Location Check Karne Wala App – पॉपुलर 10 एप्प

techhindiclub
techhindiclub
28 Min Read
4.5/5 - (2 votes)

Location Check Karne Wala App, नमस्कार दोस्तो आपका हमारी वैबसाइट पर स्वागत है। दोस्तो आजकल इस डिजिटल दुनिया में सभी के पास अपना–अपना एक स्मार्ट फोन है। जब हम अपने स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते है, तो हमारे पास किसी Unknow नंबर से कॉल आ जाता है, और हमे पता ही नहीं चलता की यह नंबर किसका है, इसी का ही पता लगाने के लिए आप की इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे इसके बारे में जानकारी लेकर आए है।

Contents
Location Check Karne Wala App-     Google Find My Device App की मदद से मोबाइल ट्रेस करना –गूगल फाइंड माइ डिवाइस से लोकेशन पता करें –ट्रेस मोबाइल नंबर करंट लोकेशन ऑनलाइन वैबसाइट –Find and Trace (मोबाइल नंबर लोकेशन पता करना) –GizBot ( मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करें ) –Mobile Number Tracker ( Mobile Number se Location ) –eTrace ( नंबर से मोबाइल का पता लगाना ) –   Trace Bhartiya Mobile (मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन) –ट्रूकालर से मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करेंमोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन करने वाले मोबाइल एप्प-FamiSafe Android Tracking ( lokesan kaise pata kare ) –FamiSafe Mobile Number Track के फीचर –Spyera ( मोबाइल नंबर लोकेशन पता करना? ) –Mobile Number Call Tracker & Locator IMEI नंबर से Mobile ट्रैक कैसे करें?गूगल मैप से मोबाइल नंबर कैसे ट्रैक करें?सिर्फ नंबर से पता करें कहां है अभी   प्रश्न 1- किसी की लोकेशन कैसे ट्रेक करे?प्रश्न 2- मोबाइल नंबर से कैसे पता करे फोन अभी कहा है?निष्कर्ष

जब हमारे स्मार्ट फोन पर किसी का भी फोन आता है, तो हमे उस नंबर की लोकेशन नही पता करनी आती है, और हम सोच में पड़ जाते है, की इस नंबर का पता कैसे लगाए। दोस्तो आप की किस चिंता को दूर करने के लिए हम आपके लिए इस पोस्ट में बहुत सारे ऐसे तरीके लेके आए है, जिनका इस्तेमाल करके आप उस नंबर की लोकेशन का आसानी से पता लगा सकते है।

वैसे तो Google में बहुत सारी Website है, जिसकी मदद से हम नंबर की लोकेशन, कौनसी कंपनी की सिम है, किस राज्य की सिम है, और यह अभी कहा पर है, इन सभी चीजों का पता हम मात्र कुछ ही मिनटो में लगा सकते है।

अगर किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता करना चाहते है। और देखना चाहते है, की वो अभी कहा पर है, मतलब यह की आप उसकी लोकेशन को ट्रेस कर सकते है। अगर कभी आपका खुद का ही मोबाइल कही खो जाए तो आप अपने मोबाइल नंबर या अपनी Gmail ID से अपने मोबाइल की location का पता लगा सकते है। (Mobile Number Se Location Kaise Nikale)

अगर आप घर से ही चोरी हुए मोबाइल या आपके नंबर पर आए हुए किसी unknow नंबर का पता लगाने के लिए हम आपको एक ऐसी website और एक mobile app के बारे में बताने वाले है। जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल की location का पता लगा सकते है, इसके लिए आप हमारे इस Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare, gizbot mobile tracking, phone number se location kaise pata kare आर्टिकल को पूरा ध्यान से और लास्ट तक पढे, आपको सारी जानकारी विस्तार से पता चल जाएंगी।

जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye

Table of Contents

Location Check Karne Wala App-     

दोस्तो अब हम आपको यह बताने वाले है, की जब हमारा मोबाइल खो जाता है। मौर हमे अपने आस पास नहीं मिलता है, तो हम उसे ऑनलाइन ट्रेस कर सकते है, इसके हमे हमारे मोबाइल की लोकेशन पता चल जाएंगी। खोए हुए मोबाइल की लोकेशन निकालने के लिए आज हम आपको कुछ तरीके बताने वाले है, इनमे से एक तरीका खुद गूगल का है, और गूगल खुद इसे इस्तेमाल करती है।

आप अपने मोबाइल के अंदर डाली हुई Gmail से ही अपने मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस कर सकते है। यह सब करने के लिए आपके पास Android मोबाइल होना चाहिए, और आपकी Gmail उस मोबाइल के अंदर लगी हुई होनी चाहिए। तो इससे आप अपने मोबाइल की location का पता कर सकते है, जहां भी आपका मोबाइल होगा आपको उसकी लोकेशन पता चल जाएंगी। इसके अलावा आपको इसमे एक और system दिया जाता है, की आप अपने मोबाइल मे Gmail की मदद से एक ring भी बाजा सकते है, जिससे आपको और ज्यादा आसानी हो जाए अपना मोबाइल ढूँढने में।

चलिए दोस्तो अब हम आपको उन तरीको के बारे में बताते है, जिसके इस्तेमाल से आप अपना मोबाइल अपने घर से ही ढूंढ सकते है, और वापिस अपने पास ला सकते है।

जरूर पढे: 1000+ Best Instagram Bio For Girls 2021

Google Find My Device App की मदद से मोबाइल ट्रेस करना –

दोस्तो यह Google का ही एक app है, आप इसकी मदद से कही पर भी खोए हुए अपने Android मोबाइल की लोकेशन का पता लगा सकते है। इसके लिए आपके पास Gmail ID होना जरूरी है। तो चलिए जानते है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी step by step।

  • आपको यह App Download करने के लिए सबसे अपने phone के play store में जाना है, और उसके बाद में Search bar में Type करना है, Google Find My Device App। इसके बाद आप इस app को अपने मोबाइल फोन में install कर ले।
  • install होने के बाद आप इसमे आपको अपनी Gmail id और password डाल कर login करना है, ध्यान रहे की आपको इसमे वही Gmail id डालनी है, जो आपके खोए हुए मोबाइल में थी।
  • Login करने के बाद आपको इसमे कुछ प्रमीशन Allow करने होते है, उसके बाद आप अपने खोए हुए मोबाइल की location पता लगाना शूरु करते है, तो आपको यह app आपके गुम हुए mobile की Location और जिस Mobile से आप search कर रहे है, उसके बीच की दूरी आपको यह बता देगा तो आपको अपने फोन की दूरी से आपके मोबाइल की location का पता चल जाएगा।
  • इसमे आपको एक Play Sound का बटन दिखाई देगा आप उस बटन को शुरू करके छोड़ दे, इससे इसमे Warring Alarm शुरू हो जाता है। जैसे ही आपके नजदीक मोबाइल होगा तो इसका आपको पता चल जाएगा।

गूगल फाइंड माइ डिवाइस से लोकेशन पता करें –

आप अपने Laptop या मोबाइल की मदद से अपने खोए हुए मोबाइल की location पता कर सकते है, अगर आपका Gmail उस मोबाइल के अंदर लगा हुआ है। आप laptop की मदद से बहुत ही आसानी से पता लगा सकते है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Laptop, Computer, Mobile का Browser Open करना है, और उसके बाद मई आपको उसमे Gmail को login करना है, आप Chrome Browser को ही open करे, आपको अपने गुम हुए मोबाइल में जो Gmail थी, उसी Gmail को यहा पर login करना है।
  • Login करने के बाद आपको आपको Chrome Browser में Type करना है। Google Find My Device। इसके बाद यह website आपके सामने खुल कर आ जाएंगी।
  • जब आप इस Website पर जाएंगे तो आपको इसका Live Location यानि आपको बता दिया जाएगा की अभी आपका मोबाइल यहाँ पर है। इसके अलावा आपको और ज्यादा पता करना है, तो आप इसमे दिए हुए Ring करे के बटन के Click करे इसके बाद आपके मोबाइल में 10 मिनट का एक Alarm सेट हो जाएगा। इसके अलावा आपको और ज्यादा जानकारी चाहिए, तो आप इसमे दिए हुआ फिर से करो के बटन पर Click करके और ज्यादा जानकारी विस्तार से जान सकते है।
  • इस Website की सबसे बढ़िया बात यह है, की आपका Gmail जीतने भी Mobile या Laptop में है, यह सभी का ही Location ट्रेस कर देता है, आप अपने गुम हुए मोबाइल की location जानने के लिए आपको इसमे अपना मोबाइल सिलेक्ट करना होता है।
  • जब आप यहाँ से किसी एक मोबाइल को सिलेक्ट करते है, जिसका आपको Location चाहिए या आपको मोबाइल चोरी हो गया है, तो आपको इसकी सारी जानकारी सामने आ जाएगी। इसमे आपको Secure Device का बटन दिया जाता है, आप इस बटन पर Click करके अपना मोबाइल लॉक कर सकते है, इससे आपके गुम हुए मोबाइल का लॉक खोल कर आपके जरूरी Document को कोई नहीं देखा पाएगा।
  • दोस्तो अगर आपका चोरी हुआ मोबाइल आपकी लोकेशन से बहुत ज्यादा दूर है, और आपको अपना मोबाइल लेने में या मोबाइल तक जाने में ज्यादा समय लगता है। और आपका उसमे जरूरी डाटा है। और आप उसे दिखाना नहीं चाहते जिसने आपका फोन चोरी किया है, तो आपको इसमे एक बटन दिया जाता है, ERASE DEVICE आप इस पर क्लिक करके अपना सारा डाटा फॉर्मेट कर सकते है।

दोस्तो आप इस website की मदद से अपने गुम हुए मोबाइल की location का पता बहुत ही आसानी से लगा सकते है, और इसके अलावा आप इसमे अलार्म भी सेट कर सकते है। और इसके अलावा अगर आपका मोबाइल में जरूरी डाटा है, तो आप इस website की मदद से सारा डाटा फॉर्मेट कर सकते है, जिससे आपका जरूरी डाटा किसी ओर के पास नहीं जाएगा।

जरूर पढे: Photo Edit Karne Wala App Download

ट्रेस मोबाइल नंबर करंट लोकेशन ऑनलाइन वैबसाइट –

अब हम आपको मोबाइल Location ट्रेस करने के लिए Top 5 website के बारे में बताने वाले है। आप इनकी मदद से अपने मोबाइल की location बहुत ही आसानी से पता कर सकते है।

  1. Find and Trace –
  2. GizBot –
  3. Mobile Number Tracker
  4. eTrace –
  5. Trace Bhartiya Mobile –

Find and Trace (मोबाइल नंबर लोकेशन पता करना) –

दोस्तो मोबाइल की लोकेशन पता करने के लिए सबसे अच्छी website है, इससे आप बहुत ही आसानी से और बिल्कुल सही से पता कर सकते है, की आपका मोबाइल कहा पर है।

अगर आप इस website से Mobile Number की Location जानना चाहते है, तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको इस website को open करना है,और उसके बाद में आपको इसमे वह नंबर डालना है, जिसकी आपको Location चाहिए। इसके बाद आपको नीचे नीले रंग का बटन दिया होगा, जिस तरह लिखा होगा, Trace Location आपको उस पर Click करना है।

जैसे आप Trace Location पर Click करते है, तो आपके सामने इसकी सारी Location निकाल कर आ जाएंगी, की यह सिम किसके नाम है, किस राज्य से है, और कौनसे जिले से है। और साथ आपको यह भी पता चल जाएगा की यह सिम अभी Active है या नहीं है। आपको सारी जानकारी मिल जाती है।

इस website से आप किसी भी Mobile Number की Location का पता लगा सकते है, ओर सबसे खास बात इस website की यह की आप इसमे यह भी पता लगा सकते है, की इस नंबर को पहले किसने और कितनी बार Trace किया जा चुका है, और भी बहुत सारी जानकारी आपको इसमे मिल जाती है।

जरूर पढे: FM WhatsApp Download Kaise Kare

GizBot ( मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करें ) –

यह website भी Mobile से सही Location और घर बैठे ऑनलाइन Location पता करने के लिए सबसे अच्छी मनी जाती है, यह website आपको सिर्फ Google में ही मिलती है। और आप इसे GizBot के नाम से सर्च कर सकते है, आपको यह website पहले Number पर दिखाई देगी, क्योकि यह सबसे अच्छी और ज्यादा इस्तेमाल की जानी वाली बहुत पुरानी website है।

इस website से आपको Number trace करने के लिए सबसे पहले गूगल में जाकर इस website को search करना है, और बाद में आपको इस website के search में आपको वह mobile number डालना है, जिसकी Location आप Trace करना चाहते है। mobile Number डालने के बाद आपको नीचे दिए हुए Trace के बटन पर click करना है, और उसके बाद में आपके सामने इस mobile number की सारी Details आपके सामने Show हो जाएगी।

इससे आपको mobile Number की Location और State, Dist, और किसके नाम पर सिम पर इसका पता भी आपको लग जाएगा। और साथ ही आपको यह भी पता चल जाएगा की Current में यह सिम Active है या नहीं है।

जरूर पढे: Phonepe se Light Bill Kaise Bhare

Mobile Number Tracker ( Mobile Number se Location ) –

यह बहुत ही अच्छी और सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली website है, मुझे जब भी किसी Mobile Number की location पता करनी होती है, तो मै इसी website का इस्तेमाल करता हूँ, मुझे इस website के क्वालिटी बहुत ज्यादा पसंद आई है। इस website आपको सीधा Mobile Number डालना है, जिसकी आपको Location पता करनी है, आपके mobile number डालते ही आपके सामने इसकी सारी जानकारी आ जाएगी।

इसके साथ आपको इसमे सिम किस राज्य और जिले की है, और यह सिम अब active है या नहीं इसकी भी जानकारी आपको मिल जाती है इसमे।

eTrace ( नंबर से मोबाइल का पता लगाना ) –   

इस website से नंबर की location पता करने के लिए आपको google मै जाकर type करना है, eTrace उसके बाद आपके सामने website खुल कर आ जाएगी। इसके बाद आपको इसमे आपने mobile number डालना है, जिसकी आप Location पता करना है, उसके बाद आपको Trace के बटन पर click करना है, Click करते ही आपके सामने सारी जानकारी निकलकर आ जाएंगी।

Click करते ही आपके सामने उस Mobile Number की सारी Details आ जाती है, और साथ ही आपको यह भी पता चल जाता है, की यह Number अभी Active है या नहीं। यह आपके लिए सबसे बढ़िया Website है।

जरूर पढे: Twitter Se Paise Kaise Kamaye

Trace Bhartiya Mobile (मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन) –

दोस्तो Mobile number Trace करने की Website  भारत की है, और यह Tracing की दुनिया मै 5th number पर आती है। इस website पर आपको सिर्फ भारत का भी mobile Number Trace करने का फीचर दिया है। यह website आगर आप देखना चाहते है, और इसे Try करना चाहते है, तो आप इसे Google मै Trace करके देख सकते है।

Trace Bhartiya Mobile location website

इस website से अगर आप भारत के Mobile Number की Location निकालना चाहते है, तो आपको सबसे पहले इस website को Open करना है, और इसमे आपको अपना वह भारतीय नंबर डालना है, जिसे आप Trace करना चाहते है, Mobile Number डालने के बाद आपको Trace के बटन पर Click करना है, और आपको इसी सारी Details मिल जाएगी।

इस website में आपको एक सबसे बढ़ी कमी यह देखने को मिलती है, इसमे अगर आप किसी भी Mobile Number की Live Location देखना चाहते है, तो आपको वह Live Location देखने को नहीं मिलती है।

ट्रूकालर से मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करें

अपने मोबाइल से घरे बैठे Simple Location या फिर यह मोबाइल नंबर किसके नाम पर है, यह सब जानकारी देखने के लिए ट्रूकालर सबसे बढ़िया Android Mobile App है।

स्टेप 1 : मोबाइल में TruCaller Install करें –

मोबाइल में Trucaller Install करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का Play Store Open करना है, और उसके बाद में आपको Trucaller type करके वहाँ से उसे Install कर लेना है। मोबाइल में आप Trucaller App को Install करने के बाद आप इसमे सिर्फ यही पता कर सकते है, की यह मोबाइल नंबर किसके नाम पर है।

अगर आप Trucaller से किसी भी मोबाइल में Location देखना चाहते है, तो इसके लिए अपने लैपटाप में आपको Trucaller की Website को Open करना होगा जिसकी मदद से आप Mobile की Location पता कर सकते हो।

स्टेप 2 : अपना अकाउंट लॉग इन करें –

Trucaller App Install हो जाने के बाद आपको उसमे अपनी Gmail या फिर अपना Mobile Number डालकर Login करना है, और अगर आपने पहले कभी Trucaller को इस्तेमाल किया है, तो आप अपना मोबाइल नंबर डालकर सीधा Login करे।

अगर आप अपने Laptop में Trucaller को Open करना चाहते हो, तो आपको इसकी Website को अपने लैपटाप में Open करना होगा, और बाद में आपको अपना Gmail डाल कर उसमे login हो जाना है।

स्टेप 3 : जिस नंबर की लोकेशन चेक करनी है वह नंबर डालें –

जब आप Trucaller में किसी भी नंबर की Location Check करना चाहते है, तो आपको Trucaller App को Open करना है, और बाद में आपको उसके Search Baar में जाकर वह Mobile Number डालना है, जिसकी आपको Location निकालनी है।

mobile नंबर डालने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको उस नंबर की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। जैसे की यह मोबाइल नंबर किसके नाम पर है, लोकेशन कहा की है। और यह कभी कहाँ पर है।

मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन करने वाले मोबाइल एप्प-

दोस्तो ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेक करने के लिए बहुत सारी एप्प है। पर कुछ एप्प ऐसी भी है, जो आपको गलत लोकेशन भी देती है, और उनका इस्तेमाल करना सही नहीं है। क्योकि यह आपका डाटा साफे नहीं रखती है।

अब हम आपको बढ़िया Android App के बारे में बताने वाले है, जो बहुत ही ज्यादा बढ़िया है, आपको उनका इस्तेमाल करना भी सही रहेगा।

FamiSafe Android Tracking ( lokesan kaise pata kare ) –

इस App का इस्तेमाल हम किसी की भी रियल टाइम की Location पता करने के लिए करते है। यह एप्प काफी ज्यादा अच्छा एप्प है। इस Application में हमे एक रिमोट मिलता है, जिसकी मदद से हम ट्रेक किए हुए मोबाइल नंबर पर अच्छी तरह से नजर रखा सकते है, यानि की उसकी एक एक एक्टिविटी पर हमारी नजर रह सकती है।

FamiSafe Android Tracking app  Mobile Location Check
FamiSafe Mobile Number Track के फीचर –
  • इस App में आप मोबाइल की Online Location ट्रेस कर सकते है, इस App से हमे mobile Number की Live Location पता चल जाती है। और इस App में आप यह भी चेक कर सकते है, की यह पहले कहाँ कहाँ जा चुका है।
  • इस Application में सबसे अच्छी बात यह है, की यह मोबाइल में लोकेशन निकालने के साथ साथ यह भी सेट कर सकती है, की आप अपने मोबाइल मे किस तरह से एप्प को रख सकते है, और किस तरह के app को नहीं रख सकते है।
  • यह Application बहुत ही Safe और इस्तेमाल करने में भी काफी अच्छी है, और इसका enterfas भी काफी अच्छा है। जिससे आपको इस App को सझने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है।

Spyera ( मोबाइल नंबर लोकेशन पता करना? ) –

यह एक Android App है, इससे आप अपने मोबाइल में लोकेशन को बहुत ही आसानी से पता कर सकते है। इस App से आपको Location निकालने के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता है, यह आपके लिए बिल्कुल फ्री है।

Mobile Number Call Tracker & Locator 

इस मोबाइल app के द्वारा आप आसानी से किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन निकाल सकते है, उसके अलावा आप अपने मोबाइल खो जाने पर भी इस मोबाइल Application से आसानी से अपना Mobile Number डालकर आपका फोन की लोकेशन की ट्रैक कर सकते है।

Mobile Number Call Tracker & Locator

इस एप्लिकेशन में आपको किसी भी नंबर से आपने वाली कॉल और उसके बारे में आपको सारी जानकारी जैसे की उसका नाम, उसकी लोकेशन, उसकी फोटो तक आपको पता चल जाती है। कॉल डिटेल्स और Location निकालने के लिए यह Application बहुत ही बढ़िया है।

इस Application अब तक बहुत लोगो से इस्तेमाल कर लिया है, इसका रेटिंग स्कोर भी काफी अच्छा है। इस Application का Size बहुत ही कम है। जिससे आप आसनी से Download करके अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते है।

IMEI नंबर से Mobile ट्रैक कैसे करें?

जब आपका मोबाइल गुम हो जाता है तो आप IMEI नंबर की मदद से अपना मोबाइल ढूंढ सकते हैं इसके लिए जब आप पुलिस स्टेशन में अपने मोबाइल के घूमने के वोट दर्ज करवाने जाते हैं तो पुलिस वाले आपसे आपके मोबाइल का IMEI  नंबर पूछते हैं। 

 जब कोई आपके खोए हुए मोबाइल में दूसरा बंदा अपने सिम डालता है तो उसकी सूचना कंपनी के पास चली जाती है और कंपनी उस सूचना को पुलिस के पास दे देता है और आपके फोन की लोकेशन मिल जाती है और आपका फोन प्लीज अपने लोकेशन के हिसाब से आपको ढूंढ कर दे देती है। 

आपको अपने मोबाइल को खोजने के लिए पुलिस पर निर्भर रहना जरूरी है और पुलिस को सूचित करते रहना भी जरूरी है क्योंकि पुलिस के पास बहुत सारे कैसे रहते हैं जिसमें पुलिस जांच पड़ताल करने में अपना समय लगाती है जिससे आपका मोबाइल गुम हुए काफी दिन हो जाते हैं अगर आप पुलिस को सूचित रखते हैं तो आपका मोबाइल कुछ ही दिनों में आपको आसानी से मिल जाता है। 

IMEI  नंबर की मदद से आप अपना मोबाइल बहुत ही आसानी से ढूंढ सकते हैं इसके लिए आपको नहीं किसी वेबसाइट पर जाना और ना ही आपको कोई ऐप डाउनलोड करना है। IMEI  नंबर से मोबाइल ढूंढना बहुत ही आसान है। 

गूगल मैप से मोबाइल नंबर कैसे ट्रैक करें?

 आपको कल की मदद से हमारे ऊपर बताया कि सभी स्टाफ को या हमारे द्वारा बताए गए वेबसाइट या ऐप को डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल की लोकेशन बहुत ही आसानी से गूगल मैप की मदद से निकाल सकते हैं। 

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में https://www.google.com/android/find एप्लीकेशन को खोलना है। 
  • एप्लीकेशन को Login करने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना है। 
  • इस एप्लीकेशन में आपको अपने फोन का ब्रांड या मॉडल को सेलेक्ट कर लेना है। 
  •  अब आपका फोन इस वेबसाइट के आधार पर आपके फोन की लोकेशन को ट्रेस करेगा।

सिर्फ नंबर से पता करें कहां है अभी   

दोस्तो अब आपको किसी भी Website या App के द्वारा आपको किसी भी तरह की कोई Live location नहीं बताई जाती है। अब google पर किसी भी तरह का कोई App नहीं है, जो आपको Number से रियल लोकेशन बता सके। आज से कुछ समय पहले बहुत सारे App और Website थी, जो आपको काफी अच्छी तरह से और रियल टाइम की लोकेशन बता देती थी।

Mobile नंबर से live और रियल टाइम लोकेशन बताने वाले app और Website को बंद करने के पीछे के करण यह है, की इससे किसी का आपसी झगड़ा होने के बाद वह उसकी लोकेशन देख कर उसे नुकशान पहुचाने लग गए। इसी कारण बंद कर दिया गया। और अब आपको किसी की भी लोकेशन निकलवानी है, तो आपको पुलिस को बताना होगा, और वही आपको उस नंबर की लोकेशन निकाल कर देंगे, जब आप उनको लोकेशन निकालने का सही कारण बताओगे।

जरूर पढे: Mobile se pasie kasie kamaye 2021

प्रश्न 1- किसी की लोकेशन कैसे ट्रेक करे?

उतर 1- किसी भी मोबाइल की लोकेशन ट्रेक करने के लिए आप Google में जाकर Google Find My Device website से अपने मोबाइल की लोकेशन ट्रेक कर सकते है।

प्रश्न 2- मोबाइल नंबर से कैसे पता करे फोन अभी कहा है?

उतर 2- मोबाइल नंबर से अपना खोया हुआ मोबाइल पता करने के लिए आप GizBot नाम की website में जाए और अपना Gmail डाल कर Trace Location पर Click करे, और अपने फोन का पता करे।

निष्कर्ष

दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट Location Check Karne Wala App में हमने आपको Mobile Number Trace करने के बारे में बहुत सारी जानकारी इस आर्टिकल में बता दी है, अगर आप किसी भी mobile की live Location पता करना चाहते है, तो आप Google Find My Device website पर जाकर सारी जानकारी पता कर सकते है। Google Find My Device में मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे, इसकी सारी जानकारी आपको दे दी है। अगर आपको फिर भी इसमे कोई problem आती है। तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, हम आपके Comment का जवाब जल्द से जल्द देंगे।

अगर आपको हमरी यह जानकारी पसंद आती है, तो आप हमारी इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share करे, ताकि उनको भी यह जानकारी पढ़ने को मिले और वह भी अपने मोबाइल की Location निकाल सके, जब कभी उनका mobile गुम जाए, जय जवान जय किसान   

जरूर पढे: Typing se Paise Kaise Kamaye [1 lakh महिना]

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment