2024 में Instagram se peisa kiase kamaye

techhindiclub
techhindiclub
9 Min Read
Rate this post

Instagram se peisa kiase kamaye, नमस्कार दोस्तो आपका मेरी website पर स्वागत है, आशा करता हु आप सभी को मेरी पोस्ट काफी पसंद आ रही होगी। दोस्तो आजकल इस ऑनलाइन के जमाने में सभी को घरे बैठकर पैसा कमाने में ज्यादा रुचि रखते है, या कुछ व्यक्ति ऐसे होते है, जो अपनी नौकरी के साथ-साथ भी पार्ट टाइम काम करना चाहते है। आप सभी लोग आपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप्प, फ़ेसबूक, इंस्टाग्राम चलाते है, क्या आपको पता है की आप इंस्टाग्राम का उपयोग करके भी पैसा कमा सकते है, दोस्तो आज की इस पोस्ट में मै आपको इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए (Instagram se peisa kiase kamaye) के बारे में बटाऊगा। इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपके पास काफी सारे फॉलोवर्स होने चाहिए, आप इन्ही फॉलोवर्स की मदद से इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है। (Instagram se peisa kiase kamaye)

जरूर पढे: पैसे कमाने के 5 तरीके

Instagram Se Peisa Kiase Kamaye

दोस्तो अगर हम साधारण भाषा में बात करे तो हमे इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए हमारे पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए, अगर आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते है, तो इंस्टाग्राम पर अपना एक नया अकाउंट बनाए आप अपने पुराने अकाउंट का उपयोग न करे, अकाउंट बनाने के बाद आप उस अकाउंट एक काफी सारे एक्टिव फॉलोवर्स जोड़े।

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक विषय होना चाहिए जिस पर आपने अपना इंस्टाग्राम का अकाउंट बनाया है, और उस अकाउंट के लिए आपके अच्छा और क्वालिटी वाला कंटैंट होना चाहिए, आप इसी कंटैंट को अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर डालना है।

इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए?

दोस्तो अगर आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते है तो आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा, और उसके लिए आपको अपने फोन के प्लेस्टोर में जाना होगा, प्लेस्टोर open हो जाने के बाद आप Search Bar में Type करे, इंस्टाग्राम फिर उसके बाद में आपके सामने इंस्टाग्राम को install करने का एक option दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक करके इंस्टाग्राम को install करे।

जरूर पढे: Mobile se pasie kasie kamaye 2021

इंस्टाग्राम के Install हो जाने के बाद आप इंस्टाग्राम को Open करे और Create a Account पर क्लिक करे, फिर आपके सामने एक नया Page Open हो जाएगा उसके बाद में आप उसमे अपना User Name डाले जिस नाम से आप अपना अकाउंट बनाना चाहते है, User Name डालने के बाद आप अपना password सेट करे, इतना सब कुछ हो जाने के बाद बाद अब बारी आती है की आप Gmail या Phone Number में से किस पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है, आप जिस पर भी अपना अकाउंट बनाना चाहते है, उसको वहाँ पर भरे और next पर click करके आगे बढ़े, फिर आपके पास एक मैसेज आएगा आप वह मैसेज डाल कर अपना अकाउंट तैयार कर ले।

अकाउंट एक्टिव हो जाने के बाद अब आपको उसमे आपकी एक फोटो और अपने बारे में लिखना है, और एक प्रश्न को फॉलो करना है। ये सब पूरा हो जाने के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाएगा। अब आप इस पर अपना कंटैंट डाले और अपने फॉलोवर्स बढ़ाए।

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए क्या करे?

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको यह सोचना है की आपकी रुचि किस विषय में है, जिस विषय में आपकी रुचि है, आप उसी विषय पर अपना इंस्टाग्राम का एक Page बनाए, जैसे मेरी रुचि ब्लॉगिंग और यूट्यूब में है। तो मै इसी केटेगरी का इंस्टाग्राम page बनाऊँगा।

जरूर पढे: ssc ki full form kya hai

आप कैटेगीरी चुनने के बाद आप उस पर अकाउंट बनाए, आप जो भी अकाउंट बना रहे है तो उस समय यह ध्यान रखे की आपका नाक युनीक होना चाहिए। Page बनाने के बाद आपको उस page के लिए आपको कुछ फोटो भी क्रिएट करनी होगी।

आप हर रोज दिन में 3 या 4 फोटो या विडियो डालनी है, जिस कैटेगीरी का आपने इंस्टाग्राम page बनाया है, आप ऐसा लगातार करते रहे, धीरे-धीरे आपके page पर फोलोवर्स आने लग जाएंगे और आपकी पोस्ट को Read करने लग जाएंगे और आपके फोलोवर्स भी बढ़ जाएंगे।

इंस्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाइज कैसे करे?

दोस्तो जब हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे फोलोवर्स हो जाए और हमे अच्छा Feedback मिलने लगे तब हमे अपने अकाउंट को मोनेटाइज करना होता है। जिस कैटेगीरी का हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट है, उसी कैटेगीरी का Affiliate करना होता है, हमे अपने इंस्टाग्राम पर उसी कैटेगिरी के प्रॉडक्ट बेचने होते है।

जरूर पढे: RAM ki Full Form kya hai

अगर हमारा अकाउंट किसी एक्टर्स पर है तो हम उस अकाउंट पर लेडीज ड्रेस, कोसमेटिक का समान आदि बेच सकते है, जिससे हमे कुछ आमदन हो सके। इसके अलावा आपके पास एक और तरीका है, हम ई-बूक बेच कर भी कमाई कर सकते है।

इसके अलावा आप अपने अकाउंट पर किसी ब्रांड की स्पोंसर पोस्ट डाल कर या उसकी स्टोरी लगा सकते है, जिसकी वह पोस्ट होगी वह आपको अच्छा खासा पैसा देगा। इसके अलावा आप अपने अकाउंट से अपनी वैबसाइट पर ले जाकर भी अपनी सेल बढ़ा सकते है।

Instagram Reels Bonus 

अभी के समय में instagram को पर अगर आप Daily Reels डालते है, और 1 month में आपकी रील्स पर 1M View आ जाते है, तो आपको Bonus का Option मिल जाता है, ओर आपकी reels के बीच में आपको Add देखने को मिल जाता है, और आप उस Add से कमाई कर सकते है। इसमे आपको Add से अच्छा कमाई हो जाता है। तो अगर आप Reels से पैसा कमाना चाहते है, तो आज की अपने Account पर Reels बनाना शुरू कर दे, और अच्छा पैसा कमा सकते है।

इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच कर भी कमाई करे?

दोस्तो आप अगर कुछ नहीं भी करना चाहते तो आप पोस्ट और अच्छा कंटैंट डाल कर अपने फोलोवर्स बढ़ा सकते है। जब आपके 10 हजार से ज्यादा फोलोवर्स हो जाते है, तो आप अपने अकाउंट को बेच सकते है, इसके बदले में आपको अच्छा पैसा मिलेगा। क्योकि आजकल इंस्टाग्राम अकाउंट की बहुत ही ज्यादा डिमांड है, तो आपका अकाउंट बहुत ही आसानी से बिक जाएगा। इसी तरह आप इंस्टाग्राम पर 3 से 4 अकाउंट बना कर और अच्छे फोलोवर्स बढ़ा कर और उन अकाउंट को use न करके उन्हे बेच कर भी पैसा कमा सकते है, ऐसा करने से भी आप अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है। आपको बता दें की Instagram एक गाँव में पैसे कमाने के तरीके में शामिल है जिससे आप लाखों रुपए कमा सकते है।

जरूर पढे: Nokia kis desh ki company hai

आज अपने क्या सीखा/ निष्कर्ष

दोस्तो आज की पोस्ट में मैने आपको इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए (Instagram se peisa keise kamae) के बारे में पूरी जानकारी दी है, आप इसका उपयोग करके अच्छा पैसा कमा (Instagram se peisa keise kamae) सकते है। दोस्तो आप आज की इस पोस्ट में कोई कमी नजर आती है, तो आप मुझे कमेंट करके बताए, मै उस कमी को पूरा करने की कोशिश करूंगा, ताकि आपको आगे से कोई दिक्कत ना आए।

दोस्तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तो और रिस्तेदारों के साथ Social Media पर शेयर करे ताकि वो भी इस जानकारी को पढ़ कर इंस्टाग्राम से पैसा कमा सके। जय हिन्द जय भारत

Instagram से पैसे कैसे कमाए, विडियो

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment