How to Delete PhonePe Account in Hindi। नमस्कार दोस्तो आपका हमारी Website पर स्वागत है, आशा करते है की आप सब ठीक-ठाक होंगे और आपको हमारी पोस्ट भी पसंद आ रही होगी। दोस्तो आज की इस ऑनलाइन के समय में हम अपने सभी काम ऑनलाइन करना पसंद करते है, जैसे आजकल सबसे ज्यादा प्रचलन में ऑनलाइन पैसा भेजना ज्यादा चल रहा है। दोस्तो हम ऑनलाइन पैसा भेजने के लिए यूपीआई का सहारा लेते है, बिना यूपीआई के हम पैसा नहीं भेज सकते। इसके अलावा बहुत सारे ऑनलाइन पैसा भेजने वाले एप्प भी मार्केट में आ गए है, जैसे Googlepe, Phonepe, Bhimapp आदि। इन सभी का इस्तेमाल करते समय जब हमे ऐसा लगता है, की यह अब सुरक्षित नहीं है, तो हम उस अकाउंट को डिलीट कर देते है, आज हम आपको बताएंगे की हम अपना फोन पे अकाउंट कैसे डिलीट करें(How to Delete Phonepe Account in Hindi के बारे में सारी जानकारी देने वाले है।
यह भी पढे? Olx Se Paise Kaise Kamaye। पूरी जानकारी?
दोस्तो जब आप अपना फोन पे अकाउंट डिलीट करने की सोच रहे है, तो इससे पहले आपको उस फोन पे अकाउंट में एड किए हुए बैंक अकाउंट को सबसे पहले हटाना होगा, अपना बैंक अकाउंट हटाने से पहले आप यह चेक जरूर कर ले की आपके फोन पे वेलीट में कोई पैसा तो नहीं है, अगर है तो आप उसे पहले अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर ले, और उसके बाद में आप अपना फोन पे अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर दे। चलिए अब आगे बढ़ कर सारी जानकारी विस्तार से जानते है।
जरूर पढे: Facebook Se Paise Kaise Kamaye। जाने सारी जानकारी
फोन पे से बैंक अकाउंट कैसे डिलीट करें?How to Delete PhonePe Account in Hindi
आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में अपना फोन पे अकाउंट को open कर ले, और उसके बाद में आप उस फोन पे अकाउंट में अपना बैंक अकाउंट डाले या पहले से डाला हुआ है, जिसे आप डिलीट करना चाहते है। उसके बाद मै आपको स्टेप बताता हूँ आप उन सभी स्टेप को पढ़ कर अपना फोन पे अकाउंट डिलीट कर सकते है।
- सबसे पहले जब आप अपना फोन पे अकाउंट open करेंगे तो फोन पे में नीचे आपके सामने 5 option दिखाई देंगे, इनके नाम है, Home, Store, Switch, My Money, History आदि
- इसके बाद आप my Money पर Click करेंगे, Click करते ही आपके सामने एक दूसरा option खुल कर सामने आ जाएगा Payment Methods, इस option में आपको तीन option और दिखाई देंगे उसमे पहला होगा Bank Account, Debit Card, Credit Card अब आपको इन तीनों option में से यह Choice करना है की आपने बैंक अकाउंट एड किया था या डेबिट कार्ड। अगर आपने कार्ड को एड किया तो आप यहा से आप उसे हटा सकते है।
- अब आप अपना Bank Account फोन पे से Delete करना चाहते है, तो आप उसी system को दुबारा दोहराए जैसे आपने कार्ड को delete किया था, अब आप कार्ड की जगह Bank Account पर क्लिक करे और फिर आपके सामने Bank Account के सामने Delete अकाउंट का एक Option दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक कर उसे Delete कर सकते है।
- इस तरह आप इन सभी स्टेप को देख कर और पढ़ कर फोन पे अकाउंट से Bank और Card दोनों Delete कर सकते है।
फोन पे अकाउंट परमानेंट कैसे डिलीट करें।
दोस्तो अब आपको अपना फोन पे अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए हमारे द्वारा बताए जाने वाले कुछ स्टेप को ध्यान से पढ़ना होगा और इन सभी स्टेप के सहारे आप अपना फोन पे अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है।
अपना फोन पे अकाउंट डिलीट करने के सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फोन पे को open करना होगा, अगर फोन पे आपके मोबाइल में login नहीं तो आप पहले उसे login करें और फोन पे के होम पेज को open करे।
जरूर पढे: PAN CARD क्या है। Pan Card Kaise Banaye
अपने फोन पे के होम पेज को open करने के बाद आपको home पेज के left side के कॉर्नर में एक Question मार्क और उस पर सर्कल के निशान वाला option दिखाई देगा आपको उस पर click करना है।

जब आप उस पर Click कर देंगे तो आपके सामने कुछ option खुल कर आ जाएंगे आपको उन option में से एक पर Click करना है, उसका नाम है, My Account & KYC जब आप इस पर Click करेंगे तो आपके सामने कुछ और option खुल सामने आ जाएंगे।
उन सभी option में से आपको click करना है Account Related Issues वाले option पर जाना है। यहाँ आपको एक option दिखाई देगा उसका नाम है Delete My PhonePe Account जब आप Delete My PhonePe Account पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने 2 option आएंगे उसमे से आपको click करना है, How do I Delete My PhonePe Account पर।
जरूर पढे; Phonepe se Mobile Recharge Kaise Kare
How do I Delete My PhonePe Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ condition आएंगी आप उन सभी Condition को पढ़ पर अपना फोन पे अकाउंट डिलीट कर सकते है। condition के नीचे आपको दिखाई देगा Closing Your PhonePe Wallet आप इस पर click करके अपना अकाउंट डिलीट कर सकते है।
जब आप Closing Your PhonePe Wallet पर Click करेंगे तो आपको कुछ कारण पूछा जाएगा की आप अपना फोन पे अकाउंट डिलीट क्यो करना चाहते है, तो आप अपनी मर्जी से कोई भी कारण दे सकते और अपना अकाउंट डिलीट कर सकते है।
इसी तरह आप पूरा आर्टिकल पढ़ कर सबसे पहले अपने फोन पे अकाउंट से Bank और Debit Card को डिलीट कर सकते है, और बाद में आप पूरा अकाउंट भी डिलीट कर सकते है।
निष्कर्ष
आज हमने आपको आर्टिकल के माध्यम से फोन पे अकाउंट डिलीट कैसे करें(How to Delete PhonePe Account in Hindi) के बारे में विस्तार से बताया है, आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर और इस आर्टिकल में बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके अपना फोन पे अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है। अगर इन सभी स्टेप को पढ़ने के बाद आपको अपना फोन पे अकाउंट डिलीट करने में अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो आप हमे कमेंट करके कुछ सकते है।
अगर आपको यह पोस्ट How to delete PhonePe business account permanently पसंद आती है तो आप इस पोस्ट को अपने परिवार जानो और रिस्तेदारों के साथ Social मीडिया पर शेयर करे ताकि उनको भी यह जानकारी पढ़ने को मिले, ताकि वो भी अपना फोन पे अकाउंट डिलीट कर सके। जय जवान जय किसान
टिप्पणियाँ(0)