क्या आप जाते है कि yo whatsapp apk download और Yo Whatsapp Download Kaise Kare। यो व्हाट्सएप्प एक एंड्राइड एप्लीकेशन है,जो आपको whatsapp के ओरिजिनल app की तुलना में ज़्यादा फीचर देता है। अक्सर देखा जाता है, की whatsapp एक फीचर ऐड करने में एक साल से भी ज़्यादा का समय लगा देती है। लेकिन अगर आप yo whatsapp का यूज करते है, तो आपको status download करने से लेकर स्टोरी, थीम आदि की लिमिट खत्म हो जाती है। इसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से यूज कर सकते है। लेकिन ज़्यादातर लोगो को yo whatsapp के बारे में जानकारी ही नही है। अगर आप भी ऐसे लोगो की श्रेणी में आते है, तो कोई बात नही है। इस पोस्ट में हम आपको yo whatsapp apk download, yowhatsapp apk, yo whatsapp 9.1 download, yo whatsapp update इसके बारे में बताने वाले है।
Yo Whatsapp के अलवा GB Whatsapp ओर FM Whatsapp का भी प्रयोग किया जाता है। लेकिन अभी के समय मे Yo Whatsapp का उपयोग सबसे ज़्यादा किया जा रहा है। क्योंकि इसमे आपको अन्य एप्प के मुकाबले सिक्योरिटी के ऑप्शन भी देखने को मिलते है। तो आइए हम भी सीखते है कि Yo Whatsapp Download Kaise Kare और yowhatsapp latest version
जरूर पढे:यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए
Yo Whatsapp क्या है-
Yo whatsapp को whatsapp के original एप्प की प्रोग्रामिंग को एडिट करके बनाया है। हालांकि यह whatsapp कंपनी के नियमो के खिलाफ है, लेकिन फिर भी मार्केट में ऐसे बहूत सारे एप्प्स चल रहे है। इसमे आपको whatsapp के जैसे फ़ोटो, मीडिया, डॉक्यूमेंट, कांटेक्ट, आदि सेंड करने का ऑप्शन मिलता है। लेकिन व्हाट्सएप्प में स्टेटस डाउनलोड करने और अनलिमिटेड थीम लगाने का ऑप्शन नही मिल पाता है। लेकिन yo whatsapp हमारी इस कमी को पूरा कर देता है, जिसकी वजह से हम किसी का भी स्टेटस अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।]
जरूर पढे:paytm first game kya hai
Yo Whatsapp Download Kaise Kare
बहूत सारे लोग प्ले स्टोर पर Yo Whatsapp को सर्च करते है। लेकिन आपको पता होना चाहिए ,की whatsapp ऐसे application के खिलाप प्ले स्टोर को कंप्लेन करके सभी मोड़ एप्लीकेशन को हटवा देती है। और गूगल भी ऐसी चीज़ों को अपने रूल्स के खिलाप मानता है। इसलिए आपको प्ले स्टोर पर Yo whatsapp डाउनलोड करने के लिए नही मिलता है।
आप गूगल की सहायता से yo whatsapp को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको गूगल में yo whatsapp download लिखकर सर्च करना होगा। इसके बाद आपको yo whatsapp की बहूत सारी वेबसाइट मिलेगी जिनसे आप yo whatsapp को आसानी से download कर सकते है। आप चाहो तो हमारे द्वारा दिये गए लिंक पर क्लिक करके भी yo whatsapp को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
जरूर पढे:FM WhatsApp Download Kaise Kare
Yo Whatsapp Par एकाउंट कैसे बनाये
अगर आप पहली बार yo whatsapp का इस्तेमाल कर रहे है, तो आपको YO whatsapp पर account बनाने के बारे में जानकारी होना जरूरी है। yo whatsapp पर ओरिजिनल व्हाट्सएप्प पर एकाउंट बनाने के जैसे ही हमे अपना अकाउंट बनाना है। आप हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से yo whatsapp पर अपना एकाउंट बना सकते है।
1. सबसे पहले आपको yo whatsapp को install करना है और इसको ओपन करना है।
2. इसके बाद आप जिस मोबाइल नंबर से whatsapp पर account बना रहे है,बस मोबाइल नंबर को डालकर send otp के बटन पर क्लिक करे।
3. अब आपकी सिम कार्ड पर 6 डिजिट का एक otp कोड आएगा। आपको इस कोड को yo whatsapp में डालकर verify करना है।
अब आपका whatsapp एकाउंट बन चुका है। इसमे आप अपने बुसिनेस, ऑटो रिप्लाई, अपना नाम आदि अपने हिसाब से डाल सकते है।
जरूर पढे:PAN CARD क्या है
Yo whatsapp all feature के बारे में जानकारी
अगर आप भी यो व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल कर रहे है, तो आपको इसमे whatsapp की तुलना में कुछ ज़्यादा feature देखने को मिल जाते है। लेकिन इसमे status सेव करने का सबसे बड़ा फीचर देखने को मिल जाता है, जबकि व्हाट्सएप्प में नही मिल पाता है। यहां पर हम आपको yo whatsapp download के सभी feature के बारे में बता रहे है।
1. Unlimited themes
यो whatsapp पर आपको whatsapp की तुलना unlimited themes लगाने का विकल्प मिल जाता है। इसमे आप चैट करने वाली स्क्रीन में unlimited themes को फ्री में यूज कर सकते है।
जरूर पढे:Instagram पर Likes और Followers कैसे बढ़ाये?
2. Original image quality
जब हम ओरिजिनल व्हाट्सएप्प में अपने दोस्तों, रिस्तेदारो को कोई फ़ोटो सेंड करते है, तो उसकी quality कम हो जाती है। लेकिन अगर आप yo whatsapp का इस्तेमाल का रहे है, तो इसकी मदद से आप फ़ोटो की क्वालिटी को कम किये बगैर सेंड कर सकते है, जिससे फ़ोटो में क्लेरिटी बनी रहेगी।
3. Chang font style
आपने देखा होगा कि बहूत सारे लोगो के व्हाट्सप्प में अलग डिज़ाइन के फॉन्ट देखने को मिलता है। अगर आप भी ऐसे फॉन्ट यूज करने चाहते है, तो आपको yo whatsapp का उपयोग करना होगा। क्योंकि आप yo whatsapp में अलग अलग तरह के फॉन्ट चेंज कर सकते है।
4. Apply fingerprint feature
Yo whatsapp का सबसे बड़ा फायदा यह है, की इसमे आप fingerprint का उपयोग आसानी से कर सकते है। इससे कोई भी व्यक्ति हमारे मोबाइल फ़ोन में हमारे व्हाट्सएप्प का उपयोग नही कर पायेगा।
जरूर पढे:Google Drive क्या है
5. मोबाइल नंबर save किये बिना मैसेज send करना
यो whatsapp का सबसे बड़ा फीचर यह है,की इसमे आप बिना नंबर save किये हुए मैसेज भेज सकते है। जबकि whatsapp में हमे पहले मोबाइल नंबर सेव करना पड़ता है। अगर आप कोई बिज़नेस करते है, तो यो whatsapp मैसेज सेंड करने में आपकी काफी मदद कर सकता है।
6. Yo whatsapp anti delete feature
इस whatsapp में आपको मैसेज डिलीट करने का भी फीचर मिल जाता है। whatsapp में हम सिर्फ 30 मिनट तक ही भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते है। लेकिन इसमे हम कभी भी भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते है। इसलिए यह हमारी सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
इसके अलावा yo whatsapp में हमको ओर भी महत्वपूर्ण फीचर मिल जाते है, जो कि हमे original whatsapp में नही मिल पाते है।
1. CAll block
2. Hide bluetick and second tick
3. Dnd mode
4. Status download
निस्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको Yo Whatsapp Download Kaise Kare, yowhatsapp 2022 apk इसके बारे में बताया है। अगर आपको भी Whatsapp में advance फीचर चाहिए तो आप भी Yo Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपको हमारी पोस्ट Yo Whatsapp Download Kaise Karte Hai पसन्द आई है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। ताकि को भी यह जानकारी पढ़ कर उन्हे भी इस नए व्हाट्सएप्प के बारे में जानकारी मिले और वह भी इसे Download करके इसके फीचर का आनंद ले सके। जय जवान जय किसान