8+ Tips Successful Blogger kaise bane?

techhindiclub
techhindiclub
18 Min Read
Rate this post

Successful Blogger kaise bane  नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागता है। दोस्तो आज के इस समय में बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग कर रहे है। कुछ लोग तो खुद से पूरा Process सीख कर Blogging करते है, और कुछ लोग दूसरों को और उसकी Earning देख कर Blogging करते है। कुछ लोग ब्लॉगिंग में Success (Blogging Success Tips) हो जाते है, और कुछ Success नहीं हो पाते है।इसके पीछे बहुत सारे कारण है, आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको 2021 में ब्लॉगिंग में सक्सेस पाने के लिए 8 जरूरी टिप्स आपको बताने वाले है, आप इन्हे फॉलो करे।(Successful Blogger kaise bane)

दोस्तो 2021 में बहुत सारे नए ब्लॉगर आ गए है, और ब्लॉगिंग की लाइन में बहुत ही ज्यादा Competition बढ़ गया है। तो जो कम मेहनत करने वाले है, वो ब्लॉगिंग में सक्सेस नहीं हो पाते है। यानि की 2021 में ब्लॉगिंग शुरू करके सक्सेस हो पाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है।

जरूर पढे: Blog Ka Traffic Kaise Badhaye 55+ Popular तरीके 2021

अब हर दिन गूगल में नए Update आते रहते है, और ब्लॉगिंग में Video की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। और जो नए ब्लॉगर है, उन्हे हर दिन नए गूगल Update का सामना करना पड़ता है, और नए ब्लॉगर को अपना ब्लॉग पोस्ट Top में रैंक करवाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया है। अगर आप ब्लॉगिंग की लाइन में सक्सेस होना चाहते है, और लंबे समय तक खूब सारा पैसा कमाना चाहते है, तो आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत और गूगल से सभी Step को follow करना होगा।

दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम आपको 8 Blogging Tips बताने वाला ह, जिसे आप Follow करके 2021 में ब्लॉगिंग में सक्सेस पाने के लिए जरूरी है। आप हमारी इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक ध्यान से पढे, ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से मिले और आप 2021 में ब्लॉगिंग में सक्सेस हो सके।

जरूर पढे: Instant Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare

Successful Blogger kaise bane

अगर आपने 2021 में अपना नया ब्लॉग शुरू किया है, तो आपको अपने ब्लॉग को Grow करवाने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होगी और आपको गूगल के आने वाले सभी Update को ध्यान में रखकर अपने ब्लॉग को Grow करवाना है। सबसे जरूरी बात है आपको अपना ब्लॉग लम्बे समय तक चलाने के लिए अपने ब्लॉग पर 1 साल तक बिना पैसों का ख्याल अपने मन में लाए मेहनत करनी है, तभी आपको आफ्नै ब्लॉगिंग लकी लाइन में सफलता मिल सकती है। Successful Blogger kaise bane

अब हम आपको ब्लॉगिंग की लाइन में सक्सेस होने के 8 स्टेप बताने वाले आप इन सभी Step को ध्यान से पढे और उन्हे फॉलो करे, ताकि आप भी अपनी ब्लॉगिंग की Journey में सफल हो जाए।

टीम बना कर काम करे-

दोस्तो अगर आप ब्लॉगिंग की लाइन में अच्छी से अच्छी सफलता पाना चाहते है, तो आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होती है। अगर आप अपने ब्लॉग से महीने के 10 से 20 हजार कमाना चाहते है, तो आपको एक साल पूरी मेहनत करनी होगी और आप अपने ब्लॉग से अकेले ही यह कमाई कर सकते है।

अगर आप अपने ब्लॉग से महीने के 50 से 60 कमाना चाहते है, तो आपको एक टिम बनाना होगा टिम का मतलब है, की आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉग लिखने के लिए 2 या 3 writer रखे, उन Writers को लिखने का अच्छा अनुभव हो। जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट जल्दी रैंक हो।

आप अपनी टीम के साथ काम करते है, तो आपको दूसरा सबसे बड़ा फाइदा यह है की आपकी टीम के member आपके ब्लॉग पोस्ट को अपने Social Media Account पर Share करेंगे और आपको Social Media से अच्छा ट्रैफ़िक मिलेगा और आपका पोस्ट Top में रैंक करेगा।

नए ब्लॉगर सबसे बड़ी यह करते है, की जब वह शुरू में अपने ब्लॉग के लिए कंटैंट Writer रखते है, तो वह कम पैसे में Writer Hire कर लेते है, और उन्हे अच्छा कंटैंट लिखना नहीं आता और आपका ब्लॉग पोस्ट रैंक नहीं हो पता और आप ब्लॉगिंग में सक्सेस नहीं हो पाते।

मै एक ब्लॉगर होने के नाते आपको यही राय दूंगा की आप 2 की जगह 1 writer रख ले और अच्छा writer रखे जो एक अच्छा और लंबा कंटैंट लिखे, जितना ज्यादा लंबा आपका कंटैंट होगा आपको उतना ही ज्यादा फाइदा मिलेगा और आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।

जरूर पढे:Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

ब्लॉग के यूट्यूब चैनल बनाए-

जब आप अपना ब्लॉग बनाते है, उसी के साथ-साथ आपको अपने के लिए एक यूट्यूब चेनल भी बना लेना चाहिए। ब्लॉग के साथ यूट्यूब चेनल बना बहुत ही जरूरी है, यूट्यूब से आपको ब्लॉगिंग मै अच्छा फाइदा मिलता है।

जब आप टिम बना कर काम करते है, तो आप अपनी टीम मै किसी एक ऐसे व्यक्ति को चुने को कंटैंट लिखने के साथ-साथ उस कंटैंट को Record करके एक अच्छा video भी बना सके। जब आपका कंटैंट ब्लॉग पोस्ट मै upload होगा, उसी के साथ आप उसे यूट्यूब पर भी Upload करे। आपको यूट्यूब से अच्छा ट्रैफ़िक मिलेगा और आपका ब्लॉग पोस्ट जल्दी रैंक करेगा।

जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट के साथ विडियो और image अपलोड करते है, तो गूगल आपकी पोस्ट को जल्दी रैंक करने में मदद करता है। क्योकि विडियो और image से आपकी लिखी हुई पोस्ट को ध्यान से समझ सकते है।

जब आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट Upload करते है, तो आपके अपने यूट्यूब विडियो का लिंक अपने ब्लॉग की पोस्ट में दे और जब आप अपने यूट्यूब चेनल पर विडियो Upload करते है, तो आप उस Video में अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक दे।

जब आप ब्लॉगिंग और यूट्यूब दोनों पर एक साथ काम करते है, अपनी टीम के साथ तो आप 100% ब्लॉगिंग में सुककेस होगे और एक अच्छी कमाई कर पाएंगे। यूट्यूब और ब्लोगगिन दोनों से।

जरूर पढे: Photo Edit Karne Wala App Download

ब्लॉग से पैसा कैसे कमाना है, और उसे मोनोटाइज़ कैसे करे-

जब आप अपने ब्लॉग का setup कर लेते है, और उस पर Post Upload करना शुरू कर देते है, तो आपको यह तय करना है आप अपने ब्लॉग से किस तरह से पैसे कमाना चाहते है, तो आपको अपने ब्लॉग को उसी तरह से सेट करना होगा।

अगर आप अपने ब्लॉग पर Adsense से Earning करना छटे है, तो आपको अपना ब्लॉग पोस्ट उसी हिसाब से अपलोड करना है, और trending Topic पर Video Upload करते रहना है, जिससे आपके पोस्ट जीतने ज्यादा और जल्दी रैंक होंगे आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।

अगर आप अपने ब्लॉग से Affiliate Marketing से Earning करना चाहते है, या किसी और Way से Earning करना चाहते है, तो आपको अपने ब्लॉग का Setup उसी तरह से करना होता है, और एक अच्छी Quality की पोस्ट लिखना होता है।

जरूर पढे: 21+ New Paisa Kamane Ka Tarika लाखों कमाएं

अपने ब्लॉगिंग के बिज़नस को ब्रांड बनाए-

जब आप ब्लॉगिंग शुरू करते है, और आपको गूगल में अच्छी रैंकिंग मिल जाती है, और आपको गूगल से अच्छा Organic Traffic मिलने लग जाता है, तो आप उसी Traffic पर निर्भर रहने लग जाती है, जो सबसे बड़ी गलती है।

Google से Traffic मिलने के कारण नए ब्लॉगर यह भूल जाते है, की आपको अपने उस ब्लॉगिंग के बिज़नस को आगे बढ़ाना है, और इसे Social Media पर Promote करना है, जिससे आपके साथ और आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े और आपको उसका ज्यादा फाइदा मिले।

आप अपना ब्लॉग बनाते है, तो उसी समय आपको अपना सभी Social Media Platform पर अपना Account बना लेना चाहिए और जब भी आप पोस्ट लिखे तो अपने पोस्ट को अपने सभी Social Media Platform पर share करना चाहिए। जिससे आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल में जल्दी रैंक होगा और आपको traffic मिलेगा।

जिस तरह आपके YouTube Channel पर Subscribe होते है, टीएचके उसी तरह आप अपने ब्लॉग पर एक ब्लॉग Subscribe का बटन लगा दे, ताकि नए आने वाले User अपना Gmail डाल कर उसे Subscribe कर ले और जब भी आप अपना पोस्ट डाले आपका ब्लॉग पोस्ट का Notification उन Subscriber के पास जाए और आपको अच्छा ट्रेफिक मिले।

जरूर पढे: Paisa Kamane Wala App 2021

ब्लॉग की मार्केटिंग कैसे करे-

वैसे तो आपको पता ही होगा की बिना मार्केटिंग के कोई भी बिज़नस को सफल नहीं किया जा सकता। अगर आपने देखा हो तो जब भी कोई New App Market में लॉन्च होता है, तो उसका भी मार्केटिंग किया जाता है, और Social Media पर उसी Add लगाई जाती है।

Marketing करने से किसी भी बिज़नस को जल्दी से सफल बनायाजा सकता है। आजकल सभी अपने नए बिज़नस की मार्केटिंग करते है, वो भी Add के जरिए। इसी कारण आपको भी अपने ब्लॉग की मार्केटिंग करनी होगी।

आपको अपने ब्लॉग की मार्केटिंग करने के पीछे कारण यह है, की आपके ब्लॉग से पहले बहुत सारे ब्लॉग है, और आपको उनसे आगे निकालने के लिए Social Media पर Active रहना होगा। यह आपको आपके ब्लॉग के कम्पीटिशन वाले ब्लॉग से आगे जाने के लिए करना है। और ज्यादा कमाई करने के लिए।

अगर आप 2021 में अपने ब्लॉग को सक्सेस करना है, तो आपको मेहनत करनी होगी, क्योकि आजकल बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर है, जो थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करके अपने बिज़नस को और अपने ब्लॉग को आगे ले जाता है। इसी बढ़ते हुआ कम्पीटिशन को देखते हुए यह सब तो करना ही होगा।

अगर आप अपने ब्लॉग पर आने वाले User को अपने ब्लॉग के साथ जोड़े रखना चाहते है, तो आपको Email Marketing या Add लगाना होगा और इसके साथ ही आपको एक अच्छा कंटैंट भी लिखना होगा, आप अपने कंटैंट को ज्यादा बड़ा लिखे ताकि गूगल में जल्दी रैंक हो सके।

जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye

हार्ड वर्क की जगह स्मार्ट वर्क करे-

2021 में अपने ब्लॉग को सक्सेस करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है, आपको मेहनत के साथ साथ Smart Work भी करना होगा, अब आके मन में यह सवाल होगा की हम स्मार्ट वर्क कैसे करे।

स्मार्ट वर्क का मतलब यह की आपको Daily Blog Post लिखे की जरूरत नहीं है, आप पहले से लिखी हुई पोस्ट जिनको ज्यादा समय हो गया है, और अब आपको उन पोस्ट में थोड़ा बहुत change करके उसे Update करना होता है। ब्लॉग पोस्ट Update करने से भी आपकी रैंकिंग में सुधार आता है।

शुरू आप अपने ब्लॉग पर महीने में 30 ब्लॉग पोस्ट Upload करे, और वह ब्लॉग पोस्ट अच्छी क्वालिटी हो, जिसे आपके User को पढ़ने में अच्छी लगे और कह आपको पोस्ट को आगे अपने Social Media पर Share करेंगे। आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को मजबूत बनाए रखना है, और पोस्ट को Upload करते रहना है। आपको फाइदा मिलेगा।

आप अपने ब्लॉग को सक्सेस करने के लिए आपको सोच और समझ से साथ काम करना होता है, अगर आप अपने दूसरे बड़े ब्लॉगर से आगे निकालना चाहते है तो। आपको ब्लॉग पोस्ट लिखने के साथ साथ अपने ब्लॉग के लिए एक रणनीति बना कर रखनी चाहिए। ताकि आपको इस रणनीति का फाइदा मिलता रहे। अगर आप यह सब काम करते है, तभी 2021 में ब्लॉगिंग की लाइन में Success हो पाएंगे।

ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनाए-

अगर आपका नया ब्लॉग है, और आपके ब्लॉग पर गूगल से Traffic कम है, तो आप अपने ब्लॉग से मिलते जुलते अच्छ-अच्छे ब्लॉग की लिस्ट निकले और उनसे Contact करे। और उनके ब्लॉग पर अपनी पोस्ट का लिंक दे।

आप बड़े ब्लॉगर से संपर्क करके उनके ब्लॉग के लिए एक अच्छी क्वालिटी वाली पोस्ट लिखे और उस पोस्ट को उन्हे भेजे वह आपकी लिखी हुई पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पोस्ट करेंगे और आपके ब्लॉग का या आपकी पोस्ट का लिंक देंगे। और आपके बारे में बताएँगे।

ब्लॉग पोस्ट लिख कर देने से उनके ब्लॉग पर आपने वाले Traffic का 20% Traffic आपके ब्लॉग पर आएगा, और आपका ब्लॉग रैंक करने लग जाएगा। इसी तरह आप जीतने ज्यादा बैकलिंक देंगे आपको उतना ज्यादा फाइदा है।

बैकलिंक लेने से आपके ब्लॉग की DA और PA भी बढ़ेगी, और आपका पोस्ट रैंक होने लग जाएगा, धीरे-धीरे आपको भी बैकलिंक पोस्ट आने लग जाएगी। और जैसे आपकी आपकी पोस्ट बढ़ेंगी आपको उतना ही ज्यादा Traffic मिलेगा।

जरूर पढे: JIO Phone Mei Game Khel Kar Peisa Kaise Kamaye

आज ही शुरू करे-

अगर आपको पता हो तो Daily हजारो और लाखो की संख्या में new ब्लॉग बनाते है, और लाखो की संख्या में नए पोस्ट गूगल में Upload किए जाते है। अगर आपको 2021 में सफल ब्लॉगर बनाना है, तो आपको Daily ब्लॉग पोस्ट Upload करना होगा।

आगर आप अपने लब्लॉग पोस्ट के लिए एक भी दिन पोस्ट नहीं लिखते है, तो आप अंदाजा होना चाहिए की आप कितना पीछे चले जाएंगे। और बाद में जब आप उस पोस्ट पर ब्लॉग ब्लॉग पोस्ट लिखते है, तो आपकी पोस्ट रैंक होने के आसार कम होते है।

अगर आप जल्दी सक्सेस होना चाहते है, तो टाइम की अहमियत को समझे और रोजाना अपने ब्लॉग पर काम करे, और अफेन ब्लॉग पर क्वालिटी वाला ब्लॉग पोस्ट Upload करे। ताकि आपको ज्यादा से जादा फाइदा मिले सके।

ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले यह जरूर चेक कर ले की आप जिस टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिख रहे है, उस पर पहले कितनी ब्लॉग पोस्ट है, ओर उन पोस्ट को कितने वर्ड का लिखा हुआ है, आप यही कोशिश करे, की आप उनसे ज्यादा वर्ड लिखे।      

निष्कर्ष

दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Successful Blogger kaise baneके बारे में सारी जानकारी दी है, आशा है की आप इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपने ब्लॉग को अच्छे से Setup करेंगे और अपने ब्लॉग पोस्ट की तरफ ध्यान देंगे, और अपने ब्लॉग को चलाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।
अगर आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद किसी भी तरह की कोई कमी या कोई दिक्कत आती है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे। और आपकी समस्या को दूर करेंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Successful Blogger kaise bane आपको पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share करे, ताकि उनको भी अपना Blog Grow करवाने में काफी मदद मिल सके। और वह भी अपने ब्लॉग से कमाई कर सके। जय जवान जय किसान

जरूर पढे: Top 7 Best Loan Apps

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment