Laptop me Screenshot kaise Le नमस्कार दोस्तो आपका हमारी website पर स्वागत है, आशा करता हूँ की आप सब ठीक-ठाक होंगे और आपको हमारी पोस्ट भी पसंद आ रही होगी। दोस्तो आजकल बहुत से लोग ऐसे है जो लैपटाप का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है, परंतु उन्हे अपने लैपटाप के अंदर स्क्रीनशॉट लेना नहीं आता है, जैसे आजकल सभी लोग ऑनलाइन काम करते है, और उन्हे किसी जरूरी फोटो या डॉकयुमेंट का स्क्रीनशॉट लेना होता है, पर वो अपने लैपटाप से स्क्रीनशॉट नहीं ले पाते है। हमारे पास लैपटाप में स्क्रीनशॉट लेने के केई तरीके है आज इस पोस्ट में मै आपको यह बटाऊगा की लैपटाप में स्क्रीनशॉट कैसे ले (Laptop me Screenshot kaise Le) के बारे में सारी जानकारी विस्तार से आपको देंगे। जब आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ेंगे तो आपको (Laptop me Screenshot kaise Le) सारी जानकारी अच्छे से मिल जाएगी।
वैसे तो मोबाइल में बहुत सारे Option होते Screenshot लेने के ठीक उसी तरह लैपटाप में भी बहुत सारे Option है स्क्रीनशॉट लेने के बिना क्रोम इन्स्टोलेशन के। आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊँगा जिसे पढ़ कर आप हैरान रह जाएंगे।
ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें। ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप
लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें। Laptop me Screenshot Kaise Le
अब में आपको एक इतना आसान तरीका बताऊँगा लैपटाप से स्क्रीनशॉट लेने के लिए जिसे पढ़कर आप बोलेंगे की इतना आसान तरीका हमे अभी तक पता ही नहीं था। आप जान सकते है, की (Laptop me Screenshot kaise Le)
CTRL + PrtSc दबाएँ – जब आप अपने लैपटाप में या कम्प्युटर में किसी भी तरह का कोई भी स्क्रीनशॉट लेना चाहते है, तो आप सबसे पहले उस फोटो या डॉकयुमेंट को निकाले जिसका स्क्रीनशॉट आप लेना चाहते है, फिर आप अपने लैपटाप के कीवोर्ड से Ctrl बटन के साथ prtSc का बटन दबाए, इस तरह आप स्क्रीनशॉट ले सकते है। और उस स्क्रीनशॉट को आप paint में जाकर Ctrl +v दबा कर आप उसे वहाँ past कर दे और अपने हिसाब से अपना Folder सिलेक्ट करके उसमे save कर ले।

Paint Open करके Ctrl + V दबा देना – स्क्रीनशॉट लेने के बाद अब आपको उस स्क्रीनशॉट को आपने लैपटाप में सेव करने के लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटाप में पैंट को Open करना होगा, जब पैंट Open हो जाए तो अब आप उसमे उस लिए हुए स्क्रीनशॉट को पेस्ट कर दे।
लैपटॉप में स्क्रीनशॉट ले लिए – स्क्रीनशॉट लेने के बाद आप उसे पेस्ट भी कर दे और बाद में ctrl+ s करने के बाद आप उसे सेव भी कर सकते है। इस तरह आप अपने लैपटाप में स्क्रीनशॉट कैसे ले ( Laptop me Screenshot kaise le) सीख चुके होंगे।
इस तरह आप आपने लैपटाप में बहुत ही आसानी से स्क्रीनशॉट के सकते है, इसके लिए आपको अपने लैपटाप में किसी भी तरह का कोई दूसरा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की या गूगल क्रोम का कोई एप्प इन्स्टाल करने की अवश्यकता नहीं है।
How to Delete PhonePe Account in Hindi. फोन पे अकाउंट कैसे डिलीट करें।
लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के तरीके-
दोस्तो वैसे तो लैपटाप में स्क्रीनशॉट लेने के बहुत सारे तरीके है (laptop me screenshot kaise le) इन सभी तरीको का इस्तेमाल करके आप अपने लैपटाप की पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले सकते है, इसके अंदर कोई भी हिस्सा नहीं बचता। अब मै आपको क्रोम ब्राउज़र से कुछ एप्प को इन्स्टाल करके भी आप स्क्रीनशॉट ले सकते है, इसके बारे में पूरी जानकारी आपको विस्तार से दूंगा।
FireShot se Laptop me Screenshot Kaise Le –
जब आप अपने लैपटाप में कोई जरूरी काम कर रहे है, और आपने किसी जरूरी webpage का स्क्रीनशॉट लेना है है तो आप FireShot का इस्तेमाल कर सकते है, इसके इस्तेमाल से आप उस पूरे Webpage का स्क्रीनशॉट ले सकते है।
FireShot से Screenshot लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम में जाना होगा और FireShot को install करना होगा, पर आपको एक बात और बता दूँ की FireShot Install नहीं होता है, हमे उसे Chrome के साथ जोड़ देना है, जिससे हम स्क्रीनशॉट ले सकते है।
FireShot को क्रोम के साथ जोड़ देने के बाद आप किसी भी जरूरी फ़ाइल का स्क्रीनशॉट आप बहुत ही आसानी से ले सकते है, इसमे आप पूरी स्क्रीन को कवर कर सकते है।
किसी भी जरूरी फ़ाइल या webpage का स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको क्रोम के Right Side में Click करना है, यहाँ आपको FifrShot पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे Option दिखाई देंगे।
FireShot में से Open हुए सबसे पहले Option Capture Entire Page पर आपको Click करना है, और आप पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले सकते है, और उस स्क्रीनशॉट को इमेज या पीडीएफ में सेव भी कर सकते है।
FireShot का दूसरा Option Capture Visible Part जिसका इस्तेमाल करके आप उस हिस्से का स्क्रीनशॉट ले सकते है, जो आपको अपने लैपटाप की स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है।
Capture Selection इस Option का इस्तेमाल करके आप उस हिस्से को सिलेक्ट कर ले जिस हिस्से का आपको स्क्रीनशॉट लेना है, और आपके लिए जरूरी है, बाकी के हिस्से को आप छोड़ सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने आपको लैपटाप मे स्क्रीनशॉट कैसे ले (Laptop me Screenshot kaise Le) सकते है, इसके बारे में हमने आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है, और साथ ही आपको यह भी बताया है, की आप बिना सॉफ्टवेयर के भी अपने लैपटाप में स्क्रीनशॉट ले सकते है, इसके अलावा आपको पूरी स्क्रीन को केप्चर करके स्क्रीनशॉट लेने के बारे में भी बताया है।
इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया है, कि आप किस तरह गूगल क्रोम के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप आसानी से जितनी आवश्यकता है, उतनी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले सकते है, दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट बढ़िया लगी तो आप इसे Social Media पर जरूर शेयर करे, ताकि सभी को इस जानकारी का फायदा मिले। जय जवान जय किसान
NicepostBrdr
आपको हमारा आर्टिक्ल पसंद आया इसके लिए आपका बहुत बहुत आभार