क्या आप जानते है, की Podcast kya hai और पोड podcasting से paise कैसे कमाते है। वर्तमान समय में भारत मे podcasting का काफी ट्रेंड देखने को मिल रहा है। जबकि अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशों में podcasting पहले से ही काफी पॉपुलर है। लेकिन अब भारत मे जैसे जैसे इंटरनेट की उपलब्धता हर व्यक्ति के पास पहुच रही है, वैसे ही धीरे धीरे पॉडकास्टिंग कंटेंट की डिमांड भी देखने को मिल रही है। लेकिन अगर आपको पता नही है, की podcasting क्या है और podcasting से पैसे कैसे कमाए जाते है, तो कोई बात नही है, क्योंकि यहां हम आपको पॉडकास्टिंग के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है।
जरूर पढे:Google Task Mate App क्या है
भारत एक विकासील देश है, इसलिए यहां आने वाले समय मे इसकी काफी डिमांड देखने को मिलेगी है। क्योंकि इंडिया में ज़्यादातर कंटेंट txt या फिर video के फॉर्म में होते है। लेकिन इंटरनेट पर एक समूह ऐसा भी है, जिसको शायरी, कहानियां, आदि सुनने का बड़ा इच्छा होती है। ऐसे में आप पॉडकास्टिंग करके आप के विचारों को लाखों लोगों तक पहुचने के साथ साथ पैसा भी कमा सकते है। तो आइए जानते है, की podcasting kya hai. Podcasting se paise kaise kamaye.
podcast क्या है? podcast kya hai
पॉडकास्ट ऑडियो फॉर्म के रूप में होती है। जैसे कि अभी हम आर्टिकल लिख रहे है, की पॉडकास्ट क्या है। यह text के रूप में लिखा जा रहा है और आप इसको टेक्स्ट फॉर्म के रूप में पढ़ रहे है। जब हम youtube पर वीडियो अपलोड करते है, तो इसमे हमारी आवाज ओर वीडियो दोनो होती है। अगर हम इस वीडियो से आवाज को अलग कर देते है तो हमारे पास सिर्फ voice रहेगी। इसी voice को पॉडकास्ट के रूप में जाना जाता है।

जरूर पढे: इंस्टाग्राम क्या है। Instagram se peisa kiase kamaye
ऑडियो को ही पॉडकास्ट बोला जाता है। जब हम किसी से जानकारी प्राप्त करते समय उसकी कॉल को रिकॉर्ड करते है, तो वह ऑडियो के फॉरमेट में होती है। ऐसे ही अगर आप हमारे आर्टिकल पढ़ रहे है ओर हम अगर इसका ऑडियो बनाकर डाल दे, तो इसको podcast बोला जाएगा।
दरअसल पॉडकास्ट से हम कम समय मे अधिक से अधिक जानकारी को रिकॉर्ड करके अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचा सकते है। हमे इस पोस्ट को तैयार करने में 3 से 4 घंटे का समय लग जाता है। लेकिन अगर हम यही चीज़ आपको ऑडियो रिकॉर्डिंग करके बताते तो हम 10 से 15 मिनट में अपने विचार आप तक पहुंचा सकते थे। इसलिए समय की बचत को देखते हुए पॉडकास्टिंग तैयार की जाती है।
पॉडकास्टिंग क्या है - podcasting kya hai
अब आप पोस्टकास्ट क्या है , इसको आसानी से समझ लिया होगा। लेकिन क्या आपको पता है , पॉडकास्टिंग किसको कहते है।
जब हमारे द्वारा तैयार किया गया ऑडियो कंटेंट anchor.fm , i pod, website पर अपलोड किया जाता है और वह आप लोगो तक पहुचता है, तो इसको पॉडकास्टिंग के नाम से जाना जाता है। अगर हम इस लेख को रिकॉर्ड करके यहां डालते ओर आप हमारी पोस्ट की जगह उस ऑडियो को सुनते तो उस पूरी प्रक्रिया को पोड कास्टिंग के नाम से जाना जाता है। आसान भाषा मे समझे तो ऑडियो को जब किसी वेबसाइट ओर अप्प्स पर डाल दिया जाता है, तो वह आम लोगो तक पहुच जाता है। और इसको ही पोड कास्टिंग कहा जाता है।
जरूर पढे: पैसे कमाने के 5 तरीके
पोडकास्टर किसे कहते है - podcaster kon hota hai
Podcaster उस व्यक्तो को बोला जाता है, जो आपको कंटेंट उपलब्ध करवाते है। जैसे - हमने इस पोस्ट को ऑडियो फॉर्म के रूप में रिकॉर्ड किया और इस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। तो इसमे जिस व्यक्ति ने ऑडियो (podcast) को वेबसाइट पर अपलोड किया उसको podcaster के नाम से जाना जाएगा। अर्थार्थ पॉडकास्ट को अपलोड करने वाला व्यक्ति पोडकॉस्टर होता है।
पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए - podcasting se paise kaise kamaye.
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है, तो पॉडकास्टिंग से बहूत कम समय मे पैसे कमा सकते है। यह स्टूडेंट्स, स्टोरी शेयर करने वालो, न्यूज़ वालो के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। ज़्यादातर शायरी ऑडियो वेव में ही होती है। ऐसे में पॉडकास्ट बेहतरीन ऑप्शन होता है।
जरूर पढे: Youtube Channel Kaise Banaye
आज मार्किट में ऐसी बहूत सारी वेबसाइट मिल जायेगी जिस पर आप पॉडकास्टिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
1. Anchor.fm
2. Google podcast
3. Podbean podcast
4. Buzzsporut podcast
5. Khabi studio podcast app
6. Pocket fm
7. Sprekar podcast studio app
यह सभी पॉडकास्ट करने के पॉपुलर वेबसाइट ओर एंड्राइड एप्लीकेशन है, जहाँ पर आप पॉडकास्टिंग करके पैसे कमा सकते है।
2. Sponsorships से पैसे कैसे कमाए
जब आप किसी भी वेबसाइट या app पर पॉडकास्ट करते है, तो जब आपके बहूत सारे फॉलोवर्स हो जाते है, तो बड़ी बड़ी कंपनियां आपको Sponsorships का आफर देती है। इसमे आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बताना होता है, जिस प्रोडक्ट के लिए कंपनी हमे पैसा देती है। इसमे आपके जितने ज़्यादा फॉलोवर्स होते है आपको उतने ही ज़्यादा पैसा मिलता है। आप एक Sponsorships के लिए 1000 से 2000 हज़ार रुपये आसानी से वसूल सकते है।
जरूर पढे: Rummy game khel kar peisa kaise kamaye।
3. Monthly Subscription podcasting
अगर आपकी आवाज में दम है और आपके काफी ज्यादा फॉलोवर्स है, जो हर रोज आपकी पॉडकास्ट को सुनते है, तो ऐसे में आप अपनी पॉडकास्ट को पेड कर सकते है। आप एक कस्टमर से महीने के 30 रुपये भी लेते है और आपके पॉडकास्ट से 1000 लोग भी जुड़ जाते है, तो आप महीने के 30 से 40 हज़ार रुपए आसानी से कमा पाएंगे।
भारत मे पॉडकास्टिंग का फ्यूचर क्या है - podcasting kya hai
भारत मे अभी के समय मे पॉडकास्ट काफी ज़्यादा पॉपुलर हो रहा है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा जनसंख्या वाला देश है। ओर यहां विभिन तरह की भाषाएं बोली जाती है। ऐसे में अगर आप अपनी छेत्रिय भाषा मे पॉडकास्ट बनाते है, तो आपके सफल होने के बहूत ज़्यादा चांस बढ़ जाते है। लेकिन आपको पॉडकास्ट से पैसे कमाने के लिए संयम रखने की जरूरत है, क्योंकि इसमें लोगो को जुड़ने में टाइम लगता है। लेकिन आने वाले समय मे पॉडकास्टिंग इंटरनेट से पैसे कमाने का अच्छा माध्यम साबित होने वाला है।
जरूर पढे: Phonepe se Light Bill Kaise Bhare
निस्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको podcast kya hai, podcasting क्या है और podcasting से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में बताया है। अगर आपके पास पॉडकास्टिंग से संबंधित कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर शेयर कर सकते है, ताकि उनको भी इस जानकारी का पता चले और वह भी इस App से पैसे कमा सके। जय जवान जय किसान
टिप्पणियाँ(0)