Telegram kya hota hai, नमस्कार दोस्तो आपका एक बार फिर से मेरी website पर स्वागत है। आशा करता हु आपको मेरी post पसंद आ रही होगी। आज मै आपको Telegram क्या होता है, Telegram के बारे मे बताऊगा। हम सभी ने Telegram के बारे मे सुना तो बहुत है फिर भी कुछ लोग ऐसे है, जिन्हे अभी तक नहीं पता की Telegram kya hota hai, और ये क्या काम आता है। तो चलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से हम Telegram के बारे मै विस्तार से जानते है। आजकल इंटरनेट पर बहुत ही तरह के एप और सर्च इंजन सर्वर है। इन सभी सर्वर में से Facebook, whats app प्रमुख है। परंतु इनमे से कभी मात्रा में इस्तेमाल होना वाला है Telegram भी बन रहा है। वैसे तो Telegram messenger का वो function है जो प्राय सभी messengers की तरह ही है। लेकिन कुछ futures और ज्यादा safety के लिए तो इसे लोग ज्यादा पसंद करते है।
जरूर पढे: Mobile se pasie kasie kamaye 2021
Telegram क्या होता है Telegram kya hota hai
Telegram एक Could-based instant messaging service है। यह एक ऐसा messenger है, जिसमे आप अपने family और Friends के साथ Online चेट कर सकते है।
Telegram मे ऐसे बहुत से Features है जो को इसे दूसरे से अलग करते है, जैसे की Telegram Bats, Telegram Group, Telegram channel, Telegram Stickers आदि Telegram के न्यू Feature मे हम देखते है, की हम Audio और Video Calls कर सकते है। मैसेज भी कर सकते है। इस तरीके से Telegram एक बहुत अच्छा मैसेंजर बन रहा है और यह safe भी बहुत ही ज्यादा है।
जरूर पढे: Phonepe se Mobile Recharge Kaise Kare
Telegram का इतिहास
Telegram सबसे पहले सन 2013 मे दो भाइयो Nikalai और Pavel के द्वारा लॉन्च किया गया। Telegram मेसेंजर का कहना है की उनका मुख्य उद्देश्य Profit बनाना नहीं है। इसलिए उन्होने इसे एक non- profit Organization की तरह बनाया है।
Telegram Software का इतिहास बहुत पुराना नहीं है, लेकिन इसकी popdaring और Services बहुत बेहतर है, इसलिए यह बहुत कम समय मे 2018 मे इस messaging app के पास 200 मिलियन से भी ज्यादा Monthly user थे। यह पिछले 5 सालो मे पूरी दुनिया में Famous हो गया है, और भारत में इसकी पोपुलेरिटी बहुत तेजी से बढ़ रही है।
Telegram app को Install करना
यह बहुत से Platform के लिए Available है, इसलिए Telegram को अपने device के platform के हिसाब से Download और install होगा। जैसे की-
Android device
Android के लिए इसका Application Play Store पर मिल जाएगा जो की बिल्कुल free है, life time के लिए।
iphone device
इसमे यह आपको itune मे मिल जाएगा।
Desktop
Telegram website में mac Window और Line platform के लिए इसका Desktop Version app Download किया जा सकता है।
Whatsapp और Telegram में तुलना
दोनों Messaging application है और इनके basic functionality के जेसी है, Message, Calls, Group, Broadcast आदि। लेकिन फिर भी दोनों मे कुछ अन्तर भी है।
- Telegram account को आप किसी भी olivine में access कर सकते है। तथा जरूरत पड़ने पर अपने data को cloud पर जब तक चाहे store कर सकते है। लेकिन whatsapp कोई भी data खुद save नहीं करता।
- Telegram पर आप group में 2 लाख तक लोगो को जोड़ सकते है लेकिन whatsapp के group में अधिकतर 256 लोग जोड़ सकते है।
जरूर पढे: yo whatsapp क्या है
Telegram app किस देश का है
एक समय था, जब ये सवाल पुछे जाते थे, Telegram या whatsapp किस देश का है, तो दोस्तो आज हम आपको बता दे की whatsapp में किसी ने एक Nasty Campaign चलाया था, की ‘whatsapp’ india एप नहीं है। परंतु Telegram एप पूरी तरह से India है।
Telegram app में कुछ Security Features
चलिए दोस्तो अब हम Telegram के Features के बारे में बात करते है, जो की Telegram को अन्य मेसेजिंग एप से अलग करते है।
Secret chat
इसके Secret Chat की सुविधा होती है जहां आप अपने Chats को समाप्त भी कर सकते है। जिसमे आप chat कर रहे है, और आप चाहते है की वह chat आगे वाले के फोन में भी Delete हो जाए तो आप Delete all से कर सकते है।
Password
अगर आप चाहते है की जहां आप chat कर रहे है और वह chat कोई और ना देख सके तो आप आपकी chat पर password लगा सकते है।
जरूर पढे: ATM ki Full Form kya hai
Multiple Device
इसका प्रयोग आप एक साथ Multiple device में भी कर सकते है।
इसके अलावा भी ऐसे बहुत से दूसरे Features है जैसे की Cloud Chats, Storage और End-to-End Encryption by Request आदि।
जरूर पढे: cpu ki full form kya hoti hai
Telegram कैसे उपयोग करे
यदि आप अपना Telegram account बनाना चाहते हो तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps के अनुसार चलना होगा।
- अपने फोन मे Google play store से Telegram install करे।
- Telegram install हो जाने के बाद आप उसे ओपन करे।
- Start messaging पर Click करे।
- Country(India) select करे, तथा अपना मोबाइल नंबर दे जिससे आप अपना Telegram account बनाना चाहते है।
- मोबाइल नंबर देने के बाद आपके नंबर पर के OTP coad आएगा जो आपको उसमे भरना होता है।
- इसके बाद Done पर click करे। अब आपका Telegram Account बन गया, अब उसे use कर सकते है।
- अगर आप PC में अपना Telegram account चलना चाहते है, तो पहले आप Telegram को website जाए फिर अपने pc के Operating system के अनुसार Native app चुन कर Download करे और फिर उपर दिए गए Steps को फॉलो करे और अपना account बनाए।
जरूर पढे: paytm kis desh ki company hai
निष्कर्ष
दोस्तो आज हमने आपको Telegram kya hota hai, के बारे में बताया, मैने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है की मै आपको इस पोस्ट मे पूरी जानकारी दे सकु ताकि आपको किसी दूसरी साइट पर ना जाना पड़े और आपके टाइम की भी बचत हो। आपको इस पोस्ट मे मैने Telegram कैसे use होता है, Telegram इतना Popular कैसे हुआ सभी जानकारी दी है, फिर आपको इस पोस्ट में कोई भी कमी नजर आती है तो मुझे Comment Box में Comment करके जरूर बताए मै उस कमी को जरूर पूरा करूंगा। अगर आपको किसी दूसरे टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए तो भी आप बता सकते है, मै उसी टॉपिक पर आपके लिए आर्टिकल लेकर आउगा।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर शेयर जरूर करे ताकि उनको भी यह जानकारी पढ़ कर कुछ नया सीखने को मिले। जय जवान जय किसान
टिप्पणियाँ(0)