क्या आप जानते है, की Airtel Ka Data Kaise Check Karte Hai, क्योकि समय समय पर कंपनिया अपना USSD कोड बदल देती है। इसके कारण हमें अपने airtel sim card का 2g,3g,4g का बैलेंस चेक करने में काफी दिक्तो का सामना करना पड़ सकता है। बहुत सारे लोग तो अपने सिम कार्ड का data बैलेंस चेक करवाने के लिए अन्य लोगो की सहायता लेते है। ऐसे में हमे airtel ही नही बल्कि अन्य मोबाइल सिम कार्ड कंपनीयो के data balance चेक करने के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। लेकिन अगर आपको एयरटेल का डाटा चेक करना नहीं आता है , तो कोई बात नही है। क्योंकि इस लेख में हम आपको Airtel Ka Data Kaise Check Karte Hai करने के बारे में बता रहे है।
जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App [1 लाख फॉलोअर्स दिन में]
भारत मे जिओ कंपनी के आने से पहले सभी कंपनिया आराम से अपना Business कर रही थी और data recharge plan ओर data check करने का ussd कोड काफी सालों से सामान एक ही था। लेकिन jio के आने के बाद काफी कंपनिया बर्बाद हो गयी और कुछ कंपनीयो ने एक दूसरे में अपना विलय कर लिया। इस कारण भारत के इंटरनेट के बाज़ार में हर रोज नई नई खबर देखने को मिल रही है। क्योंकि इतनी बड़ी आबादी में इंटरनेट का business काफी मुनाफा भरा है। इसलिए जब भी कोई कंपनी एक दूसरे में अपना विलय कर लेती है, तो अपना बिज़नेस मॉडल और ussd कोड सभी कुछ बदल देती है। इसलिए आपको हमेशा सही जानकारी रखनी चाहिए ,जिससे कि आसानी से airtel ka data kaise check karte hai
जरूर पढे: Gave Me Paise Kaise Kamaye
कहते है ,की मार्केट अपने आप मे किंग होता है। ऐसा ही कुछ airtel, idea, vodafone ओर aircel कंपनी के साथ देखने को मिल रहा है। अगर आज से 5 साल पहले की बात करे। तो भारत में 1 gb डाटा की कीमत 180 रूपए के आस पास रहती थी । लेकिन अब 1 gb data की कीमत 5 से 7 रुपया हो गया है। और इस वजह से एयरटेल कंपनी को सबसे बड़ा नुकशान पहुचा है। इसके कारण airtel company को अपने data plan, airtel balance checking code, calling plan सबको बदलना पड़ रहा है।
एयरटेल का डेटा चैक करने का तरीका? airtel ka data kaise check karte hai
अगर आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड है, तो आप भी हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से एयरटेल का कालिंग रिचार्ज ओर एयरटेल का डेटा रिचार्ज की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको ussd कोड काम मे लेना होता है। आप ussd code के जरिये 2g,3g 4g data प्लान के बारे में आसानी से जान सकते है। यह एयरटेल की सिम का data प्लान की जानकारी पता करने का आसन तरीका है ,क्योकि इसमे आपको कोई एप्लीकेशन भी इनस्टॉल नही करना पड़ता है।
जरूर पढे: Cuponduniya App Kya Hai
इसके अलावा आप एयरटेल कंपनी के ऑफिसियल app को डाउनलोड करके भी airtel ka data balance चैक कर सकते है। इसमे आप एयरटेल का बैलंस से लेकर कालिंग रिचार्ज ओर data रिचार्ज भी कर सकते है। और इसके साथ ही आप अपनी कॉल डिटेल भी आसानी से निकाल सकते है। इसलिए कालिंग हिस्ट्री, एयरटेल डाटा प्लान, कालिंग प्लान का balance देखने के लिए myairtel एप्लीकेशन का उपयोग जरूर करना चाहिए।
एयरटेल एप्प से इंटरनेट का बैलेंस चैक कैसे करे? airtel app se net ka balance check kaise kare
आज भारत मे हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है। अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप airtel app को डाउनलोड करके बहुत आसानी से अपने sim card का इंटरनेट प्लान ओर अन्य सभी प्रकार के रिचार्ज की जानकारी देख सकते है। यहां हम airtel app से internet का balance chack करने के बारे में बता रहे है।
जरूर पढे: Dmart Franchise Kaise Lete Hai
- सबसे पहले आपको गूगल play store पर जाना है। यहां पर आपको airtel app लिखकर सर्च करने है। उसके बाद आपको airtel का app दिखाई देगा। यहां पर install के बटन को दबाकर airtel app को अपने मोबाइल में install कर लेना है।
- अब आपको airtel app को ओपन करना है।
- यहां पर आपसे इस एप्प में लॉगिन होने के लिए otp मांगा जाएगा। आप जिस सिम कार्ड का नेट बैलंस चेक करना चाहते है, उस सिम कार्ड के नंबर डाले और जो otp आये उसको इस app में submit करना है।
- एयरटेल एप्प में आप सिर्फ एयरटेल कंपनी के सिम कार्ड का balance ही देख सकते हो।
- Otp डालने के बाद एयरटेल app पूरी तरह से ओपन हो जाएगा।
- अब आपको एयरटेल app की होम स्क्रीन पर आपका बचा हुआ data की mb दिखाई देगी। यहां पर आपको data के साथ टॉक टाइम की भी जानकारी दिखाई देगी।

इस तरह से आप अपने airtel sim card के 2g,3g,4g data plan ओर talk time की भी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है । साथ ही इस एप्प से airtel data loan ओर airtel talktime loan भी ले सकते है ओर अपने सिम कार्ड में रिचार्ज भी कर सकते है। इसलिए अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन है और एयरटेल का सिम कार्ड है, तो आपको airtel app जरूर डाउनलोड करना चाहिए।
Ussd कोड से airtel का 2g,3g,4g internet का बैलेंस कैसे चैक करे
भारतीय बाज़ार में सभी इंटरनेट कंपनिया कस्टमर को बैलेंस चैक करने के लिए ussd code उपलब्ध करवाती है,जिसके कारण अपने data plan ओर calling plan की जानकारी बहुत आसानी से प्राप्त हो जाती है। यहां पर हम आपको एक लिस्ट के माध्यम से एयरटेल डाटा प्लान ,एयरटेल कालिंग प्लान, टॉकटाइम लोन, डाटा लोन सभी के ussd code बता रहे है।
जरूर पढे: Ekart Franchise Kaise Lete Hai
Internet Data Services | USSD Code/ Number |
2G Data Balance Check Number | *123*10# |
Airtel 3G Net Balance चेक करने का नंबर | * 123*11# |
Airtel 4G Net Balance कैसे चेक करे | * 123*11# |
आप इन ussd कोड को डायल करके अपने एयरटेल के बचे हुए डाटा के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।
Airtel Internet Balance Check
Details | Code Number |
Airtel Internet Balance Check | *121*2# |
2G internet Balance Check | *123*10# or *123*21# |
3G Internet Balance Check | *123*197# or *129*08# (New Code) |
4G Internet Balance Check | *123*19# or *123*191# |
निस्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको airtel ka data kaise check karte hai इसके बारे में बताया है। हमारे द्वारा बताए गए दोनो तरीके से आप अपने एयरटेल की सिम कार्ड का इंटरनेट का बैलेंस चैक कर सकते है। अगर आपको फिर भी इंटरनेट का डाटा चैक करने में दिक्कत आ रही है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट airtel ka data kaise check karte hai पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर Share जरूर करे, ताकि, आपके दोस्तो और आपके परिवार वालों को इस जानकारी का पता चले और वह भी इस जानकारी को पढ़ कर Data Balance घर से ही check कर सके, जय जवान जय किसान।
टिप्पणियाँ(0)