Broadband Meaning In Hindi | ब्रॉडबैंड कैसे लगाए?

techhindiclub
techhindiclub
11 Min Read
2.5/5 - (2 votes)

Broadband Meaning In Hindi नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। दोस्तो इस Online और डिजिटल की दुनिया में कोई भी इंसान बिना मोबाइल फोन और बिना इंटरनेट के नहीं रह सकता है, इसी कारण सभी के फोन में इंटरनेट रहता है, और वह ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए Wifi लगवाता है, और कुछ Broadband लगवाते है। क्या आपको पता है, की यह Broadband क्या होता है, और broadband connection meaning in hindi क्या होता है।

इस डिजिटल की दुनिया में इंटरनेट के बिना कुछ नहीं है, आजकल सारा काम इंटरनेट के सहारे से ही होता है। इसी कारण Wifi और Broadband की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। फोन में सभी के पास इंटरनेट है, पर फोन का इंटरनेट Slow होता है, आजक्ल सभी First इंटरनेट चाहिए। (broadband means in hindi)

आज हम आपको बताने वाले है, की आप Broadband कैसे लगवा सकते है, और इस Broadband का हिन्दी Meaning क्या होता है, Broadband के वैसे तो हिन्दी, पंजाबी, मराठी, सभी में अलगा अलग meaning होता है। आज हम आपको Broadband के सभी Meaning इस पोस्ट में बताने वाले है।

आज की हमारी इस पोस्ट Broadband Meaning In Hindi में आप लास्ट तक पूरा ध्यान से पढे हम आपको सारी जानकारी step by step देने वाले है। की Broadband Meaning In Hindi क्या होता है। और यह कैसे काम करता है।

जरूर पढे:: Paisa Kamane Wala App 2021 [25 एप्प जिनसे आप लाखों कमाएं]

Broadband क्या है?

Broadband का मतलब होता है, की एक High Speed Data का स्थानत्रण करना। हमारे फोन में जो डाटा होता है, उसकी Speed काम होती है, क्योकि इसमे बहुत सारे user एक साथ में data का इस्तेमाल करते है, पर Broadband में ऐसा नहीं होता है, क्योकि Broadband का इस्तेमाल बहुत काम लोग कटे है, और इसकी Speed बहुत ही ज्यादा होती है।

Broadband का इस्तेमाल अक्सर वो लोग करते है, जो किसी विशेष जगह पर रहकर बहुत सारे डिवाइस एक साथ मिल कर किसी जरूरी काम को करते है, और उन्हे अपने डाटा क्नेक्शन में किसी भी तरह की कोई रुकावट ना आए।

Broadband का इस्तेमाल करने के लिए Coaxial Cable, Optical Fiber, Twisted Pair का इतेमाल किया जाता है, Broadband में डाटा की speed तारो ने आपके पास पहुँचती है, इसके बीच में रुकावट बहुत काम आती है, क्योकि इसके user बहुत ही काम है।

जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye

Broadband Meaning In Hindi

High-Speed Internet Access Broadband का हिन्दी में Meaning होता है। शुद्ध हिन्दी में हम इसे तेज रफ्तार इंटरनेट स्त्रोत कहते है। Broadband का डाटा हमे high speed में डाटा का Access देता है। क्योकि यह एक जगह पर स्थित होता है। और हम न ही Broadband को हम एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते है।

Broadband हमे तेज रफ्तार में डाटा की speed देता है जिसे हम High Quality डाटा speed कह सकते है। हम अपने किसी भी काम को बिना किसी रुकावट के बहुत ही आसानी से कर सकते है। ब्रॉडबैंड हमे बहुत बहुत तेज इंटरनेट की स्पीड देता है, जो दूसरा को एक्सैस नहीं दे पता।

ब्रॉडबैंड का इतेमाल ऑफिस, स्कूल या बिज़नस मैन करते है, जिन्हे Daily का अनलिमिटेड डाटा की अवश्यकता होती है। और दूसरा कोई इंटरनेट access उन्हे Broadband के जैसे high speed और अनलिमिडेट डाटा की सर्विस नहीं दे सकता है।

जरूर पढे: Instant Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare

ब्रॉडबैंड कनेक्शन क्या है?

Widely Used Bandwidth यह Broadband का अर्थ होता है। यहा हमे हाई स्पीड मै डाटा की सर्विस देता है। Broadband Wide Ferquency का इस्तेमाल करके यह हमे Multiple Channel पर डाटा को सिफ्ट करवाता है। जब हम Broadband का इस्तेमाल करते है, तो हमे Coaxial Cable Optics का इस्तेमाल करना पड़ता है। इस Cable के बिना हम किसी भी तरह से इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।

Broad Bandwidth Broadband का Full Form होता है। Broadband हमे बहुत ही तेज speed मै डाटा की सर्विस प्रोवाइड करवाता है, इसी कारण Business man इसे लगवाना पसंद करते है।

ब्रॉडबैंड कैसे काम करता है?

ब्रॉडबैंड बहुत ही तेज गति से काम करता है, क्योकि इसमे बहुत बहुत सारी जगह होती है, साधारण भाषा में आपको समझाए तो ब्रॉडबैंड Highway की तरह होती है, जैसे Highway पर बहुत सारी जगह होती है, और बहुत सारी गड़िया एक साथ तेज रफ्तार में दोड़ सकती है।

ब्रॉडबैंड एक Multiple डाटा चैनल की तरह होती है, यह सभी जगह से सर्विस एकत्रित करके हमे डाटा स्पीड तेज गति के Provide करवाती है। इस तेज गति और 24 घंटे और 7 दिनो तक हमे सर्विस provide करने वाले इस इंटरनेट connection को हम “Always On” के नाम से जानते है, क्योकि यह कभी बंद नहीं होता है। हमेशा चलता ही रहता है।

ब्रॉडबैंड सर्विस इंटरनेट से जुड़ी रहती है, इसका टेलीफोन लाइन के साथ कोई कनेक्शन नहीं है। इसी कारण यह हमे High Speed data उप्लबद्ध करवाता है। Broadband को एक बार घर में लगवाने के बाद हम अपने फोन या लैपटाप से कनेक्ट कर लेने के बाद जब हम इसे डिस्कनेक्ट करते है, तो बाद में यह Automatic हमारे Access के साथ जुड़ जाता है।

जरूर पढे:: Photo Edit Karne Wala App Download

ब्रॉडबैंड कनेक्शन कैसे ले?

ब्रॉडबैंड का कनेक्शन लेने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना है, की आप किस कंपनी का ब्रॉडबैंड लगवाना चाहते है, उसके बाद आपको उस कंपनी की साइट पर या एप्प पर जाना है, और बाद आपको आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालना है। सबसे जरूरी बात यह है की आपको अपना Address शी से डालना है, क्योकि आपके Address पर आपके Broadband की Service को चेक किया जाएगा और आपको यह सुविधा दी जाएगी।

जब आप अपने मोबाइल से रजिस्टर्ड कर लेते है, तो आपके मोबाइल पर एक Otp आएगा आप यह OTP लगा कर service को success करे। रजिस्टर्ड हो जाने के बाद आप jio Fiber को install करे और Broadband का आनद ले।

जरूर पढे: Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

ब्रॉडबैंड कितने प्रकार के होते है?

  • DSL (Digital Subscribe Lane)
  • Fiber Optic 
  • Cable Modem
  • Wireless Broadband
  • BPL (Broadband Over Powerline)     

DSL (Digital Subscribe Lane) 

यह एक वायरलेस सर्विस है। यह Copper की Telephone line के ऊपर डाटा ट्रांसमीट करती है, इसक उपयोग बिजनेस में किया जाता है।

Fiber Optic 

यह सर्विस अभी-अभी मार्केट में आई है, और इसका इतेमाल करने के लिए fiber का सहारा लेना पड़ता है। यह एक निशिचित एरिया में ही काम करती है, क्योकि इसमे डाटा ट्रांसफर करने के लिए तारो का सहारा लिया जाता  है।

Cable Modem

यह एक टीवी Cable modem है, यह एक शहर में टीवी को चलाने के लिए काम में ली जाती है, और इसका इतेमाल डाटा इस्तेमाल करने के लिए भी किया आता है, पर जब इसके user ज्यादा हो जाते है, तो इसकी Speed बहुत ज्यादा कम हो जाती है।

Wireless Broadband

Wireless Broadband एक ऐसी सुविधा है, जिसमे हमे इंटरनेट चलाने के लिए हमे radio link करने के लिए Wireless से ब्रॉडबैंड को कनेक्ट करता है। और इसकी मदद से हम किसी की भी Location का पता कर सकते है। और यह हमे सभी तरह की सुविधाओ के साथ जोड़े रखती है, क्योकि जब भी ब्रॉडबैंड में कोई सुविधा आती है, तो यह हमे Radio के द्वारा सूचना दे देती है।

BPL (Broadband Over Powerline)   

BPL का मतलब होता है, ब्रॉडबैंड ओवर पावरलाइन। यह सर्विस ऐसी है, की इसमे हमे इंटरनेट या ब्रॉडबैंड का इस्टेनल करने के लिए वोल्टेज को कम ज्यादा या मीडियम रखना पड़ता है।, यह एक पुरानी सर्विस है। जो हमे तेज इंटरनेट सर्विस की सुविधा provide करवाती है। Distribution network पर काम करती है।

प्रश्न 1. ब्रॉडबैंड कनेक्शन क्या है?

उतर 1. Widely Used Bandwidth एक high स्पीड इंटरनेट कनेक्शन है। इससे हम एक सर्विस को हम दूसरे Multiple कनेक्शन पर ट्रांसफर कर सकते है।

प्रश्न 2. बैंडविथ इंटरनेट क्नेक्टिविटी क्या है?

उतर 2. बैंडविथ का मतलब है, की एक ब्रॉडबैंड से कितना डाटा ट्रांसफर हो जाता है। मतलब की 1000 गीगाबाइट डाटा ट्रांसफर को बैंडविथ कहते है।

निष्कर्ष

आज की हमारी यह पोस्ट Broadband Meaning In Hindi  में हमने आपको ब्रॉडबैंड क्या है, और किस तरह से काम करता है, और आप इसे कैसे लगवा सकते है, इसके बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझने की कोशिश की है, उम्मीद है की आप इस जानकारी को पढ़ कर अपने घर या ऑफिस में ब्रॉडबैंड लगवा सकते है।

आशा है की यह जानकारी पढ़ने के बाद आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी, अगर फिर भी किसी तरह की कोई परेशानी होती है, तो आप हमे कमेंट काके पूछ सकते है, हम आपके कमेंट का जल्द ही जवाब देंगे, और आपकी समस्या को दूर करेंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Broadband Meaning In Hindi पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर Share करे, ताकि आपके दोस्तो को भी यह जानकारी पढ़ने को मिले और वह भी अपने घर पर Broadband लगवा सके। जय जवान जय किसान  

जरूर पढे:: Share Market Me Paisa Lagane Ka Tarika

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment