Share Market Me Paisa Lagane Ka Tarika।(रोजाना 5 हजार कमाए)

techhindiclub
techhindiclub
11 Min Read
2.5/5 - (2 votes)

Share Market Me Paisa Lagane Ka Tarika  नमस्कार दोस्तो आशा है, की आप सब ठीक होंगे। और आपको हमारी पोस्ट पसंद आ रही होगी। आज हम आपके लिए एक और अच्छी पोस्ट लेकर आए है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, की आप Share Market क्या होता है, और आप शेयर कैसे खरीद सकते है, और वापिस मुनाफा कमा कर कैसे बेच सकते है। आप अपना पैसा Invest करके और ज्यादा पैसा कमाने की सोचा रहे होंगे, तो इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी विस्तार से देने वाले है।(Share Market Me Paisa Lagane Ka Tarika)

दोस्तो आज के इस समय में जो व्यक्ति सर्विस में है, और उसकी महीने की सेलरी 15 हजार है, तो वह यह सोचता है, की वह अपनी जरूरत का पैसा इस्तेमाल करके और बचने वाले पैसे को ऐसी जगह Invest करे जिससे बाद में उसे उसका दुनुगा या 30 से 40% मुनाफा होकर उसे वापिस मिल सके। तो ज्यादातर लोग Grow App, Upstocx या शेयर मार्केट में पैसा invest करने की सोचते है, पर उन्हे ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण वह invest नहीं कर पाते है।

दोस्तो शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा कुछ तो मुझे नहीं पता है, पर कुछ ही महीने पहले मैने अपने दोस्त के कहने पर पैसा इन्वेस्ट किया था, पर वहाँ से मुझे बहुत अच्छा result मिला है, इसी कारण मेंने सोचा की में आप लोगो को यह बता दूँ, की आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगा कर अपने पैसे से पैसा कमा सकते है। और साथ ही यह भी बता देता हूँ की शेयर मार्केट में पैसा कैसे डूबता है।

दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको शेयर मार्केट के बारे में सारी जानकारी देने वाले है, आप इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक ध्यान से पढे। और Share Market Me Paisa Lagane Ka Tarika के बारे में सारी जानकारी विस्तार से जान सके।

जरूर पढे: Upstocx Kya Hai। Upstocx से पैसे कैसे कमाए?

शेयर मार्केट क्या है?

शेयर मार्केट एक ऐसा स्थान है, जहां पर बहुत सारी कंपनीयां आपने शेयर यानि अपने प्रॉडक्ट रखती है, और बाद में वह शेयर हम जैसे इन्वेस्ट करने वाले खरीदते है, और जब उन शेयर या प्रॉडक्ट की मार्केट में डिमांड बढ़ जाती है, और उनका प्राइस बढ़ जाता है, तो उसे बेच देते है। बहुत सारे लोग इस जगह से बहुत सारा पैसा कमा लेते है, और कुछ लोग यहा पर अपना पैसा गवा भी देते है।

शेयर मार्केट यानि शेयर खरीदना और बेचना इन दोनों का काम किया जाता है। यहाँ पर बहुत सारे लोग अपना पैसा इन्वेस्ट करते है। जब हम यहाँ से शेयर खरीदते है, तो हम उस कंपनी में हिस्सा बना लेते है, जिस कंपनी के शेयर हम खरीदते है। मतलब यह की जैसे जैसे कंपनी को अपने शेयर पर प्रॉफ़िट होगा वैसे-वैसे ही हमे अपने लगाए हुए पैसे पर प्रॉफ़िट होगा।

इसका मतलब यह की आप जीतने पैसे लगा कर शेयर खरीदते है, तो आपकी उस कंपनी में उतने की प्रतिशत हिस्सेदारी बन जाती है। उस कंपनी के प्रॉफ़िट में से आपकी हिस्सेदारी का पैसा आपको मिलेगा। मतलब यह की जितना मुनाफा और आपका पैसा दुगुना हो जाता है।

जरूर पढे: Photo Edit Karne Wala App Download 

Share Market Me Paisa Lagane Ka Tarika

दोस्तो शेयर मार्केट में पैसा लगाने का मतलब है, की जो कंपनी शेयर मार्केट में शेयर बेच रही है, आप अपना कुछ पैसा इन्वेस्ट करके उसके वो शेयर खरीद खरीद लेते है, और आपका उस कंपनी में कुछ प्रतिशत हिस्सा बन जाता है, यानि की आगे आने वाले समय में कभी भी उस कंपनी को जितना भी फायदा होगा। उस फायदे में से आपकी जितनी हिस्सेदारी है, उसका कमीशन आपको मिल जाएगा। मतलब यह की आपको अपने खरीदे शेयर पर उतना प्रॉफ़िट होगा।

जरूर पढे: Paisa Kamane Wala App 2021 [25 एप्प जिनसे आप लाखों कमाएं]

Share Market में पैसा इन्वेस्ट करने के नियम?

  • Share Market में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  • जब आप Share Market में Share खरीदते है, उससे पहले आपका Demat Account खुला हुआ होना चाहिए। बिना Demat Account के आप Share नहीं खरीद सकते है।
  • जब आप Demat Account Open करते है, तो उससे पहले आपके पास आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड होना जरूरी है। क्योकि इन Document के बिना आप Demat Account Open नहीं कर सकते है।
  • पैसा invest करने से पहले आपको Share Market के बारे जानकारी होना जरूरी है।

Share Market मे पैसा इन्वेस्ट करने के लिए अच्छा अच्छा App है Grow App है। क्योकि जब आप Grow app की मदद से पैसा निवेश करते है, तो आपका पैसा डूबने के Chance बहुत ही कम रहते है। क्योकि यह एक विश्वशनीय App है, और बहुत सारे लोग इसे इस्तेमाल करते है।

जरूर पढे: Instant Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare

Grow App में Share कैसे खरीदते है, और बेचते है?

  • Grow App में Share खरीदने और बेचने के लिए सबसे पहले आपको Grow App को Download करना होगा। जिसका Link हमे आपको ऊपर दे दिया है।
  • Grow App Download करने के बाद आपको उसे Open करना है, जैसे ही आप इसे Open करते है तो आपको सबसे पहले 2 Option दिखाई देते है, एक ही आप इसे Google से Login करना चाहते है, और दूसरा आप इसे अपना दूसरा Gmail डाल कर अपने Account को Verify कर लेना है।
  • Gmail से login करने के बाद आपका Grow App का एक Simple Account बन जाएगा, उसके बाद आपको अपने उस Account से Demat Account Open करना है। जिससे आप Share Market में पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।
  • Demat Account को Open होने में थोड़ा टाइम लग सकता है।
  • जब आप Demat Account Open हो जाए, उसके बाद में आपको अपने Demat Account को Open करना है। जैसे ही आप उसे Open करेंगे आपके सामने Share मार्केट में Share बेचने वाली सभी कंपनीयां आ जाएगी। आप अपने हिसाब से सभी चेक करके और अपने पैसे के हिसाब से कंपनी को चुन सकते है, और उस कंपनी के शेयर खरीद सकते है।

Grow App का इस्तेमाल करके आप अपने पैसे को Share Market में ही Invest करने की बजाय आप अपने पैसे को म्यूच्युअल फ़ंड में भी इन्वेस्ट कर सकते है। जब आप म्यूच्युअल फ़ंड में पैसा इन्वेस्ट करते है, तो उससे पहले आपको इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार से पता कर लेनी है।

जरूर पढे: Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

म्यूच्युअल फ़ंड में पैसा इन्वेस्ट कैसे करे?

जब कभी भी आप म्यूच्युअल फ़ंड में पैसा इन्वेस्ट करते है, तो इसमे पैसा इन्वेस्ट करने के तो तरीके है।

One Time Investment

Monthly Investment

दोस्तो अगर आप म्यूच्युअल फ़ंड में पैसा इन्वेस्ट करते है, और उस पैसे को Monthly इन्वेस्ट करते है, तो आप एक fix Amount रख लेते है, और वह Amount आपको हर महीने म्यूच्युअल फ़ंड में देनी होती है, आप यह Amount 100, 200, 500, 1000 अपने हिसाब से रख सकते है।

अगर आप म्यूच्युअल फ़ंड में एक बार इन्वेस्ट करना चाहते है, जिसे हम One Time Investment कहते है। तो आप आपने हिसाब से पैसा सिलेक्ट कर सकते है, पर इसके लिए आपको थोड़ी बड़ी Amount लगानी होती है। और आपकी यह Amount कुछ सालो के बाद डबल हो जाती है।

आपको यह बता दे की आप Grow app से ही म्यूच्युअल फ़ंड में इन्वेस्ट कर सकते है, इसके लिए आपको Grow App के नीचे म्यूच्युअल फ़ंड का एक Option मिलता है, आप इस Option पर Click करके म्यूच्युअल फ़ंड में भी इन्वेस्ट कर सकते है।

जब आप म्यूच्युअल फ़ंड में पैसा इन्वेस्ट करते है, तो म्यूच्युअल फ़ंड में आपको एक कैलकुलेटर के जैसा Option मिलता है, आप म्यूच्युअल फ़ंड में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले इसमे पता कर सकते है, की आपको कितने साल के बाद आपका पैसा डबल मिलेगा और कितने समय के बाद आपको प्रॉफ़िट होगा। यह सब जानकारी आप म्यूच्युअल फ़ंड के कैलकुलेटर से पता कर सकते है।

जरूर पढे: UAN Number Login | UAN Number क्या है?

निष्कर्ष

आज की हमारी यह पोस्ट Share Market Me Paisa Lagane Ka Tarika में हमने आपको सारी जानकारी बहुत ही अच्छी तरह से समझाने की कोशिश की है, आपको यह जानकारी पढ़ने के बाद शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी, अगर फिर भी आपको किसी तरह की कोई परेशानी आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है।

आज की हमारी यह पोस्ट Share Market Me Paisa Lagane Ka Tarika आपको कैसी लगी, अगर अच्छी लगी तो आप हमारी इस जानकारी को आप अपने Social Media Account पर Share जरूर करे, ताकि आपके दोस्तो को भी यह जानकारी पढ़ने को मिले और वह भी Share Market में पैसा इन्वेस्ट करके अपने पैसे को बढ़ा सके। जय जवान जय किसान।

जरूर पढे: FM WhatsApp Download Kaise Kare

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment