आजकल ज्यादातर लोग किसी सवाल का जवाब पाने के लिए या जानकारी सर्च करने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते है। परंतु क्या आप जानते हो की आप गूगल से घर बैठे आनलाइन पैसे कमा सकते हो । आज की दुनिया मे बहुत से लोग है जो ऑनलाइन पैसे कमाते है।आप सोच रहे होगे की ऐसा सिर्फ गूगल कम्पनी मे काम करने वाले ही कर सकते है पर ऐसा नही है बहुत से लोग ऐसे भी है जो बहुत आसानी से गूगल से पैसे कमाते है। आप भी ऐसा कर सकते है। चलिए आज के ब्लाग के तरफ बढते है. आज के इस युग मे आप सब कुछ ना कुछ इंटरनेट पर सर्च जरूर करते है । आज का समय आॅनलाइन का समय है। हमारे हर काम ऑनलाइन हो रहे है। अगर हमे किसी सवाल का जबाब चाहिए तो हम इंटरनेट का सहारा लेते। हम किसी साइट पर जाने के लिए www का सहारा लेते है। हम हर रोज www का इस्तेमाल करते है। परन्तु क्या हमने जानने की कोशिश की है कि ये www क्या है हम इस wwwका ही इस्तेमाल क्यो करते है । चलिए दोस्तो आज हम आपको www ki full form kya hai और इसके विषय मे पुर्ण जानकारी देगे।
जरूर पढे:RAM ki Full Form kya hai
www क्या है www ki full form kya hai
चलिए दोस्तो आज यहां आपको www के बारे मे पुर्ण जानकारी देते है । www क्या है www की Full Form,क्या है।
www- word wide web
www- वल्र्ड वाइड वेब
वल्र्ड वाइड वेब एक ओपन सोर्स इनर्फोमेशन स्पेस है जहां डाक्यूमेंटस या बाकी वेब रिर्सोसेज को उनके यूआरएल, URL यूनिफॉर्म रिसार्स लोकेटर द्ववारा पहचाना जाता है। ये डाक्युमेंटस एव वेब रिसोर्सेज हाइपरटेक्स्ट लिंक द्ववारा आपस मे जुडे होते है और इंटरनेट के माघ्यम से एक्सेस किए जा सकते है । वल्र्ड वाइड वेब को यूज करके अरबो लोग इन्टरनेट पर इंटरैक्ट करते है। एक विशिष्ट पेज को वल्र्ड वाइड वेब पेज के नाम से जाना जाता है। इन वेब पेजेज को एक स्पेशलाइज्ड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करके, जो यूजर की मशीन पर रन होता है, एक्सेस किया जाता है जिसको वेब ब्राउजर के नाम से जाना जाता है। वेब पेजेज टेक्स्ट, इमेजेज, वीडियोस, मल्टी मीडिया, कपोनेटस, जैसे हाइरलिंक आदि से मिल कर बने होते है।
इंटरनेट और वल्र्ड वाइड वेब
इंटरनेट और वल्र्ड वाइड वेब एक दूसरे के स्थान पर इस्तेमाल होते है लेकिन वे समान नही है। इंटरनेट हार्डवेयर भाग के रूप मे कहा जा सकता है। यह या तांबे के तार, फाइबर ओप्टिंग केबल या वायरलेस कनेक्शन के माघ्यम से जुडे कंप्यूटर नेटवर्क का एक सग्रह है जबकि वल्र्ड वाइड वेब सॉफ्टवेयर भाग के रूप मे कहा जाता है। यह वेब पेजेज का एक संग्रह है। जो हाइपरलिंक और यूआरएल के माध्यम से जुडे हुए है। वल्र्ड वाइड वेब इंटरनेट द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओ मे से एक है। ई.मेल , ब्लॉगिंग इंटरनेट सेवाओ के उदाहरण है।
जरूर पढे:GIF Ka full form kya hota hai
यूनिफार्म रिर्सास लोकेटर(URL)
यूआरएल(URL) (यूनिफार्म रिर्सास लोकेटर)आमतौर पर एक वेब पते के रूप मे जाना जाता है । यह वेब संसाधन का संदर्भ है यह एक कंप्युटर नेटवर्क पर इसका स्थान पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है । यूआरएल वेब पेज के संदर्भ के लिए सबसे अधिक उपयोग किये जाते है, लेकिन यह डेटाबेस एक्सेस फाइल स्थानांतरण, ई मेल के लिए भी उपयोग किया जाता है। अधिकतर ब्राउजर वेब पेज के यूआरएल को एड्रेस बार के मे प्रदर्शित करते है।
www का इतिहास
यह शब्द 1965 के आसपास टेड नेल्सन द्वारा इस्तेमाल किया था।
1989 मे , ब्म्त्छ मे काम करते हुए , ब्रिटिश वैज्ञानिक टीम बेर्नेर्स.ली ने वल्र्ड वाइड वेब का आविष्कार किया
ब्म्त्छ एक अलग प्रयोगशाला नही है इसमे 100 से अधिक देशो के लगभग 17,000 वैज्ञानिक शामिल है। का मूल विचार कंप्यूटर , डेटा नेटवर्क , और हाइपर टेक्स्ट की विकसित तकनीको को वैश्विक सूचना प्रणाली का एक शक्तिशाली और आसान उपयोग मे विलय करना था ।
मार्च 1989 मे टीम बर्नर्स. ली ने www के लिए प्रस्ताव और मई 1990 मे अपना दूसरा प्रस्ताव दिया । नवंबर 1990 मे रॉबर्ट कैलीयू के साथ बेल्जियम के सिस्टम इंजीनियर के रूप मे इस प्रणाली को प्रबंधन प्रस्ताव के रूप मे औपचारिक रूप दिया गया था ।
www कैसे काम करता है
जब कोई यूजर वेब डोक्यूमेंट को खोलता है तो वह इसके लिए एक प्रकार की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता है । जिसे वेब ब्राउजर कहते है । जब किसी वेब ब्राउजर मे डोमेन या यूआरएलं का नाम लिखा जाता है तो ब्राउजर ीजजच के डोमेन एडे्र्रस केा खोजते है ।
जरूर पढे:cpu ki full form kya hoti hai
ब्राउजर
ब्राउजर एक एप्लीकेशन है जो वल्र्ड वाइड वेब पर कंटेट को लोकेट करने , प्राप्त करने एंव प्रदर्शित करने मे उपयोग मे आती है , जैसे इमेजेज , वेब पेजेज , विडियो कंटेट आदि । एक सर्वर माॅडल की तरह , ब्राउजर एक क्लांइट की तरह काम करता है , जो की यूजर के कंप्यूटर पर रन होता है। ब्राउजर वेब सर्वर को संपर्क करके इनफार्मेशन प्राप्त करके वापिस इनफार्मेशन को प्रोसेस करके कंप्यूटर पर डिस्प्ले कर देता है ।
वल्र्ड वाइड वेब के लाभ
- जानकारी की उपलब्धता
- प्रकटीकरण की लागत को कम करता है ।
- दुनिया भर के कंटेट आसानी से प्राप्त ।
- रैपिड इंटरैक्टिव संचार जो विभिन्न सेवाओ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है ।
- प्रांरभिक कनेक्शन की कम लागत।
- जानकारी का सबसे अच्छा साधन ।
- यह एक प्रकार का वैश्विक मीडिया बन गया ।
WWW के कुछ नुकसान है
- ओवरलोड और अधिक जानकारी का खतरा ।
- गलत आदत पडना ।
- सर्च धीमा होना ।
- कुशल सूचना खोज रणनीति की आवश्यकता ।
ऐसा कहना गलत नही होगा कि वल्र्ड वाइड वेब हाइपरटेक्ट मार्कअप लैग्वेज या HTML का उपयोग करने वाला हाइपरमीडिया है ।
जरूर पढे:OTP Full Form क्या है
निष्कर्ष
दोस्तो आज मैने आपको www ki full form kya hai की संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है । आशा करता हु की आपको आज का ब्लॉग आपको अच्छा लगेगा। अगर आपको इस ब्लॉग से सबधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप comment Box मे comment करके पुछ सकते है। या आपको किसी दूसरे टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए तो भी हमे बता सकते है, हम आपके लिए वह आर्टिकल लेकर आएगे।
अगर आपको www के बारे में और विस्तार से जानकारी लेनी है तो यहाँ पर क्लिक करे
टिप्पणियाँ(0)