Groww app Se Paise Kaise Kamaye। Groww एप्प क्या है?

techhindiclub
techhindiclub
15 Min Read
4.7/5 - (3 votes)

क्या आप जानते है,की groww app se paise kaise kamaye. पैसा आज हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है। जब हम सुबह सोकर उठते है, तो हमारे दिमाग मे पूरे दिन का काम और उससे मिलने वाले पैसों का ख्याल जरूर आ जाता है। लेकिन पैसा कमाना इतना आसान कहा है, क्योकि प्राइवेट जॉब करने पर भी मुश्किल से 10 से 15 हज़ार रुपये ही मिल पाते है। ऐसे में बहुत सारे लोग ऐसे भी होते है, जिनका सपना बिज़नेस करने का होता है ओर लाखो रुपये कमना चाहते है। अगर आप भी इन लोगो की श्रेणी में आते है, तो कोई बात नही है। आज इस लेख में हम आपको एक ऐसे groww app के बारे में बताएंगे, जिसके माध्यम से आप हर महीने लाखो रुपये कमा सकते है।

जरूर पढे: WhatsApp se Paise Kaise Kamaye 2021 [50 हजार]

Groww app पर आप घर बैठकर mutual fund, stock market ओर invest करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आज भारत मे लाखो लोग groww app पर काम करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे है। लेकिन यह भी सत्य है, की इस app से पैसे कमाने से पहले इस एप्प के बारे में अच्छे से जानकारी होना जरूरी है, जिससे कि आपको groww app पर treding करने से संबंधित किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। तो आइए हम भी सीखते है, की groww app kya hai, groww app login, about groww app ओर groww app se paise kaise kamaye.

ग्रो एप्प क्या है? groww app se paise kaise kamaye

Groww app एक एंड्राइड एप्लीकेशन जिसके माध्यम से आप अपने पैसों को इन्वेस्ट करके बिज़नेस कर सकते है। इस app पर आप mutual fund ओर trending , gold ओर long term के लिए पैसों को इन्वेस्ट कर सकते है। यह आपको low risk पर बिज़नेस करके पैसे कमाने का मौका देता है। इस एप्लीकेशन पर आप आसानी से अपना demet account खोलकर stock market आदि में पैसा इन्वेस्ट कर सकते है और लाभ कमा सकते है।

जरूर पढे: यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए

वर्तमान समय मे हमे गूगल, फेसबुक, youtube ओर टेलीविज़न पर groww app के ad हर रोज देखने को मिल रहे है। क्योकि यह mutual fund ओर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने का सबसे अच्छा app माना जाता है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है, की इसमे आपको इन्वेस्ट करने से पहले, low risk ओर high risk , stock market, mutaual fund के बारे में वीडियो के माध्यम से आसानी से समझाया जाता है।

Mutual fund कितने प्रकार के होते है – groww app mutual fund type

किसी भी बिज़नेस में पैसा इन्वेस्ट करने के अलग अलग तरीके होते होते है। mutual fund में भी आप 2 तरीके से पैसे इन्वेस्ट कर सकते है।

  1. सीधे कंपनी के संपर्क से – इसको direct mutual fund के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि इसमें जो भी व्यक्ति किसी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहता है । वह डायरेक्ट कंपनी से संपर्क करता है ओर अपने पैसे कंपनी में इन्वेस्ट करता है। इसके बदले जब कंपनी को मुनाफा होता है, तो वह इसका कुछ हिसा इन्वेस्ट करने वाले व्यक्ति को देती है।

अगर आपने जिओ कंपनी में डायरेक्ट जिओ के मालिक से मिलकर पैसा इन्वेस्ट किया और जब जिओ को लाभ प्राप्त हुआ तो वह इसका कुछ हिसा आपको देगी।

  1. एजेंट के माध्यम से – इसको indirect mutual fund के नाम से बोला जाता है। क्योंकि इसमें पैसे इन्वेस्ट करने के लिए हम बिचौलिया को ढूंढते है, जिसकी जानकारी कंपनी ओर हमारे दोनो से होती है। इसके बदले एजेंट हमारे मुनाफे से कुछ मुनाफा लेता है, लेकिन आप इनडाइरेक्ट माध्यम से किसी भी कंपनी में आसानी से निवेश कर सकते है।

Groww app भी indrirect माध्यम की श्रेणी में आता है। क्योंकि हम जो पैसा इन्वेस्ट करते है, उसका बिचौलिया groww app हो गया। इसलिए groww app पर आप आसानी से अपने पैसे इन्वेस्ट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

जरूर पढे: Olx Se Paise Kaise Kamaye

जरूर पढे: Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Groww app को मोबाइल फ़ोन में कैसे इनस्टॉल करे

आप groww app की वेबसाइट ओर एप्लीकेशन दोनो के माध्यम से mutual fund, gold आदि में इन्वेस्ट कर सकते है। लेकिन एंड्रॉइंड एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के बाद आपको बार बार login करना और बार बार वेबसाइट को ओपन करने की प्रॉब्लम नही होगी । इसलिए आपको groww app इनस्टॉल कर लेना चाहिए।

  1. सबसे पहले आपको play store पर जाना है
  2. इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में grow app लिखकर सर्च करना है।
  3. इसके बाद आपको install बट्टून पर क्लिक करने इस एप्प को इनस्टॉल कर लेना है।

इस तरह आप बिलकुल आसान तरीके से grow app को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।

Groww app पर एकाउंट ओपन करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

अगर आप groww app पर शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने चाहते है, तो आपको डिमैट अककॉउंट खोलना पड़ेगा। लेकिन demet अकॉउंट खोलने के लिए पास कुछ जरूरी documents का होना बहुत जरूरी है। यहां पर हम आपको एक लिस्ट के माध्यम से groww app पर एकाउंट ओपन करते समय काम मे आने वाले डॉक्युमेंट्स के बारे में बता रहे है।

जरूर पढे: Upstocx kya hai। Upstocxसे पैसे कैसे कमाए?

  1. आपका पैन कार्ड
  2. आपका आधार कार्ड
  3. आपके बैंक का स्टेटमेंट
  4. आपके सिग्नेचर
  5. आपकी एक फोटो

अगर आपके पास यह सभी documents मौजूद है, तो आप बड़ी आसानी से groww app पर अपना अककॉउंट खोल सकते है।

Groww app पर डिमैट अकॉउंट कैसे खोले – groww app demet account opening

ग्रो app पर अकॉउंट ओपन करने के लिए आप वेबसाइट या एंड्राइड app दोनो का इस्तेमाल कर सकते है। यहां पर हम आपको website ओर android app दोनो पर अकॉउंट बनाने की ट्रिक बता रहे है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपना अकॉउंट बना सकते है।

groww app se paise kaise kamaye,

  1. सबसे पहले आपको grow app को ओपन करना है।
  2. अब sign up के बटन पर क्लिक करके mail id ऐड करे (continues with gmail)
  3. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए बोला जाएगा। यहां पर आपको मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा जिसको grow app में डालकर next बटन पर क्लिक करना है।
  4. अब अगले पेज में आपको अपने pan की जानकारी सबमिट करनी है। पैन की जानकारी के साथ साथ आपको अपने अड्डेर्ष ओर पर्सनल डिटेल को भी भरना है।
  5. पर्सनल डिटेल डालने के बाद आपको आपको अपने बैंक की जानकारी डालनी होगी, जिससे कि आप mutual fund में पैसा इन्वेस्ट कर सको ओर पैसा निकाल सको।
  6. इसके बाद आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज का फोटो और आधार कार्ड की जानकारी सबमिट करनी होती है।
  7. आपके आधार नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा, जिसको सबमिट करना होगा।
  8. Otp वेरीफाई करने के कुछ समय बाद आपका अककॉउंट एक्टिवेट कर दिया जाता है। कभी कभी अकॉउंट को एक्टिवेट होने में 24 घंटे तक का समय लग जाता है। इसलिए आपको थोड़े समय के लिए वेट करना चाहिए।

जब आपका अकॉउंट एक्टिबते हो जाये तो, आप groww app में ट्रेडिंग, mutual fund, gold आदि में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है।

Groww app के फायदों के बारे में जानकारी

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए बनी हुई सभी कंपनीयो के अपने आने रूल्स होते है, जो सभी लोगो के ऊपर लागू होते है। अगर हम groww app की बात करे तो यह अपने कस्टमर्स को अन्य एप्लीकेशन के मुकाबले अधिक फायदे देता है, जिसको हम आसानी से समझ सकते है।

groww app se paise kaise kamaye,

जरूर पढे: Paytm Se Loan Kaise le। (5000 से 2 लाख रूपये तक)

  1. दरअसल groww app के आने से पहले हमें mutual फण्ड में पैसा लगाने और निकलने के लिए ब्रोकर्स की जरूरत पड़ती थी। और इसमे हमारा पैसा और समय दोनों का अधिक नुकसान होता था। लेकिन groww app के आने से अब हम इसमे डायरेक्ट mutual fund में पैसा इन्वेस्ट कर सकते है और अपने पैसे निकाल सकते है। इससे हमारे समय और पैसों दोनो की बचत होती है।
  2. हम सब जानते है,की स्टॉक मार्केट कितना बड़ा है। अब इसमे हम स्टॉक ओर शेयर आसानी से खरीद सकते है और आसानी से बेच सकते है। पहले ब्रोकर्स की फीस बहुत ज़्यादा होती थी। लेकिन groww app आपसे नाम मात्र की फीस लेकर आपको स्टॉक मार्केट ओर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का मौका देती है। इसलिए अगर आप शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने चाहते है, तो groww app आपकी काफी मदद करता है।
  3. Growe app में हम stock market ओर mutual fund में आसानी से बाजार पर नजर रख सकते है और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

Groww App से पैसे कैसे निकाले? How to Withdraw Money from Groww App 2022?

जब आप ग्रो एप्प में पैसा इवेस्ट करते है, तो उसके बाद में आपको जब भी प्रॉफ़िट होता है, तो आप उस प्रॉफ़िट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ step फॉलो करने होते है। जैसे-

  • सबसे पहले ग्रो एप्प को Open करे।
  • ग्रो एप्प Open करने के बाद में आप Profit Section में जाए।
  • Profit Section में जाने के बाद आपको Withdraw के Option पर Click करना है।

यहा से आप जितना पैसा निकालना चाहते है, उसमे उतना पैसा भर कर पैसा अपने Bank Account में Withdraw कर सकते है। आपका पैसा पूरी सुरक्षा के साथ आपने बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा।

Groww app के नुकशान के बारे में जानकारी

इंटरनेट की दुनिया मे हर ऑनलाइन वेबसाइट या apps के कुछ न कुछ फायदा ओर नुकशान जरूर होता है। groww app के भी कुछ नुकशान है, जिसको हम आसानी से समझ सकते है।

जरूर पढे; FM WhatsApp Download Kaise Kare

जरूर पढे: You tube par video kaise banaye। जाने पूरी जानकारी

अगर आप intraday ट्रेडिंग करते है, तो यह एप्लीकेशन आपके लिए सही नही है। क्योंकि इस app को इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है, की इसमे लांग टाइम के लिए पैसा इन्वेस्ट करने वाले लीगो को अधिक फायदा होता है। इसकी intradey ट्रेडिंग की सर्विसेज अन्य कंपनियों की तुलना में उतनी अच्छी नही है। इसलिए अगर आप intradey ट्रेडिंग करना चाहते है, तो आपको किसी अन्य कंपनी को जॉइन करना चाहिये।

Groww App Customer Care Number क्या है?

दोस्तो बहुत बार ऐसा होता है, की आप किसी भी Application को इस्तेमाल कर रहे है, और आपको उस Application में कोई भी कमी आ गई है, तो आप उसे Customer Care की मदद से सही कर सकते है।  अगर आपको Groww App का Customer Care Number पता नहीं है, तो आज हम आपको बताने वाले है।

Groww App Customer Care Number- +91-9108800604

आप ग्रोवव एप्प में सोमवार से शुक्रवार को सुभ 9.00 बजे से  शाम 7:00 बजे तक आप बात कर सकते है।

शनिवार को आप बात करना चाहते है,तो आपको सुबह 9:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक बात करने में सुविधा दी गई है।

निस्कर्ष

इस लेख में हमने आपको groww app se paise kaise kamaye, grow trading app, groww stock market,इसके बारे में बताया है। अगर आप mutual fund या शेयर मार्केट में लंबे समय के लिए पैसा लगाने चाहते हूं, तो यह एप्लीकेशन बिल्कुल सही है, जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। अगर आपके पास groww से पैसे कमाने से संबंधित कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट groww app se paise kaise kamaye, groww app review, groww app apk, groww app owner पसंद आती आई है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share जरूर करे, ताकि उनको भी यह नई जानकारी पढ़ने को मिले और वह भी इस एप्लिकेशन से अच्छा पैसा कमा सके।

Groww App से पैसे कैसे कमाए, विडियो

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment