Dream11 Fantasy Cricket App kya hai। और इससे पैसे कैसे कमाए

techhindiclub
techhindiclub
9 Min Read
5/5 - (41 votes)

क्या आप जानते है, की Dream11 Fantasy Cricket App kya hai ओर Dream11 Fantasy Cricket App se paise kaise kamaye जाते है। इस एप्लीकेशन का प्रमोशन भारतीय टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने खुद किया है। इसके ऊपर महेंद्र सिंह धोनी की फ़ोटो को देख जा सकता है। भारत मे अन्य देशों की तुलना में क्रिकेट का क्रेज़ बहूत ज़्यादा देखने को मिलता है । ऐसे में अब  आप क्रिकेट देखने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है। लेकिन बहूत सारे लोगो को पता नही रहता है, की dream 11 क्रिकट app का यूज़ कैसे करना है। अगर आप भी ऐसे लोगो की श्रेणी में आते है। तो कोई बात नही है। इस पोस्ट में हम आपको Dream11 App kya hai ओर Dream11 Fantasy Cricket App se paise kaise kamaye इसके बारे में बताने वाला हु।

भारत मे dream 11 cricke एप्प की सुरुआत 2016 में की गयी थी। उस समय मार्केट में बहूत सारे एप्लीकेशन पहले से थे। लेकिन ड्रीम 11 पर लोगो का ट्रस्ट ज़्यादा होने के कारण यह बहूत कम समय मे ही पॉपुलर बन गया है । अगर आप इस एप्प में online पैसे लगाकर गेम खेलते है, ओर पैसा जीत जाते है । तो आपका पैसा आपको बन में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसलिए ऐसे में अगर आप cricket मैच देखकर पैसा कमाना चाहते है, तो dream 11 fantasy गेम खेल सकते है।

जरूर पढे:HowZat Fantasy Cricket Kya Hai

अगर आप पहली बार dream11 का इस्तेमाल करके गेम खेलना चाहते है, तो आपको 100 रुपये का बोनस दिया जाता है। पहले आपको refer or join होने पर 250 रुपये दिए जाते थे। लेकिन अब यह एप्प काफी पॉपुलर हो गया है, तो ऐसे में इसने जॉइन की राशि को 250 से घटाकर 100 रुपये कर दिए है। इसलिए अगर आप पहली बार यह गेम खेलना चाहते है, तो आप 100 रुपये के मिले हुए बोनस से खेल सकते है, ओर अपनी किस्मत आजमा सकते है।

Dream11 Fantasy Cricket App Kya Hai-

Dream11 एक मोबाइल एप्लीकेशन ओर वेबसाइट है। यहां हम fantasy क्रिकेट गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। जब कोई मैच सुरु होता है, तो हमे इस एप्प में अपनी खुद की टीम बनानी पड़ती है। हमारी टीम में हमे खुद खिलाड़ी चुनने की अनुमति रहती है। जब आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी अच्छा खेलते है, तो आप आप मैच जीत जाते है। ऐसी स्तिथि में हमे हमारी जीती हुई राशि सीधे बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है।

जरूर पढे:Flipkart kis desh ki Company hai

ड्रीम11 फैंटेसी ऍप पर अपना एकाउंट कैसे बनाते है – dream11 app par account kaise banaye

अगर आप भी dream11 पर क्रिकेट गेम खेलना चाहते है, तो आपको पहले इसे जॉइन करना पड़ता है। आप हमारे द्वारा दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके ड्रीम11 पर अपना एकाउंट बना सकते है। 

1. हमे सबसे पहले dream11 एप्प को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करना होता है। आप हमारे द्वारा दिये गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

2. Dream11 एप्प को ओपन करने के बाद register बटन पर क्लिक करना है। अब यहां पर आपसे refreal कोड मांगा जाएगा। इसमे आपको HARIS21984KL वाला कोड डालना है, ओर आगे बढ़ना है।

3. इसके बाद आपको अपना नाम, आपकी मेल id, मोबाइल नंबर आदि जानकारी डालनी है और next के बटन पर क्लिक करना है।

4. अब आपके द्वारा दिये गए नंबर पर otp आएगा। आपको अपना ओटीपी डालकर सबमिट करना होता है। अब आपका एकाउंट बनकर तैयार है। अब आपको इसमे टीम बनानी है, ओर पैसे कमाने है।

जरूर पढे:Rummy गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?

ड्रीम11 पर टीम कैसे बनाते है – dream 11 par team kaise banaye

Dream11 पर अपनी खुद की टीम बनाना बहूत आसान है. लेकिन सही खिलाड़ियों का चुनना भी बहूत जरूरी है। आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपनी टीम बना सकते है।

1. सबसे पहले आपको dream11 एप्प में लॉगिन करना है। लॉगिन करने के बाद इसमे अपकमिंग मैचों की लिस्ट देखने को मिल जाएगी

2. अब आप जिस मैच को खेलना चाहते हो उसको सेलेक्ट करना है। ओर अपनी टीम के खिलाड़ी चुनने है।

3. अगर आपने क्रिकेट मैच का चयन किया है। तो आपको इसमे विकेटकीपर, आल राउंडर,  बॉलर ओर बलेबाज आदि को चुनना होता है। आप अपनी पसंद के किसी भी खिलाड़ी को चुन सकते है।

4.  इसमे आपको दोनों टीमों के विकेट कीपर में से किसी भी एक विकेट कीपर को चुनना होता है। आप किसी भी टीम के विकेट कीपर को चुन सकते है।

5. अब आपको क्रिकेट खेलने के लिए बलेबाज का चयन करना होता है। इसमे आप 3 खिलाड़ी से लेकर 5 खिलाड़ी तक चुन सकते है। आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी टीम के खिलाड़ी को चुन सकते है।

6. अब आपको अपनी टीम के लिए आल राउंडर चुनना होता है। इसमे आपको 1 से लेकर 3 आल राउंडर चुनने का ऑप्शन दिया जाता है।

7. अब आपको अपनी टीम के लिए बॉलर्स का चुनाव करना होता है। बॉलिंग करने के लिए आप दोनों टीमो से किसी भी 5 खिलाड़ी का चयन कर सकते है।

8. अब आपकी टीम बनाकर तैयार हो चुकी है। आपके द्वारा चुने गए 11 खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी को कप्तान ओर एक को उप कप्तान बनाना होता है।

लेकिन हमेशा dream 11 से पैसे कमाने के लिए अच्छे खिलाड़ियों का चयन करना बहूत जरूरी होता है। जिससे कि आप अधिक से अधिक पैसे कमा सके।

जरूर पढे:iphone kis desh ki company hai

ड्रीम 11 से पैसे कैसे कमाते है – dream 11 se paise kaise kamate hai

अब आप सोच रहे होंगे कि ड्रीम11 से पैसे कैसे मिलते है। जब आप अपनी टीम बनाकर खेलते है, तो आपकी टीम जितना अच्छा परफॉर्मेस करती है, आपको उतना ही ज़्यादा पैसा मिलता है। जब आप इसमे खेलते है, तो इसमे आपको कप्तान, उपकप्तान, बॉलिंग, रन आदि के पॉइंट मिलते है। आपके पॉइंट जितने ज्यादा होंगे आपको उतना ही ज़्यादा पैसा मिलता है। आप पॉइंट्स की पूरी जानकारी के लिए हमारा वीडियो देख सकते है। जिसें बताया गया है,की पॉइंट्स कैसे मिलते है।

जरूर पढे:यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए 

जब आप dream11 से पैसे जीतते है, तो आपका पैसा आपके बैंक एकाउंट में भेज दिया जाता है। अगर आपके पास बैंक एकाउंट नही है, तो आप paytm wallet में भी अपना पैसा निकाल सकते है, या फिर नेट बैंकिंक से भी पैसा निकाल सकते है।

निस्कर्ष 

इस पॉट में हमने आपको Dream11 Fantasy Cricket App kya hai ओर Dream11 Fantasy Cricket App se paise kaise kamaye इसके बारे में बताया है। वर्तमान समय मे लोग इससे केेकाफी ज्यादा पैसा कमा रहे है। अगर आपके पास इससेे संबंदित कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

अगर आपको हमारी पोस्ट Dream11 Fantasy Cricket App kya hai तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। 

Dream11 Fantasy Cricket App kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए इसका एक विडियो

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment