Instagram Se Video Kaise Download Karen

techhindiclub
techhindiclub
15 Min Read
Rate this post

Instagram Se Video Kaise Download Karen नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है, आशा है, की आप ठीक है। दोस्तो इस ऑनलाइन के समय में आजकल सभी लोग अपने दोस्तो और रिसतेदारों के साथ अपने घर बैठे बात करना चाहते है, इसके लिए वह Instagram और Whtasapp का इस्तेमाल करते है। पर आजकल सबसे ज्यादा Popular Instagram हो गया है। Instagram एक Photo और video को share करने का भी Platform है। आज हम आपको बताने वाले है, की आप किस तरह से अपने Instagram Account से Share की हुई फोटो आउट विडियो को Download कर सकते है।(Instagram Se Video Kaise Download Karen)

Online Social Media के Platform में Instagram आज के इस समय में सभी से आगे है। क्योकि यह सिर्फ Social Network बनाने का ही काम नहीं करता। बल्कि यह उन लोगो के बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है, जिन्हे Singing और Dance में Interest है, वह Instagram पर अपना Account बना कर यहा पर अपने Song या Song पर बनाई हुई Video को Upload कर सकते है। और यहाँ से आपकी पोस्ट Viral हो जाने पर आप फेम्स भी हो जाते है।

Instagram पर सभी अपना फोटो और विडियो Upload तो कर देते है, पर जब उन्हे इस video की अवश्यकता होती है, तो आप उसे अपने Phone में Download या Save नहीं कर सकते है। यह समस्या आजकल बहुत सारे लोगो को है, आप सीधा Instagram से Video और Photo को अपने Phone में Download नहीं कर सकते है। इसके लिए आपको website या App का सहारा लेना पड़ता है।

जरूर पढे: 8+ Tips Successful Blogger kaise bane?

जिस तरह से आप पहले Facebook को इस्तेमाल किया करते थे, ठीक उसी तरह ही आप Instagram को इस्तेमाल कर सकते है। आप इसमे अपने दोस्तो के साथ Photo Share कर सकते है। और अपने दोस्तो के साथ Reels Video बना कर भी share कर सकते है। इससे आपको ज्यादा Follower भी मिलते है, और आप फेम्स भी हो सकते है।

आज हम आपको Instagram Se Photo Our Video Download Kaise Kare इसके बारे सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में देने वाले है, आप हमारी इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक और ध्यान से पढे। ताकि आपको फोटो और विडियो Download करने में कोई Problem ना हो।

Instagram क्या है?

Instagram एक Social Media Network है, आप इसे Self के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है, और कुछ लोग इसे अपने Business के लिए भी करते है। क्योकि आजकल सभी Instagram का ही इस्तेमाल करते है। और Instagram बहुत ही ज्यादा Popular हो गया है, और User की पहली पसंद बन गया है।

Instagram पर आप अपनी खुद की फोटो या विडियो Share कर सकते है, और अपने Business को अपने Instagram Account के जरिए आगे तक लेके जा सकते है। Instagram का इस्तेमाल आपके लिए सबसे जरूरी है।

जरूर पढे: Laptop me Screenshot Kaise Le

Instagram पर Photo और Video Upload कैसे करे?

Instagram पर Video Upload करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram को Open करना है। और उसके बाद आपको यह सोचना है, की आप फोटो Upload करना चाहते है, या Video या फिर reel अपलोड करना चाहते है।

फोटो-

आप अपने Instagram पर फोटो अपलोड करने के लिए जब सबसे पहले Instagram को Open करेंगे तो आपको नीचे की Side में आपको 5 menu बार दिखाई देंगे इसमे आपको एक Menu के ऊपर आपको + का निशान दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है, और यह आपको आपकी फोन की Gallery में ले जाएगा। आपको वहाँ से अपनी पसंद का फोटो सिलेक्ट करना है, और उस पर क्लिक करना है।

फोटो सिलेक्ट करने के बाद आपको एक option दिखाई देगा की आप अपनी फोटो की कोई Filter देना चाहते है, या नहीं अगर नहीं देना चाहते तो आप Next के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े। आगे आपको अपनी फोटो अपलोड करने से पहले आप अपनी फोटो के लिए कोई Title लगाना चाहते है, तो लागा सकते है, और साथ आप अपनी फोटो के लिए कुछ Hashtags का भी इस्तेमाल कर सकते है। Hashtags का इस्तेमाल करने के बाद आपकी फोटो आगे ज्यादा लोगो तक Viral हो जाती है।

जरूर पढे: Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

विडियो-

Instagram पर फोटो अपलोड करने के लिए आपको जिस तरह से आप फोटो अपलोड करते है, ठीक उसी तरह ही सारा Setup करना है। और जब आप लास्ट में आते है, और आपको Title और Hashtags के समय आप एक अच्छा Title डाले और साथ ही आप अच्छे-अच्छे और आफ्नै विडोओ और अपनी विडियो के Song के आधार पर आप Hashtages इस्तेमाल करे, ताकि आपकी विडियो viral और आपको ज्यादा लाइक और ज्यादा follower मिले।

Reels-

जब आप instagram को Open करते है, तो आपको अपने Instagram के Dashboard में Reel या Menu या बटन दिखाई देगा। जब आप reels बना कर upload करना चाहते है, तो आपको उस बटन पर क्लिक करना है, और आपको अपनी पसंद का Song सिलेक्ट करना है, और अपना Reels बना लेना है।

reels बना लेने के बाद अगर आप अपने reels में कोई बदलाव करना चाहते है, या फिर आपको अपने reels में  से कुछ Cut करना है, तो आप कर सकते है, और साथ ही आप अपने reels में Text और photo दोनों को Add कर सकते है। यह Option भी आपको दिया जाता है।

आप Instagram में ही अपने Reels को Edit कर सकते है, और उसमे Effect दे सकते है। सारा कुछ Process Complete हो जाने के बाद आप अपने reels को upload कर सकते है। Reels Upload करने के लिए आपको फोटो और विडियो वला ही Process अपनाना है।

जरूर पढे: Paisa Kamane Wala App 2021 [25 एप्प जिनसे आप लाखों कमाएं]

Instagram Se Video Kaise Download Karen–     

दोस्तो Instagram में आपको Photo और Video Download करने के लिए कोई भी Option नही दिया गया है। इसके लिए आपको किस App या Website का सहारा लेना होता है। आपको Instagram में आपको अपनी विडियो या किसी और की विडियो को Save करने के Option तो मिलता है, ओर आप यह video Instagram में ही Save कर सकते है, न की आपके फोन की Gallery में।

अगर आप Instagram से Video और Photo दोनों Download करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले Play Store में जाना है, और वहाँ जाने के बाद आपको Search baar में Type करना है, Instasaver। यह App बहुत ही ज्यादा Popular है, इस App को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगो ने Download कर लिया है और इसे अब तक 2 लाख लोगो ने Review कर दिया है, और इसका रेटिंग स्कोर 4.4 है। तो हम इसे Instagram से video Download करने के लिए सबसे अच्छा App मान सकते है।

चलीए आपको बताते है, की आपको इस app को कैसे इस्तेमाल करना है, और किस तरह से आप इससे video और Photo Download कर सकते है।            

  • जब आप आपने फोन के Play Store को Open करके Instasaver को Download करके Install करते है। और बाद में जब आप इसे Open करते है, तो यह आपसे कुछ प्रमिशन मांगता है, आप इन प्रमिशन को Allow कर दे।
  • इस App को Open करने के बाद आपको अपना Instagram Account Open करना है, और बाद में आपको वह फोटो सिलेक्ट करनी है, जिसे आप Download करना चाहते है।
  • जब आपके सामने वह फोटो आ जाए आपको उस फोटो के ऊपर Right Side में आपको थ्रीडॉट पर क्लिक करना है, और आपके सामने बहुत सारे Option आ जाएंगे, आपको उन Option में Copy Link पर क्लिक करके फोटो के लिंक को Copy करना है।
  • जब आपकी फोटो का लिंक कॉपी हो जाए तो आपको अब Instasaver App को Open करना है, और बाद में आपको instasaver में Download Photo के Option पर Click करना है। और आपके सामने एक Search Baar Open हो जाएगा, आपको उसमे जिस फोटो को आप Download करना चाहते है, उसका Link डाल देना है।
  • Link डालने के बाद आपको नीचे एक Option दिखाई देगा, Save image का आपको उस पर Click करना है, और बाद में आपका वह फोटो आपके फोन की Gallery में Save हो जाएगा।
  • इस तरह से आप जीतने चाहे उतनी फोटो और विडियो का लिंक Copy करके अपने Phone में Photo को Save कर सकते है।

Computer / Laptop में फोटो या विडियो Download कैसे करे-

हमने आपको फोन में फोटो और विडियो को Download करने का App और उसका तरीका बता दिया है, आप उसी तरह और उस तरीके को Follow करके आप अपने Laptop में भी अपनी पसंद की photo और Video को Download कर सकते है। इसके लिए आपको हम एक सबसे अच्छी Website के बारे बताएँगे। हमने आपको एक तरीका ऊपर बता दिया है, और दूसरा हम आपको बताने वाले है, आप इन दोनों तरीको को follow करके अपने Jio के फोन में भी Instagram की video और photo को Download कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने Laptop में Chrome को Open करना है, और उसमे आपको Search करना है, https://gramsave.com/ नाम की Website को।
  • जब आपके सामने यह website Open हो जाए आपको सबसे एक Search Baar दिखाई देगा। आपको इस Search बार में फोटो का copy किया हुआ Link Past करना है।
  • जब आप इसमे Photo का Copy Link Past करेंगे आपको नीचे एक Download का Option दिखाई देगा।
  • आप उस Download के बटन पर क्लिक करके Photo और Video को Download कर सकते है।

हानी-

दोस्तो जब आप अपने Instagram Account से Photo और Video Download करना चाहते है, तो आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी बाते, जिन्हे आपको याद रखना जरूरी है।

  • सबसे पहला यह की आप वही App और Website का इस्तेमाल करे, जिन्हे market में सभी व्यक्ति इस्तेमाल करते है।
  • विडियो और फोटो Download करने से पहले आपको आपने Instagram Account पर अपनी सेफ़्टी बनाए रखनी है।
  • आप अपने Instagram Account को Private कर ले। जिससे आपकी Important Information आगे Share ना हो।

Instagram Se Photo Our Video Download Kaise Kare इसके बारे में हमने आपको एक सबसे अच्छा App और सबसे अच्छी Website के बारे में बताया है, और साथ आप इनका इस्तेमाल करके किस तरह से Photo और Video को अपने phone में आसानी से Download कए सकते है। ययाह दोनों तरीके Insta से video और Photo Download करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते है, और फ्री है।

प्रश्न 1. इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे सेव करें गैलरी में?

उतर 2. अगर आप भी अपनी Instagram Video Download करना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने Phone में Instasaver App और website का इस्तेमाल करना है, और जो विडियो आप Download करना चाहते है, आपको इसका लिंक कॉपी करके App के search bar में Pest करना है, और video आपके Phone की Gallery में save कर सकते है।

प्रश्न 2. इंस्टाग्राम कैसे यूज़ किया जाता है?

उतर 2. सबसे पहले आपको अपने फोन में instagram App को Download करना है, और उसके आपको इसे Open करना है, और इसमे अपना Account बना लेना है, और बाद में आप instagram से दूसरों से साथ Chat कर सकते है, और अपनी फोटो और विडोओ को भी Share कर सकते है।

जरूर पढे: Instagram Par Like Badhane Wala App [100 Like मिनट में]

निष्कर्ष-   

आज की हमारी इस पोस्ट Instagram Se Video Download Kaise Kare में हमने आपको Instagram से photo और Video Download करने के बारे में सारी जानकारी विस्तार से दी है, आशा है, आ यह जानकारी पढ़ने के बहुत ही आसनी से अपने फोन में फोटो और विडियो को Download कर सकते है।

अगर आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है। हम आपकी समस्या को दूर करने में और आपकी insta photo Download करने में मदद करेंगे।

आपको हमारी यह पोस्ट Instagram Se Video Download Kaise Kare पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर Share करे, ताकि यह जानकारी आपके दोस्तो तक पहुंचे और वह भी अपने Instagram Account से Video को Download कर सके। जय जवान जय किसान     

जरूर पढे: Top 7 Best Loan Apps – Instant Personal Loan Apps in India [2021]

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment