Jio 5G Plan Kya Hai | Jio 5G Plan Details

techhindiclub
techhindiclub
10 Min Read
Rate this post

Jio 5G Plan, नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं कि आप अपने मोबाइल में सभी तरह की सिम रखते हैं और आपके पास अभी हाल ही में 4G सिम है, पर अभी जिओ कंपनी हाल ही में अपना 5जी प्लान लॉन्च कर रही है, यह 5G प्लान क्या है, और आप इस 5G प्लान का फायदा किस तरीके से उठा सकते हैं 5G प्लान को किस एरिया में लाया जा रहा है यह सारी डिटेल हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं, आप हमारी Jio 5G Plan कि इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा पढ़ें.

दोस्तों सभी सिम कंपनियों के पास अपना अपना प्लान है, सभी कंपनियों ने 2G 3G और 4G यह सभी प्लान अपग्रेड कर लिए हैं, पर किसी दूसरी कंपनी ने अभी तक 5G प्लान को लॉन्च नहीं किया है नहीं कोई प्लान के बारे में अपनी डिटेल सोशल मीडिया पर या यूजर के सामने रखी है। जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने 5 प्लान की घोषणा कर दी है जल्द ही 5 प्लान को लॉन्च करने वाले हैं। 

जिओ कंपनी अभी कुछ ही शहरों में अपना 5G प्लान लॉन्च करेगी इन शहरों की लिस्ट जिओ कंपनी ने निकाली है, और जल्द ही इन शेयरों में 5जी की सुविधा यूजर्स को उपलब्ध हो जाएगी। आखिर यह 5G प्लान क्या है, jio 5g plan price List, Speed, Availability इन सभी के बारे में हम आपको आज इस पोस्ट में बताने वाले हैं। 

 आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Jio 5G Plan क्या है और 5G प्लान को कौन से शहरों में लॉन्च किया जाने वाला है  इन सभी के बारे में इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं तो आप हमारी पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Read More: Whatsapp Last Seen Hide Kaise Kare

Jio 5G Plan Kya Hai- 

दोस्तों अभी हमारे सभी शहरों में फौजी की सुविधा उपलब्ध करा दिया 5G का मतलब होता है, की आपको मिलने वाली 5 गुणा स्पीड इसमें आप डाटा यूज़ करते हैं तो आपको उसमें अच्छी स्पीड मिलती है जिसे आप मूवी वगैरा अच्छे से देख सकते हैं पर अभी 4G में भी समस्या आ रही है क्योंकि यूजर्स ज्यादा बढ़ गई हैं और नेटवर्क की प्रॉब्लम ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति को देखते हुए जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने हाल ही में 5 प्लान  की घोषणा कर दी है।

jio 5g plan

यूजर को बेहतर और ज्यादा स्पीड में डाटा सर्विस देने के लिए जिओ कंपनी अब अपना 5जी प्लान लेकर आएगी जिसमें आपको अच्छी क्वालिटी की स्पीड देखने को मिलेगी आप किसी भी मूवी को या ऐप को डाउनलोड करने में आपको कम समय लगेगा और आपको स्पीड भी काफी अच्छी मिलेगी।

5G का मतलब है कि आपको अब हाल ही में मिलने वाले नेटवर्क से 5 गुना ज्यादा स्पीड देखने को मिलेगी सभी कंपनियों ने अपना नेटवर्क लांच किया था उस समय से स्टार्ट किया था और टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ-साथ आज 5:00 बजे तक पहुंच गई है। यानी की स्पीड में अपना ऐप डाउनलोड करने में या मूवी डाउनलोड करने में स्पीड मिलेगी।

Jio 5G प्लान के लिए Mobile Support-

अगर आप अपने फोन में 5G सिम को एक्टिवेट करना चाहते हैं और 5G प्लान का और 5G Network  नेटवर्क का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास 5G सिम Support करने वाला मोबाइल होना चाहिए, अभी जो आप 4G नेटवर्क के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं वह मोबाइल आपका 4G सिम सपोर्ट करता है। अगर आपको 5G  नेटवर्क इस्तेमाल करना है तो आपको 5जी मोबाइल ही लेना पड़ेगा।

jio 5g plan

अभी मार्केट में आपको बहुत ही कम और सस्ते प्राइस में 5G सिम सपोर्ट वाले मोबाइल आसानी से मिल जाएंगे, बहुत सारी मोबाइल कंपनियों ने 5G सपोर्ट वाले मोबाइल मार्केट में लॉन्च कर दी हैं आप इन मोबाइल को खरीद सकते हैं और जब जिओ 5G प्लान लॉन्च हो जाए तो उसके बाद आप इन मोबाइल में 5G सिम को डालकर 5G नेटवर्क का आनंद ले सकते हैं।

Read More: Call Recording Kaise Kare

Jio 5G Plan Details-

अगर आपको जिओ 5G प्लांन के बारे में बताया जाए तो जब आप 5G प्लान को इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ ₹239 देने पड़ेंगे इसमें आप अनलिमिटेड 5G डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 5G प्लान में आपको ₹239 से भी बड़ा प्लान दिए होंगे पर आपको कम से कम ₹239 का प्लान तो लेना ही होगा।

Jio 5G Internet speed

रिलायंस जियो अपने कस्टमर के लिए 5G प्लान की सुविधा को लेकर आई है इसके साथ इतने सबसे सस्ता प्लान रुपए 239 का भी लॉन्च कर दिया है। आपको इस प्लान में अनलिमिटेड 5G स्पीड का डाटा मिलेगा, और अगर स्पीड की बात करें तो आपको इस प्लान में 1Gbps देखने को मिलेगी।

Jio 5G Plan भारत में कब लॉन्च होगा-

जिओ 5G प्लान जल्द ही भारत में लॉन्च हो जाएगा, जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने हाल ही में घोषणा कर दी है कि जिओ प्लान को भारत में जल्द ही लांच कर दिया जाएगा यानी कि 2022 दिसंबर तक इस प्लान के भारत में लॉन्च होने की पूरी पूरी संभावना है।

अगर आप सभी इस प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्दी से ही अपना 5जी मोबाइल खरीद लें ताकि आप भी 5G प्लान का आनंद ले सकें, इस प्लान में आपको बेहतरीन स्पीड भी आपको देखने को मिलेगी। 

कैसे काम करेगा Jio 5G Plan –

इस 5जी प्लांन के अंदर आपको काफी अच्छी स्पीड देखने को मिलेगी इसके साथ ही रिलायंस जियो अपने कस्टमर को खुश रखने के लिए सबसे पहले इस प्लान को बड़े शहरों में लॉन्च कर रही है उसके बाद धीरे-धीरे  इस प्लान को छोटे-छोटे गांव छोटे-छोटे शहरों में भी लॉन्च कर देगी। कंपनी का कहना है कि इस 5G प्लान में आपको n28, n78 और n258 bands support होगा और यह 5G प्लान इन Bands पर ही काम करेगा इन Bands से आपको काफी अच्छी स्पीड देखने को मिलेगी। 

अगर आप भी 5G प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं और 5G स्पीड का आनंद लेना चाहते हैं तो आप जब भी कोई 5G फोन खरीदते हैं तो आप  इन सभी Bands को देखकर ही खरीदें, जब किसी मोबाइल में यह Bands आपको मिल जाते हैं, तो आप उसी स्मार्टफोन को भेजें ताकि आपको आकर बेहतरीन स्पीड देखने को मिले। 

FAQs:

Q. Jio के 5G प्लान कहाँ पर है?

Ans. jio ने अपने 5G प्लान अभी  Delhi, Mumbai, Kolkata, Varanasi, Chennai and Nathdwara में ही लॉन्च किए है।

Q. Jio 5G Plan कितने का है?

Ans. Jio में 5G का प्लान आपको सिर्फ 239 रूपर में मिल जाता है, और इसके साथ ही आपको 1Gbps की Speed मिल जाती है।

Q. क्या Jio 5G उपलब्ध है?

Ans. जी हाँ Jio की 5G Sim उपलब्ध है, पर यह सिम अभी कुछ ही शहरो में है, जैसे की Delhi, Mumbai, Kolkata, Varanasi, Chennai and Nathdwara जेएलडी ही यह पूरे भारत में आ जाएंगी।

Q. भारत में Jio 5G सिम कब लॉन्च होगी?

Ans. भारत मे 5G सिम 1 दिसंबर से लॉन्च हो जाएंगी। इस सिम के लिए आपके पास 5G मोबाइल होना जरूरी है।

निष्कर्ष- 

आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Jio 5G Plan, jIo 5G Plan Details, jio 5g plan price के बारे में सारी जानकारी आपको अच्छे से बताइए हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पढ़ने के बाद 5G प्लान को इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं होगी आप 5G प्लान को शनि से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 इस पोस्ट में हमने आपको Jio 5G Price List, Speed, Availability  के बारे में भी काफी अच्छे से बताया है हमें उम्मीद है कि आपको यह सारा कुछ अच्छे से समझ में आया होगा और आपको यह जानकारी भेज अच्छी लगी होगी और पसंद आई होगी।

अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी और पसंद आई है तो आप हमारी इस जानकारी को अपने दोस्तों का सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी का पता चले और वह भी इस 5G प्लान इस्तेमाल कर सकें।

Read More: Top 25+ Photo Edit Karne Wala App

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment