Top 25+ Photo Edit Karne Wala App – फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड

techhindiclub
techhindiclub
25 Min Read
4.5/5 - (328 votes)

Photo Edit Karne Wala App, नमस्कार दोस्तो, आज के इस Fashion की दुनिया में सभी सुंदर दिखना ज्यादा पसंद है, और साथ ही आजकल सभी Social Media का इस्तेमाल करते है, तो सभी की यही सोच रहती है, जब हम Social Media पर Photo Upload करे, तो हमारी Photo सबसे सुंदर दिखे। इसी हालत को देखते हुए आज हम आपके लिए Photo Edit Karne Wala फोटो एडिट करने वाला ऐप के बारे सारी जानकारी लेकर आए है।

दोस्तो बहुत सारे लोगो के पास DSLR Camera है, और वह इस camera से फोटो को click करके बाद में उसे एडिट करे अपने Social Media Account पर डालते है। जिसके बाद में बहुत सारे लोगो के मन में आता है, की इस तरह की फोटो हम भी edit कर पाते और Social media पर डाल पाते।

दोस्तो edit फोटो को Social Media पर देख कर कुछ लोगो के मन मे आता है, की इस तरह की फोटो तो सिर्फ Studio ही edit कर सकता है, और इसके लिए वह बहुत सारे पैसे Charge करेगा। तो वह अपना मन निराश करके चुप रह जाते है। आज हम आपको बताएँगे Photo Edit Wala App के बारे में जिससे आप बिना पैसा दिए बहुत अच्छी फोटो को Edit कर सकते है।

दोस्तो आप सभी के पास Android Mobile तो है, आप अपने mobile में एक Application Download करके DSLR के camera जैसी फोटो बहुत ही आसानी से और अच्छे तरीके से edit कर सकते है। आपको में कुछ step बताने वाला हूँ, आप इन्हे फॉलो करके अपनी अच्छी क्वालिटी की फोटो edit कर सकते है।

आज के हमारे इस आर्टिकल photo editing app download को पूरा लसते तक और ध्यान से पढे आपको इसमे फोटो एडिट करने वाले सभी App के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से समझाने वाले है, आप इन तरीको और App का इस्तेमाल करके अच्छी क्वालिटी की फोटो edit कर सकते है।

जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye

फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड । Photo Edit Karne Wala App Download

दोस्तो आजकल बहुत सारे Photo Edit Karne wale app आपको Play Store में मिल जाते है, पर इनमे से बहुत सारे App ऐसे होते है, जो काम नहीं करते है। आज हम आपको Photo Edit Karne Wala App सबसे बढ़िया App के बारे में बताने वाले है। यह सभी App आप अपने Android Mobile में बहुत ही आसानी से चला सकते है, और अच्छी कवालिटी की फोटो edit कर सकते है।

ज़्यादातर इस्तेमाल किए जाने वाले और जो app सबसे ज्यादा बढ़िया app है, उनके बारे में अब हम आपको बताने वाले है, नीचे आपको एक list से रहे है, आप उसमे से कोई सा भी app Download करके बहुत ही आसानी से अपनी Photo edit कर सकते है।

Top 10 Photo Edit Karne Wala App List

  1. Snapseed –
  2. PicsArt Photo Editor –
  3. Adobe Photoshop Express –
  4. Adobe Lightroom CC –
  5. VSCO : Photo & Video Editor
  6. Pixlr
  7. Toolwiz Pro Photos Edito
  8. VSCO : Photo & Video Editor –

Snapseed [ Best Photo Edit Karne Wala App ] –

इस app को खुद Google LLC ने तैयार किया था। इस को अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने Download कर लिया है। और खास बात यह की इसके 1 लाख से ज्यादा रिव्यू है, और साथ ही 4.3 इसका रेटिंग स्कोर है। यह app top 5 की list में शामिल है, और बड़े-बड़े स्टार है उनकी पहली पसंद है। इस app से आप जैसी चाहे वैसी फोटो edit कर सकते है, वह भी अपने फोन से।

इस एप्लिकेशन का इंटरफेस बहुत ही अच्छा है, और दूसरा यह की आप इस app में Photo edit करने के बाद अपनी Photo की क्वालिटी देखे तो आपको इसकी क्वालिटी मे कोई फर्क नही आएगा। यह application Gesture-Based इंटरफेस की है। इस app को आप play store में बहुत ही आसानी से Download कर सकते है।

Snapseed-Photo-Edit-Karne-Wala-Apps

इस का इंटरफेस इतना अच्छा और सरल है, कोई भी new user इसके इंटरफेस को बहुत ही आसानी से और जल्दी समझ जाता है। इस App में Raw file को edit करने का भी Option दिया जाता है, और यह फीचर आपको बिल्कुल फ्री में मिलता है।

इस App को जब आप इस्तेमाल करना शुरू करते है, या अपनी फोटो एडिट करना शुरू करते है, तो आपको 1-2 दिन फोटो एडिट करने के बाद आपको इसके सारे फीचर समझ आएंगे। और साथ इस app में बहुत सारे फीचर एक फीचर के अंदर है। तो समझना थोड़ा कठिन है, इसके साथ ही आपको इस App में Save का option बहुत ही मुश्किल से मिलता है, इस app का सबसे Week Point यही है। जो मुझे तो ज्यादा अच्छा नही लगा।

इस Application में आपको Filter, fix red Eye, Bluer, Crop, Background Bluer, आदि सभी तरह से Option Double क्वालिटी में मिलते है, इस Application में आपको जीतने function मिलते है, उतने आपको किसी दूसरे app में बहुत ही कम मिलते है। जल्दी से आप इस application को अपने Mobile phone में Download कर ले, और इसका आनद ले।

जरूर पढे: 1000+ Best Instagram Bio For Girls 2021

PicsArt Photo Editor [ Photo Edit Karne Wala App ] –

दुनिया में ही नहीं बल्कि भारत में सबसे ज्यादा photo Editing में काम आने वाला app है Picsart जो बहुत ज्यादा लोगो की पसंद है, और School, College से लेकर घर में भी photo edit करने के लिए इस Application का इस्तेमाल किया जाता है।

Photo Editing की दुनिया में PicsArt को भारत में नंबर एक पर रखा गया है, क्योकि इसकी अब तक 500 मिलियन से भी ज्यादा Downloading हो चुकी है, और 10 मिलियन से ज्यादा इसे अब तक रिवियु मिल चुका है। और 4.3 इसकी रेटिंग है, अब तक की, जो photo edit करने वाले Application में सबसे ज्यादा है।

दोस्तो इस Application को इतना ज्यादा इस्तेमाल किए जाने के पीछे का कारण यह है, की इसमे Photo edit करने के सभी Option आपको बिल्कुल free दिए जाते है। इस Application में आपको 10 नही 20 नहीं बल्कि आपको पूरे 1000 फीचर दिए जाते है, जिससे आप एक अच्छी क्वालिटी की फोटो एडिट कर सकते है। और साथ ही PicsArt का अपना खुद का Social Media Platform है आप यहाँ से Photo Edit करना भी सीख सकते है बहुत ही आसनी से।

PicsArt-Photo-Editor

अगर आप photo Edit करना Start करना चाहते है, तो आपके लिए PicsArt सबसे बढ़िया Option है, इसमे आपको काफी सारे Tools मिलते है, जैसे की Effect, मोजेक, क्रॉप, Bluer का Option भी इसमे आपको मिलता है। इसमे आपको बार्डर, फ़्लेक्स, कोलोन आदि आपको इसमे अच्छे से मिलते है।

इस Application को Download करने के लिए आपको Play Store में जाना होगा, और वहाँ से आप PicsArt Photo Edit Karne Wala App Download  कर सकते है। यह editing की दुनिया में सबसे अच्छा और easy Application है।

जरूर पढे:Phonepe se Light Bill Kaise Bhare

Adobe Photoshop Express –

दोस्तो Photo Editing और Video Editing की दुनिया में Adobe सबसे बढ़िया है, और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, इसका इतेमाल सिर्फ Laptop में ही किया जाता है, बाकी अगर बात करे Phone मे Adobe Photoshop चला कर Editing कर ले तो यह कामयाब नहीं है।

अगर आपको ज्यादा अच्छे तरीके से Photo Design न करके बल्कि Normal तरीके से फोटो Edit करना है, तो आप Photoshop Express Download करके एक बार Try करके देख सकते है। इसमे आप College की फोटो को Edit कर सकते है, और साथ ही आप इसमे स्टिकर भी edit कर सकते है, और अपनी फोटो पर लगा सकते है।

adobe photo edit karne wala app

Adobe Photoshop Express को अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोगो ने Download किया है, और इसमे अपनी photo edit की है, और 1 लाख से ज्यादा लोगो ने इसका रिव्यू किया है, और साथ में सबसे जरूरी बात अगर देखी जाए तो 4.5 स्टार इसकी Play Store रेटिंग है।

इस Application की मदद से आप अपनी फोटो को एडिट करते समय आप Noise को हटा सकते है, और आठ ही आपको इसमे अपनी फोटो edit करने के लिए 60 से ज्यादा effect मिलते है, आप इनका इस्तेमाल करके अपनी फोटो को एक Studio की तरह edit कर सकते है, जो देखने में बहुत ही अच्छी लगती है।

आप इसमे अपनी photo edit करते समय अपनी photo में शेडो दे सकते है, background change कर सकते है, और Background का colour भी change कर सकते है। और आप अपनी फोटो को अपने मनपसंद से फ्रेम में सेट कर सकते है। जिससे आपकी फोटो की Quality बढ़ जाती है।

इस Application का User Dashboard इतना आसान है, की इसे कोई भी बहुत ही आसानी ही इस्तेमाल कर सकता है, इसको इस्तेमाल करने के लिए कोई ज्यादा skill का होना जरूरी नहीं है, इसमे आपको सिर्फ अपना mobile चलना आना चाहिए।

अगर आप इस Application को फ्री में इस्तेमाल करना चाहते है, तो इसमे आपको फोटो का कलर, और background कलर बदलने का Option मिलता है, या आप इसमे अपनी फोटो की चमक कम ज्यादा कर कर सकते है, सबसे ज्यादा जरूरी बात और user को ज्यादा पसंद आने वाली बात की इसमे आपको Red Eyes का Option आपको सभी Photo editing application की तरह ही मिलेगा।

अगर आपको यह Application पसंद आती है, तो आप इसे Play Store में जाकर Download कर सकते है, बहुत ही आसानी से।

जरूर पढे: Driving Licence Kaise Check Kare

Adobe Lightroom CC –

दोस्तो अगर अगर आप अपने Mobile से Photo Edit करना चाहते है, तो आपके लेई Adobe Lightroom CC सबसे बड़िया Application है। आप इसमे अपने Mobile से ही 0 से लेकर 100% तक की अच्छी क्वालिटी वाली फोटो एडिट कर सकते है। Photo Edit Karne Wala App Best Photo Editing की लिस्ट में शामिल है।

इस Application में आपको बहुत अच्छे-अच्छे Editing Tools शामिल है, इसमे बढ़िया और user को ज्यादा पसंद आने वाला Effect या Tools है, वो है जब आप इसमे अपनी फोटो लेके जाते है, और आप अपनी photo पर Single Click करते है, तो आपकी Photo DSLR के camera जैसी हो जाती है, यह सबसे Best फीचर है। बाकी दूसरे Application की तरह सारे फीचर है इसमे।

इस Application में आपको दूसरी सभी Application से extra फीचर मिलता है, वह है, Image सिलेस्ट का आप इसमे कोई सा भी पार्ट सिलेक्ट करके उसे एडिट कर सकते है। यह सबसे ज्यादा पसंद आने वाला फीचर है। आप इसमे से कुछ हटाना चाहते है, तो आप उसे सिलेक्ट करके हटा सकते है।

इस Application को अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोगो ने इसे Download किया है, और 8 लाख से ज्यादा लोगो ने इसका रिवियु किया है। और साथ में इसको अभी तक 4.3 स्टार रेटिंग दी गई है। आप इसे बहुत ही आसनी से Play Store में जाकर इसे Download कर सकते है।

जरूर पढे: FM WhatsApp Download Kaise Kare

VSCO : Photo & Video Editor –

दोस्तो यह Application आपको Android और IOS दोनों में देखने को मिलती है, आप इस Application में photo एडिट करने के साथ-साथ इसमे एक अच्छी क्वालिटी की video editing भी कर सकते है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की VSCO एप्प एक फोटो एडिट करने वाले एप्प में से एक है. इसमे आपको Editing के बहुत अच्छे-अच्छे फीचर मिलते है। Photo Edit karne wala app की List में app भी शामिल है।

इस Application में आपको Photo Edit करते समय बहुत सारे फीचर मिलते है, जैसे की photo adjustment और Cropping, Bordar का Option मिलता है, हम अपने हिसाब से फिल्टर डाल कर फोटो को एडिट कर सकते है।

इस Application में आपको सबसे बढ़िया फीचर यह मिलता है, की आप VSCO में फोटो एडिट करने के बाद अपनी Skill को दूसरों को भी सीखा सकते है, और साथ में आप अपनी edit की हुई फोटो को VSCO के Social media Platform पर Share कर सकते है।

जरूर पढे: Mobile se pasie kasie kamaye 2021

Pixlr- Photo Edit App

photo edit app लिस्ट में यह एक ही फोटो एडिट करने के मामले में सबसे अच्छा ऐप है।  इसमें आपको फोटो एडिट करने के लिए आपको सीधा प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना है, डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें किसी भी तरीके कोई अकाउंट नहीं बनाना है इस ऐप में आपको फोटो एडिट करने के लिए सीधा इस ऐप को ओपन करना है आप जो फोटो एडिट करना चाहते हैं उसे ओपन करें और अपनी एडिटिंग स्टार्ट कर सकते हैं, एडिटिंग करने के लिए आपको काफी अच्छे से मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को हाई क्वालिटी के साथ एडिट कर सकते हैं। 

 इस ऐप में आप फोटो एडिट करने के लिए आपको गैलरी से फोटो सेलेक्ट करने की जरूरत नहीं है आप इस ऐप की मदद से लाए फोटो क्लिक कर सकते इसके लिए आप कैमरे को अपनी फोटो क्वालिटी की अकॉर्डिंग सेट कर सकती हैं आपको जितनी अच्छी फोटो की क्वालिटी चाहिए आप उस कैमरे को उतना अच्छे तरीके से सेट कर ले उसके बाद आप अपनी फोटो को क्लिक करें और आपकी फोटो बिना एडिट किए हुए भी काफी अच्छी नजर आएगी। 

इस ऐप में आप फोटो एडिट करने के  साफ-साफ अपनी फोटो का बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं, आप इस ऐप में एक क्लिक करके अपनी फोटो का  बैकग्राउंड कलर चेंज कर सकते हैं या आप अपने फोटो का कोई कलर चेंज करना चाहते हैं तो वह भी आप एक सिंगल क्लिक से कर सकते हैं।

Toolwiz Pro Photos Editor

इसमें आपको फोटो एडिट करने के लिए 200 से ज्यादा टूल मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप फोटो को अपने फोन की मदद से हाई क्वालिटी की फोटो एडिट कर सकती हैं जो फोटो आप लैपटॉप या पीसी में एडिट करते है, उससे अच्छी क्वालिटी के फोटो आपसे अपने फोन से एडिट कर सकते हैं वह भी इस ऐप की मदद से कर सकते है। 

इस ऐप में आपको फोटो एडिट करने के लिए बहुत सारे अच्छे टोल मिल जाते हैं और आप फोटो एडिट करने के साथ अपनी फोटो में बहुत  इफेक्ट भी डाल सकते हैं। इस ऐप में अपनी फोटो को कंप्रेस कर सकते हैं क्रॉप, रोटेट, रिसाइट, यह सारे इफेक्ट आपको इस ऐप में मिल जाते हैं इन सभी ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को हाई क्वालिटी की एडिट कर सकते हैं। 

इस ऐप में आप अपनी फोटो के भारी साइड में फ्रेम बना सकते हैं और आप उस फ्रेम का अपनी पसंद के आधार पर कलर भी चेंज कर सकते हैं। इसमें आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड ब्लर भी कर सकते है,  कलर करने के बाद आपके फोटो बाहर की साइड बढ़ी हुई और अच्छी नजर आती है। 

Prisma Photo Editor [ Photo Edit Karne Wala App ] –

फोटो और वीडियो एडिट करने  वाली लिस्ट में Prisma Lab आपका नाम भी शामिल है इस ऐप की मदद से आप एंड्रॉयड और IOS दोनों तरह के मोबाइल में फोटो एडिट कर सकते हैं. फोटो एडिट करने वाले लिस्ट में इस ऐप को भी शामिल किया गया क्योंकि इस ऐप में फोटो एडिट के साथ-साथ  इसमें वीडियो एडिट कर सकते हैं। 

इस ऐप को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और आपको 8 मिलियन तक रिव्यू आपको प्ले स्टोर में देखने को मिल जाएंगे। इस ऐप को अब तक 4.5 स्टार की  रेटिंग मिली हुई है। 

Photo Edit Karne Wala App Prisma Photo Editor मे adjustments, cropping, borders, and vignettes मैं इन सभी तरह के पिक्चर मिल जाते हैं आप इन सभी का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को बहुत ही अच्छा तरीके से एडिट कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो को आर्ट में बदल सकती हैं यानी कि आपके मोबाइल द्वारा खींची हुई फोटो को आप स्केच के रूप में बदल सकते हैं यह बदलने के लिए इसमें आपको 250 से ज्यादा आसानी से इसमें मिल जाएंगे जो भी आपको अच्छा लगे आप उस आर्ट में अपनी फोटो को बदल सकते हैं

 इस ऐप की मदद से आप किसी भी तरह की फोटो को बहुत ही अच्छा और बेहतरीन क्वालिटी में एडिट कर सकते हैं और आप ही एडिट की हुई फोटो को डायरेक्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

VSCO : Photo & Video Editor –

फोटो और वीडियो एडिट करने  वाली लिस्ट में VSCO : Photo & Video Editor आपका नाम भी शामिल है इस ऐप की मदद से आप एंड्रॉयड और IOS दोनों तरह के मोबाइल में फोटो एडिट कर सकते हैं. फोटो एडिट करने वाले लिस्ट में इस ऐप को भी शामिल किया गया क्योंकि इस ऐप में फोटो एडिट के साथ-साथ  इसमें वीडियो एडिट कर सकते हैं.

Photo Edit Karne Wala App VSCO मे adjustments, cropping, borders, and vignettes मैं इन सभी तरह के पिक्चर मिल जाते हैं आप इन सभी का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को बहुत ही अच्छा तरीके से एडिट कर सकते हैं।

 इस ऐप की मदद से आप किसी भी तरह की फोटो को बहुत ही अच्छा और बेहतरीन क्वालिटी में एडिट कर सकते हैं और आप ही एडिट की हुई फोटो को डायरेक्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Photo Edit Karne Wala Apps Download. फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड

दोस्तो अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी Photo Edit karne wala app Download करना है, तो हम आपको नीचे एक list देने वाले है, आप इस list में से अपनी पसंद का App Download Link पर Click करके अपने फोन में Download कर सकते है। इसके अलावा आप Play Store में जाकर और Search करके भी आप इसे Download कर सकते है।

Snapseed –Download Now
PicsArt Photo Editor –Download Now
Adobe Photoshop Express –Download Now
Adobe Lightroom CC –Download Now
VSCO : Photo & Video Editor –Download Now

जरूर पढे: यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए

फोटो एडिट करने वाले एप्प से जुड़े FAQs

प्रश्न 1: फोटो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

उत्तर 1: Photo Edit करने में सबसे अच्छा App PicsArt है, इस Application में आपको free में ही बहुत सारे ऐसे फीचर मिलते है, तो आपको Adobe Photoshop या VSCO में भी आपको नहीं मिलते है, मेरे  अनुसार तो आप PicsArt का ही इस्तेमाल करे।

प्रश्न 2 : फोटो एडिट करने वाला एप्प कहाँ से डाउनलोड करें?

उत्तर 2 : दोस्तो अगर आप भी Photo Edit करने वाले app को Download करने की सोच रहे है, तो आपको बता दे की आप इस App को Play Store मे से बहुत ही आसानी से Download कर सकते है, और हमारी post में दिए गर Link से भी इसे Download कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज की हमारी यह post Best Photo Edit Karne Wala App, photo edit karne ka app में हमने आपको सभी Application के बारे में विस्तार से सारी जानकारी Share की है, आशा है की आप हमारी यह post पढ़ने के बाद आप अपनी photo को अच्छे से Edit कर पाएंगे।

मेंने आपको जो photo edit वाले App बताए है, इन app प्रोफेश्नल व्यक्ति अपनी फोटो एडिट करने में इस्तेमाल करते है। अप इस app की मदद से DSLR के camera जैसी photo एडिट कर सकते है, वो भी अपने Mobile phone से।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Best Photo Edit Karne Wala App पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share करे, जिससे आपके दोस्तो को भी यह जानकारी पढ़ने को मिले और वो भी अपनी फोटो को अच्छे तरीके से Edit कर सके। जय जवान जय किसान।

जरूर पढे: Typing se Paise Kaise Kamaye [1 lakh महिना] 

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
10 Comments