घर बैठे Paisa Kamane Ka Tarika | 2023 में पैसा कमाने के 20 शानदार तरीके

techhindiclub
techhindiclub
15 Min Read
Rate this post

Paisa Kamane Ka Tarika नमस्कार दोस्तो आज का जो समय है वो ऑनलाइन का ही समय है, इसमे बहुत से लोग ऐसे है जो कही बाहर भी नहीं जाते है और बहुत सारा पैसा भी कमा लेते है, क्या आपने कभी सोचा है की वो इतना पैसा कैसे कमाते है, आजकल बहुत सारी कंपनीया है जो अपना काम करवाने के लिए ऑनलाइन लोगो को खोजती है, और उनसे अपना काम करवाती है, इससे उन्हे किसी भी ऑफिस की आवश्यकता नहीं होती है। बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे है, जो पढ़ाई के साथ-साथ पैसे भी कमाना चाहते है, तो वो ऑनलाइन काम करते है और पैसा कमाते है। दोस्तो आज में आपको ऑनलाइन पैसा (Paisa Kamane Ka Tarika )कमाने के  तरीके बटाऊगा।

बहुत से लोग ऐसे भी है, जो सरकारी या प्राइवेट जॉब करते है, फिर भी वो किसी न किसी काम की तलाश में रहते है, ऐसा क्यो होता है, इसके दो कारण हो सकते है, एक तो ये की उनको इतनी ज्यादा सैलरी नहीं मिलती है, जिससे वो अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सके। दूसरा ये की वो अपने जीवन में ज्यादा काम करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते है, जिससे वो अपने जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं आने दे। (Paisa Kamane Ka Tarika)

जरूर पढे: Phonepe se Light Bill Kaise Bhare

Paisa Kamane Ka Tarika

दोस्तो आज में आपको  पैसा कामने के 5 तरीके के बारे में बटाउगा। जिनके इस्तेमाल से स्टूडेंट और जो जॉब कर रहे है वो अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको पूरे दिन में 3 से 4 घंटे निकालने होंगे आप कभी भी यह समय निकाल सकते है।

दोस्तो आज में आपको जिन कामो के बारे में बटाऊगा उन्हे करने के लिए आपको पहले किसी भी तरह की कोई भी इन्वेस्ट नहीं करनी होगी। इसके लिए आपको सिर्फ दो चीजों की आवश्यकता होगी वो है, लैपटाप और मोबाइल। इसके अलावा आपको कुछ नहीं इन्वेस्ट नहीं करना होगा। और आप घर बैठ कर ऑनलाइन पैसा कमा (Ghare beithe peisa kamane ke tarika) सकते है।

कंटैंट राइटिंग से पैसे कमाएं (Content writing se peise keise kamaye)-

दोस्तो अगर आपको कंटैंट लिखने में रुचि है, और आपके द्वारा लिखे हुए कंटैंट लोगो को अच्छे लगते है, तो आप कंटैंट राइटिंग का काम कर सकते है। आज के समय में कंटैंट राइटिंग का काम सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहा है, और आप अपने घर पर ही कंटैंट राइटिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते है। कंटैंट राइटिंग करने के लिए आपको पहले किसी भी प्रकार की कोई भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है। आप बिल्कुल जीरो इन्वेस्ट से अपना काम शुरू कर सकते है।

जरूर पढे: Referral Code kya hai

कंटैंट राइटिंग करने के लिए आपकी किसी भी एक विषय या किसी भी एक भाषा में रुचि होना जरूरी है, आप कंटैंट राइटिंग हिन्दी और इंगलिश किसी भी भाषा में कर सकते है। कंटैंट राइटिंग करने के लिए आप UPWORK, iwriter, Flexjobs, Bloggingpro, Freelancer इन सभी वैबसाइट पर अपना अकाउंट बना कर कंटैंट राइटिंग का काम उठा सकते है। यहा से काम करने के लिए आपको इन साइट पर आपको बिड़ लगानी पड़ती है, अगर आपको यहाँ से काम मिलता है तो आप काम उठा ले और कंटैंट राइटिंग का काम पूरा करे।

इसके अलावा भी आपके पास कंटैंट राइटिंग करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है जैसे आप अनेक ब्लॉग से कोंटेक्ट कर सकते है, उन्हे अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखवाने के लिए कंटैंट रायटर की अवश्यकता होती है, तो आपको वही से भी काम मिल सकता है। इसके अलावा बहुत सारी ऐसी वैबसाइट है जहां पर आप गेस्ट पोस्ट लिख कर भी पैसा कमा सकते है। इसके आपके दो फायदे होंगे एक तो यह की आपको पैसा मिलेगा दूसरा यह की आपकी इंटरनेट पर पहचान बन जाएगी।

जरूर पढे: Mobile se pasie kasie kamaye 2021

इसके अलावा आप DailyHunt की एक वैबसाइट है वही से भी आप पैसा कमा सकते है, इस वैबसाइट पर डेलि अनेक प्रकार की न्यूज़ अपलोड होती है, अगर आपके लोकल की न्यूज़ है तो आप इन न्यूज़ पर गौर करके और उनका जवाब दे कर आप महीने का 400 से 500 डॉलर कमा सकते है। इसके अलावा आप Quora पर भी सवाल पूछ कर और सवाल के जवाब दे कर आप पैसा कमा सकते है। कोरा ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है।

दोस्तो अगर आपको लिखने में रुचि है तो आपके लिए content writing jaldi peisa kamane ke tarika है, जहां आपको पैसे की कोई भी चिंता नहीं आपको अपना कंटैंट राइटिंग का काम पूरा करने के तुरंत बाद पैसा मिल जाता है। आपको पेसो के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता है।

जरूर पढे: Dream11 Fantasy Cricket App kya hai

ऑनलाइन ट्यूटर बन कर पैसे कमाएं (Online Teaching se peisa keise kamae)-

अगर आपको पता हो तो आज का समय ऑनलाइन का समय है इसी के चलते आजकल बहुत से स्टूडेंट ऐसे है, जो ऑनलाइन कोचिंग लेते है। कुछ स्टूडेंट स्कूल या कॉलेज जाते है, फिर भी वे अपने घरे आकार ऑनलाइन ट्यूशन लेते है। अगर आपकी किसी एक सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ है, तो आज भी ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते है। और अच्छी कमाई कर सकते है। ऑनलाइन ट्यूशन के लिए बहुत सारी वैबसाइट है जैसे Ghare par Siksha, Unacademy, Udemy, इन सभी वैबसाइट पर आप as a Tutor apply कर सकते है। (Online Tutor ghare par peisa kamane ke tarika)

इन सभी वैबसाइट से आपके पास स्टूडेंट आएंगे और आप उनको अपने घर पर ही ऑनलाइन शिक्षा दे सकते है। इसके लिए जिन स्टूडेंट को आपसे पढ़ना होगा वे आपको पहले पैसे देंगे और बाद में आप उन्हे पढ़ाएंगे। ये सभी वैबसाइट आपको महीने का कम से कम 20 स्टूडेंट देंगी। इनमे से कुछ वैबसाइट पर आपको थोड़ा बहुत पैसा देना पड़ सकता है, और बाकी सभी वैबसाइट आपको फ्री में स्टूडेंट देंगे, और आपको उन्हे पढ़ना होगा।

जरूर पढे: Nokia kis desh ki company hai

विडियो एडिटिंग से पैसे कमाएं (Video Editing se peise kamaye)-

दोस्तो इस ऑनलाइन के जमाने में यूट्यूब का भी बहुत ज्यादा प्रचलन है, आजकल हर एक व्यक्ति यही सोचता है की वो यूट्यूब से पैसा कमाए। उनमे से बहुत से व्यक्ति तो ऐसे होते है, जिन्हे विडियो एडिटिंग करनी आती है, और कुछ को विडियो एडिटिंग नहीं करनी आती है। वो अपने यूट्यूब के लिए एक विडियो एडिट करने वाले व्यक्ति को रखते है/। अगर आपको अच्छी विडियो एडिटिंग आती है तो आप विडियो एडिटिंग का काम कर सकते है, इसके अलावा भी आप यूट्यूब के लिए intro, outro बेच कर भी पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको एक अच्छे विडियो एडिटर सॉफ्टवेर की जरूरत होती है, आप कोई सा भी सॉफ्टवेर ले सकते है जिसमे आपकी अच्छी पकड़ हो और आप उसमे अच्छी क्वालिटी वाली विडियो एडिटिंग कर सके। अगर आपको लोकल में विडियो एडिटिंग का काम मिल जाए तो अच्छा है, नहीं तो आप Freelancer Website से प्रोजेक्ट उठाकर किसी भी एक company के लिए उनके Business के लिए प्रमोशन विडियो बना सकते है।

जरूर पढे: paytm kis desh ki company hai

अच्छी विडियो एडिटिंग करने से आपको महीने का 500 से लेकर 20,000 तक कमा सकते है, आप खुद का भी बिज़नस स्टार्ट कर सकते है, जिसके लिए आपको एक लैपटाप की अवश्यकता होती है, और विडियो और यूट्यूब के लिए intro Outro बना कर बेच सकते है। बहुत सारे लोग होते है जिन्हे अपने यूट्यूब के लिए intro outro की जरूरत होती है।

अगर आप विडियो एडिटिंग से बहुत सारा पैसा कमाना चाहते है तो आप Adobe premiere pro, या Adobe After Effect जैसे टूल को अच्छे से सीखे, इन टूल से विडियो की क्वालिटी अच्छी निकलती है। जो आपको ज्यादा पैसा दिलाने में आपकी मदद करेगी। तो आपको Video Editing करके Online peisa kamane ke tarika कैसा लगा हमे जरूर बताए।

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाएं (Digital Markting se peise keise kamae)-

अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग का नॉलेज है, तो आप यह भी काम स्टार्ट कर सकते है, इसमे भी बहुत ज्यादा स्कोप है, और कमाई भी ज्यादा है। इसके लिए आपको एसईओ आना जरूरी है, अगर आपको पैसा कमाना है तो इस काम में भी पैसा कमा सकते है। इस काम से आप लोगो की वैबसाइट रैंक करवा सकते है।

आजकल बहुत से ऐसे व्यक्ति है जो अपना ब्लॉग बना लेते है, और उन्हे अपनी वैबसाइट या ब्लॉग को रैंक करवाना नहीं आता, तो वो अपनी साइट रैंक करवाने के लिए किसी एसईओ एक्सप्रट की तलाश कराते है। इसके लिए वो उन्हे पैसा भी देते है।

जरूर पढे; ssc ki full form kya hai

डिजिटल मार्केटिंग में भी आप Facebook Ads बना कर इनकी सर्विस दे कर भी आप पैसा कमा सकते है, इसके साथ भी किसी प्रोफेशनल व्यक्ति के लिए उसके facebook या instagram अकाउंट के लिए उन्हे पोस्ट डिजाइन करके भी पैसा कमा सकते है।

अगर आज के समय में आप लाखो रुपए कमाना चाहते है तो आपके लिए डिजिटल मार्केटिंग का ऑप्शन सबसे बड़िया है, आज अनेक डिजिटल मार्केटर है, जो अपनी सर्विस देकर उसके बदले हजारो रुपए चार्ज लेते है। Online peisa kamane ke tarika में Digital मार्केटिंग सबसे अच्छा तरीका है, यह आपको करोड़पति बना सकता है।

Typing से पैसे कमाएं (Typing se peise keise kamae)-

अगर आपको Typing आती है तो आप Online Typing करके महीने का 10 से 15 हजार रुपए कमा सकते है। Typing सीखना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है, आप भी इसे सीख सकते है, और अच्छी पैसे कमा सकते है। अगर आपको Typing में बहुत अच्छा स्कोप बनाना है और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना है तो आपको बहुत अच्छी Typing सिखनी होगी, और आपको अपनी Typing Speed भी काफी अच्छी करनी होगी।

Typing से पैसा कमाने के लिए सबसे आपको इंटरनेट में जाना होगा और वहाँ पर जाकर आप Publication House के नाम से आपको अपनी एक लिस्ट बनानी होगी। उस लिस्ट में आपको Publication House के नंबर और ईमेल उसमे लिखने होंगे। Publication पर आपको जो नंबर और ईमेल मिलते है उनसे आप संपर्क करे, और अपने लिए Typing का काम उठाए। उनके पास बहुत सारी Books Typing होने के लिए आती है, तो वहाँ से आपको काम मिल सकता है।

जरूर पढे: ATM ki Full Form kya hai

इसके अलावा अगर आपको Typing से पैसा कमाना है तो उसके लिए बहुत सारी Freelancer Website है, आप वहाँ पर अपना अकाउंट बना कर वहाँ से अपने लिए Typing का काम उठा सकते है। इसके लिए आप कुछ लोगो को एक साथ इक्कठा करे जिन्हे Typing आती है, आप Typing का काम ढूँढे और उनसे करवा कर आप एक अच्छा सा कमीशन भी कमा सकते है। अगर आप खुद Typing का काम कराते है तो 10 से 20 हजार से भी ज्यादा कमा सकते है महीने का। Typing की जॉब करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई इनवेस्ट की जरूरत नहीं होती है, अगर आप फ्रेशर है तो भी इस काम को कर सकते है। और Typing से पैसा कमा सकते है।

आज आपने क्या सीखा/ निष्कर्ष

दोस्तो आज मैने आपको इस पोस्ट Paisa Kamane Ka Tarika, Paisa Kamane Ka Tarika App मे पैसा कमाने के  कुछ तरीके बताए । दोस्तो मेरे द्वारा बताए गए इनमे  से आपको कोनसा तरीका सबसे बढ़िया आप मुझे जरूर बताए। इन तरीको में से कुछ  तो ऐसे है जिसमे आपको किसी भी तरह की कोई भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती।

अगर आपको लंबे समय तक ऑनलाइन कमाई करनी है तो आप यूट्यूब या ब्लोगिंग स्टार्ट कर सकते है। और महीने का लाखो रुपए कमा सकते है। आपको आज की मेरी यह कैसी लगी मुझे कमेंट करके जरूर बताए, अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे Social media पर शेयर करे जिससे और दूसरे व्यक्तियों को भी इसका फायदा मिल सके। जय हिन्द जय भारत

जरूर पढे:: MPL Game Kaise Khele

Online घर बैठकर पैसा कमाने का तरीका विडियो

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
1 Comment