Call Recording Kaise Kare ? मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग एप्प

techhindiclub
techhindiclub
11 Min Read
Rate this post

नमस्कार दोस्तों, आज हम जाने वाले हैं- Call Recording Kaise Kare के बारे में! क्या आप भी अपने मोबाइल में आ रहा है, किसी भी इंपोर्टेंट फोन कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं। पर आपको यह पता नहीं है, कि कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? तो इस पोस्ट में कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई है।

आपको बता दें कि “Call Recording” सेटिंग का फीचर आज लगभग सभी मोबाइल फोन में उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल करके हम फोन पर किसी से भी बात करते समय उस कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। मतलब सामने वाले व्यक्ति से हमने क्या बात की, हम अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सकते हैं। और बाद में उस रिकॉर्डिंग को जरूरत पड़ने पर सुन भी सकते हैं।

वर्तमान समय में कॉल रिकॉर्डिंग करने के बहुत से कारण हो सकते हैं। कभी-कभी हम किसी बहुत जरूरी बात को अपने पास सेव करके रखना चाहते हैं। इसके लिए हमें कॉल रिकॉर्ड करने की आवश्यकता होती है। आज लगभग सभी मोबाइल फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया जाता है। वहीं अगर आपके मोबाइल फोन में कॉल रिकॉर्ड सेटिंग का ऑप्शन नहीं है। तो इसके लिए आज गूगल प्ले स्टोर पर कहीं सारे बेहतरीन एप्स उपलब्ध है। जिनकी मदद से आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

दोस्तों, अगर आप भी कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं। और जानना चाहते हैं, कि किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें, तो इसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।

जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022

Call Recording Kaise Kare- (कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे)

दोस्तों, आज लगभग सभी स्मार्टफोन जो कि एंड्राइड होते है, उन सभी मैं कॉल रिकॉर्ड करने का फीचर देखने को मिलता है। इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल में कॉल आइकन पर क्लिक करना है। और “Dial pad” ओपन करना है। इसके बाद आपको किसी भी नंबर पर कॉल करना है, जैसे ही कॉल लगता है, आपकी स्क्रीन पर रिकॉर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें, जैसे ही आप click करेंगे आप की कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी।

कॉल रिकॉर्डिंग करना बहुत ही आसान है, दोस्तों अगर आपके मोबाइल फोन में यहां फीचर होगा तो बस एक बटन से ही कॉल रिकॉर्डिंग की जा सकती है। आप चाहे तो ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर भी on कर सकते हैं। जिससे कि आपके फोन में सारी कॉल ऑटोमेटिक रिकॉर्ड होने लगेगी।

दोस्तों, अगर आपको कॉल रिकॉर्डिंग करना नहीं आता, तो नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं। जिनको फॉलो करके आप कॉल रिकॉर्डिंग सेटिंग को ऑन कर सकते हैं। और अपने फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं, इनके बारे में-

Open Dial pad-

Dial pad  को ओपन करें- सबसे पहले अपने मोबाइल का स्क्रीन लॉक खोलें और डायल पैड में जाएं, यहां किसी भी मोबाइल नंबर पर कॉल करें या फिर आने वाली कॉल को रिसीव करें।

Click the Call record option-

जैसे ही आप किसी नंबर पर कॉल करेंगे या इनकमिंग कॉल रिसीव करेंगे, आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें आपकी स्क्रीन पर रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

Start recording-

जैसे ही आप क्लिक करते हैं, आपके कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी। आप चाहें तो इसे बीच में रोक भी सकते हैं। आप की कॉल रिकॉर्ड होने के बाद, रिकॉर्डिंग आपके फाइल मैनेजर या एसडी कार्ड (SD card) में सेव हो जाएगी, इसे आप बाद में सुन भी सकते हैं।

उम्मीद है, आपको कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें से जुड़ी स्टेप समझ में आ गए होंगे, आइए अब हम जानते हैं कि-

जरूर पढे: Ringtone Download Karne Wala App

App से Call Record कैसे करें?

दोस्तों, ऊपर हमने फोन में दिए गए कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन से कॉल रिकॉर्ड कैसे करें के बारे में जाना। अगर आपके फोन में यह ऑप्शन नहीं है, तो आप इंटरनेट पर मौजूद एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के भी कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं। ये एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे, आप वहां से इन्हें डाउनलोड करके इनका उपयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

1. Call Recorder Automatic

Call Recorder Automatic- ऐप यहां एक बहुत ही अच्छा कॉल रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन है। जो कि अलग-अलग प्रकार केफीचर्स प्रदान करता है। इसमें आपको ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और मैनुअल कॉल रिकॉर्डिंग के साथ शेयर का ऑप्शन भी मिलता है। उसकी मदद से आप अपने की हुई रिकॉर्डिंग शेयर भी कर सकते हैं। और PIN की मदद से रिकॉर्डिंग को Lock भी कर सकते हैं, ताकि आपके अलावा आपकी रिकॉर्डिंग कोई भी सुन न सके।

2. Auto Call Recorder (ACR)

यह एप्लीकेशन भी काफी अच्छा कॉल रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन है। इस ऐप की मदद से आप आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं, और रिकॉर्डिंग save भी कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में पुराने कॉल रिकॉर्ड ऑटोमेटिक डिलीट हो जाते हैं। यदि कोई जरूरी कॉल रिकॉर्डिंग है, तो आप उसे मार्क कर सकते हैं। वहां ऑटो डिलीट नहीं होगा, यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा, वहां से आप इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

जरूर पढे: E Shram Card Download Kaise Kare

Automatic Call Recording कैसे करें?

आज लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग करने का ऑप्शन देखने को मिलता है। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो आइए जानते हैं-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में कॉल आइकन पर क्लिक करना है, और डायल पैड ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको दाहिने तरफ एक सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर यह “OFF” है तो इसे “ON” कर दें।
  • कॉल रिकॉर्डिंग के ऑप्शन को ON करते ही आपके मोबाइल फोन में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग होना शुरू हो जाएगी।

इसके अलावा अगर आपके मोबाइल फोन में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन नहीं है, तो आप ऊपर बताए गए एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग से ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं।

Call Recording कैसे बंद करें?

दोस्तों अगर आप चाहते हैं, कि आप की कॉल रिकॉर्ड होना बंद हो जाए, तो नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं। जिन्हें फॉलो करके आप अपने मोबाइल में की हुई कॉल रिकॉर्डिंग को OFF कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में डायलर को ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद ऑप्शन बटन पर क्लिक करें, जो कि बाएं तरफ दिया गया है।
  • ऑप्शन बटन को क्लिक करने के बाद कॉल सेटिंग पर जाएं और कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन चुनें।
  • कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन आप को ऑफ (OFF) करना है। जैसे ही आप उसे ऑफ कर देंगे, आपके कॉल रिकॉर्ड होना बंद हो जाएंगे।

Call Recording Kaise Kare से जुड़े FAQs:

प्रश्न:- कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए क्या करना होगा?

उत्तर:- अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर फोन एप्लीकेशन खोलें, सबसे ऊपर दाई और दिए गए विकल्पों में कॉल सेटिंग पर टैप करें, “हमेशा कॉल रिकॉर्ड करें” मैं जाएं, इस पर क्लिक करके ‘हमेशा कॉल रिकॉर्ड करें’ को चालू कर दें।

प्रश्न:- क्या कॉल रिकॉर्डिंग निकल सकती है?

उत्तर:- जी हां, अगर आप चाहे तो किसी भी कॉल की साडी डिटेल्स निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप को डाउनलोड करना होगा, उसका नाम है- “हिडन कॉल रिकॉर्डर”

प्रश्न:- बिना एप के कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

उत्तर:- सबसे पहले आपको कॉल आइकॉन  पर क्लिक करना है, राइट में टॉप पर दिए गए 3 डॉट्स पर जाएं और सेटिंग पर क्लिक करें, सेटिंग पर जाने के बाद आपके सामने रिकॉर्डिंग कॉल्स का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन को enable कर दें।

प्रश्न:- कॉल रिकॉर्ड करने का क़ानूनी नियम क्या है?

उत्तर:- आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था, कि संविधान के आर्टिकल 21 के तहत जीवन का जो मूलभूत अधिकार है, वहां निजता के अधिकार का अखंड हिस्सा है। इसके मुताबिक किसी भी व्यक्ति के निजी कॉल रिकॉर्ड करना निजता के अधिकार का उल्लंघन करना है।

जरूर पढे: Facebook Se Paise Kaise Kamaye

हमने क्या सीखा

इस पोस्ट के माध्यम से हमने Call Recording Kaise Kare के बारे में जाना। आज के समय में लगभग सभी मोबाइल फोन में यह ऑप्शन दिया जाता है। वहीं अगर आपके मोबाइल में यह ऑप्शन नहीं है, तो आप इसके अलावा प्ले स्टोर से कॉल रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। और अपने फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

दोस्तों, उम्मीद है आपको यहां पोस्ट पसंद आई होगी। यदि हां, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि उन्हें भी इस विषय में जानकारी हासिल हो सके। साथ ही अगर आपका इससे जुड़ा कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

जरूर पढे: Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment