Instant Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare | Personal Loan क्या है?

techhindiclub
techhindiclub
11 Min Read
Rate this post

Instant Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare नमस्कार दोस्तो आपका हमारी website पर स्वागत है, आशा है, की आप सब ठीक होंगे। दोस्तो आजकल सभी व्यक्ति अपना खुद का कोई न कोई बिज़नस शुरू करना चाहते है, और कुछ व्यक्ति सिर्फ बिज़नस शुरू करने की बात करके बाद में शांत हो जाते है, इसके पीछे का कारण यह है की उनके पास पैसे की कमी के कारण वह अपना बिज़नस शुरू नहीं कर पाते है। आज की इस पोस्ट में हम आपको Instant Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले है।

दोस्तो इस Online के समय में सभी को पैसे कमाने की जरूरत है, और सभी अपनी जरूरतों को पूरा करना चाहता है आज के इस समय में बहुत ज्यादा Competition बढ़ गया है, और सरकार के पास इतना ज्यादा कोटा भी यही है, की वह सभी को सरकारी कर्मचारी बना दे, और अगर सभी सरकारी कर्मचारी बन जाएंगे तो बाकी का कम कोण करेगा। इन सब बातो को देखते हुए बहुत सारे व्यक्ति अपना खुद का बिज़नस शुरू करना चाहते है।

दोस्तो आजकल आप किसी भी नए काम के लिए Loan ले सकते है, और आप इस Loan को अपने घर से ही Apply करके कुछ ही दिनो में loan का पैसा सीधा आपके Bank Account में आ जाएगा। Loan लेने से पहले आपके Document चेक किए जाएंगे, Document सही होने के बाद आपको Loan का पैसा मिल जाएगा। आपके Bank Account में। (Instant Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare)

अगर आप loan लेना चाहते है, और आप Bank के मनेजर के चकर काट कर थक चुके है, तो आपको अब अपना PAN Card और आधार कार्ड से personal Loan की Website पर जाकर loan के लिए Apply करे और कुछ ही दिनो में Loan का पैसा अपने Bank Account में पाए।

जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App

Personal Loan क्या है?

दोस्तो Loan वैसे तो बहुत प्रकार के होते है, जैसे की कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन। व्यक्ति को बाकी सभी लोन लेने के लिए बहुत सारे Document देने होते है, और उन्हे के गारेंटर की भी जरूरत होती है, जबकि Personal Loan में व्यक्ति के Document की जरुरत होती है, और किसी भी तरह का कोई गारेंटर नहीं चाहिए।

Personal Loan वह होता है, जिसमे व्यक्ति अपना खुद का नया Business शुरू करने के लिए Bank से अपने Personal Document पर Loan लेता है। और वह इस loan का इस्तेमाल Business Start करने मे करता है। और Business शुरू हो जाने के बाद वह व्यक्ति इस Loan को अपनी मासिक किश्तों में Bank को चुकता है।

Personal Loan लेने से पहले Bank उस व्यक्ति की सारी जानकारी अच्छे से चेक करता है, और यह भी देखता है, की उसका income का जरिया क्या है, जिससे वह मासिक किश्त बैंक को दे सके। इन सभी बाटो को बैंक पूरा करने के बाद व्यक्ति को उसके Document पर Personal Loan देता है।

Bank से Personal Loan लेने के लिए bank उस व्यक्ति का क्रेडिड देता है, की उसकी महीने की सेलरी कितनी है, और वह महीने का कितना पैसा बैंक को दे सकता है, और दूसरा लोन जैसे कार लोन और होम लोन के लिए उसका क्रेडिड नहीं देखा जाता है। उसकी जरूरत के हिसाब से उसे लोन दे दिया जाता है।     

जरूर पढे:  Legend Meaning in Hindi

Instant Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare?

दोस्तो देश में बहुत सारे बैंक है, जिनसे हम अपनी जरूरत के हिसाब से Loan ले सकते है। इसके लिए हर Bank के द्वारा यह सुविधा दी जाती है। इन बैंकों से लोन सुविधा लेने के लिए उनकी Official website या Mobile Banking का इस्तेमाल करके आप अपना personal Loan apply कर सकते है।

आज हम आपको एक प्राइवेट बैंक जिसका नाम है, BOB यानि की Bank Of Baroda यह बैंक मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देता है, इस बैंक की अपनी एक app है, जिससे हम अपना account खोल सकते है, और अपने account की लिमिट भी बढ़ा सकते है। और साथ ही इसमे हमे सीधा ही Option दिया जाता है, personal loan का।

यह पर आप अपना personal loan लेने के लिए Bank of Baroda के app का इस्तेमाल कर सकते है, या इस बैंक की Official site पर जाकर भी आप अपना बैंक अकाउंट नंबर डाल कर अपनी Document verification को पूरा करके लोन ले सकते है, अब हम आपको step by step जानकारी देंगे जिससे की आपको पता चल जाएगा की आप किस तरह से अपना personal loan ले सकते है।

जरूर पढे:: Prepaid Meaning in Hindi

Loan के लिए जरूरी Document-

  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • Address prof
  • company Address (जिससे आप job करते है)
  • Bank Account Number

दोस्तो अगर हमारे द्वारा बताए गए ये सभी Document आपके पास है, तो आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले इन सभी step को फॉलो करके अपना personal loan कुछ ही दिनो मे अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है।

  1. सबसे पहले आपको Bank of Baroda की Loan Official Website पर जाना है, जिसका लिंक नीचे आपको दिया गया है। https://www.bankofbaroda.in/personal-banking/loans/baroda-personal-loan
  2. लिंक पर क्लिक करके साइट पर जाने के बाद आपको इसमे अपनी Personal Details देनी होती है, जिसमे आपको आपकी सेलरी और आपको कितना लोन चाहिए ये सब पूछा जाता है।
  3. personal details देने के बाद आपको यहाँ पर अपना पैन नंबर देकर verify करना होता है।
  4. आगे के स्टेप में आपको अपना आधार कार्ड नंबर देकर उसे ही verify करना होता है।
  5. आगे के स्टेप में आपको आपकी कंपनी की details देनी है, जिस कंपनी में आप नौकरी कर रहे है, ताकि आपकी इस details से बैंक Company की yearly Income चेक कर सके।
  6. कंपनी details देने के बाद आपको अब यह बताना है, की आप लोन की Amount को कितने महीने में चुकाना चाहते है, और महीने की कितने रूपए EMI देना चाहते हो।
  7. EMI  बताने के बाद आपसे बैंक यह पूछता है, की आप यह EMI कैसे जमा करवाना चाहते है।
  8. यह सब process पूरा होने के बाद आपको अपने Document का KYC करना होता है। बैंक KYC करने में 5 से 6 दिन का समय ले लेता है।

बैंक की KYC का process जैसे ही पूरा होता है, उसके तुरंत बाद ही आपके बैंक अकाउंट में आपके लोन के पैसे भेज दिए जाते है। आपने देखा की Online बैंक से Personal loan लेना कितना आसान है, हम यहा से पूछ ही घंटो में अपनी सारी details को पूरा करके लोन ले सकते है। personal loan लेने के लिए हमे बार बार बैंक के चकर नहीं लगाने होते है।

जरूर पढे: YouTube Shorts Fund Kya Hota Hai 

Personal Loan कितना मिल सकता है-

आपको personal loan 10 हजार से लेकर 10 लाख तक का मिल सकता है, यह लोन आपके ऊपर निर्भर करता है, की आप महीने का कितना कमाते है, और personal में कितने रुपए का Monthly EMI आप चुका सकते है। इसी के आधार पर आपको अपना personal loan मिलता है। आपके कमाने और आपके पैसा सही समय पर चुकाने के हिसाब से बैंक आपको personal लोन देता है।

Instant Personal Loan में ब्याज कितना होगा-

दोस्तो personal loan पर आपको 11% से लेकर 12% तक का ब्याज दर लगता है। यह ब्याज दर बहुत ज्यादा कम या बहुत ज्यादा नहीं कह सकते है, अगर हम आज के समय के हिसाब से देखे तो यह ब्याज दर बहुत ही ज्यादा सही है। दोस्तो वैसे तो सभी बैंक में यह ब्याज दर चल रहा है, कुछ बैंकों में ज्यादा है इससे ही ब्याज दर।

जरूर पढे:: Youtube Par Subscriber Badhane Wala App or Website

दूसरे बैंक से Personal लोन लेने के लिए website-

SBI Bankhttps://sbi.co.in/web/personal-banking/loans/personal-loans/xpress-credit-personal-loan

HDFC Bankhttps://www.hdfcbank.com/personal/borrow/popular-loans/personal-loan

Axis Bank- https://www.axisbank.com/retail/loans

प्रश्न 1. Personal Loan Apply कैसे करे?

उतर 1. personal loan apply करने के लिए आपको अपने Bank की Loan Official website पर जाकर अपना लोन apply कर सकते है। आपके पास जरूरी document होने चाहिए।

प्रश्न 2. Personal Loan Bank List?

उतर 2. आप किसी भी बैंक से अपना personal loan ले सकते है, उस बैंक में खाता खुला कर, सभी बैंको के personal loan की लिस्ट ऊपर आपको आर्टिकल में दी गई है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Instant Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare इसके बारे में सारी जानकारी आपको बताई है, आप इन सभी स्टेप और Document को पूरा करके घर से ही अपना Personal Loan apply कर सकते है। अगर आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद किसी भी तरह की कोई Problem आती है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Instant Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर share करे, ताकि आपके दोस्तो को भी यह जानकारी पढ़ने को मिले और जब उन्हे की personal लोन की अवश्यकता हो तो वह घर से अपना लोन apply कर सके। जय जवान जय किसान     

जरूर पढे:   Digital Marketing Kya Hai

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment