाए आपको कैसे लगी मुझे comment करके जरूर बताए। अगर आपको इसमे कोई कमी लगती है, तो भी आप मुझे बताए मै उस कमी को पूरा करने की कोशिश करूंगा। जय हिन्द जय भारत

Facebook Page से पैसे कैसे कमाए, विडियो

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment