Top 7 Best Loan Apps – Instant Personal Loan Apps in Hindi [2022]

techhindiclub
techhindiclub
19 Min Read
3.2/5 - (5 votes)

Best Instant Personal Loan Apps in Hindi नमस्कार दोस्तो आपका हमारी website पर स्वागत है, दोस्तो आज के इस Online के समय में सभी को अपना खुद का Business शुरू करने की मन में रहती है। और जब वो Business शुरू करने की सोचते है, तो उनके सामने सबसे पहले एक ही समस्या आती है, वह है, वैसा। दोस्तो आजकल मार्केट में बहुत सारे App है, जिसकी मदद से हम बहुत ही आसानी से loan ले सकते है। दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Best Instant Personal Loan Apps in Hindi के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताने वाले है।

दोस्तो जब भी हम अपने Business के लिए या अपनी जरूरत के हिसाब से Loan लेने चाहते है, तो हमे सबसे पहले यही सवाल आता है की हम loan ले लिए इतने सारे Document कैसे पूरे करेंगे। दोस्तो आजकल Market में बहुत सारी ऐसी Application आ गई है, जिसकी मदद से आप सिर्फ अपने आधार कार्ड से अपनी जरूरत के हिसाब से loan ले सकते है। (Best Instant Personal Loan Apps in India [2021])

आज की इस पोस्ट में हम आपको Best Instant Personal Loan Apps in India के बारे में सारी जानकारी देने वाले है, आप इनकी मदद से अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड की मदद से 15 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन बहुत ही आसानी से ले सकते है, इसके लिए आपको बैंक या बहुत ज्यादा Document पूरे करने की जरूरत नहीं है।

branch loan app, dhani personal loan, money view loan, best loan app, online loan app, online loan apps, money lending app, credit loan app

दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट Best Instant Personal Loan Apps in Hindi में हम आपको Instant लोन के बारे में सारी जानकारी विस्तार से देने वाले है, साथ ही हम आपको fake loan app list के बारे में में बताने वाले है। आप हमारी इस post को शुरू से लेकर लास्ट तक पूरा ध्यान से पढे, ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से मिल सके। और आप भी Instant Personal ले सके।

जरूर पढे: Upstocx Kya Hai। Upstocx से पैसे कैसे कमाए?

Instant Personal Loan Apps in Hindi

दोस्तो बहुत बार ऐसा समय आता है, जब हमारे पास एक रुपया भी नहीं होता है, और हमे हजारो रुपए की जरूरत होती है, तो हम अपने Mobile से या बहुत ही कम Document देकर जो Loan लेते है, उसे Instant Personal Loan कहते है। और जो App हमे कम Document में और कम समय में पैसा देता है। उसे हम Instant Personal App कहते है।

Instant Loan Apps के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  1. Identity Proof: जब हम अपने लिए Personal लोन लेते है, तो हमारे पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट और साथ में एक पासपोर्ट साइज फोटो भी होना जरूरी है। इन सभी Document से ही हमे Personal Loan मिलता है।
  2. Address Proof: Address proof के रूप में हमारे पास बिजली का बिल या हमारे घर का पट्टा होना चाहिए या फिर आधार कार्ड होना चाहिए, क्योकि आधार कार्ड पर Address लिखा होता है।
  3. Bank Statement; जब हम Personal लोन के लिए apply करते है, तो हमे पिछले एक साल की Bank की Statement होना चाहिए। Bank Statement से यह देखा जाता है, की आपकी पिछले एक साल में कितनी transaction हुई है, और आपकी सेलरी आ रही है या नहीं।
  4. Salary Slips: अगर आप किसी Company या और काही भी private जगह पर नौकरी कर रहे है, तो आपको उसकी स्लिप दिखना जरूरी होता है, Personal loan में।

Instant Loan Apps सुविधा

  • जब आप Personal लोन Application से लेते है, तो आपको यहाँ पर लोन की Amount 10 हजार से लेकर 5 लाख तक की मिल जाती है। यहाँ पर लोन का process बहुत ही आसान और हम Document से हो जाता है।
  • जब आप Application से लोन लेते है, तो आपको इस लोन की Amount को भुगताने के लिए 8 से 16 महीने का ही समय दिया जाता है।
  • जब आप यहाँ से लोन लेते है, तो आपका लोन उसी दिन ही Approve हो जाता है, जबकि Bank से लोन लेने पर आपको 7-8 दिन का इंतजार करना पड़ता है।
  • जब आप Application से लोन लेते है, तो आपको किसी समय विशेष या किसी बैंक का इंतजार करने की अवश्यकता नहीं है, आप कभी भी और कही भी दिन में या रात में कभी भी लोन के लिए apply कर सकते है, और आपको बहुत ही आसानी से loan मिल सकता है।

Instant loan Apps के आवेदन करने की योग्यता

  • सबसे पहला यह की आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए, और आपकी उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आप एक प्राइवेट या सरकारी कर्मचारी होने चाहिए, यानि की आपकी महीने की सेलरी आणि चाहिए।
  • आपका पहले से कोई लोन लिया हुआ नहीं होना चाहिए, अगर लोन लिया हुआ है, तो उसकी कोई किश्त बाकी नहीं होनी चाहिए।
  • आप अपना लोन पैन कार्ड या आधार कार्ड पर ले सकते है, और सीधा अपने फोन से ही ले सकते है, इसके लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है।

भारत की सर्वोत्तम Instant Loan Apps

Indiabulls Dhani Loan Apps

यह एक बहुत ही पुरानी कंपनी है, यह कंपनी जरूरत मंद को लोन की सुविधा Provide करवाती है। इस कंपनी की शुरुआत 1999 में की गई थी। और इस कंपनी के मालिक समीर गहलोत है। और इस कंपनी में हल ही में CEO अजीज मितल है। लोन सुविधा और कम interest पर और आसान किश्तों में पैसा वापिस लेने वाली यह भारत सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। वैसे तो इस इस कंपनी का Real Estate Business Housing Loan, Consumer Finance और Securities देना है। पर यह अब Personal लोन की सुविधा भी दे रही है, इस कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव में स्थित है।

अगर आप Dhani App से लोन लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको बहुत ही कम स्टेप को फॉलो करना होगा, और बहुत ही आसानी से आपको लोन की Amount आपके अकाउंट में आ जाएगी। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Dhani App को Install करना है, और बाद में उसे Open करके उसमे अपना Mobile Number डालकर Account बनाना है, और जैसे की आपका अकाउंट बन जाए उसके बाद में आपको अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे डालकर Submit कर देना है, कुछ देर में आपकी यह Amount आपके अकाउंट में जमा हो जाएगी।

जरुर पढे: 25+ New Paisa Kamane Ka Tarika लाखों कमाएं

क़िस्त(EMI) कितनी हैं

अगर आप Dhani App से लोन लेते है, तो आपको लोन की Amount वापिस जमा करवाने के लिए 3 महीने का या 24 महीने का समय होता है, आप अपने हिसाब से इसे सिलेक्ट कर सकते है, और अपना किश्त जमा कर सकते है। किश्त से जुड़ी ज्यादा जानकारी जानने के लिए आपका Dhani App की Official Website indiabullsdhani.com  पर जाकर visit कर सकते है, या इन Tollfree नंबर 18604193333 पर कॉल करके सारी जानकारी ले सकते है।    

Dhani App से लोन लेने के लिए Documents

अगर आप Dhani App से लोन लेना चाहते है, तो इसके लिए इसका Process बहुत ही आसान होता है, लोन लेने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड होना चाहिए और साथ आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। Dhani App में आपको लोन लेने के लिए ज्यादा Document की आवश्यकता नहीं होती है।

जरूर पढे: Paisa Kamane Wala App 2021

Home Credit Loan Apps:-

Personal लोन लेने की यह कंपनी भी ज्यादा पुरानी नहीं है। और इसका मुख्यालय हरियाणा गुड़गांव में स्थित है। जब इस कंपनी को शुरू किया गया था, तो यह कंपनी छोटे छोटे लोन देते थी, और बहुत ही कम Document लेती थी, पर धीरे-धीरे इस कंपनी ने Growth कर ली और अब यह कंपनी Home लोन भी देने लगी है, और 2 से 4 लाख तक का Personal लोन की सुविधा भी देती है।

यह Application सिर्फ Android उपयोगकर्ता के लिए है, इसमे भी Dhani app की तरह ही Account बना कर और आधार कार्ड नंबर डाल कर अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा डाल सकते है, और थोड़ी ही देर में आपकी लोन की Request Accept हो जाएगी और आपको लोन मिल जाएगा।

जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye

होम क्रेडिट के साथ कैसे संपर्क करे

अगर आप भी होम क्रेडिट कंपनी के साथ अपने लोन से रिलेटव कोई बात करना चाहते है, या कुछ और जानकारी जानना चाहते है, तो नीचे आपको इनका gmail और calling नंबर दिया है।

  • (+91) -124-662-8888 कॉल करके आप इनसे संपर्क कर सकते है।
  • care@homecredit.co.in पर ईमेल भेज कर इनसे संपर्क कर सकते है।

Home Credit से लोन लेने के लिए Documents

Home Credit में लोन लेने के लिए आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड Address Prof और Bank Statement और आप जिस कंपनी में जॉब करते है, उसका Salary Slip होना चाहिए। कुछ ज्यादा Document की जरूरत नहीं होती है।

Bajaj Finserv Loan Apps:-

दोस्तो आपने इस कंपनी का तो नाम सुना ही हो, क्योकि भारत में यह कंपनी बहुत ही ज्यादा पुरानी है, और काफी अच्छे तरीके से काम कर रही है, और साथ ही इसका ब्याज दर भी बहुत ही कम है। और लोन का process बहुत ही आसान है। इसमे आप कुछ मिनटो में काफी बड़ी Amount का लोन पास करा सकते है।

इस कंपनी से साथ जुड़ कर आप कुछ बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम ब्याज दर पर आपको 20 लाख तक का लोन बहुत ही आसानी से मिल सकता है। इसमे आपको लोन लेने के लिए सिर्फ आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना होता है। और आपका फॉर्म चेक होने के बाद आपको आपके लोन की Amount आपके अकाउंट में आ जाएंगी।

जरूर पढे: UAN Number Login | UAN Number क्या है?

क़िस्त(EMI) कितनी हैं

दोस्तो Bajaj Finserv में आपको लोन लेने के बाद आपको उस पर कुछ interest देना होता है, जो बहुत ही कम है, जब आप इसमे लोन के लिए apply करते है, तो आपको एक केलकुलेटर दिया जाता है, आपकी लोन की amount के अनुसार उससे आप अपनी किश्त का अनुमान लगा सकते है।

Bajaj Finserv से लोन लेने के लिए Documents

Bajaj Finserv में लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम Document की अवश्यकता होती है। जैसे की आपको अपना आधार कार्ड और पिछले तीन महीने की बैंक statement और आपकी सेलरी स्लिप आपके पास होनी चाहिए।

Indialends Personal Loan Apps:-  

इस App को भारत में 2 मार्च 2016 को स्थापित किया गया था। यह लोन company आपको बहुत ही आसानी से और ज्यादा पैसा देती है। जब आप इस App से loan लेते है, तो यह company आपको लोन की Amount वापिस जमा करवाने के लिए बहुत सारा समय देती है, इसकी कारण आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना होता है, और आपकी लोन की किश्त भी ड्यू नही होती है, और न ही आपके किश्त ड्यू होने पर कोई पेलेंटी लगती है।

यह Application आपको बहुत ही आसानी से Play Store में मिल जाएगा, आप इसे अपने फोन में install करे, और बाद में इसे Open करके Apply लोन पर क्लिक करे और इसमे अपनी सारी information डाले और बाद में अपनी जरूरत के हिसाब से Amount Select करे। Indialends app आपके Document की जांच करने के बाद आपको लोन की Amount की आपके Bank Account में ट्रांसफर कर देगा।

जरूर पढे: Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

क़िस्त(EMI) कितनी हैं

 Indialends से लोन लेने पर आपको इसकी लोन की Amount को आप 3 महीनो से लेकर 60 महीनो तक बहुत ही आसानी से जमा करवा सकते है। इसमे आपको अपने लोन की किश्त जमा करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।

Indialends से लोन लेने के लिए Documents

Indialends में लोन पास करवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, Address Prof, Selfi और आपके बैंक अकाउंट की पिछले 6 महीने की statement होनी चाहिए।  

KreditBee Personal Loan Apps:-

यह Application Personal Loan देने वाली एक मोबाइल Application है। इस Application में आपको लोन लेने के लिए RBI के सभी नियमो का पालन करना होता है। यह NBFC संस्था से Approved है। इस Application को अब तक 10 मिलियन लोगो ने Download कर लिया है, और इस Application को पालि स्टोर में सन् 2018 में उतारा गया था।

इस Application में बहुत ही आसानी से और 2 लाख तक का लोन हो जाता है, इस Application से लोन लेने पर आपको कम ब्याज और ज्यादा समय मिल जाता है, इसी कारण आपको लोन चुकाने मे कोई दिक्कत नही आती है। इस App में आप सिर्फ Personal लोन ले सकते है। इसमे और किसी भी तरह के लोन की सुविधा नहीं है।

जरूर पढे: Photo Edit Karne Wala App Download

क़िस्त(EMI) कितनी हैं

KreditBee में आपको 3 महीनो से लेकर 12 महीनो तक लोन के रूपए वापिस करने का समय मिलता है। जो की बहुत ही ज्यादा है, और आप आसानी से पैसे वापिस कर सकते है।

 KreditBee से लोन लेने के लिए Documents

इसमे आपको लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक statement और सेलरी स्लिप की जरूरत होती है।

Paysense Laon App-

दोस्तो इस Application से अगर आप लोन लेना चाहते है, तो आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है। इसके साथ अगर आप किसी भी तरह की कोई नौकरी है, तो आप Paysense App से Loan ले सकते है। इस Application से लोन लेना बहुत ही ज्यादा आसान है, और यह Loan Application 2016 से लगातार लोन दे रही है, और इस Application से अब तक 60 से ज्यादा शहरो के लोग इस Application से घर बैठे बहुत ही आसानी से Loan ले रहे है।

आपको इस Application को Download करना है, और अपना Account Approve करवाना है, उसके बाद ही आपको यह Application कुछ भी मिनट में आपके खाते में पैसे भेज देती है। जब आप इस लोन की किस्त टाइम पर देते है, तो उसके बाद में आपका Cibil बढ़ जाता है, तो उसके बाद में आप इस Application से 5 लाख तक का लोन ले सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट Best Instant Personal Loan Apps in Hindi में हमने आपको सभी App के बारे में सारी जानकारी विस्तार से दी है। आप इन सभी जानकारी को पढ़ कर अपने मोबाइल से और घर से ही बहुत ही आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है। यह सभी Application बहुत ही safe है।

यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे। ताकि आपको लोन में कोई समस्या ना आ सके।

आज की हमारी यह पोस्ट Best Instant Personal Loan Apps in Hindi  आपको पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर Share करे, ताकि आपके दोस्तो को भी यह जानकारी पढ़ने को मिले और वह भी आसानी से लोन ले सके। जय जवान जय किसान।       

जरूर पढे: JIO Phone Mei Game Khel Kar Peisa Kaise Kamaye 

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment