यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए। URL Shortener se Paise Kaise Kamaye

techhindiclub
techhindiclub
17 Min Read
3.5/5 - (44 votes)

नमस्कार दोस्तो आपका हमारी वैबसाइट पर स्वागत है, आशा करता हूँ, की आप सब ठीक-ठाक होंगे, और आपको हमारी लिखी हुई पोस्ट भी पसंद आ रही होगी। दोस्तो आज के इस समय में पढ़ने वाले स्टूडेंट चाहते है, की वो भी पढ़ाई के साथ कुछ पार्टटाइम काम करके थोड़ा बहुत पैसा कमा ले, जिससे उनकी पॉकेट मनी निकाल जाए, तो दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ इस तरह का ही एक काम लेकर आए है, वह काम है, यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए ( URL Shortener se Paise Kaise Kamaye )

यूआरएल शोर्टनर का इस्तेमाल से आप किसी भी लिंक को छोटा करके शेयर करके पैसा कमा सकते है, यूआरएल का इस्तेमाल करके आप अपने फोन या लैपटाप से 2 से 3 घंटे काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, इसके लिए सिर्फ आपको एक Link को छोटा करना और कोई भी जब इस लिंक को open करेगा तो आपको कुछ न कुछ पैसा मिलेगा।

यूआरएल शोर्टनर से पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई स्कील सीखने की जरूरत नहीं है, इसके लिए सिर्फ आपको यूआरएल शोर्टनर पर अपना अकाउंट बनाना है, और लिंक को शॉर्ट करना है, और पैसा कमाना है। अगर आप थोड़े बहुत पैसे कमाना चाहते है, तो यह आपके लिए बहुत बढ़िया प्लेटफॉर्म है।

जरूर पढे: Facebook Se Paise Kaise Kamaye। जाने सारी जानकारी

अगर आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते है, तो यहा से संभव नहीं है, अगर आपको बटाऊ तो मेंने इस वैबसाइट में 4 महीनो में 1 लाख 12 हजार रुपए कमाए है, आप इस आर्टिकल को पूरा पढे और बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करे और इस वैबसाइट से पैसा कमाए।

यूआरएल शार्टनर क्या होता है। URL Shortener Kya Hota Hai

दोस्तो वैसे तो आपको पता ही होगा की गूगल पर बहुत सारी वैबसाइट है, उन सबका अपना अपना एक यूआरएल होता, बिना यूआरएल के हम किसी भी वैबसाइट को Open नहीं कर सकते है, यूआरएल से वैबसाइट की पहचान हो जाती है।

वैसे अगर आपको समझाऊ तो जब आप मेरी वैबसाइट पर आए तो आपके सामने एक यूआरएल आ होगा और आपने उस यूआरएल पर Click करके मेरी Website पर पहुंचे है।

दोस्तो गूगल में जितनी भी website है, उनका URL होता है, किसी का URL बड़ा होता है, तो किसी का छोटा होता, किसी भी website का URL बड़ा हो तो हमे देखने में अजीब सा लगता है, हम सोचते है, कितना बड़ा URL है, और कितना अजीब लग रहा है, हम URL शॉर्टनर से उस URL को छोटा कर देते है, और वह देखने में हमे अच्छा लगता है, जिस website से हम उस URL को छोटा करते है, उसे ही हम यूआरएल शॉर्टनर कहते है।

जरूर पढे:: Olx Se Paise Kaise Kamaye। पूरी जानकारी?

यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाने के लिए क्या हमे इन्वेस्टमेंट करना चाहिए

दोस्तो वैसे तो मुझे पता ही है, की आप भी मेरी तरह स्टूडेंट है, और आपके पास पहले पैसे लगा कर फिर अपना काम स्टार्ट करने के लिए पैसा तो होगा नहीं, अगर आप URL शॉर्टनर पर अपना काम स्टार्ट करते है, तो आपको किसी भी तरह का कोई भी पैसा इन्वेस्ट नहीं करना होगा, Url शॉर्टनर आपके लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है, पैसा कमाने का

दोस्तो अब आप सोच रहे होंगे की हम URL शॉर्टनर पर अपना अकाउंट कैसे बनाए और इसके लिए आपके पास क्या होना चाहिए, तो मै आपको बता दूँ की इसके लिए आपको पहले URL शॉर्टनर की website पर जाना और अपना अकाउंट बनाना है, इसके लिए आपके पास सिर्फ अपना एक Gmail id होना जरूरी है।

वैसे तो Google पर बहुत पर बहुत सारी प्रीमियम website है, जहां पर आप पहले पैसा देकर अपना Account बना सकते है, पैसा देकर अकाउंट बनाने के बाद URL शॉर्टनर आपको ज्यादा पैसा देगा किसी भी link को शॉर्ट करेंगे और कोई आपके link को open करेगा तो आपको ज्यादा पैसा देगा।

पैसे कमाने के 5 तरीके। peisa kamane ke tarika.

यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाएं । URL Shortener se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, बहुत सारे लोग सिर्फ इतना ही बताते है, की आप यूआरएल की website से किसी भी Link को छोटा करे और बाद में कोई जब उस लिंक पर पर Click करेगा तो आपको पैसा मिलेगा। पर आज मै आपको कुछ ऐसी जानकारी दूंगा जो इन सब से अलग है, और आप ज्यादा पैसा कमा सकते है।

आज मै आपको यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए ( URL Shortener se Paise Kaise Kamaye ) जाते है के बारे मे सारी जानकारी अच्छे से दूंगा, आप इस जानकारी को पढ़ कर अच्छा खासा पैसा कमा लेंगे। इसके लिए आपको यूआरएल शॉर्टनर की official की website पर आप अपना account बनाए और उसके बाद आप किसी भी Link को यूआरएल शॉर्टनर से छोटा करे और पैसा कमाए।

Link को छोटा कर देने के बाद जब आप उस लिंक को छोटा कर देते है, और आप उस लिंक को Social Media पर शेयर कर दे, जब कोई आपके उस शेयर किए हुआ लिंक पर Click करेगा तो आपको पैसा मिलेगा।

जब कोई आपके उस Link पर Click करेगा तो उस व्यक्ति को पहले एक या दो एड दिखाई देंगे, वह एड कुछ ही सैकेंड के होते है, उसके बाद आपको सीधा उस link शॉर्ट की हुई website के page पर ले जाता है। और आपके सामने वह पूरी site खुल जाती है। अब आगे चलकर मै आपको बताता हूँ की आप किस तरह से पैसा कमा सकते है।

फेसबुक पेज बनाकर आप कीस तरह यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमा सकते है।

फेसबूक से आप यूआरएल शॉर्टनर करके अच्छा पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको अपना एक फेसबूक Account बनाना होगा, आप अपने फेसबूक अकाउंट को एक Niche पर बनाए, चाहे आप विडियो गाने या मूवी या फिर टीवी शो का बना ले।

आप अपने Niche के हिसाब से लोगो को फॉलो करे और उस पर छोटे-छोटे विडियो या मूवी शो की विडियो क्लिप डालते रहे, उसके बाद जब आपके फेसबूक Page पर लोग आपने लगेंगे तो वो आपसे उन विडियो क्लिप का पूरा विडियो मांगेगे तो आप उन्हे यूट्यूब या Google से विडियो का पूरा लिंक Copy करके और यूआरएल से शॉट करके उन्हे दे, जब वो आपके लिंक पर क्लिक करेंगे तो उनका आपको पैसा मिलेगा।

इस तरह आप अपने फेसबूक अकाउंट से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ कर और उन्हे लिंक शॉर्ट करके देते रहे और वो आपके लिंक पर click करते रहेंगे और उनका आपको पैसा मिलता रहेंगा, जितने ज्यादा फॉलो आपके अकाउंट पर होंगे आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है।

जरूर पढे: Podcast kya hai। podcasting से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

मैंने यूआरएल शॉर्टनर की मदद से 1 लाख 27 हजार रुपए कैसे कमाएं

दोस्तो मैने लगातार 3 महीने काम करके यूआरएल शॉर्टनर से 1 लाख 27 हजार रुपए कमाए है, आप आपके मन में एक सवाल आ गया होगा की मै जूठ बोल रहा हूँ पर नहीं मै आपको अपनी यूआरएल से की हुई कमाई का स्क्रीनशॉट आपके सामने दिखाऊगा।

Adfly url Shortener se url shortener se paise kaise kamaye

दोस्तो मैने बीते वर्ष 2020 के जुलाई महीने मे अपना एक फेसबूक page बनाया और उस page पर लगातार 2 महीने CID के एपिसोड की छोटी-छोटी विडियो क्लिप डालता रहा, आपको यकीन नहीं होगा की 2 महीनो में मेरे फेसबूक page पर 2 लाख से ज्यादा लोग आए और मेरे काफी सारे फॉलोवर भी बढ़ गए।

मेरे page पर आए लोगो ने मेरे से CID एपिसोड की पूरी विडियो का लिंक मांगा तो मैने उन्हे यूट्यूब से लिंक को कॉपी करके और यूआरएल शॉर्टनर से छोटा करके अपने फेसबूक page पर डाल दिया, और लिखा की CID एपिसोड की फुल्ल विडियो यहा दिए गए लिंक पर Click करके देखे, तो यहा से 1 लाख से ज्यादा लोगो ने लिंक पर क्लिक करके विडियो को देखा जिससे मुझे बहुत फायदा हुआ।

फेसबूक पर जब आप विडियो का पूरा लिंक देते है, और जब कोई आपके दिए हुआ लिंक पर क्लिक करता है, तो उसके सामने 1 या 2 एड आती है, जब पर उन एड पर क्लिक कर देता है, तो आपको ज्यादा पैसा मिलता है, अगर नहीं करता है, तो कुछ ही सैकेंड बाद वह एड अपने आप चली जाती है, और यूजर सीधा यूट्यूब पर पहुँच जाता है।

इस तरह के सभी तरीको को फॉलो करके आप महीने का काफी सारा पैसा कमा सकते है, यह तरीका काफी जल्दी से और बहुत पैसे देने वाला तरीका है।

टेलीग्राम चैनल बनाकर यूआरएल शॉर्टनर करके पैसा कैसे कमाए

आप टेलीग्राम पर एक अच्छा सा मूवी वाला चेनल बनाए और उस पर लोगो को जोड़े और उस ग्रुप में आप कुछ ट्रेंडिंग मूवी विडियो की clip डाले, और साथ में आप यूआरएल शॉर्टनर से विडियो के शॉर्ट किए हुआ लिंक को उस विडियो क्लिप के साथ लगा दे, जब कोई आपके द्वारा दिए हुए लिंक पर आएगा और क्लिक करेगा तो आपको उसका पैसा मिलेगा।

जब कोई लिंक पर क्लिक करेगा तो उसको 2 एड दिखाई देंगे, एड हट जाने के बाद आपके सामने सीधा उस विडियो का पूरा विडियो या मूवी आपके सामने आ जाएंगी।

अगर आप फेसबूक page पर अपने टेलीग्राम चेनल का लिंक देकर वहाँ से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़े और अपने टेलीग्राम चेनल पर विडियो की क्लिप डालते रहे, जीतने ज्यादा यूजर आपके लिंक पर क्लिक करेंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा।

WhatsApp पर URL Shortener करके Paise Kaise Kamaye

दोस्तो आप व्हाट्सएप्प की मदद से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, यूआरएल शॉर्टनर करके इसके लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा आसान सा तरीका बताने वाले जिससे आप कोई भी मैसेज भेजेंगे तो आपके मैसेज पर फटाक से क्लिक कर लेंगे और आपको फाइदा को जाएगा।

दोस्तो आपने आगर देखा हो या कभी गोर किया हो तो आपके नंबर पर या आपके व्हाट्सएप्प ग्रुप में बहुत सारे ऐसे मैसेज आते है, जिनमे लिखा होता है, की जियो कंपनी का एक साल पूरा हो जाने पर जियो कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने सभी को महीने के लिए फ्री में 2GB डाटा देने का ऐलान किया है।

जरूर पढे: You tube par video kaise banaye। जाने पूरी जानकारी

दोस्तो आपको भी इसी तरह का एक मैसेज तैयार करना है, जिसमे इसी का कुछ अच्छा सा लिखा हुआ हो, जिससे देखते ही व्यक्ति उस पर क्लिक करे और आगे अपने दोस्तो या अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर, इससे आपको बहुत फाइदा होगा, आपके लिंक पर बहुत ही ज्यादा क्लिक आएंगे और आपको अच्छा पैसा मिलेगा।

Refer करके URL Shortener se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो अगर आप किसी लिंक को शॉर्ट करके या उन्हे शेयर करके पैसा नहीं कमा सकते है, तो आप यूआरएल शॉर्टनर की वैबसाइट पर अपना अकाउंट बना कर उसे लोगो को रेफर करके भी अच्छा खासा कमा सकते है, यूआरएल शॉर्टनर रेफर करके नए मेम्बर जोड़ने पर भी आपको पैसा देता है,

जरूर पढे: FM WhatsApp Download Kaise Kare। FM व्हाट्सएप डाउनलोड करें

आप रेफर करके और लोगो को join करवा कर भी अच्छा पैसा कमा सकते है, अब तो आपको पूरा प्रोसेस समझ आ गया होगा की किस तरह से URL Shortener se Paise Kaise Kamaye जाते है।

सबसे अच्छे यूआरएल शॉर्टनर । Best URL Shortener to Make Money

दोस्तो वैसे तो बहुत सारे यूआरएल शॉर्टनर है, पर आज हम आपको ऐसे URL शॉर्टनर के बारे में बताने वाले जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Adfly ( URL Shortener se Paise Kaise Kamaye ) –

दोस्तो वैसे तो Google में बहुत सारी URL शोर्टनर वैबसाइट पर यह वैबसाइट सबसे अच्छी और काफी पोपुलर वैबसाइट है, यह वैबसाइट आपको टाइम पर और अच्छा पैसा देती है।

इस वैबसाइट से अगर आप यूआरएल शोर्टनर करते है, तो आपके शॉर्ट किए हुआ लिंक पर अगर 1000 व्यू है तो आप 6 डॉलर से लेकर 18 डॉलर तक कमा सकते है। यह वैबसाइट आपको सिर्फ 2 ही एड दिखाता है।

 Join Now

Shorte ST

यह वैबसाइट भी काफी अच्छी वैबसाइट है, यह वैबसाइट आपको समय पर और अच्छा पैसा देती है, इस वैबसाइट में आप जितना पैसा कमाते है, आपको उतना सारा ही पैसा मिलता है, यह वैबसाइट किसी भी तरह का कोई कमीशन नहीं काटती है।

इस वैबसाइट से लिंक शॉर्ट करने पर अगर आपके लिंक पर 1000 व्यू आते है, तो आपको 3 डॉलर से लेकर 10 डॉलर तक की कमाई होती है, यह वैबसाइट मुझे काफी अच्छी वैबसाइट लगी।

 Join Now

निष्कर्ष

दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमे आपको यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए ( url shortener se paise kaise kamaye ) के बारे में सारी जानकारी काफी विस्तार से बताई है, अगर आ भी यूआरएल शोर्टनर से अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है, तो आप ऊपर बताई गयी बाटो को फॉलो और महीने का अच्छा खासा पैसा कमाए।

दोस्तो ऊपर बताए गए यूआरएल शोर्टनर से Join करके आप अच्छा कमीशन कमा सकते है, और उस कमीशन को क्लेम करके आप अपने पेसो को अपने बैंक अकाउंट में जमा कर सकते है।

दोस्तो ऊपर बताए गए यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए ( url shortener se paise kaise kamaye ) जाते है, के तरीको को फॉलो करने के बाद आगर आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है, तो मुझे कमेंट करके पूछ सकते है, आपकी उस दिक्कत को हम जरूर पूरा करेंगे। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ Social Media पर शेयर करे, ताकि वो भी इन सभी तरीको को फॉलो करे पैसा कमा सके।

URL Shortner Se Paise Kaise Kamaye Youtube Video

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
2 Comments