क्या आप जाते है कि WhatsApp se Paise Kaise Kamaye 2022 जाते है। वर्तमान समय मे भारत मे हर एक मोबाइल फ़ोन यूजर whatsapp का उपयोग जरूर करता है। दुनिया की सबसे ज़्यादा डाउनलोड की जाने वाली एप्लीकेशन व्हाट्सएप्प ही है। आज फेसबुक से भी ज़्यादा व्हाट्सएप्प का यूज किया जाता है। लेकिन ज़्यादातर लोग whatsapp का इस्तेमाल अपने दोस्तों, रिस्तेदारो को मैसेज भेजने ओर वीडियो कॉलिंग करने के लिए करते है। लेकिन बहूत सारे लोग ऐसे भी है, जो whatsapp से पैसे कमा रहे है। लेकिन ज़्यादातर लोगो को पता नही है, की व्हाट्सएप्प से पैसे भी कमाए जाते है। अगर आप भी ऐसे लोगो की श्रेणी में आते है, तो कोई बात नही है। इस पोस्ट में हम आपको WhatsApp se Paise Kaise Kamaye 2022 इसके बारे में बताने वाले है।
जरूर पढे: यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए।
हालांकि Whatsapp ने डायरेक्ट पैसे कमाने के लिए कोई प्रोग्राम नही निकाला है। लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर है, की आप व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल किस तरह से करते है। और आप व्हाट्सएप्प पर कितने टाइम एक्टिव रहते है। आप, एफिलिएट मार्केटिंग, लिंक शेयर , रेफरल एंड अर्न प्रोग्राम के द्वारा घर बैठकर रोजाना 2 से 3 घंटे काम करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। तो आइए सिखते है,की whatspaa से पैसे कैसे कमाए। (WhatsApp se Paise Kaise Kamaye)
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी.
- Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपके पास अपना एक मोबाइल होना चाहिए।
- आपके फोन में Whatsapp Download होना चाहिए, अगर नहीं है, तो आप Play Store से Download कर सकते है।
- आपके पास ज्यादा से ज्यादा मोबाइल नंबर सेव होने चाहिए।
- आपके पास ज्यादा से ज्यादा Whatsapp Group होने चाहिए।
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
अगर हम सिंपल भाषा मे समझे तो whatsapp एक मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसका प्रयोग हम अपने परिवार, दोस्तो, आफिस आदि में फ़ोटो, टेक्स्ट, ऑडियो, वीडियो शेयर करने के लिए करते है। इससे हम कुछ ही समय मे किसी भी वेबसाइट के यूआरएल को एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में भेज सकते है, जिसका लोगो का काम आसान हो जाता है।
जरूर पढे: Olx Se Paise Kaise Kamaye। पूरी जानकारी?
लेकिन देखा जा रहा है, की आजकल whatsapp का प्रयोग office से ज़्यादा दिनभर दोस्तो से बात करने में ज़्यादा हो रहा है। ऐसे में अगर आप भी एक स्टूडेंट , छात्र हो और दिनभर whatsapp पर ऑनलाइन रहते है, तो आप आसानी से whatsapp के माध्यम से पैसे कमा सकते है, ओर अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते है।
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए किन-किन चीज़ों की जरूरत पड़ती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि whatsapp से पैसे कमाने के लिए मुझे पहले पैसो की जरूरत होंगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है, क्योकि whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक इंटरनेट कनेकशन होना जरूरी है।
- एक मोबाइल फ़ोन
- फ़ास्ट इंटरनेट कनेकेशन
- whatsapp पर कुछ groups
व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के तरीके –
अगर आप Whats app से बहूत सारा पैसा कमाना चाहते है, तो आपके पास बहूत सारे लोगो का Whats app नंबर होना जरूरी है। आपके पास जितने ज्यादा लोगो के मोबाइल नंबर होंगे ,आपकी इनकम उतना ही ज़्यादा होगी। इसके लिए आपको दूसरे whats app ग्रुप से लोगो को अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में जोड़ना है। सुरु में आपको बहूत सारा टाइम लग सकता है। लेकिन धीरे धीरे जैसे जैसे लोग जुड़ते जाएंगे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी। लेकिन आपको सुरु में थोड़ा बहूत सयम रखना जरूरी है, क्योंकि आपकी पहली इनकम होने में थोड़ा समय जरूर लगता है।
जरूर पढे: Facebook Se Paise Kaise Kamaye
1#. Affiliates marketing के द्वारा whatsapp से paise कैसे कमाए –
अगर आप Whatsaap से बहूत सारा पैसा कमाना चाहते है, तो आपको किसी भी online शॉपिंग कंपनी के Affiliates प्रोग्राम को जॉइन करना है। इंडिया में सबसे ज़्यादा कमीशन अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, देती है। इसमे से आप किसी भी कंपनी का Affiliates प्रोग्राम को जॉइन कर लेना है। जब आप इनके Affiliates प्रोग्राम में एक्सेप्ट कर लिए जाओगे, तो आपको इन कंपनिया के प्रोडक्ट को सेल करवाना है।
अब आप सोच रहे होंगे कि में इन प्रोडक्ट को कहा पर सेल् करूंगा। इसके लिए सबसे बढ़िया जगह है, ओर वो है whatsapp। क्योकि Whatsapp पर ज़्यादातर लोग जानकर होते है, जो हम पर ट्रस्ट कर लेते है। इससे हमारा प्रोडक्ट जल्दी सेल हो जाता है।
जरूर पढे: FM WhatsApp Download Kaise Kare। FM व्हाट्सएप डाउनलोड करें
इसके अलावा आपको whatsapp group को जॉइन करना है। आपको अपने रिस्तेदारो, परिवारजनों आदि को बोलकर whatsapp ग्रुप बनवाना है। अगर आप सुरु में 10 whatsapp ग्रुप बनवाने में कामयाब हो जाते है, तो आप सीधे सीधे 2500 लोगो से जुड़ सकते है। ऐसे आपको धीरे धीरे बहूत सारे लोगो के साथ जुड़ जाना है। जैसे जैसे लोग जुड़ते जायेगे, वैसे ही आपके प्रोडक्ट भी सेल होते जाएंगे।
Affiliates प्रोग्राम में आपको 10% से लेकर 40% तक कमीशन मिलता है। ऐसे में अगर आपने महीने में 50000 का सामान बिकवा देते है, तो आपको 10000 या इससे ज़्यादा का प्रॉफिट हो जाएगा।
2#. Link shorting वेबसाइट से Paise कैसे कमाए
अगर आप ऐड का प्रमोशन करके पैसा कमाना चाहते है, तो आप Whatsapp से आसानी से कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी भी वीडियो के यूआरएल को यूआरएल शॉर्टिंग वेबसाइट से छोटा यूआरएल बनाना है। और इसके बाद इस url को अपने whatsapp ग्रुप आदि में शेयर करना है। इसके बाद जब भी लोग आपके url को ओपन करेंगे तो उनको एक ऐड दिखाई देगा। और यह 5 से 7 सेकंड तक दिखाई देता है, आगर वह add पर click कर देते है, और हमे ज्यादा पैसा मिलता है, अगर वह Click नहीं करते है, तो कम पैसा मिलता है।
जरूर पढे: You tube par video kaise banaye
आपके द्वारा शेयर किए गए URL को जीतने ज़्यादा लोग देखेंगे आपकी इनकम भी उतनी ही ज़्यादा देखने को मिलेगी। आप लिंक को शार्ट करने के लिए adfly link Shortner का यूज कर सकते हो, इसमे add का ज्यादा पैसा मिलता है।
#3. Referral program से paise कैसे कमाए
यह भी whatsapp सेपैसे कमाने का एक सबसे अच्छा नेटवर्क है। इसमे आपको किसी भी रेफरल प्रोग्राम को जॉइन करके लोगो को जॉइन करवाना होता है। इसके बदले आपको कुछ पैसा मिलता है। अगर आपने किसी व्यक्ति को dream11 अप्प को जॉइन करवाते हो, तो आपको जॉइन करवाने पर 100 रुपये का बोनोस दिया जाता है। ऐस में अगर आप एक महीने में 100 लोगो को जॉइन करवाते है, तो आपको 10000 रुपये आसानी से मिल जाएंगे।
जरूर पढे: How to Delete PhonePe Account in Hindi
#4. खुद के Product बेचकर Paise कैसे कमाए
अगर आपकी अपनी कोई दुकान है, या फिर आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है, तो आप उसको whatsapp पर बेचकर पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको whatsapp group, whatsapp status, ओर अपने जानकर लोगो के पास प्रोडक्ट की फ़ोटो ओर प्राइस भेज सकते है। अगर whatsapp ग्रुप में किसी को कोई प्रोडक्ट पसन्द आता है। तो वह आपसे कॉन्टेक्ट करेगा। और आपको बताये गए अड्डेर्ष पर प्रोडक्ट को भेजना है। लेकिन आपको जहा तक हो सके प्रोडक्ट सेल करने से पहले पैसा ले लेना चाहिए।
#5. Whatsapp Status से पैसे कमाए-
दोस्तो हम आपने Whatsapp पर Status लगा भी पैसा कमा सकते है, क्योकि Google पर बहुत सारी ऐसी Website है, जो हमे Status लगाने का पैसा देती है।
हमे अपने whatsapp पर नहीं बल्कि उन website पर जाकर status लगाना होता है, क्योकि यह website video शेयरिंग का काम करती है, और शुरुआत में हम से विडियो या Status upload करवा कर और बाद में हमे वही Status वापिस Download करने के लिए पैसे देंगे होंगे।
जब इन Website पर आपके Account से 100 से ज्यादा Status Upload हो जाएंगे, तो यह website आपको पैसे देने लग जाएंगी।
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमने आपको WhatsApp se Paise Kaise Kamaye 2022 इसके बारे में बताया है। उम्मीद है की आप यह पोस्ट पढ़ने के बाद आसानी से ही अपने व्हाट्स एप्प से पैसे कमा लेंगे। अगर आपके पास whatsapp से पैसे कमाने से संबंधित कोई सवाल पूछना है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।
अगर आपको हमारी पोस्ट व्हाट्सएप्प से 2022 में पैसे कैसे कमाए जाते है पसंद आती है, तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ Social Media पर जरूर शेयर करे। ताकि उनको भी यह जानकारी पढ़ने के बाद कुछ फायदा मिले और वह की whatsapp से पैसे कमा सके। जय जवान जय किसान
जरूर पढे: Game Khel Ke Paise Kamane Wala App
whatsapp से पैसे कैसे कमाए, विडियो
प्रश्न 1 : WhatsApp से महीने में कितने पैसे कमा सकते है?
उत्तर 1 : आप Whatsapp से daily का 200 से 300 रुपए कमा सकते हौ, जिससे आपकी जेब खर्च निकाल जाता है, और आप whatsapp से महीने का 9000 से 10,000 कमा सकते है।
प्रश्न 2 : WhatsApp से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका कौनसा है?
उत्तर 2 :Whatsapp से पैसे कमाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है, की आप Url Link Shortner करके और अपने whatsapp Group में उसे Share करके पैसा कमा सकते है। यह सबसे बढ़िया तरीका है।
प्रश्न 3 : WhatsApp से आपने कितने पैसे कमाएं है?
उत्तर 3 : दोस्तो मैने Whatsapp पर ek एप्लिकेशन को refar करके काफी अच्छा पैसा कमाया है, मैने application का link अपने whatsapp Group में Share किया था, जिससे महीने की काफी अच्छी कमाई हुई थी।
good work bro
आपको हमारा आर्टिक्ल पसंद आया इसके लिए आपका बहुत बहुत आभार