Gave Me Paise Kaise Kamaye | 10 तरीको से गाँव मे पैसे कमाए [1 से 2 लाख महिना]

techhindiclub
techhindiclub
15 Min Read
1/5 - (1 vote)

क्या आप जानते है,की gave me paise kaise kamaye. आज पैसा हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है। ऐसे में लोग पैसा कमाने के लिए अलग अलग तरीके ढूंढते रहते है। कुछ लोग पैसे कमाने के लिए शहर जाते है, तो कुछ लोग अपना खुद का बिज़नेस खोलते है। लेकिन भारत मे गाँव के लोग अपने गाँव मे ही रहकर पैसा कमाना चाहते है। इसके लिए उनके पास village business idea in hindi की कमी रहती है, जिसके कारण उनको गांव में बिज़नेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी ऐसे लोगो मे आते है, तो डरने की कोई बात नही है। क्योंकि इस लेख में हम आपको गावे में बिज़नेस करने से लेकर गांव से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।

जरूर पढे:: Cuponduniya App Kya Hai । इससे पैसे कैसे कमाए?

अक्सर आपने एक कहावत तो सुनी होगी के भारत की दुनिया गावो में बसती है। ऐसा इसलिए कहा गया है, की आज़ादी से लेकर अब तक लोगो के रोजगार का प्रमुख साधन खेती ही माना जाता है। और गावो में ज़्यादातर लोग खेती का कार्य ही करते है। हालांकि आज शहरों की तुलना में गाँव काफी ज़्यादा पिछड़ गया है। आधुनिक सोच, पश्चमी संस्कृति, सभ्यता, आदर्श हमारे ऊपर इतने हावी हो गए है, की हम सब सोचते है, की gave se paise कमाना बहूत मुश्किल है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है, क्योकि आज हम आपको ऐसे business idea बताने वाले है, जिससे आप गांव में रहकर शहर से ज़्यादा पैसा कमा सकते है।

जरूर पढे: Public App se Paise Kaise Kamaye

वर्तमान समय मे भी गावो की जनसंख्या 5 हज़ार से 10 हज़ार तक देखने को मिल जाती है। अगर ऐसे में आप कोई परचून की शॉप भी खोलते है, तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आजकल तो गावो में सब्जी की दुकान का बिज़नेस आप सबको पता है, कितनी बचत होती है। तो आइए हम भी जानते है, की gave me paise kaise kamaye

 

गांव में बिज़नेस कैसे करे? gave me paise kaise kamaye

मोबाइल रिपेयर की दुकान

अगर आपको रुचि मोबाइल सुधारने में है, तो यह गाँव से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया बिज़नेस आईडिया है। क्योंकि भले ही किसी गाँव की जनसंख्या 2 हज़ार से लेकर 3 हज़ार ही क्यों ना हो। लेकिन गाँव मे भी हर व्यक्ति के पास मोबाइल फ़ोन देखने को मिल जाता है। ऐसे में गावो के लोगो के मोबाइल शहरों के लोगो की तुलना में ज़्यादा खराब होते है, क्योकि खेती का कार्य, बच्चो के द्वारा मोबाइल गिरा देना, मोबाइल का गिरकर टूट जाना, यह सब नार्मल हो गया है। ऐसे में गाँव के लोग मोबाइल फ़ोन सही करवाने के लिए गाँव मे ही मोबाइल की शॉप ढूंढते है। ऐसे में अगर आपको मोबाइल रिपेयरिंग में अच्छा खासा नॉलेज है, तो आप अपने गाँव से ही पैसा कमा सकते है।

जरूर पढे: Earn Karo App Se Paise Kaise Kamaye

इस व्यवसाय से आप अपने गावे में 20 हज़ार से 40 हज़ार रुपये आसानी से कमा सकते है। आप मोबाइल रिपेयरिंग के साथ साथ नए मोबाइल सेल करके भी पैसा कमा सकते है। इसलिए यह आपको लिए एक बढ़िया बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है।

सब्जी की दुकान

हमे हर रोज खाना खाने के लिए सब्जी की जरूरत पड़ती है। ओर गावो में शहरों की तुलना में सब्जी के भाव डबल देखे जा सकते है। अगर कोई सब्जी शहर की मंडी में 30 रुपये किलो आ रही है, तो वही सब्जी गाँव मे जाने के बाद 50 से 60 रुपये किलो तक हो जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण है, की सब्जी तो हमे रोज खरीदनी ही पड़ती है, भले ही महंगी हो या सस्ती। इसलिए आजकल सब्जी के बिज़नेस को भी बड़ा बिज़नेस माना जाने लगा है।

gave me paise kaise kamaye 

जरूर पढे: Olx Se Paise Kaise Kamaye 2021

लेकिन आपको एक बात ध्यान रखनी है, की कोई भी बिज़नेस बड़ा या छोटा नही होता है। यह हमारी सोच के ऊपर निर्भर करता है, की हम किसी business को किस हिसाब से सोचते है। आज एक प्राइवेट जॉब करने वाले व्यक्ति की सैलरी 10 से 12 हज़ार रुपये के बीच होती है। वही एक चाय बनाने वाला व्यक्ति महीने के 15 से 20 हज़ार रुपये चाय बेचकर कमा लेता है। और ये कही ना कही सच भी है, भले ही इस बात को हम कितना ही मानने से इनकार करे। इसलिए अगर आप सोच रहे है, की gave me paise kaise kamaye तो यह आपके लिए बढ़िया आईडिया साबित हो सकता है।

वाटर सप्लाई का बिज़नेस

यह बिज़नेस गावो में आजकल काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। क्योंकि बढ़ते हुए फ्लोराइड, ओर अन्य बीमारियों की वजह से डॉक्टर भी सुद्ध पानी पीने की सलाह देते है। क्योंकि पहले हम , नल, कुओ, बोरिंग का पानी पीते थे। लेकिन वर्तमान समय मे इससे भी लोगो मे बीमारिया देखने को मिल रही है। इसलिए अब जैसे जैसे गावो में जागरूकता आ रही है, वैसे ही इस बिज़नेस में फायदा भी बढ़ रहा है।

जरूर पढे: Honeygain Se Paise Kaise Kamaye 2021

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको एक वाटर फ़्यूरिफायर ओर एक फ्रीजर की जरूरत पड़ती है। और इसके साथ ही आपको पानी का एक टैंक भी खरीदना होता है, जिससे कि आप कम समय मे अधिक से अधिक कस्टमर तक पानी पहुचा सके।

हालांकि अभी के समय मे यह गावो में एक नया business है, लेकिन आने वाले समय मे इस बिज़नेस में बहूत ज़्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है। ओर आप gave me paise kaise kamaye के सपने को साकार कर सकते है।

टेंट हाउस का बिज़नेस

क्या आप जानते है, की भारत मे शादी के सामान का बिज़नेस कितना बड़ा है। आजकल हर गरीब व्यक्ति भी चाहता है, की उसकी बेटी को अच्छा से अच्छा रिश्ता मिले। इसके लिए एक गरीब पिता भी अपनी बेटी की शादी में कम से कम 10 लाख रुपये खर्च करता है। एक नार्मल इंसान अपनी पूरी ज़िंदगी मे मेहनत करके बड़ी मुश्किल से इतने पैसे कमा पाता है। लेकिन इसके बावजूद वह चाहता है, की उसकी बेटी ससुराल में खुश रहे, इसलिए हर पिता शादी में लाखों रुपये लगते है।

जरूर पढे: FM WhatsApp Download Kaise Kare

इसके लिए शादी, सवामणी, जन्मदिन की पार्टी आदि धूमधाम से मनाई जाती है। लेकिन टेंट के बिना शादी का क्या मजा है। जितना अच्छा टेंट होगा, शादी को उतनी ही अच्छी मानी जायेगी। ऐसे में इस दिखवाती दुनिया मे आप टेंट हाउस का बिज़नेस करके अच्छे खासे पैसा एकमा सकते है।

टेंट हाउस का बिज़नेस करने के बाद एक शादी के टेंट का किराया कम से कम 20 से 40 हज़ार के बीच लिया जाता है। ऐसे में आपको सिर्फ एक बार 10 से 15 लाख रुपये टेंट हाउस पर खर्च करने होंगे, इसके बाद आप हर महीने 1 लाख या इससे ज़्यादा रुपये बड़ी आसानी से कमा पाएंगे। ओर इस तरह आप gav se business कर सकते है।

दूध की डेयरी

गाँव हो या शहर हो हर व्यक्ति सुबह सोकर उठता है, तो चाय जरूर पिता है। दही और छाछ भी दूध से ही बनाई जाती है। हम सब जानते है, की किसानों की रोजी रोटी का एक बढ़िया साधन है। लेकिन अगर आपके पास ज़्यादा गाय, भेंसे है, तो आप दूध की डेयरी ओपन करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

gave me paise kaise kamaye 

जरूर पढे: You tube par video kaise banaye 2021

आप अन्य किसानों के गाय भेस का दूध इकठा कर करके अन्य बड़े शहरों में भी बेच सकते है। इसके लिए आप motercycle का सहारा ले सकते है। और फिर बाकी बच्चे हुए दूध को डेयरी में भी बेच सकते है। इससे आपका डबल प्रॉफिट हो जाएगा।

इस बिज़नेस की सबसे बड़ी खासियत यह है, की इस बिज़नेस को कम से कम रुपयों में भी सुरु किया जा सकता है। और यह बिज़नेस सुबह और शाम के वक्त किया जाने वाला बिज़नेस है। इसलिए अगर आप कम समय काम करना चाहते है, तो यह बिज़नेस आपके लिए बढ़िया बिज़नेस है।

मिनी सिनेमाघर का व्यवसाय

अक्सर आपने देखा होगा कि गाँव के लोग शहरों में मूवी देखने के लिए ना के बराबर जाते है। ऐसा में आप अपने गाँव मे एक छोटा सा सिनेमाघर खोलकर भी गांव से पैसे कमा सकते है।

जरूर पढे: Youtube Channel Kaise Banaye

इसके लिए आपको एक बड़ा दुकान किराये पर लेना होगा.। इसके बाद आपको एक सेटअप बनाना होगा ओर जब भी कोई नई मूवी आये तो आप 30 से 40 रुपये लेकर अपने गाँव वालों को मूवी दिखा सकते है।

किराने की दुकान

गावो के लोग राशन सामग्री गांव से ही खरीदते है। इसलिए अगर आपके पास 1 लाख या 2 लाख रुपये का बजट है, तो आप अपने गाँव मे किराने की दुकान खोलकर आराम से रोजाना के 500 से 1 हज़ार रुपये तक आसानी से कमा सकते है। साथ ही आपको दुकान में ऐसी चीज़ें भी रखनी है, जो बाकी दुकानदार नही रख पाते है। क्योंकि गावो में लोग ज़्यादा बजट लगाने से पहले सोचते है। इसलिए किराने की दुकान gav se paise कमाने का अच्छा business आईडिया साबित हो सकता है।

जरूर पढे: Rummy game khel kar peisa kaise kamaye

आटा चकी का बिज़नेस

अभी के समय मे यह गावो में किया जाने वाला सबसे अच्छा बिज़नेस आईडिया है। क्योंकि इसमें मेहनत कम और इनकम ज़्यादा है। इसमे आपको एक मोटर, एक चक्की, ओर हाई पावर का बिजली कनेकेशन लेना होता है। आप अपने गाँव मे ही किराए की दुकान लेकर इस व्यवसाय को सुरु कर सकते है।

यह बिज़नेस 30 से 40 हज़ार रुपये में सुरु हो जाता है , ओर इस बिज़नेस से आप महीने के 30 से 40 हज़ार रुपये आसानी से कमा सकते है।

गाँव मे पैसे कमाने के अन्य तरीके?gave me paise kaise kamaye

हमने आपको ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बताया है, जो कम रुपयों में सुरु होकर आपको अधिक फायदा पहुचाते है। इसके अलावा ऐसे ओर भी बहूत सारे बिज़नेस आईडिया है, जिसके माध्यम से आप गावो में बुसिनेस करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

  1. आप गावो में बकरी पालन करके भी पैसा कमा सकते है।
  2. गाँव मे कपड़े की दुकान करके भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
  3. बर्तन की दुकान भी गांवों में पैसे कमाने का अच्छा जरिया बन सकती है।
  4. एलोवेरा की खेती भी अच्छा मुनाफा दे सकती है।
  5. आप पुरषो ओर महिलाओं के कपड़े सिलकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। टेलरिंग का बिज़नेस बहूत कम लोग करते है। आप इस बुसिनेस में अच्छा पैसा बना सकते है।
  6. दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस
  7. आचार बनाने का बिज़नेस
  8. कंप्यूटर सेंटर का बिज़नेस
  9. कोचिंग क्लासेज का बिज़नेस
  10. कचोरी समोसे की दुकान

अगर आप अपने गाँव मे इन बिज़नेस में से कोई भी एक व्यबसाय को सुरु करते है, तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

निस्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको  gave me paise kaise kamaye इसके बारे में बताया है। अगर आप भी अपने गांव में रहकर ही कोई बिज़नेस करना चाहते है, तो हमारे द्वारा बताए गए सभी बिज़नेस आईडिया में से अपनी पसंद के बिज़नेस आईडिया पर काम कर सकते है, ओर अपना बिज़नेस सुरु कर सकते है। अगर आपके पास gav me konsa business kare या gave से paise कैसे कमाए, इससे संबंधित कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपकी सहायता करने कि पुरी कोसिस करेंगे।

अगर आपको हमारी पोस्ट gave me paise kaise kamaye पसन्द आई है, तो आप इसे अपने दोस्तों, परिवारजनों, ओर रिस्तेदारो को जरूर भेजे, जिससे कि उनको बजी gave se paise kamane के तरीकों के बारे में पता चल सके। जय जवान जय किसान

Gave से पैसे कैसे कमाए, इसका विडियो

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment