Whatsapp Last Seen Hide Kaise Kare | व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए

techhindiclub
techhindiclub
7 Min Read
5/5 - (1 vote)

Whatsapp Last Seen Hide Kaise Kare, नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है, आपको हमारी ब्लॉग पोस्ट पसंद आ रही होगी, हम आपके लिए आज एक और शानदार पोस्ट लेकर आए है, आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है, की जब आप अपने मोबाइल फोन में Whatsapp चलाते है, और आप जब तक Whatsapp Use करते है, तो दूसरों को यह न पता चले की आप कितना टाइम Online है, इसके लिए आपको अपना Last Seen Hide करना होता है, पर यह लास्ट Seen Hide करना किसी को नहीं आता है, इसी कारण आज हम आपके लिए यह पोस्ट Whatsapp Last Seen Hide Kaise Kare

दोस्तो आज के समय में Whatsapp बहुत ही ज्यादा पसंद किए जाने वाला और इस्तेमाल किए जाने वाला No. 1 Social Media Platform बन गया है। यह User को अपने तरफ खिचता रहता है, इसी कारण से यह अपने Version में समय समय पर बदलाव करता रहता है। ताकि User को कुछ नया मिले जिससे User Whatsapp से जुड़ा रहे।

वैसे तो Whatsapp में बहुत सारे फीचर है, और समय के साथ साथ और भी नए आते जा रहे है, पर बहुत सारे Whatsapp User ऐसे है, जिन्हे अभी तक Whatsapp के सारे फीचर के बारे में नहीं पता है। जिसके कारण उन्हे बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। पर हम आपको समय समय पर कुछ न कुछ नई जानकारी देने की कोशिश करते रहते है।

आज की हमारी यह पोस्ट Whatsapp Last Seen Hide Kaise Kare में हम आपको सारी जानकारी देने वाले है, की आपको किस तरह से अपने Whatsapp ने Last Seen को Hide करना है। इसकी सारी जानकारी आपको देंगे। आप हमारी पोस्ट को पूरा लास्ट तक ध्यान से पढे।

जरूर पढे: Online Paise Kaise Kamaye

Whatsapp last seen क्या है?

दोस्तो वैसे तो whatsapp में बहुत सारे फीचर है, इनमे से आज हम जिस फीचर की बात करने वाले है, वह है, Last Seen, इसका मतलब होता है, की जब आप अपने Whatsapp को Open करते है, तो आपके Phone में जीतने में कोंटेक्ट है, और इनमे स्से जो Whatsapp इस्तेमाल करते है, उनको पता चल जाता है, की आप अभी ऑनलाइन है, जो आप इसे हटा सकते है, की आपके कोंटेक्ट को यह पता नहीं चले की आप कितना टाइम ऑनलाइन है।

वैसे तो Whatsapp में बहुत सारे फीचर है, पर कुछ Whatsapp user का मानना है, की Whatsapp में Security नहीं है, इसी कारण सभी हमारा लास्ट सीन देख लेते है। पर हम आपको बता दे की Whatsapp में आपको Last Seen का Option देखने को मिल जाता है, जिससे आप अपना लास्ट Seen छुपा सकते है। आज हम आपको Whatsapp Last Seen Hide Kaise Kare

जरूर पढे: Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

Whatsapp Last Seen Hide Kaise Kare

जब आप whatsapp चलाते है, ओर आपको अपना लास्ट Seen Hide करना है, तो आपको अपने Phone में एक Simple सी Setting को On करना होता है, उसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपना Last Seen Hide कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में Whatsapp को Open करना है।
  • Whatsapp Open करने के बाद आपको Right Side में थ्री डॉट पर Click करना है, और Setting को Open कर लेना है।
  • Setting Open करने के बाद आपको Account का Option देखने को मिलता है, आपको उस पर Click करना है।
  • Account पर Click करने के बाद आप Next Page पर आ जाएंगे, यहाँ पर आपको Privacy का Option दिखाई देता है, आपको उस पर Click करना है।
  • Privacy के Option ने आपको बहुत सारे Option दिखाई देंगे, यहाँ पर आपको Last Seen के Option पर Click करना है, और आगे बढ़ना है।
  • जब आप Last Seen के Option पर क्लिक करते है, तो आपको तीन Option Everyone, My contacts, Nobody, दिखाई देंगे।
  • यहाँ से आपको अपनी मर्जी से Select करना है, अगर आप Everyone पर Click करते है, तो आपका लास्ट Seen आपके सारे Contact दिखाई देंगे, अगर आप Nobody पर Click करते है, तो आपका Last Seen किसी को भी दिखाई नहीं देखा।

Note- जब आप Last Seen Hide कर देते है, तो जब आप Online होते है, तो आप Online दिखाई देंगे, और जब आप बंद कर देंगे, तो आपका Last Seen दिखाई नहीं देगा।

आप हमारे द्वारा बताए गए इन सभी Step को Follow करके आप बहुत ही आसानी से अपने Whatsapp का Last Seen को Hide कर सकते है। अब आपको पता चल गया whatsapp par last seen kaise chupaye के बारे में।

जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App

निष्कर्ष

दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp Last Seen Hide Kaise Kare इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है, आशा है, आपको हमारी जानकारी आपको पसंद आई है, और आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपने आपने Whatsapp का Lasr Seen Hide करने में कोई Problem नहीं होगी।

अगर आपको पोस्ट पढ़ने के बाद अपना लास्ट seen Hide करने में कोई Problem होती है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपकी मदद जरूर करेंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Whatsapp Last Seen Hide Kaise Kare पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर जरूर Share करे।

जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment