UAN Number login नमस्कार दोस्तो आपका हमारी website पर स्वागत है, आशा करता हूँ, आप सब ठीक होंगे और आपको हमारी पोस्ट पसंद आ रही होगी। दोस्तो आज के इस समय में बहुत सारे व्यक्ति सरकारी नौकरी कर रहे है, उन्हे नौकरी करने के लिए सरकार महीने के महीने पैसे देती है, और उन पेसो मे से वह व्यक्ति उन पैसों में से कुछ PF जमा करवाते है, इस PF को जमा करवाने और निकलवाने के लिए PF का बैलेस चेक करने के लिए यह बहुत बड़ी समस्या है, इसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको UAN नंबर क्या है, और Login कैसे करे(UAN Number kya hai, our UAN Number login)
बहुत सारे लोग ऐसे होते है, जो एक नौकरी को छोडकर दूसरी नौकरी पर लग जाते है। पहले की नौकरी का PF उनका कटा हुआ होता है, दूसरी नौकरी पर लग जाने के बाद वह उस PF को लेने के लिए व पैसों को ट्रांसफर करने में बहुत सारी समस्यायो का सामना करना पड़ता है।
Jio Phone में कॉलर ट्यून कैसे लगाए
दोस्तो जब में सरकार ने UAN Number की शुरुआत की है, तब से सरकारी नौकरी कर रहे लोगो को बहुत सुविधा मिली है, हमे अपने PF Balance केओ चेक करने के लिए साल के आखिरी महीने का इंतजार करने की कोई आवश्यकता नहीं है, अब हम UAN Number के सहारे जब चाहे घर बैठे अपने PF Balance को आसानी से चेक कर सकते है।
आज की हमारी इस Post में हम आपको UAN नंबर क्या है, और Login कैसे करे(UAN Number kya hai, our UAN Number login) के बारे में सारी जानकारी विस्तार से देने वाले है, आप आज की हमारी इस पोस्ट को पूरा विस्तार से अंत तक पूरा पढे, और साथ हम आपको UAN Number Registration कैसे करे, इसकी भी सारी जानकारी आपको विस्तार से देंगे।
UAN Number क्या है UAN Number login
UAN Number सरकार द्वारा सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, UAN Number का पूरा नाम Universal Account number होता है, UAN Number Bank Account Number की तरह 12 अंक का होता है। UAN Number सिर्फ सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्तियों को मिलता है, सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्तियो का PF Account होता है, UAN Number सिर्फ उन्ही के लिए ही होता है। UAN को EPFO (Employee Provident Fund Organization) नाम की एक सरकारी संस्था है, उसी के द्वारा इस UAN Number को दिया जाता है।
सरकारी नौकरी करने वाले हर एक व्यक्ति के पास अपना एक UAN Number होता है, UAN Number से ही वह व्यक्ति अपना PF या EPF जमा कर सकता है। जहां आप नौकरी कर रहे है, या आपकी कंपनी है, तो आपको UAN Number दिया जाता है, जब से यह UAN Number की सुविधा लागू हुई है, तब से यह सभी को लेना अनिवार्य है, आपको एक बार ही UAN Number दिया जाता है, यह आपको अपनी पूरी ज़िंदगी तक रखना होता है, यह बार बार नहीं मिलता।
दोस्तो जब आप किसी कंपनी में Job कर रहे है और आप वहाँ से अपनी जॉब छोडकर किसी दूसरी कंपनी में Job करना चाहते है, तो जहां आप Job करना चाहते है, तो वहाँ की आपको एक Member ID मिल जाती है, तो आप अपनी उस member ID को अपने UAN Number के साथ जोड़ कर अपना PF निकलवा सकते है, और जमा करवा सकते है।
UAN Number कैसे पता करें
दोस्तो आज हम आपको UAN Number Activate करने के 2 आसान से तरीके बताएंगे आप उन सभी तरीको को फॉलो करके अपना UAN Number Activate कर सकते है, इसके लिए आपके पास अपना UAN Number होना जरूरी है, UAN Number अगर आपके पास नहीं है, तो उसे Activate नहीं कर सकते।
First Method – How to get UAN Number
अगर आपको अपना UAN Number पता नहीं है, और आप अपना UAN Number पता करना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपनी Company के HR Department के साथ संपर्क करना होगा। अगर आप अपनी Company के HR Department से बिना संपर्क करे अपना UAN Number पता करना चाहते है, तो आप अपनी सैलरी स्लिप से भी पता कर सकते है, लगभग UAN Number आपको अपनी सैलरी स्लिप पर मिल जाता है। (UAN Member Portal)
वैसे तो आपको अपनी सैलरी स्लिप पर अपना UAN Numbar मिल जाता है, अगर किसी कारण वश आपको नहीं मिलता है, तो आपको अपना UAN Number Generate कर सकते है, इसके लिए कुछ स्टेप है, जिसे आप फॉलो करे।
Second Method – How to Generate UAN Number
अगर आप UAN Number Generate करना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज़ होना जरूरी है। जो इस प्रकार है-
Aadhar Number
PAN Card
PF Registered Mobile Number
PF member ID
इन सभी दस्तावेजो के सहारे आप अपना नया UAN Number Generate कर सकते है, और साथ ही इन सभी दस्तावेजो के सहारे आप अपना UAN Number भी पता लगा सकते है।
Step- 1
सबसे पहले आपको UAN की official Website पर जाना है, इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे।
Step- 2
इसके बाद जब आप official website पर जाएंगे तो आपको एक important link वाले सेक्सन पर Click करना है।
Step- 3
इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, उसमे आपको अपना Adhar Card, PAN Card, Mobile Number, PF member ID डाल दे, उसके बाद में आप नीचे जाए, जहां आपको एक केप्चा मिलेगा आप उस केप्चा को भर कर फॉर्म को Submit कर दे।
Step- 4
फॉर्म Submit करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल number पर एक OTP आएगा, आप वह OTP लगा कर Check Status पर Click करे। Click करते ही आपको UAN Number से जुड़ी सारी जानकारी आपको दिखाई देंगी।
UAN Number Activate कैसे करें
दोस्तो अगर आपके पास UAN Number है, या फिर आपको अपनी सैलरी स्लिप से आपको UAN Number मिल गया है, तो आप उसे Activate कर सकते है, इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी Document होना जरूरी है। जो इस प्रकार है-
PF member ID
UAN Number
Date of Birth
Aadhar Number
PAN Card
Email Id
PF Registered Mobile Number
अगर आपके पास ये सभी Document है, तो आप आसानी से UAN Activate कर सकते है, इसके लिए हम आपको कुछ साधारण से तरीको के बारे में बताने वाले है।
UAN Number Activate By Mobile SMS-
यहाँ से आप अपने UAN Number को अपने Mobile से ही Activate कर सकते है, इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल number से मैसेज से Activate कर सकते है।
Step- 1
सबसे पहले आप अपने Mobile में मैसेज इनबॉक्स खोले उसके बाद आपको यह तय करना है, की आप अपने मैसेज का जवाब हिन्दी में चाहते है, तो मैसेज के लास्ट में HIN लिख दे और अगर आप अपने मैसेज का जवाब इंग्लिश में चाहते है, तो मैसेज के लास्ट में ENG लिख कर 7738299899 पर मैसेज Send कर दे।
जब आप मैसेज भेजते है, तो इसका एक सामान्य चार्ज लगता है, आपका चार्ज कट जाने के बाद आपको UAN Number Activate होने की जानकारी आपको मैसेज के द्वारा मिल जाएगी।
UAN Number Activate के फायदें
- अगर आपके पास UAN Number है तो आप अपना PF आसानी से अपने Account में Withdrawal कर सकते है।
- UAN Number की मदद से आप कभी भी कही भी अपना PF Balance Check कर सकते है।
- UAN Number की मदद से आप अपना PF Balance आसानी से Check कर सकते है।
- इसकी मदद से आप अपनी EPF Passbook आसानी से Download कर सकते है।
- इसका सबसे बड़ा फाइदा यह है, की आप अपना PF Balance अपने Mobile मैसेज से भी Check कर सकते है।
- आप अपनी PF Statement भी अपने Mobile से ही निकाल सकते है, या Check कर सकते है।
अगर आगे कभी भविष्य में PF Account में किसी भी तरह की कोई सुविधा लागू होती है, तो आपको इसका फायदा भी UAN Number के जरिए मिल सकता है।
निष्कर्ष
दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट UAN नंबर क्या है, और loginकैसे करे(UAN Number kya hai, our UAN Number login) इस post को पढ़ने के बाद अगर आपको UAN Number Activate करने में किसी भी तरह की कोई भी समस्या आती है, तो आप हमे मैसेज के जरिए पूछ सकते है, हम आपकी उस समस्या का समाधान आपको करके देंगे।
आज की हमारी यह पोस्ट UAN नंबर क्या है, और Login कैसे करे(UAN Number kya hai, our UAN Number login) आपको कैसी लगी हमे Comment करके जरूर बताए, अगर आपको यह post अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ Social Media पर शेयर करे, ताकि उनको भी यह post पढ़ कर कुछ सीखने को मिले और उन्हे इस तरह की किसी भी समस्या का समाधान न करना पड़े। जय जवान जय किसान
UAN Number से PF कैसे निकले You Tube Video
प्रश्न 1. पीएफ में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?
उतर 1. सबसे पहले आपको EPF की website पर जाना है, और बाद मे आपको इसमे अपना From Open करके इसमे आपको Contact Details में जाना है, और बाद में आपको इसमे अपना Mobile Number भरना है, आपको अपना मोबाइल नंबर 2 बार भरना होगा। मोबाइल नंबर भरने के बाद आपको GET PIN पर क्लिक करना है, और OTP लगा कर मोबाइल नंबर Update करना है।
प्रश्न 2. ऑनलाइन पीएफ फॉर्म कैसे भरें?
उतर 2. Online Pf भरने के लिए आपको सबसे पहले अपने UAN Number से login करना है, और उसके बाद आपके सामने 2 form open हो जाएंगे 31,19,10C इसमे आपको क्लिक करने के बाद आगे सारी जानकारी आ जाएंगी। उसके हिसाब से आप पाना पीएफ जमा कर सकते है।