Phonepe se Mobile Recharge Kaise Kare | फोनपे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे

techhindiclub
techhindiclub
13 Min Read
Rate this post

Phonepe Se Mobile Recharge kaise kare, नमस्कार दोस्तो आपका हमारी Website पर स्वागत है, आशा करता हूँ की आपको हमारी लिखी हुई Post पसंद आ रही होगी, हम आपके लिए एक से एक बढ़िया पोस्ट लाने की कोशिश करते है, जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा Useful हो, आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है, की हम Phonepe Se Mobile Recharge kaise kare

दोस्तो आप सभी के पास Smartphone है, और आप सभी का Bank Account भी है, और आप किसी को पैसे भेजने के लिए Phonepe का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे। अगर आप Phonepe का इस्तेमाल करते है, तो आपकी यूपीआई आईडी भी जरूर होगी, आप इस यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करके अपना फोन रिचार्ज, बिजली का बिल और अपनी डिशटीवी का रिचार्ज भी अपने घर से कुछ ही मिनटो में कर सकते है। वह भी बहुत ही आसानी से।

जरूर पढे: Mobile se pasie kasie kamaye 2021

दोस्तो आजकल बहुत सारे लोगो को यह नहीं पता है, की वह अपने phonepe से खुद का और अपने परिवार वालों का रिचार्ज कैसे करे, दोस्तो आपके मन मे भी बहुत बार आया होगा की आपने Bank Account में पैसे है, और आप अपना रिचार्ज खुद कर ले, पर आपको करना ना आता हो, तो आपको बहुत परेशानी होती है, आज की हमारी इस पोस्ट मे हम आपको पूरा तरीका बताने वाले है phonepe से रिचार्ज करने का।

दोस्तो आप हमारा यह आर्टिकल phonepe se Mobile Recharge kaise kare को ध्यान से और पूरे स्टेप को ध्यान से लास्ट तक पढे, ताकि आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी न हो, अपना फोन रिचार्ज करने में, अगर आप इस आर्टिकल को पूरा नहीं पढ़ते है तो बाद में आपको अपना फोन रिचार्ज करने मे दिक्कत आ सकती है, तो चलिए शुरू करते है, आज की हमारी यह पोस्ट।

जरूर पढे: Dream11 Fantasy Cricket App kya hai

Phonepe se Mobile Recharge Kaise Kare

दोस्तो अब हम आपको phonepe से रिचार्ज करने के लिए आपको एक एक चीज यानि सारी जानकारी आपको स्टेप टू स्टेप देने वाले है, अगर आपके फोन में phonepe पहले से install है, तो बहुत ही अच्छी बात है, और आगर आपके फोन में phonepe नहीं है, तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके Phonepe Download कर सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले तो आपको अपने फोन के अंदर phonepe को Open करना है, जब आप phonepe को Open करते है, तो आपसे अपने मोबाइल के पिन मांगा जाएगा, अगर आपके फोन में Finger scancer है, तो आप अपना finger लगा कर अपने phonepe को Open कर सकते है। जब phonepe Open हो जाएगा तो आपके सामने phonepe का डेशबोर्ड खुल कर आ जाएगा, phonepe के डेशबोर्ड में आपको Recharge & Pay Bills का एक Option दिखाई देगा, उस Option में आपको सबसे उपर ही उपर मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge) का Option दिखाई देगा, आपको उस Option पर Click करना है।

 Phonepe se Mobile Recharge Kaise Kare

जरूर पढे: www ki full form kya hai 

स्टेप 2: जब आप mobile recharge के Option पर click कर देते है, तो आपके सामने एक नया interface खुल कर आ जाता है, उस interface में आपको उपर ही उपर सर्च (Search By Number or Name) का Option दिखाई देगा, आप आप उसमे वह mobile Number डाले जिस पर आप रिचार्ज करना चाहते है, या वह मोबाइल नंबर आपके फोन में सेव है, तो आप उसे नाम से सर्च करके निकाल सकते है।

 Phonepe se Mobile Recharge Kaise Kare

स्टेप 3: जब आप वह मोबाइल नंबर नाम से सर्च करके या नंबर टाइप करके निकाल लेते है, तो आप उस पर क्लिक करे और उसे सर्च box में डाल दे। जब आप उस नंबर को सर्च बार में डालते है, तो आपको यह नंबर दो जगह दिखाई देगा एक तो सर्च बार में और दूसरा सर्च बार के नीचे, न्ंबर डालने के बाद आप उस नंबर को चेक कर ले कि आपने वह नंबर सही डाल है या नहीं, अगर नंबर सही नहीं है, तो आप उसे change भी कर सकते है।

 Phonepe se Mobile Recharge Kaise Kare

स्टेप 4: जब आप उस नंबर पर click कर देते है, तो उसके बाद में अब आपको उस नंबर पर Offer चेक करना होता है, जब आप offer चेक करते है, तो आपके सामने अलग-अलग ऑफर आते है, जैसे की  इंटरनेट रीचार्ज, टॉप अप रीचार्ज, डाटा अडोन, एमएनपी, आईएसडी तथा इंटरनेशनल रोमिंग का, इन सभी ऑफर में से आप जिस ऑफर को सिलेक्ट करना चाहते है, आप उस पर क्लिक कर दे।

 Phonepe se Mobile Recharge Kaise Kare

स्टेप 5: जब आप ऑफर को सिलकेट कर लेते है, तो आपके सामने रिचार्ज की पेमेंट करने के Option आ जाता है, आप रिचार्ज की पेमेंट पूरी करने से पहले एक बार चेक जरूर कर ले आपने जो ऑफर सिलेक्ट किया है, उसमे आपको क्या क्या मिला है और कितने दिनो के लिए मिला है। इसके बाद आप अपना बैंक या अपना क्रेडिट कार्ड सिलेक्ट कर ले। यह सब करने के बाद आपको नीचे नीले रंग के बटन में Recharge का बटन दिखाई देगा आप उस पर Click कर दे।

 Phonepe se Mobile Recharge Kaise Kare

स्टेप 6: जब आप रिचार्ज के बटन पर click कर देते है, तो उसके बाद मे आपको यूपीआई पिन डालने को बोलेगा आप अपना यूपीआई पिन डाल दे। उसके बाद आपको आपने बैंक से एक OTP आएगा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आप वह Otp डाल दे, उसके बाद में आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और आपका रिचार्ज हो जाएगा।

स्टेप 7: कई बार बैंक का सर्वर डाउन होने की वजह से आपका रिचार्ज नहीं हो पाता है, आपको रिचार्ज प्रोसेसिंग में दिखा देता है, तो चिंता न करे, कुछ समय के बाद दुबारा कोशिश करे, आपका रिचार्ज हो जाएगा।

इस तरह आप इन सभी स्टेप को फॉलो करके अपना रिचार्ज बहुत ही आसानी से और अपने घर से कर सकते है, अब आपको यह सभी स्टेप पढ़ने के बाद सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी, अब तो अप आसानी से ही आफ्ना रिचार्ज घर से ही कर सकते है।

Phonepe से Recharge करने के लाभ

  • phonepe से रिचार्ज करने के बहुत सारे लाभ है, आइए आपको अब हम phonepe से रिचार्ज के लाभ के बारे में बता देते है।
  • हमारा जब ही रिचार्ज खत्म हो जाता है, तो हमे कभी ही किसी का इंतजार नहीं करना पड़ता की हम घर से बाहर जाए और अपना रिचार्ज कराए।
  • phonepe से रिचार्ज करना बहुत ही आसान है, हम कुछ ही मिंनटो में अपना फोन रिचार्ज कर सकते है।
  • phonepe से रिचार्ज करना बहुत ही ज्यादा सुरक्षित है।
  • phonepe से रिचार्ज करने करने पर आपको बहुत सारे gift Boucher और केशबेक मिलता है।

जरूर पढे: OTP Full Form क्या है

फोन पे से रीचार्ज करने के लिए हमे क्या चाहिए?

दोस्तो कब में आपको बहुत ही जरूरी बात बताने वाला हूँ, जो बहुत सारे लोगो के मन में आती है, की जब हम अपना mobile रिचार्ज करते है, तो हमे क्या क्या चाहिए, तो मै आपको बता देता हूँ की phonepe रिचार्ज करने के लिए आपको सिर्फ अपना phonepe अकाउंट और उस अकाउंट मे पैसे चाहिए जीतने के आप रिचार्ज करना चाहते है।

इसके साथ आपको सबसे जरूरी चाहिए वह की आप जिस नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है, यह नंबर किस कंपनी का है, और आपको उस नंबर पर कितने रुपए का रिचार्ज करना है, अगर आपको offer के बारे मे नहीं पता है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, यह आपको phonepe से पता चल जाएगा।

जरूर पढे: yo whatsapp क्या है

फोन पे से मोबाइल रीचार्ज करते समय किन बातों का ध्यान रखें?

अब आपको सबसे जरूरी बात का ध्यान रखना होता है, जब आप रिचार्ज करते है, अगर आपको सारी बातों का ध्यान है, तो आपको पेसो से हाथ नहीं धोना पड़ेगा, और आपका रिचार्ज भी हो जाएगा। और आपका पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित होगा।

  • सबसे जरूरी बात तो यह की आप जिस भी मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है, आप वह मोबाइल नंबर अच्छे से चेक कर ले अगर आप किसी भी तरह की कोई जल्दबाजी करते है, और जल्दबाजी में अपने गलत नंबर लगा दिया है, तो आपका रिचार्ज किसी दूसरे नंबर पर चला जाएगा, और आप जिस नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है, उस नंबर पर रिचार्ज नहीं होगा।
  • जब आप phonepe से रिचार्ज कर रहे है, तो उससे पहले आप उस नंबर का ऑफर चेक कर ले। अगर आप ऑफर चेक नहीं करते है, और सीधा पैसा भर देते है, और रिचार्ज कर देते है, तो आपको जितना रिचार्ज चाहिए उतना नहीं मिल पता है, तो आपको बाद में दुख होता है, इससे अच्छा है,की आप पहले से ही ऑफर चेक कर ले या कस्टमर केयर से बात करके अपना ऑफर पता कर ले।
  • अगर आप phonepe से रिचार्ज कर रहे है, तो आप अपना यूपीआई नंबर किसी के साथ भी शेयर न करे, क्योकि कई बार ऐसा होता है, की जब आपका फोन किसी दूसरे के पास होता है, तो और उसे आपका यूपीआई नंबर पता है, तो वह आपके अकाउंट से पैसे निकाल लेता है, जिसका आपको बाद में अफ़सोस होता है।
  • दोस्तो कई बार ऐसा होता है, की जब आप रिचार्ज कर रहे होते है, तो आपके अकाउंट से पैसे तो कट जाते है, परंतु आपका रिचार्ज नहीं होता है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आप सीधा phonepe कस्टमर केयर से बात करे वह आपको बता देंगे की आपका पैसा आपको कितने दिनो के बाद वापिस मिल जाएगा, मेरे हिसाब से आपको 4 से 5 दिनो में आपका पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

इसके साथ ही आपको phonepe से रिचार्ज और किसी को भी पैसे ट्रांसफर करते समय बहुत ही ज्यादा ध्यान देना होता है, और एक एक चीज में आपको सावधानी बरतनी होती है।

जरूर पढे: PAN CARD क्या है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट phonepe se Mobile Recharge kaise kare को आपने पूरा लास्ट तक पढ़ा है, अब आपको सारी बातों का ध्यान से पता चल गया है, की आप फोनपे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे। अगर फिर भी आपको यह पोस्ट पढ़ें के बाद किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपको सारी जानकारी दुबारा समझा देंगे।

दोस्तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है, तो आप इस आर्टिकल को Social Media पर जरूर शेयर करे। आपके इस आर्टिकल को शेयर करने से बहुत सारे और लोगो को इस जानकारी का पता चलेगा, और वह भी अपना रिचार्ज खुद घर से कर लेंगे, साथ ही दोस्तो आपके एक शेयर से मुझे और ज्यादा confidence मिलेगा और मै आपके लिए बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लता रहूँगा। इसके साथ ही आप हमे Social Media पर फॉलो कर सकते है। जय जवान जय किसान

फोन पे से रिचार्ज कैसे करे विडियो देखे?

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
2 Comments