गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये – Simple Step

techhindiclub
techhindiclub
9 Min Read
5/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों, आप सभी लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं और अपने फोन में फोटो और वीडियो को सेव करके रखते हैं,जब आप के फोन से फोटो और वीडियो अचानक डिलीट हो जाते हैं तो आप उस फोटो और वीडियो को अपने फोन में वापस रिस्टोर करना चाहते हैं।  पर आपको पता नहीं है कि आप अपने फोटो को किस तरीके से रिस्टोर कर सकते हैं, आज हम आपको गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये, इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार से देने वाले है। 

वैसे तो सभी लोग आजकल अपने एंड्राइड मोबाइल में फोटोस को गूगल फोटो में सेव करके रखते हैं, बहुत बार ऐसा होता है कि अचानक गलती से हमारी फोटो गूगल फोटो से डिलीट हो जाती है, हमारी जरूरी फोटोस होती है आपको कल की मदद से फोटोस को वापस किस तरीके से ला सकते हैं, यह हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं।

गूगल से डिलीट हो जाती है तो आप बहुत घबरा जाती हैं और आप सोचते हैं कि हमारी फोटो वापस नहीं आएगी, तो आप चिंता करना छोड़ दें, आज इस पोस्ट में हम आपको जो तरीका बताने वाले हैं उस तरीके को फॉलो करके आप गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये इसके बारे में अच्छे तरीके से जान जाएंगे। 

Read More: Location Check Karne Wala App

गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये-

जब हम गूगल फोटो से अपने डिलीट फोटो को वापस लाना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको नीचे कुछ टाइप बताने वाले हैं आप 26 तारीख को ध्यान से समझें और फॉलो करें उसके बाद आप अपनी  डिलीट फोटो को गूगल फोटो से वापस ला सकते हैं। 

गूगल फोटोज एप्प को ओपन करे-

डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल फोटो एप को  अपने फोन में ओपन करना है अगर यह एप्प आपके फोन में नहीं है, तो आप ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर ले। 

गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये

Library में जाएँ –

गूगल फोटो को ओपन करने के बाद आपको उसके होम स्क्रीन में चार ऑप्शन दिखाई देंगे, उन चारों ऑप्शन में से आपको लाइब्रेरी पर क्लिक करके ओपन कर लेना है। 

गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये

Trash पर क्लिक करें –

जब आप लाइब्रेरी पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे, उन चारों ऑप्शन के नीचे आपको आपकी फोटो दिखाई देगी। आपको उन चारों ऑप्शन में से Trash के बटन पर क्लिक करना है। 

Read More: Whatsapp Par Location Kaise Bheje

फोटो सिलैक्ट करके Restore करें –

Trash के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे आपकी डिलीट हुई सारी फोटो दिखाई देगी, उन सभी फोटो में से आपको जो फोटो अपने फोन में दोबारा रिस्टोर करनी है,उन सभी फोटो को आप को सिलेक्ट कर लेना है, और चैट करने के बाद आपको नीचे रिस्टोर का एक बटन दिखाई देगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है, इस पर क्लिक करते हैं आपके डिलीट हुई सारी फोटो आपके फोन की गैलरी में वापस चली जाएगी। 

गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये

आप इस तरीके से अपने फोन में डिलीट हुई फोटो को गूगल फोटो से वापस अपने फोन में ला सकते हैं। अगर आप गूगल फोटो में फोटो को रिस्टोर करने की बजाय डिलीट कर देते हैं तो आपकी फोटो परमानेंट डिलीट हो जाएगी और आप अपनी फोटो को दोबारा कभी भी रिस्टोर नहीं कर पाएंगे, तो आप यह गलती ना करें। 

गूगल ड्राइव से डिलीट फोटो कैसे निकाले-

दो तो बहुत बार ऐसा होता है कि जब हमारे फोन की गैलरी में बहुत ज्यादा फोटो हो जाती है, तो हम अपनी फोटो को गूगल ड्राइव में सेव कर देते हैं। गूगल ड्राइव में फोटो के साथ हमारे जरूरी डॉक्यूमेंट को भी सेव कर देते हैं। अगर किसी गलती से गूगल ड्राइव में से आपकी फोटो या डॉक्यूमेंट डिलीट हो जाता है तो आप उस डिलीट फोटो या डॉक्यूमेंट को वापस रिकवर किस तरह कर सकते हैं इसके लिए हम आपको नीचे कुछ स्टेप बताने वाले आप उन सभी स्टेप को फॉलो करें। 

गूगल ड्राइव मिल जाए-

आपको अपने फोन में गूगल ड्राइवर की एप्लीकेशन को सेव कर लेना, या आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर  के क्रोम ब्राउजर में इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 

3 लाइन आइकॉन क्लिक करें-

गूगल ड्राइव को अपने फोन में ओपन करने के बाद आपको इस ऐप के लेफ्ट साइड में तीन लाइन दिखाई देगी, आपको इन तीन लाइन पर क्लिक करना है, पीसी या लैपटॉप में भी आपको इसी तरीके की 3 लाइन दिखाई देगी लेफ्ट साइड में। 

Read More: Rittal App Download Kaise Kare

Trash ओपन करें-

तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद आपको इसमें बहुत सारे मैं  फोल्डर या मैंन्यू दिखाई देंगे, आपको इनमें से तीन नंबर पर Trash दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है, और ओपन कर लेना है। 

गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये

फोटो सेलेक्ट करें-

Trash मैं आने के बाद आपको यहां पर डिलीट फोटो डॉक्यूमेंट दिखाई देंगे, आपको इसमें से जो फोटो इंस्टॉल करना है उस फोटो को सिलेक्ट कर लेना है। फोटो को सिलेक्टकरने के बाद आपको इसके राइट साइड में 3 डोंट दिखाई देंगे, आपको उन पर क्लिक करना है।

फोटो Restore करें-

3 डॉट पर  क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे फोल्डर आ जाएंगे इसमें से आपको Shortcut पर क्लिक करना है, इस पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Restire पर क्लिक करना है, जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपकी डिलीट फाइल वापस गूगल ड्राइव में आ जाएगी। 

गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये

आप हमारे द्वारा बताया कि इन सभी तरीकों को फॉलो करके गूगल ड्राइव में से डिलीट फोटो या डॉक्यूमेंट को बहुत ही आसानी से वापस अपने गूगल ड्राइव में रिस्टोर कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तो आज के मार इस पोस्ट में हमने आपको गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये, इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताइए। अगर आपकी कोई जरूरी डॉक्यूमेंट गूगल फोटोज या गूगल ड्राइव से डिलीट हो गया है तो आप हमारे बताएंगे इन सभी स्टाफ को फॉलो करके आसानी से उस डोकोमेंट को वापस ला सकते हैं। 

दोस्तों अगर आपके गैलरी से फोटो डिलीट हो जाती है तो हमने आपको पिछले आर्टिकल में बताया है कि आप गैलरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये, इसे पढ़ सकते हैं और अपनी फोटो को वापस ला सकते हैं। 

 अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आती है तो आप हमारी इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी को पढ़ने के बाद अपनी  डिलीट फोटो को रिस्टोर करने में आसानी हो। 

FAQs:

Q 1. बिना किसी एप्प के डिलीट फोटो वापस कैसे लाये?

Ans. आप बिना किसी भी एप्प के कोई भी डिलीट फोटो वापस नहीं ला सकते है। इसके लिए आपको Google Photos App को Download करना ही होता है।

Q 2. डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

Ans. गूगल से डिलीट फोटो को डाउनलोड करने के लिए आप Google Photos या Google Drive Application की मदद ले सकते है।

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment