नमस्कार दोस्तो एक बार फिर से आपका हमारी website पर आपका स्वागत है,आशा करता हूँ की आप सभी ठीक होंगे। दोस्तो हम सभी बहुत साल पहले ऑनलाइन पैसे भेजने या ऑनलाइन पैसे लेने से डरते थे। परंतु आज का समय ऐसा आ गया की हम सभी ऑनलाइन ही लेन देन करते है। जब हम ऑनलाइन लेन देन करते है तो हम UPI का भी इस्तेमाल करते है। क्या आप सभी लोगो ने यह सोचा है, की आखिर ये UPI kya hai। और इस UPI की Full Form क्या होती है। दोस्तो आज की इस पोस्ट में मै आपको UPI से जुड़ी सारी जानकारी देने वाला हूँ।
दोस्तो आज हम सभी लोग ऑनलाइन लेन देन करते है, ऑनलाइन लेन देन करने के लिए हम Google pe, और Phonepe से पैसो का भुगतान करते है। दोस्तो अगर आपको पता हो तो आज से 3-4 साल पहले कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन लेनदेन के बारे में नहीं जनता था, लेकिन जब 2016 में नोटबंदी हुई तब से इस ऑनलाइन लेनदेन को कभी बढ़ावा मिला है। जैसे ही नोटबंदी हुई इन ऑनलाइन पैसो का लेनदेन करने वाले एप्प का काफी ज्यादा मात्र में प्रचलन हुआ है, जिसमे ऑनलाइन पैसे भेजने वाले एप्प में सबसे ज्यादा बढ़ावा तो Paytm को मिला है। आज सभी लोग Online पैसा Transfer करते है। नोटबंदी के बाद ही सभी ऑनलाइन पैसे वाले एप्प सफल हुए है, इन एप्लिकेशन के सहारे हम अपने बैंक खाते से सीधा अपने मोबाइल से ही पैसा निकाल कर किसी को भी भेज सकते है और मोबाइल से ही किसी से पैसे मांगा कर अपने बैंक खाते में जमा कर सकते है।
दोस्तो हमे ऑनलाइन पैसो का ट्रांसफर करने के लिए सारी एप्लिकेशन से एक UPI आईडी बनानी पड़ती है, इस UPI आईडी के बिना हम किसी को भी पैसा नहीं भेज सकते है और न ही मांगा सकते है। हमे पेमेंट को ट्रांसफर करने लिए हमारे पास UPI आईडी का होना जरूरी है। आज इस ऑनलाइन के समय में बहुत सारे UPI App है, जिससे पैसा ट्रांसफर कर सकते है, इसमे Bhim App पैसा भेजने की एक भारतीय एप्लिकेशन है, तथा बाकी सभी विदेशी एप्लिकेशन है। भारतीय सरकार विदेशी और स्वदेशी एप्प को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने में कभी बढ़ावा दे रही है। चलिए दोस्तो आगे बढ़ते है, और UPI आईडी के बारे में विस्तार के जानने की कोशिश करते है।
जरूर पढे: Youtube Channel Kaise Banaye
जरूर पढे: Rummy game khel kar peisa kaise kamaye
UPI क्या है? UPI kya hai
UPI का मतलब है, की आप किसी भी ऑनलाइन पैसे भेजने वाली एप्लिकेशन के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल कर किसी भी दूसरे बैंक अकाउंट में भेज सकते है। आपको पैसे भेजने के लिए अपने दोस्तो या फेमली मेम्बर का बैंक अकाउंट या उसका वह नंबर जो बैंक अकाउंट में लिंक है, या वो पैसे भेजने के लिए जिस UPI आईडी का प्रयोग करता है, वो आईडी पता होना जरूरी है। ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए UPI की शुरुआत 2015 में हुई है। यह भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम तथा भारतीय रिजर्व बैंक इसकी शुरुआत की गई थी।

UPI को सिर्फ मोबाइल से लेनदेन करने के लिए बनाया गया है। UPI से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको बैंक की जरूरत नहीं पड़ती है, न ही बैंक की कोई जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का IFSC Coad आदि किसी भी तरह की कोई भी जानकारी नहीं चाहिए। बस UPI आईडी के द्वारा हम पैसे भेज सकते है। भारत में UPI की शुरुआत 2015 में की गई थी, लेकिन UPI का सबसे ज्यादा प्रचलन 2016 में हुआ, 2015 तक कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं करता तथा, क्योकि उन्हे डर था, की काही UPI गलत पैसे ना भेज दे या किसी के पास ना ही भेजे और अपने पास रख ले।
जरूर पढे: Phonepe se Light Bill Kaise Bhare
UPI की Full Form?
जैसे हम कह सकते है, की छोटा शब्द खोटा होती है, उसी तरह UPI शब्द बहुत छोटा है। परंतु इसका अर्थ बहुत बड़ा है। जैसे- एकीकृत भुगतान अन्तरापृष्ठ है, UPI Full Form in English UNIFIED PAYMENT INTERFACE है।
जरूर पढे: Upstocx kya hai। Upstocxसे पैसे कैसे कमाए?
UPI आईडी कैसे बनाए?
ऑनलाइन पैसे भेजने वाले बहुत सारी एप्लीकेशन है, जैसे भीम, Paytm, phonepe आदि। इन सभी एप्लिकेशन में UPI आईडी बनाने का प्रोसेस एक जैसा ही है। आज में आपको phonepe में UPI आईडी बनाने के बारे में बटाऊगा, UPI आईडी बनाने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना जरूरी है। और साथ ही आपके पास वो मोबाइल नंबर होना जरूरी है, जो आपने अपना बैंक अकाउंट खुलवाते समय दिया था, क्योकि उसी मोबाइल नंबर पर आपकी UPI आईडी बनेगी।
- सबसे पहले आप अपने फोन के प्लेस्टोर में जाए और सर्चबार में टाइप करे Phonepe, उसके बाद आप Phonepe को इन्स्टाल करे ओर बाद में इसे Open करे। उसके बाद आप phonepe open हो जाने के बाद उसके अपना मोबाइल नंबर डाले और आपके मोबाइल में एक OTP आएगा आप वो डाल कर आगे बढ़े।
- मोबाइल नंबर कनफर्म करने के बाद आप अपनी भाषा चुने जिसमे आप phonepe चलाना चाहते है। फिर आगे बढ़े और अपने phonepe से एक UPI आईडी बनाए जो आपने मोबाइल नंबर दिया है, उसी पर आपकी UPI आईडी बनेगी।
- UPI आईडी बनाने के बाद आप अपने phonepe के डेशबोर्ड पार आए और वहाँ पर लिखा होगा की Add Bank Account तो आप उस पर क्लिक करे और अपना बैंक सिलेक्ट करे। बैंक सिलेक्ट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक में एक मेसेज जाएगा और आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
- बैंक Add हो जाने पर आपके पास मेसेज आ जाने के बाद आपको एक UPI पिन बनाना होगा, यह पिन बनाना जरूरी है, इसी पिन को डाल कर आप दूसरे लोगो को पैसा भेज सकते है, इस पिन के बिना आप कुछ नहीं कर सकते। आपको यह पिन हमेशा याद रखना होगा।
- बैंक अकाउंट Add करने के बाद आप अपनी प्रोफ़ाइल पूरी करे, प्रोफ़ाइल में आप अपनी Gmail Add करे, और अपना नया पासवर्ड चुन कर, उसे सेव करे।
इस तरह आप अपना phonepe अकाउंट बना बना सकते है, UPI पिन बनाने के बाद आपको एक बात ध्यान रखनी होगी जो बहुत ही जरूरी है, आप इस पिन को किसी के बाद शेयर न करे।
जरूर पढे: Podcast kya hai। podcasting से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
UPI का इस्तेमाल कैसे करे?
UPI का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में कोई भी एक ऑनलाइन पैसे भेजने वाला एप्प Download है, उसके बाद में आपको इस एप्प में अपना बैंक अकाउंट एड करना है, और एक UPI पिन बनाना है। आप इस एप्प में वही मोबाइल नंबर एड करे जो आपने बैंक में दिया है। और ध्यान रहे की आप एक समय में एक ही बैंक अकाउंट लिंक कर सकते है। एक बात और आप एक फोन में एक ही ऑनलाइन एप्लीकेशन चला सकते है।
UPI काम कैसे करता है?
UPI आईडी हर दिन हर समय काम करती है, Net Banking के मुक़ाबले। UPI आईडी और Net Banking दोनों सर्वर पर आधारित है, फिर भी इनमे अंतर है, UPI इन सभी एप से अलग क्यू। मै आपको उदाहरण देकर समझता हूँ।
दोस्तो अगर आपके रिस्तेदार या दोस्तो को बहुत ज्यादा जरूरी है और जल्दी से जल्दी पैसा चाहिए, और आपके पास Net Banking है, तो आप सबसे पहले उसमे login करेंगे और उसके बाद में आपको उस व्यक्ति को एड करना होगा, और उसकी सारी जानकारी डालनी होगी, आपको उसकी Bank Details भी पता होनी चाहिए, जिसे आपको पैसा भेजना है। पैसे भेजने के लिए आपको उसका अकाउंट नंबर, बैंक का IFSC Coad और बैंक का नाम सब कुछ भरना होगा, जिसमे आपको बहुत सारा समय लग जाएगा।
phonepe से पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ उसका UPI आईडी पता होना जरूरी है, आपको ना ही उसकी Bank Details चाहिए, ना ही आपको यह पूछने की जरूरत ही आपका बैंक कोनसा है, अगर आपके पास उसकी UPI आईडी नहीं है तो आप उसके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही पैसे भेज सकते है।
जरूर पढे:Google Task Mate App क्या है
आपने आज जाना/निष्कर्ष
आज इस पोस्ट में मैने आपको UPI क्या है, और इसकी Full Form क्या है। Phonepe में UPI आईडी कैसे बनाए तथा UPI का इस्तेमाल कैसे करे। phonepe की मदद से हम कभी भी किसी कोई भी पैसे भेज सकते है। हमारा देश डिजिटल हो रहा है, इसके साथ ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दे रहे है। इसी के साथ हमारा देश ऑनलाइन हो सके। UPI की मदद से आप कभी भी किसी को भी अपने मोबाइल से अपने बैंक अकाउंट से पैसे भेज सकते है।
अगर आपको आज की पोस्ट में कोई भी कमी नजर आती है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है, हम उस कमी को पूरा कर्रेगे, आपको आज की पोस्ट अच्छी लगे तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो या अपने मित्रो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे। अगर और आपको अन्य किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए तो आप मुझे मैसेज कर सकते है, मै आपके लिए उस टॉपिक पर आर्टिकल जरूर लेकर आऊँगा।
धन्यवाद
UPI से जुड़े कुछ FAQs
Question:- क्या UPI से लेन देन सुरक्षित है?
Answer:- UPI से लेन देन करना बहुत ही सुरक्षित है, क्योकि यह भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड है,( यानि यह भारतीय रिजर्व बैंक की निगरानी में काम करता है।)
Question:- क्या UPI पिन किसी के साथ शेयर करना चाहिए?
Answer:- हमे अपना UPI पिन किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए, क्योकि इससे हमारे अकाउंट को नुकशान हो सकता है।
Question:- UPI क्या होता है?
Answer:- जब हम किसी भी Payment Getaway Application में login करते है, उस समय हम एक pin Create करते है, इस Pin की मदद से हम किसी को भी पैसा भेज सकते है, उसे ही हम UPI Pin कहते है।
टिप्पणियाँ(0)