Apne Paise Ko Kaha Invest Kare In Hindi | Best 5 Tarike

techhindiclub
techhindiclub
18 Min Read
Rate this post

Apne Paise Ko Kaha Invest Kare – नमस्कार दोस्तो आपका हमारी website पर स्वागत है, इस online की दुनिया में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके और बहुत सारे लोग इन तरीको को इस्तेमाल करके पैसा कमा रहे है, दोस्तो पैसा कमाने के साथ-साथ हमे पैसा इन्वेस्ट भी करना चाहिए। पर उन्हे कोई सही जगह का नहीं पता जहां पर वह अपना पैसा इन्वेस्ट कर सके, और न ही किसी ने बताया की Apne Paise Ko Kaha Invest Kare, पैसे को invest न करने की जानकारी होने के कारण कोई भी पैसा इन्वेस्ट नहीं कर पता है।

दोस्तो आज हम आपको यह बताने वाले है, की आप Apne Paise Ko Kaha Invest Kare, पैसा invest करने की सही जगह के बारे में बताने वाले है, आजकल बहुत सारे लोग है, जो महीने का बहुत सारा पैसा कमा लेते है, पर उन्हे यह पता नहीं होता है, की वह अपने पैसे को इन्वेस्ट करके बढ़ाए कैसे। बहुत सारे लोग अपने पैसे को Bank Account में जमा करवा देते है, Bank में आपका पैसा बहुत ही कम बढ़ता है, क्योकि Bank आपके पैसे पर Interest बहुत कम देते है।

जरूर पढे: Best Paisa Kamane Wala App

जरूर पढे: Gave Me Paise Kaise Kamaye

Apne Paise Ko Kaha Invest Kare

दोस्तो आज के इस समय में सभी के पास पैसा है, पर कुछ लोगो के पास बहुत सारा पैसा है, और वह महीने का भी काफी अच्छा पैसा कमाते है, और उनके मन यह रहता ही की वह अपने पैसे को कहाँ पर invest करे, जिसके बदले में उन्हे काफी अच्छा पैसा मिल सके। पर उन्हे इस बात का पता न होने के कारण वह अपने पैसे को काही भी इन्वेस्ट नहीं कर पाते है।

आज के इस समय में वैसे तो बहुत सारी ऐसी जगह है, जहां पर हम अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है, पर वहाँ  पर जोखिम रहता है, हम पैसे इन्वेस्ट कर दे और बाद में हमे कोई पैसा वापस ही ना मिले, आप जब भी काही भी पैसा इन्वेस्ट करे तो पहले जरूर सोच ले या उस invest वाली जगह के बारे के पूरी जानकारी प्राप्त कर ले। जिससे आपको बाद में किसी भी तरह कोई निराशा ना हो।

जरूर पढे; Instagram Reels Video Par View Aur Like Kaise Badhaye – 2021

आज के इस समय में बहुत सारे लोगो को यह पता नहीं है, की हम अपनी कमाई से बचे हुए पैसे को कहाँ पर और कैसे इन्वेस्ट करे, तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Apne Paise Ko Kaha Invest Kare और वापिस हमे इन इन्वेस्ट किए हुए पैसे का अच्छा रिटर्न मिल सके, इसकी सारी जानकारी आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको देने वाले है।

दोस्तो पैसे कमाने के बाद हमे कितने पैसो को इन्वेस्ट करना चाहिए और कितने पैसे हमे अपने bank Account  में रखने चाहिए और कितने पैसे हमे अपनी लाइफ में खर्च करने चाहिए, इसके बारे में आपको बटाऊगा, इसके समझाने के पीछे कुछ फाइनेंसियल तरीके है, इन तरीको से आपको अच्छी तरह से समझ आ जाएगा।

50/30/20 रूल हमें क्या कहता है?

  • दोस्तो हमारी कमाई का 50% हिस्सा हमे अपने घर खर्च के लिए रखना चाहिए
  • कमाई का 20% हिस्सा हमे अपने Bank Account में रखना चाहिए, यह हमे कोई इमरजेंसी होने पर हमारे काम आ सके।
  • कमाई का 30% हिस्सा हमे इन्वेस्ट करना चाहिए, जो आगे हमारे काम आ सके और हमने जीतने इन्वेस्ट किए है, उससे ज्यादा हमे मिल सके।

दोस्तो अगर देखा जाए तो हमे अपनी कमाई का कुछ हिस्सा तो इन्वेस्ट करना ही चाहिए, चाहे हमारी कमाई कितनी भी हो, 30% से ज्यादा इन्वेस्ट नही करना चाहिए आपकी कमाई चाहे 1 लाख क्यो ना हो, आज हम आपको पैसा इन्वेस्ट करने के लिए कुछ टिप्स बता रहे है, आप उन सभी टिप्स को फॉलो करके अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है, इसमे आपको कोई भी जोखिम नहीं होगा।

जरूर पढे: Public App se Paise Kaise Kamaye

जरूर पढे: Airtel Ka Data Kaise Check Karte Hai (2021)

पैसे इन्वेस्ट करने के सबसे कम रिस्क वाले ऑप्शन

दोस्तो बहुत सारे लोग ऐसे भी होते है, जो अपने पैसे को इन्वेस्ट करने के बाद यह सोचते है, की हम उस पैसे की रिटर्न चाहे कम मिल जाए पर हमारा पैसा सुरक्षित रहे, हमारे पैसे के साथ किसी भी तरह का कोई धोखा ना, बहुत सारे इसी तरह के इन्वेस्ट करना पसंद करते है। जिससे उनका विश्वास बना रहता  है।

अगर आप सबसे कम रिस्क वाले में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है, तो अपनि एफड़ी करवा सकते है, या अपने सरकारी बैंक के खाते में अपना पैसा जमा करवा सकते है, इसके साथ आप डाकघर में भी महीने के कुछ पैसा जमा करवा कर थोड़ा बहुत मुनाफा पा सकते है, यहाँ पर किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं है।

फाइनेंसियल गोल्डन टिप्स

  • जब भी अपना किसी इन्वेस्ट करने की सोचते है, या पैसा इन्वेस्ट करने जा रहे है, तो उससे पहले आप अपनी हेल्थ इंसोरेंस का पैसा जरूर निकाल ले।
  • जब भी आप पैसा इन्वेस्ट करते है, तो उससे पहले आपको अपना टर्म इंसोरेंस भी करवाना जरूरी है।
  • पैसे इन्वेस्ट करने से पहले आपको अपने Bank Account में इतना पैसा जमा करवा लेना चाहिए की 2 से 3 महीने आपके घर का खर्च आराम से चल सके।

दोस्तो पैसा इन्वेस्ट से पहले अगर आपने ऊपर बताई गई सभी बातो को ध्यान से पढ़ लिया है, तो आप पैसा इन्वेस्ट कर सकते है, लेकिन पैसा इन्वेस्ट करने से पहले कुछ बाते है, जिन्हे जानना बहुत जरूरी है, जैसे आप पैसा इन्वेस्ट क्यू कर रहे है, क्या पैसा इन्वेस्ट करना जरूरी है, पैसा इन्वेस्ट करके हम कितना फायदा कमा सकते है।

पैसा इन्वेस्ट करना क्यू जरूरी है?

आजकल सभी के पास पैसा है, किसी के पास कम है तो किसी के पास ज्यादा है, पर सभी यह सोचते है, की हमारी तो उम्र निकाल गई लेकिन आगे आने पीढ़ी के लिए कुछ पैसा भी बचा कर रख ले, इस लिए कुछ लोग पैसा इन्वेस्ट करने का रास्ता अपनाते है, जब हम पैसा इन्वेस्ट कर देते है, तो हमारा पैसा सुरक्षित रहता है, और आगे आपने वाली हमारी पीढ़ी के लिए प्रयाप्त रह सके। लोग पैसा इन्वेस्ट तभी करते है, जब उन्हे पैसा इन्वेस्ट करने के फायदे सामने आते है।

जरूर पढे: Dmart Franchise Kaise Lete Hai

जरूर पढे: Ekart Franchise Kaise Lete Hai

Money Investment Tips For Beginners

अब हम आपको पैसा इन्वेस्ट करने के बारे बटाउगा, दोस्तो आप यहाँ पर पैसा इन्वेस्ट कर सकते है,यहाँ पैसा इन्वेस्ट करने पर रिस्क बहुत ही कम है। और इन्वेस्ट करने से फायदा बहुत ही ज्यादा है। आप इन सही तरीको को फॉलो करके अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।

  • म्यूच्यूअल फण्ड  

दोस्तो यह एक ऐसी जगह है, जहां पर आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है, इसमे पैसा इन्वेस्ट करने में रिस्क बहुत ही कम है, और आपको मुनाफा बहुत ही ज्यादा है। अक्सर इस प्लेटफॉर्म का नाम सुनते ही कुछ लोग दूर भागने लगते है, दोस्तो अगर आप थोड़ा सा ही रिस्क लेते है, तो आप बहुत सारा पैसा रिटर्न पा सकते है।

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ?

यह एक ऐसी जगह है, जहां पर आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है, यहाँ पर पैसा इन्वेस्ट करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं है, ऐसा नहीं है, की आपके पास अगर 1 लाख रुपए है, तो ही आप यहा, पर पैसा इन्वेस्ट कर सकते है, अगर आपके पास 100 रुपए भी है, तो भी आप यहाँ पर इन्वेस्ट कर सकते है।

बहूत सारे लोग शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फण्ड को एक ही समझते है, पर ऐसा बिल्कुल नहीं है, शेयर मार्केट अलग है, और म्यूच्यूअल फण्ड अलग है। दोनों मे पैसा इन्वेस्ट कंरने के तरीके अलग अलग है। शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फण्ड का कुछ प्रतिशत हिस्सा जरूर है, पर ये दोनों अलग है।

जरूर पढे: Paytm Se Loan Kaise le। (5000 से 2 लाख रूपये तक)

जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App [1 लाख फॉलोअर्स दिन में]

अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में विस्तार से बताया जाए, तो आपको बहुत अच्छे से समझ आएगा, दोस्तो म्यूच्यूअल फण्ड बहुत सारे लोगो के इन्वेस्ट या बहुत सारे लोगो के फण्ड से मिलकर बना है, इसमे पैसा बहुत सारी जगहो से इन्वेस्ट किया जाता है, इसकी कोशिश यह रहती है, की जिस ने भी जितना भी पैसा इन्वेस्ट किया है, उसको उसका प्रॉफ़िट करके पैसा वापस दिया जाए।

म्यूच्यूअल फण्ड में जितना भी पैसा इन्वेस्ट किया जाता है, वह सारा पैसा म्यूच्यूअल फण्ड के मैनेजर खुद अपने हिसाब से शेयर खरीद कर इन्वेस्ट करते है, और उनकी यही सोच रही है, की इन्वेस्ट करने वाले को इसका कुछ फायदा मिल सके, पैसा इन्वेस्ट करने और प्रॉफ़िट देने के बदले म्यूच्यूअल फण्ड टीम हमसे कुछ फीस लेते है, जो बहुत ही कम होती है।

  • फिक्स डिपॉजिट (एफडी)

इसमे पैसे को इन्वेस्ट करना बहुत ही अच्छा है, और सुरक्षित है, इसमे आप जब चाहे जितना चाहे पैसा जमा करवा सकते है, इसे हम एफड़ी क़हते है, यह एफड़ी बहुत सारे बैंक या कुछ फाइनेंशियल कंपनियां एफड़ी के बहुत सारे अच्छे अच्छे ऑफर हमारे सामने लेकर आती है। यह कंपनीयां आपके जमा किए हुए पैसे पर आपको 6 से 7 प्रतिशत तक का ब्याज देते है, और इससे आपको बहुत सारा फायदा मिलता है।

जब आप एफड़ी में पैसे इन्वेस्ट करते है, तो बैंक या फाइनेंशियल कंपनियां आपको बहुत ही कम पैसे में इन्वेस्ट करने का मौका देती है, आप 25000 रुपए इन्वेस्ट कर सकते है, और आप इन्वेस्ट की अवधि आप खुद तय कर सकते है, आप 7 दिन से लेकर 9 से 10 साल तक आपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है, और इसके बदले आपको अच्छा interest rate भी मिलता है, जिससे आपका पैसा double होने के Chance रहते है।

जरूर पढे: UPI kya hai। जाने UPI कैसे काम करता है?

जरूर पढे: Telegram kya hota hai। जाने Telegram के बारे में

जब आप अपने पैसों के अपनी एफड़ी करवा देते है, और उसके बाद में आपको कुछ पैसों की जरूरत पद जाती है, तो आप अपनी एफड़ी में से पैसे निकाल सकते है, पर इसके लिए बैंक या फाइनेंशियल कंपनियां आपसे कुछ चार्ज लेती है, अगर आप चाहे तो यह भी करवा सकते ही, आप जब तक पैसे इस्तेमाल कर रहे है तब तक का ब्याज आप न ले। उसके बाद में आप अपने वह पैसे वापस जमा करवा सकते और ब्याज ले सकते है।

ज़्यादातर एफड़ी बुजुर्ग लोग या वो सरकारी कर्मचारी अपनी एफड़ी करवाते है, जो सरकारी नौकरी से रिटायर्ड मेंट के नजदीक हो, उनके लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की एफड़ी होती है। और इसमे उन लोगो को काफी फायदा मिल जाता है।

  • गोल्ड

आजकल घरो में सभी महिलाओ के पास गोल्ड होता है, और कुछ लोग तो अपने गोल्ड पर इन्वेस्ट कर लेते है, पर कुछ लोग नहीं करते है। गोल्ड पर इन्वेस्ट करना मेरे हिसाब से तो थोड़ा रिस्क वाला काम है क्योकि गोल्ड के price में काफी तेजी तो कभी कमी आती जाती रहती है, इसी स्थिति को देखते हुए गोल्ड पर इन्वेस्ट करना सही नहीं है, आजकल बहुत सारे लोग अपने गोल्ड को अपने घरो में रखते है, वैसे को घरो में भी आपका गोल्ड सूरक्षित है, और नही भी यहाँ पर दोनों बाते लागू होती है।

अगर आपके पास काफी सारा पैसा है, और आपको पैसे की जरूरत पड़ती रहती है, तो मेरे हिसाब से आपको गोल्ड पर इन्वेस्ट करना सही है, आपको जब भी पैसे की जरूरत होती है तो आप सीधा बैंक जाकर अपने गोल्ड से पैसे कैश में ले सकते है। वैसे अगर देखा जाए तो अब लगातार गोल्ड के Price में तेजी ही आ रही है, नुकशान वाली कोई बात लग नहीं रही है।

अगर देखा जाए तो आज से 5 साल पहले गोल्ड की प्रति 10 ग्राम की कीमत 24,000 रुपए हुआ करती थी, और आज 2021 में गोल्ड की कीमत 49,500 हो गई है, देखा जाए तो 5 साल में दुगुनी कीमत हो गई है, इस हिसाब से गोल्ड पर इन्वेस्ट करना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।

Apne Paise Ko Kaha Invest Kare

इन्स्योरेंस प्लान में पैसा इन्वेस्ट करें –

इस प्लान का इस्तेमाल करके भी आप अच्छा खासा रिटर्न वापिस पा सकते है, आप इन्स्योरेंस प्लान में जितना चाहे उतना लंबा टाइम ले सकते है, और अपना पैसा लगा सकते है, और आपका प्लान पूरा होते ही आपको अच्छा खासा रिटर्न मिल जाता है।

LIC  company बहुत ही अच्छे-अच्छे प्लान आपके लिए लेकर आती है, आप जितना समय इसमे पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है, उतना समय अपना invest कर सकते है, आपके इन्वेस्ट करने की अवधि सीमा समाप्त हो जाने के बाद आप इसमे से अपना निकालना भी Start कर सकते है।

अगर आप अपने पैसे को लंबे समय तक इन्वेस्ट करके उस पैसे से काफी अच्छा रिटर्न पाना चाहते है, तो आपके लिए इन्स्योरेंस का Option सबसे बढ़िया Option है। इन्स्युरेंस में अगर आप अपने पैसे को लंबे समय तक रख सकते है, तो आपको बहुत बड़ा फाइदा मिल सकता है, और एक अच्छा रिटर्न भी मिल जाता है।

पैसे इन्वेस्ट करने से जुड़े FAQs

प्रश्न 1 : सिप में कितना रिटर्न मिलता है?

उत्तर 1 : दोस्तो अगर आप सिप म्यूचुअल फ़ंड में हर महीने 1000 रुपए इन्वेस्ट करते है और लगातार 7 साल तक या इससे ज्यादा साल टीके इन्वेस्ट करते है, तो आपको 8 प्रतिशत तक रिटर्न मिल जाता है, 7 साल में आपको 2,60,000 तक का  रिटर्न मिल जाता है।

प्रश्न 2 : बैंक में पैसा कितने साल में डबल होता है?

उत्तर 2 :  अगर आप अपने Bank अकाउंट में अपने पैसे से अपने नाम एफड़ी करवा कर छोड़ देते है, और आपकी एफड़ी 10 साल तक पड़ी रहती है, तो आपने जीतने पैसे की एफड़ी कारवाई थी उसके दोगुने आपको  वापिस मिल जाएंगे।

निष्कर्ष

दोस्तो आज की हमारी यश पोस्ट Apne Paise Ko Kaha Invest Kare में हमने आपको सारी बाते step by step बताई है, अगर फिर भी आपको कोई भी समझ नहीं आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है, हम आपके comment का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

आपको हमारी यह पोस्ट Apne Paise Ko Kaha Invest Kare अगर पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर जरूर Share करे, ताकि आपके दोस्तो और परिवार जानो को इस जानकारी का पता चल सके और वह भी इस जानकारी को पढ़ कर अपना पैसा अपनी जगह चुन कर इन्वेस्ट कर सके और फायदा ले सके। जय जवान जय किसान

Apne Paise Ko Kaha Invest Kare, विडियो

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment