Driving Licence Kaise Check Kare। ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप

techhindiclub
techhindiclub
10 Min Read
3.9/5 - (14 votes)

Driving Licence Kaise Check Kare, ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप, नमस्कार दोस्तो आपका हमारी वैबसाइट पर सवागत है, आशा करता हूँ की आप सब ठीक ठाक होंगे, और आपको हमारी पोस्ट भी पसंद आ रही होगी। दोस्तो आज के समय में हमारे देश में वाहन बहुत ज्यादा बढ़ गए है, सभी के घर में 1 या 2 वाहन तो जरूर ही है, और आजकल सभी को वाहन चलाने का शोक है, परंतु अगर हम अपना वाहन बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलते है, और हम पकड़े जाते है, तो हमे उसका चालान भरना पड़ता है।

हमे किसी भी वाहन को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है, ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चलाना कानूनी अपराध है, इस ड्राइविंग लाइसेंस से हमारी पहचान भी हो जाती है, अगर हमे कही अपनी पहचान करवानी पडे को हम अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिखा कर अपनी पहचान करवा सकते है।

यह भी पढे: Facebook Se Paise Kaise Kamaye

अगर हमारे पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस है तो हम पूरे भारत में कही भी आ जा सकते है, हमे किसी भी तरह का कोई डर नहीं है, इस ड्राइविंग लाइसेंस की पूरे भारत में मान्यता है। अगर ड्राइविंग करते समय हमे कोई रोके तो हम अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिखा कर वहाँ से निकल सकते है, ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना है। 

दोस्तो बहुत बार ऐसा होता है, की हमारा ड्राइविंग लाइसेंस बना हुआ है, और हम इस लाइसेंस को अपने घर पर भूल जाते है, जब हम कही दूर जा रहे होते है, तो हमे फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योकि हम अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन भी चेक कर सकते है। आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताने वाले की हम अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे चेक करे, इसे चेक करने की वेबसाइट कोनसी है, और एप्प कोनसा है, सारी जानकारी आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है।

जरूर पढे: Upstocx kya hai। Upstocxसे पैसे कैसे कमाए?

Driving Licence Kaise Check Kare

दोस्तो आज मै आपको बताने वाला हूँ की जब आप कभी भी ड्राइविंग कर रहे है, और आपके पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस घर भूल गए है, तो आज मै आपको एक ऐसा तरीका बताऊँगा जिसकी मदद से आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस को दिखा कर चालान से बच सकते है। आज मै आपको ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन चेक करने के कुछ तरीको के बारे में आपको बताने वाला हूँ।

  1. परिवहन वैबसाइट से लाइसेंस कैसे चेक करे-
  2. Mparivahan App से ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करे-

परिवहन वैबसाइट से लाइसेंस कैसे चेक करे-

सबसे पहले हमे लाइसेंस चेक करने के लिए सरकार की अपनी ऑफिसियल वैबसाइट Parivahan Website पर जाना होगा, यहाँ जाकर जब हम सर्च करके तो हमारे सामने बहुत सारी वैबसाइट आएगी तो हमे उनमे से पहली वैबसाइट पर click कर देना है। Official parivahan website डालकर जब आप गूगल में सर्च करते है तो हम सीधे भारत सरकार की ऑफिसियल वैबसाइट पर जाते है।

ड्राइविंग-लाइसेंस-ऑनलाइन-चेक-min

जब आप official Website पर Click कर देते है, तो आपके सामने एक दूसरा पेज open हो जाता है, उस page के Open होते ही आपके सामने बहुत सारे Option आ जाते है, उनमे से आपको एक Online Services का option दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है। जब आप Online Services के option पर click करते है, तो आपके सामने 4-5 option खुल कर सामने आ जाते है, आपको उन option में से एक option होगा Driving License Related Services होगा आपको उस पर क्लिक करना है।

जब आप Driving License Related Services पर क्लिक करते है, तो आपके सामने फिर से एक नया पेज Open हो जाता है। उस नए Open हुए पेज पर आपको एक और option दिखाई देगा Select State Name आपको इस Option पर Click करके अपना State (राज्य) select कर लेना है। राज्य select करते ही आप दूसरे पेज पर चले जाते है।

इंडियन-ड्राइविंग-लाइसेंस-चेक-ऑनलाइन-min

राज्य select करने के बाद जो नया पेज आपके सामने Open होगा उस पर आपके सामने बहुत सारे Option दिखाई देंगे आपको उन सभी Option में से DL Search वाले Option पर Click करना है।

ड्राइविंग-लाइसेंस-चेक-करने-का-तरीका

दूसरा पेज Open होते ही आपके सामने अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के दो Option सामने आ जाते है, आपको पहले option में अपनी Normal जानकारी भरकर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस निकाल सकते है, या उसे ऑनलाइन देख सकते है। अगर आप इसके अलावा दूसरे तरीके से अपना लाइसेंस चेक करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपना नाम, जेंडर, ब्लडग्रुप आदि सभी जानकारी देकर आप अपना लाइसेंस निकाल सकते है।

ड्राइविंग-लाइसेंस-चेक-कैसे-करे

इन सभी स्टेप को फॉलो करके आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस घर पर ही बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है।

परिवहन वैबसाइट से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का दूसरा तरीका –

यह ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का दूसरा तरीका है, आपको इस तरीके से अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए official website पर जाना होगा ओर उसके बाद में आपको वहाँ पर तीसरे पर एक option दिखाई देगा उसका नाम है Infotmational Services जब आप इस option पर जाएगे तो आपके सामने इसी option में से एक और मेन्यू दिखाई देगा वह है Know Your Licence Details आपको इस option पर Click कर देना है।

Driving-Licence-Check-Step-1

जब आप Know Your Licence Details पर click करते है तो आपके सामने एक फॉर्म open हो जाता है, उस फॉर्म में आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर डालना है, जन्म दिनाक डालनी है, उसके बाद में आपको नीचे एक एक Option दिखाई देगा Enter verification Code उस पर Click करके आपको केप्चा भरना है, केप्चा भरने के बाद Check States पर Click कर देना है।

Driving-Licence-Check-Process-2

इस तरीके से आपको ड्राइविंग लाइसेंस निकालने में बहुत ही आसानी होगी क्योकि यह तरीका बहुत ही छोटा और बहुत ही आसान है।

MParivahan App से ड्राइविंग लाईसेंस चेक करना –

अगर आपके पास Smart Phone है तो आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपने फोन से ही चेक कर सकते है। इसके लिए एक एप्प है।

सबसे पहले आप अपने फोन के Play Store में जाकर वहाँ search baar में Type करना है MParivahan यह Search करते ही आपके सामने भारत सरकार का यह एप्प आ जाएगा।

जरूर पढे: Podcast kya hai। podcasting से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

इसके बाद अब आप इस एप्प को इन्स्टाल कर ले और इन्स्टाल हो जाने के बाद आप इस एप्प में अपनी भाषा सेलेक्ट करे। भाषा सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने इस एप्प का डेशबोर्ड Open हो जाएगा।

इस एप्प का डेशबोर्ड Open हो जाने के बाद आपके सामने एक search Option आ जाएगा उस Search Option में आपको दो Option दिखाई देंगे, जिसमे एक आरसी (RC) और डीएल (DL) आपको डीएल पर क्लिक करके अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है।

ड्राइविंग-लाइसेंस-चेक-करने-का-ऐप

एप्प से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए आपको अपने लाइसेंस डीएल संख्या पता होनी चाहिए, इसके बिना आप अपना लाइसेंस चेक नहीं कर सकते।

जरूर पढे: Youtube Channel Kaise Banaye

एप्प्लिकेशन नंबर से लर्निंग ड्राइविंग लाईसेंस कैसे चेक करें।

हमने आपको ऊपर सारी जानकारी विस्तार से दे दी है। ऊपर से सभी स्टेप को फॉलो करके आप अपना लाइसेंस चेक कर सकते है। बहुत बार ऐसा होता है, की अपने अपना नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाया है, और आपको उसका डीएल नंबर पता नहीं और आपको उसे चेक करना है की वह अप्रूव हुआ है या नहीं।

नए लाइसेंस का अप्रूव चेक करने के लिए आप सारथी पोर्टल पर जाकर अपने लाइसेंस का स्टेट्स चेक कर सकते है, की वह अप्रूव हो गया या नहीं।

जरूर पढे: Phonepe se Light Bill Kaise Bhare

निष्कर्ष

दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने आपको Driving Licence Kaise Check Kare, ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए ऐप के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताई है, अगर आपको इनमे से कोई भी स्टेप समझ नहीं आया तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपको उस स्टेप को समझाने की पूरी कोशिश करेंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें, licence check karne wala apps पसंद आई तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो परिवार जानो के साथ Social Media पर शेयर करे, ताकि उनको भी इस जानकारी को पढ़ कर अपना ड्राइविंग लाइसेंस घर से निकालने का तरीका सीखने को मिले।  जय जवान जय किसान

Driving Licence कैसे चेक करे, विडियो

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
2 Comments