MPL Fantasy Cricket App Kya Hai । MPL Se Paise Kaise Kamaye

techhindiclub
techhindiclub
9 Min Read
5/5 - (1 vote)

क्या आप जानते है, की mpl fantasy cricket app kya hai ओर mpl fantasy cricket app se paise kaise kamaye जाते है। एमपीएल को mobile premier league के नाम से जाना जाता है। यह एक भारतीय fantasy क्रिकेट app है। वर्तमान समय मे यह भारत मे काफी ज़्यादा पॉपुलर हो रहा है। आज हर कोई व्यक्ति इसमे पैसे लगाकर पैसा कमा रहा है। अगर आप भी इससे पैसा कमाना चाहते है,लेकिन आपको mpl kaise khele इसके बारे में जानकारी नही है, तो कोई बात नही है। इस पोस्ट में हम आपको mpl kya hai ओर mpl se paise kaise kamaye इसके बारे में बसे ताने वाला हु।

जरूर पढे:paytm first game kya hai

एमपीएल फेंटासी क्रिकेट एप्प क्या है – mpl fantasy cricket app kya hai

एमपीएल को mobile premier league के नाम से जाना जाता है। यह एक भारतीय fantasy गेमिंग एप्लीकेशन है, जिस पर आप गेम खेलकर या मैच पर पैसा लगाकर पैसा कमा सकते है। इसमे भी आपको अन्य फैंटेसी एप्लीकेशन के जैसे अपनी टीम बनाकर गेम खेलना होता है। जिसके बदले में आप पैसे कमा सकते है।

भारत मे एमपीएल को 2018 में लॉन्च किया गया था। इस एप का निर्माण गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया गया है। यह एक भारतीय कंपनी है, जो बंगलूर में स्तिथि है। लेकिन बहूत कम समय में इस एप्प ने बाज़ार में मौजूद ऍप्स को काफी पीछे छोड़ दिया है। इसका सबसे बड़ा कारण इसकी टीम के द्वारा की गई मेहनत है।

जरूर पढे:Dream11 Fantasy Cricket App kya hai

2018 में इस ऍप की सुरुआत की गई थी। लेकिन सिर्फ तीन सालों में इसको 60 मिलियन से ज़्यादा लोगो ने इनस्टॉल किया है,ओर आज इस्तेमाल कर रहे है। वर्तमान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी इस एप्प का प्रमोशन किया है। ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते है, तो आप हमारी पोस्ट mpl kya hai ओर mpl se paise kaise kamaye को पढ़कर आसानी से एमपीएल से पैसा कमा सकता है।

एमपीएल fantasy क्रिकेट app को डाउनलोड कैसे करे  – mpl download kaise kare 

अगर आप मोबाइल प्रीमियर लीग यानी mpl को प्ले स्टोर पर सर्च कर रहे है, तो यह app आपको प्ले स्टोर पर नही मिलेगी। mpl को आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकते है। एमपीएल प्ले स्टोर की पॉलिसी का पालन नही करता है। इसलिए यह app आपको प्ले स्टोर पर देखने को नही मिलता है।अगर आप चाहे तो हमारे द्वारा दिये गए लिंक पर क्लिक करके mpl app को डाउनलोड कर सकते है। या फिर इसकी वेबसाइट से डाउनलोड करने होगा।

जरूर पढे:HowZat Fantasy Cricket Kya Hai

एमपीएल पर एकाउंट कैसे बनाये – mpl par account kaise banaye

एमपीएल एप्लीकेशन पर एकाउंट बनान बहूत आसान है। आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से एमपीएल पर अपना एकाउंट बना सकते है।

  1. सबसे पहले आपको mpl को डाउनलोड करने के बाद इसको इनस्टॉल करना है। जब यह इंस्टॉल हो जाये तो इसको ओपन करना है।
  2. जब आप इस app को ओपन करोगे तो इसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालने के लिए पूछा जाएगा। यहां पर आप जिस मोबाइल नंबर से mpl का एकाउंट बनान चाहते है, उस मोबाइल नंबर को डालकर सबमिट करना है।
  3. इसके बाद आपको मोबाइल फ़ोन में एक ओटीपी कोड प्राप्त करना है। otp को mpl app में डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है।
  4. अब आप एमपीएल में लॉगिन स्क्रीन पर पहुच जाओगे । यहां पर आपको प्रोफाइल, नाम, फ़ोटो, मेल id आदि एड करनी है। अब आपका एमपीएल पर एकाउंट बनकर तैयार है।

अब यहां पर आप mpl एप्प से गेम खेलकर ओर फैंटेसी क्रिकेट, फुटबाल आदि मैच से भी पैसे कमा सकते है।

जरूर पढे:

यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए 

एमपीएल से पैसे कैसे कमाए  – mpl se paise kaise kamaye

आपको एमपीएल में अन्य fantasy ओर गेमिंग app की तुमने में पैसे कमाने का ज़्यादा ऑप्शन देखने को मिल जाता है। इसमे आप गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते है, ओर fantasy मैच खेलकर भी पैसा कमा सकते है। इसके साथ ही आप अपने दोस्तों को mpl install करवाकर भी पैसे कमा सकते है। ऐसे में आपको अन्य एप्प की तुलना में एमपीएल से ज़्यादा पैसे मिलते है।

आपको एमपीएल में वॉलेट का ऑप्शन दिया हुवा होता है। इसमे आप अपने बैंक से पैसे निकाल भी सकते हैऔर अपनी जीती हुई राशि बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते है। आप paytm, नेट बैंकिंग, ओर credit card का भी इस्तेमाल कर सकते है।

  1. एमपीएल में फैंटसी मैच से पैसे कैसे कमाए – mpl se paise kaise kamaye

इसमे आप क्रिकट, फुटबॉल, बास्केटबॉल ओर baseboll आदि फैंटसी गेम खेल सकते है। इसमे जब कोई मैच लाइव होता है, तो आपको अपनी टीम बनानी पड़ती है। टीम में आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी अगर अच्छा प्रदर्शन करते है, तो आपको पैसा मिलता है। आपके जितने ज्यादा पॉइंट्स होते है, उतने ही ज़्यादा पैसे मिलते है।

एमपीएल से पैसा कमाने का यह सबसे बढ़िया तरीका है, जिसकी मदद से आप बहुत कम समय मे बहूत ज़्यादा पैसा कमा सकते है।

  1. एमपीएल पर गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए – mpl se paise kaise kamaye

यह भी एमपीएल का एक बढ़िया ऑप्शन है। इसमे आप गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते है। इसमे आप बबल, लूडो, शटर, आदि गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। लेकिन इन गेम को खेलने के लिए आपको कुछ रुपये भी पे करने होते है, जिससे आपको गेम खेलने की अनुमति मिलती है।

  1. एमपीएल में referral लिंक शेयर करके paise कैसे कमाए

अगर आप बिना गेम खेल या फिर बिना फैंटेसी मैच खेले mpl से पैसा कमाना चाहते है, तो आप एमपीएल एप्लीकेशन को अपने दोस्तो के मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करवाकर भी पैसा कमा सकते है। इसमे आपको 1 मोबाइल में इनस्टॉल करवाने पर 75 रुपये  दिया जाता है।

इसके अलावा आप एमपीएल पर ऑडियो ओर वीडियो लाइव के माध्यम से भी पैसा कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको एमपीएल में अपना चैनल बनाकर  फॉलोवर्स बढ़ाने होते है। तभी आपको ऑडियो ओर वीडियो लाइव का ऑप्शन एक्टिवेट किया जाता है।

निस्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको mobile premier league mpl kya hai ओर mpl se paise kaise kamaye इसके बारे में बताया है। आशा है की आप यह पोस्ट पढ़ने के बाद आसानी से MPL से पैसा कमा सकते है, और साथ ही  अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सवाल है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोसिश करेंगे।

अगर आपको हमारी पोस्ट mpl kya hai ओर mpl se paise kaise kamaye पसन्द आई है, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर शेयर  जरूर करे, ताकि वह भी इस जानकारी को पढ़ कर अपने फोन से घर बैठे पैसा कमा सके। जय जवान जय किसान

MPL से पैसे कैसे कमाए इसके लिए एक पूरा विडियो।

https://youtu.be/mdiM0Njn7rM

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment