Upstox Kya Hai। Upstox से पैसे कैसे कमाए?

techhindiclub
techhindiclub
9 Min Read
Rate this post

क्या आप जानते है, की upstox kya hai, आजकल हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहता है। ऐसे में कुछ लोग ब्लॉगिंग करते है, तो कुछ लोग youtube पर वीडियो बनाते है। लेकिन इनमे सफल होने के लिए काफी समय लग जाता है। ऐसे में share market एक ऐसा तरीका है, जिसमे हम बहूत कम समय मे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। अगर आपका दिमाग हमेशा बिज़नेस करने के बारे में सोचता रहता है, तो शेयर मॉर्केट आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। लेकिन हम सब जानते है, की शेयर मार्केट में काफी उत्तार चढ़ाव देखने को मिलते है। इसलिए हमें एक ऐसी brokrage companies की जरूरत है, जो हमें ट्रेडिंग करने का मौका देती हो।(upstox kya hai)

जरूर पढे: Podcast kya hai। podcasting से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

अगर हम आसान भाषा मे समझे तो upstox एक ऐसे कंपनी है, जो आपको शेयर मार्केट ओर म्यूच्यूअल फण्ड आदि में आपको पैसा इन्वेस्ट करने की अनुमति देती है, जिसमे आप अपनी इच्छानुकर अपने पैसों इन्वेस्टमेंट करके पैसा कमा सकते है,और पहले इसके डेमो अकाउंट से सीख भी सकते है, और अपने Referral link से आगे Share करके भी आप पैसा कमा सकते है।

UpstoX Kya Hai-

Upstox भारत का एक प्रमुख trading प्लेटफॉर्म है। Upstox को भारत के सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी के रूप में जाना जाता है। Upstox आपको आसानी से Discount Broker, Equity, Commodity जैसे Trading solution उपलब्ध करवाते है। यह कंपनी पिछले 10 सालों से भी ज़्यादा समय से अपने ग्राहकों को ट्रेडिंग करने के लिए बिना किसी समस्या के सुविधा उपलब्ध करवा रहा है।

जब इस कंपनी की सुरुआत की गई थी ,तो इसने एक महीने में 1 लाख से अधिक लोगो को अपने साथ जोड़ (डीमेट अकॉउंट) लिया था। इसका सबसे बड़ा कारण है, की यह आपको पेपरलेस ओर बहूत कम समय मे आपका अकॉउंट ओपन कर देता है और यह इतना आसान है, की हर कोई व्यक्ति Trending करके पैसा कमा सकता है।

जरूर पढे: Google Task Mate App क्या है

यह आपको Bse, Nse, Mcx के लिए ट्रेंडिंग सर्विस उपलब्ध करवाते है। वर्तमान समय मे यह भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। प्ले स्टोर पर भारत मे 1 मिलियन से अधिक लोगो ने 4.2 की रेटिंग दी है, जिससे भारतीयों लोगो के बीच Upstox की पॉपुलैरिटी का पता चलता है।

Upstox  Ka Malik Kon Hai

रवि कुमार और रघु कुमार ने 2009 upstox की सुरुआत की थी। अब यह एक प्राइवेट लिमिट कंपनी है। उपस्टॉक का मुख्यालय मुम्बई में स्तिथ है, जो की RKSV लिमिटेड कंपनी के पास में स्तिथि है। कंपनी का प्रमुख उद्देश्य लोगो को शेयर मार्केट ओर म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करके पैसा कमाने का मौका देना था।

जरूर पढे: इंस्टाग्राम क्या है। Instagram se peisa kiase kamaye?

भारत के बड़े बड़े उद्योगपतियों रतन टाटा ओर टाइगर ग्लोबल ने भी Upstox में इन्वेस्ट किया है। वर्तमान समय में लाखों लोग Upstox के माध्यम से शेयर मार्केट में हर रोज लाखो, करोड़ो का इन्वेस्ट कर रहे है।

Upstock पर Free Demet & Treding Account ओपन कैसे करे –

Upstox पर ट्रेडिंग ओर डीमेट अकॉउंट ओपन करने से पहले आपके पास सभी डॉक्यूमेंट होना जरूरी है। अगर आपके पास आपके सभी दस्तावेज मौजूद है, तो आप मोबाइल फ़ोन या फिर कंप्यूटर की सहायता से बहूत आसानी से अपना डीमेट ओर ट्रेडिंग अकॉउंट ओपन कर सकते है। इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है।

डीमेट ओर ट्रेडिंग अकॉउंट ओपन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Upstox Par Account Kaise Banaye

उपस्टॉक पर ट्रेडिंग अककॉउंट खोलने के लिए हमे निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यता होती है

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक की पासबुक
  4. अड्डेर्स प्रूफ
  5. इनकम प्रूफ के लिए सेलरी स्लिप
  6. स्कैन किये हुए सिग्नेचर
  7. IFSCकोड
  8. MICR कोड

अगर आपके पास सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है, तो आप हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से डीमेट अककॉउंट ओपन कर सकते है।

जरूर पढे: पैसे कमाने के 5 तरीके

Upstox में ट्रेडिंग ओर डीमेट अकॉउंट कैसे खोले – how to open a demat&treding account in upstock

  1. सबसे पहले हमको upstox की वेबसाइट पर जाना है। आप चाहे तो यहां क्लिक करके भी upstox की वेबसाइट पर जा सकते है – upstox.com

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Open a FREE Demat Account
with India’s Fastest-Growing Broker लिखा हुवा दिखाई देगा। इसमे हमको मोबाइल तबर ओर ईमेल id के माध्यम से OTP प्राप्त करके डालना होता है।

  1. अब अगली स्क्रीन में आपसे पैन कार्ड के नंबर और आपके जन्म की तरीख डालने के लिए बोला जाएगा। यह जानकारी डालने के बाद आपको next बटन पर क्लिक करना है।upstock kya hai
  2. अब आपसे आपके अकॉउंट से संबंधित कुछ जनक्रिया पूछी जाएगी। जैसे आप किस टाइप का एकाउंट खोलना चाहते है, इत्यादि।upstocx kya hai
  3. अब आपको trading preferences और account type select करना होगा यहां पर आपको leverage plan option में basic select करना है।
  4. इसके बाद आपको आपकी बैंक detail डालने के लिए बोला जाएगा। इसमे आपको बैंक की डिटेल डालनी है, इनके बाद आपको एक डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करना है।
  5. बैंक की डिटेल भरने के बाद आपको सिग्नेचर अपलोड करना है । commodity के लिए ट्रैड करने वालो के लिए इनकम डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करना जरुरी होता है।upstock kya hai
  6. अब आपको अड्डेर्ष, आधार कार्ड, पैन कार्ड ओर अपना एक फोटो अपलोड करना होगा।

अब आपका डिमैट ट्रेडिंग अकॉउंट तैयार है।

आधार कार्ड Sign in कैसे करे –

अब Sign in करने के लिए आपके आधार कार्ड का मोबाइल नंबर के साथ अपडेट होना जरूरी है, क्योकि इसमे आधार कार्ड पर रजिस्टर नंबर पर OTP आता है, जो हमे Sign in करते वक़्त डालना होता है।

जरूर पढे: Youtube Channel Kaise Banaye

लेकिन अगर आपका आधार मोबाइल से update नही है, तो आप Upstox से इसका फॉर्म डाउनलोड करके दिए गए पते पर भेजना होता है। इसके बाद आपको 5,6 दिन में आपका अककॉउंट फुल्ली एक्टिवेट कर दिया है।

Upstox Company का स्थान?

RKSV Securities India Private Limited

Salasar Business Park,

Off 150 Feet Flyover Road,

Bhayandar West, Thane – 401101,

Maharashtra

Upstox Se Paise Kaise Kamaye –

यहां पर आपको पैसा कमाने के 2 तरीके मिल जाते है। पहले तरीका यह है,की इसमे आपको upstox को अपने दोस्तों, रिस्तेदारो को रेफरल करना है और जब कोई upstock पर अकॉउंट बनायेगा तो उसका आपको कुछ रुपयों दिए जाएंगे।

जरूर पढे: Phonepe se Light Bill Kaise Bhare

जरूर पढे:Referral Code kya hai

उपस्टॉक में आप ट्रेडिंग करके आसानी से पैसा कमा सकते है। लेकिन ट्रेडिंग करने से पहले आपको शेयर मार्केट ओर ट्रेडिंग के बारे में पूरा नॉलेज होना चाहिए, तभी आप ट्रेडिंग से पैसे कमा सकते है। बिना नॉलेज के आपको इसमे घाटा भी हो सकता है। इसलिए सही जानकारी, सही निर्णय, सही समय पर लेना जरूरी होता है, जिससे आपको अधिक से अधिक पैसा कमा सके।

निस्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Upstox Kya Hai ओर Upstox Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बताया है। अगर आपके पास upstox से संबंधित कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है, तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर शेयर जरूर करे ताकि उनको भी यह जानकारी पढ़ने को मिले और वह भी Upstox से पैसे कमा सके, जय जवान जय किसान।

Upstock क्या है, इसका विडियो

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
2 Comments