Howzat App Kya Hai | Howzat Kaise Khele In Hindi

techhindiclub
techhindiclub
12 Min Read
4.4/5 - (7 votes)

Howzat App Kya Hai, नमस्कार दोस्तो आपका हमारी website पर स्वागत है आशा करता हूँ, की आप सब ठीक-ठाक होंगे और आपको हमारी लिखी हुई पोस्ट भी काफी पसंद आ रही होगी, हमारी यही कोशिश है, की हम आपके लिए अच्छी से अच्छी पोस्ट लेकर आते रहे, जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो। तो दोस्तो आज के इस समय में बहुत सारे लोगो को क्रिकेट बहुत ही ज्यादा पसंद है, और वो किसी भी मैच को बिना देखे नहीं छोडते है, और अब हाल ही मे आईपीएल भी स्टार्ट हो गए है, क्या आप इस बार आईपीएल देखने के साथ साथ पैसा भी कामना चाहते है, तो आज की पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है, इस पोस्ट में हम आपको HowZat Fantasy Cricket क्या है,howzat app kya hai google और इससे हम पैसे कैसे कमा सकते है।

जरूर पढे:Rummy गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?

दोस्तो HowZat को इस बार हमारी भारतीय टिम के बहुत ही होनहार और हीटर बेस्टमेन युवराज सिंह इस एप्प से हर रोज पैसा कमाने के बात कर रहे है, आप इस एप्प में अपनी टिम बना कर बहुत सारा पैसा कमा सकते है, इसके साथ ही आप इस एप्प में युवराज सिंह की बनाई हुई टिम को हराकर आप 1 करोड़ तक का इनाम जीत सकते है। (HowZat Fantasy Cricket kya hai)

आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ इस एप्प से जुड़ी सारी जानकारी शेयर करने वाले है, आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद पूरी बात समझ जाएंगे की आप किस तरह से इसमे अपना अकाउंट बना सकते है, और पैसा कमा सकते है।

दोस्तो आप हमारा यह आर्टिकल HowZat Fantasy Cricket App से पैसा कमाने के बारे में सारी जानकारी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद समझ जाएंगे, और इससे पैसा भी कमा लेंगे बहुत सारा। इसमे सिर्फ आपको अपने पसंद के क्रिकेटरो की एक टिम बनानी है।

जरूर पढे:यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए 

Howzat App Kya Hai

दोस्तो यह एक गेमिंग एप्प आपको इसमे अपनी पसंद से क्रिकेटरो को चुन कर 11 क्रिकेटरो की एक टीम बना लेनी है, और उसके बाद जब आपकी बनाई हुई टीम का मैच start होगा और आपकी टीम और आपकी टिम के Player अच्छा खेलते है, तो आपको इसके बदले में अच्छा प्रॉफ़िट मिलेगा।

HowZat Fantasy Cricket App एक बहुत ही अच्छा Gaming App है, यहाँ पर आपको सिर्फ टिम बनाने का अच्छा पैसा मिलता है, यहाँ पर आपके द्वारा बनाई गई टिम ही खेलती है, आपको सिर्फ उसकी यह देखना है, की आपका कोनसा player अच्छा खेल रहा है।

अगर हम अपनी साधारण भाषा में बात करे तो HowZat app एक फ्री कॉन्टेस्ट करवाता है, और आपको इसमे सिर्फ अपनी टिम बनानी है, आप इसमे cricket, football आदि सभी game की टिम बना सकते है, और अगर यहाँ पर आपकी टीम मैच जीत जाती है, तो इसके बदले में HowZat app आपको पैसा देता है, आप यहाँ से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

HowZat Par Account Kaise Banaye

दोस्तो HowZat पर अकाउंट बना बहुत ही आसान है, अब हम आपको यहाँ एक एक चीज पूरी ध्यान से बताने वाले है, आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले सभी तरीको को स्टेप बाइ स्टेप फॉलो करे और अपना HowZat अकाउंट बना ले।

  • HowZat पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने फोन के play store को Open करके उसमे से आपको HowZat App को Download करना है, और अगर आप हमारे दिए हुए लिंक से HowZat App को Download करते है, तो इसमे 50 रुपए का बोनस दिया जाएगा, आप इस बोनस से HowZat मे अपनी टिम बना सकते है।
  • जब आप HowZat App को Download कर लेंगे तो उसके बाद आपको इस App को Open करना है, और App Open हो जाने के बाद आपको सबसे पहले इसमे अपना Mobile Number डालना है, और जैसे ही आप इसमे अपना Mobile Number डालते तो आपके number पर एक OTP आ जाएगा और आप उस OTP को लगा कर app में login कर ले।
  • अकाउंट बन जाने के बाद आपके सामने इसका dashboard Open हो जाएगा, अब आपको इसमे अपनी Profile Complete करनी होगी, Profile Complete करने के लिए आपको इस app की राइट side मे तीन बिन्दु दिखाई देंगे आपको उस पर Click करना है।
  • जब आप Side में तीन बिन्दु कर पर Click कर लेंगे तो उसके बाद साइड में बहुत सारे मैन्यू Open हो जाएंगे इसमे से आप उपर ही उपर Profile के Option कर click करके अपनी profile Open कर ले।
  • आपकी Profile Open हो जाने के बाद आपको इसमे सबसे पहले अपना यूजर नाम सिलेक्ट करना है, और उसके बाद आपको इसमे अपनी HowZat आईडी को open करने के लिए एक Password सिलेक्ट करना है, और उसके बाद आपको इसमे अपनी ई-मेल आईडी डालनी है। और अपनी जन्म दिनाक डालनी है।

जरूर पढे:PAN CARD क्या है, Pan Card Kaise Banaye

इस तरह आप इन सभी स्टेप को पूरा करके HowZat का अकाउंट बहुत ही आसानी के बना सकते है, इसके लिए आपको बहुत ही कम स्टेप को फॉलो करना है, और आसानी से आपका अकाउंट बन जाता है।

HowZat Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप HowZat Fantasy Cricket App से पैसा कमाना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास बहुत सारे option है, आप इसमे अपनी टिम भी बना सकते है, ओर इसके अलबा आप इसमे खुद क्रिकेट और फूटबाल का मैच खेल कर पैसा कमा सकते है। इसके अलावा आप और ज्यादा पैसा कमाना चाहते है, तो आपको इसमे इसके ब्रांड अंबेस्टर युवराज सिंह की टीम को हारा कर भी और ज्यादा पैसा कमा सकते है, इसके बारे और जानकारी अब हम आपको बताने वाले है,आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढे।

HowZat Fantasy Cricket से पैसे कैसे कमाएं

जब आप HowZat आप को Download कर लेंगे तो उसके बाद आपको इसे Open करना होगा और Open होते ही आपके सामने बहुत सारे Game आ जाएंगे आपको इसमे से अपनी पसंद का एक App चुनना है, और उसे खेलना है।

  • जब आप इसे Open कर लेंगे तो आपके सामने अलग अलग Game दिखाई देंगे, और उन सभी का अलग अलग price होगा जैसे की 500, 1000, 10000, 100000 तक के price दिखाई देंगे। आप कोई सा भी price सिलेक्ट कर सकते है।
  • दोस्तो अगर आप ज्यादा price वाला Game सिलेक्ट करते है, तो इसके लिए आपको ज्यादा एंट्री फीस देनी होगी और आप इसमे ज्यादा पैसा जीत सकते है। और अगर आप कम Price वाली टीम को Join करते है, तो इसके लिए आपको कम एंट्री फीस देनी होगी और आप कम पैसा जीतेंगे।
  • जब आप शुरू में नए है और HowZat में अपनी टीम बना कर खेलना चाहते है, तो मै आपको यही राय दूंगा की आप कम पैसे वाली टीम को चुने और आपको कम पैसा जीतने को मिलेगा और आप नए है, और धीरे-धीरे सीख जाएंगे और बाद मे बड़ा price लगा कर खेल सकते है, और आप अपनी अच्छी टीम चुने ताकि आपके जीतने के chance ज्यादा हो।
  • जब आप टीम बना लेते है, तो उसके बाद में आपकी टीम असली मैच की तरह खेलने लगती है, और जो आपने Player चुने है, वो जितना ज्यादा अच्छा खेलेंगे आपको उतने ज्यादा पॉइंट्स मिलेंगे, आपके जिस Player की ज्यादा पॉइंट्स होंगे तो आपके जीतने के chance ज्यादा होंगे, और आप इसमे 1 करोड़ तक जीत सकते है।

HowZat Fantasy App में बहुत ही आसानी से अपनी टीम बनाकर क्रिकेट खेल सकते है, और इससे आप ऑनलाइन घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

जरूर पढे:Instagram पर Likes और Followers कैसे बढ़ाये?

HowZat Fantasy App से फूटबाल खेलकर पैसे कैसे कमाएं –

अगर आपकी रुचि फूटबाल में है, और आपको सबसे ज्यादा अच्छा Game फूटबाल लगता है, तो आप HowZat Fantasy App में अपनी टीम बना कर Game खेल सकते है, और आपके नॉलेज ने अनुसार आप जीत भी सकते है।

  • अगर आपकी Hobbies Football में है, तो आप Football वाले सेक्सन में जाकर उस कॉन्टेस्ट को Join करके आप Join A कॉन्टेस्ट पर Click करके उसमे Join कर सकते है।
  • जब आप इसमे कॉन्टेस्ट को Join कर लेते है, तो इसमे बहुत सारे फूटबाल मैच आ जाते है, इसमे से आप अपनी पसंद का मैच सिलेक्ट करके अपनी टीम बना ले ओर इसमे खेलना शुरू करे, अगर आप जीत जाते है, तो आपको इसमे अच्छा पैसा कमाने को मिल जाता है।

अगर आपकी Hobbies फूटबाल में है, तो आप इसमे जाकर अच्छा पैसा कमा सकते है, इसके अलावा जिसे कम नॉलेज है, वह भी HowZat app कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर try कर सकता है, क्या पता वह भी कुछ पैसा जीत सके। आप शुरू में कम पैसा लगा कर खेल सकते है, ज्यादा पैसा ना लगाए।

जरूर पढे:अपने नाम का Ringtone कैसे बनाये?

निष्कर्ष

आज की हमारी यह पोस्ट HowZat Fantasy Cricket kya hai इसमे हमने आपको इसमे अकाउंट कैसे बनाए और इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको विस्तार से बताई है। अगर आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद किसी भी तरह की कोई भी समस्या आती है, तो आप हमे बिना किसी शंका के comment के माध्यम से पूछ सकते है।

हमारी यह पोस्ट HowZat Fantasy Cricket kya hai आपको अगर अच्छी लगी तो आप इस post को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर शेयर जरूर करे, ताकि उनको भी यह जानकारी पढ़ने को, मिले और वह भी घर बैठे अपनी इस एप्प को Download करके और अपनी टीम बना कर ओर मैच खेलकर पैसा कमा सकते है।

HowZat की यूट्यूब विडियो देखें

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment