Whatsapp Par Location Kaise Bheje, नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है, दोस्तो आज हम आपके लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आए हैं। दोस्तो आजकल के इस डिजिटल जमाने में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बात करने के लिए Whatsapp का इस्तेमाल करते है। और साथ अगर किसी एक व्यक्ति को दुसरे का Address पता नही होता है, तो वह उसे Whatsapp से ही अपनी Location भेज देते है, क्या आपको पता है, की Whatsapp Par Location Kaise Bheje
दोस्तो बहुत सारे लोगो को अभी तक यह भी नहीं पता है, की हम अपनी Location को Whatsapp से भेज सकते है, अपने दूसरे दोस्त को अपने घर या Office का रास्ता बताने के लिए। ताकि उसे आने में कोई दिक्कत ना हो।
आज से कुछ साल पहले जब हम कही जाते थे, जहां हम पहली बार जा रहे है, तो उस जगह पर जाने के लिए हमे बहुत सारे लोगो से रास्ता पता करना होता था, पर आजकल इस ऑनलाइन की दुनिया में सीधा Google Maps पर उस जगह का नाम डालकर हम वहां पर आसानी से पहुंच सकते है।
दोस्तो अब आपको Whatsapp ने भी अपने Chat के Option में Share Location का Feature Add कर दिया है, जिससे आप अपनी Location सीधा भेज सकते है।
आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Whatsaap Par Location Kaise Bheje, इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से देने वाले है, आप हमारी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से और लास्ट तक पूरा पढ़े।
जरूर पढे: Blog Ka Traffic Kaise Badhaye
WhatsApp Location क्या है-
Whatsaap Location भेजने के लिए Whatsapp में ही एक Feature है, जिस Feature की मदद से आप अपनी दोस्त को अपनी Live या Current Location भेज सकते है, जिसका सबसे बड़ा फायदा यह है, वह व्यक्ति उस Location को Follow करता हुआ, सीधा हमारे Address पर पहुंच सकता है।
दोस्तो Whatsaap Location का सबसे बङा फायदा यह है, की आपको कही जाना है, और आपको उस जगह का पता नही है, तो आप वहां रहने वाले अपने Relative से वहां की Location मंगवा सकते है, और उसको Follow करके वहां तक जा सकते है।
दोस्तो अब हम आपको यह बताने वाले है, की यह Whatsaap Location किस तरह से काम करता है। और इसे कैसे Share करते है।
जरूर पढे:: Call Barring Meaning in Hindi
What’s App Location कैसे काम करता है-
What’s app का Location एक Google Maps की तरह काम करता है। जब कोई दूसरा व्यक्ति आपको अपनी Location Share करता है, और आप उस Location को Open करते है, तो यह Location Open होने के बाद Google Maps की तरह की दिखाई देती है।
जब आप Google Maps में उस Location को देखते है, तो यह लोकेशन आपको अपनी दिशा यानी की Location का रास्ता आपको बताएगा। इस लोकेशन को आप बिना GPS ON किए नही देख सकते है।
आपको पता चल गया होगा की आप अपनी What’s app Location को किस प्रकार से Check कर सकते हैं, तो हम आपको बताने वाले है, की आप Location को Whatsapp पर Share कैसे करें।
जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App
Whatsapp Par Location Kaise Bheje
दोस्तो अब हम आपको यह बताने वाले है, की आप अपने What’s app Number से अपने दोस्त या फिर अपने Family Member को Location किस तरह Share करना है, इसके बारे में आपको सारी जानकारी बताने वाले है।
हम आपको कुछ Step बताने वाले है, आप उन सभी Step को Follow करके किसी को भी अपनी Location Share कर सकते है।
- What’s app से अपनी Location Share करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के GPS को Open करना होता है।
- Mobile का GPS ON करने के बाद आप अपना What’s App Open करे, और अपने दोस्त का Chat Open करे, जिसे Location भेजना है।
- आप जहां से Msg Type करते है, वहां पर आपको Attachment PIN का Icon दिखाई देगा, आपकों उस पर क्लिक करना होता है।
- जब आप Attachment PIN Icon पर Click करते है, तो आपको उस Pin में बहुत सारे Icon दिखाई देंगे, उसमे से आपको Location का Icon दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
- जब आप Location के Icon पर क्लिक करते है, आपके सामने Share Live Location का और Send Your Current Location का दोनो Option खुल कर सामने आ जाएंगे। आपको जो Location भेजना है, आप उस पर क्लिक कर दे।
Live Location-
इस Location का मतलब यह होता है, की अभी आप किसी एक जगह पर है, और कुछ घंटों के बाद आप किसी दूसरी जगह पर जा रहे है। Live Location में अगर आप किसी को Location भेजते है, तो इसका मतलब यह होता है, की आप अभी यहां पर है।
इस Location को आप कुछ घटे के लिए भेज सकते है, और बाद में आप इसे Update कर सकते है, यह Location 1hr, 8hr, तक ही अपडेट रहती है, उसके बाद यह Location Disable हो जाती है।
जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022
Current Location-
इस Location में आप जब अपने किसी दोस्त को Location भेजते हैं, तो आपका यह Current Location होता है, इस Location में आपके घर का या आपके Office का पका Address होता है। आप इसे Update नही कर सकते है।
- Live Location जब आप किसी को भेजते है, तो आपको इसमें सबसे पहले यह पूछा जाता है, की आपको यह Location कितने समय के लिए भेजनी है, 10 मिनट, 40 मिनट, 1 घंटा उसके बाद यह अपने आप Disable हो जाती हैं।
- Live Location का सारा Setup करने के बाद आपको सीधा Send के बटन पर Click करना है, आपका Location अपके दोस्त के पास चला जाएगा।
WhatsApp Par Shared Live Location बंद कैसे करे-
दोस्तो बहुत बार ऐसा होता है, की आप किसी को Location Share करते है, और वह गलत Location Share हो गया है, तो आपको उस लोकेशन को बंद करना आना चाहिए।
Share की गई Location को बंद करने के लिए आपको सबसे पहले आपको उस व्यक्ति की Chat में जाना है, जहां पर आपने Location Share की है, उसके बाद आपको अपनी Send की हुई Location के नीचे आपको Stop Sharing का बटन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करके अपनी Location को बंद कर देना है।
जब आप Location को बंद करेंगे तो आपकों एक PopUp Add दिखाई देगी आपको उसमें Stop पर click करना है, और उस Add को बंद कर देना है।
जरूर पढे:: Groww app Se Paise Kaise Kamaye
WhatsApp Location के फायदे-
दोस्तो What’s App Location के आपको बहुत सारे फायदे है, क्योंकि इस फिचर से आप अपने दूर बैठे दोस्त या परिवार के सदस्य को अपने पास बुला सकते है, वह भी बिल्कुल सीधा बिना किसी दूसरी जगह चक्र निकाले।
WhatsApp से लोकेशन भेजने के बाद समय की भी बचत होती है, WhatsApp Location भेजते ही अगला व्यक्ति उस लोकेशन को Google में डालकर सीधा आपके पास आ जाता है, उसी समय की भी बचत हो जाती है।
- अगर आप कही Study कर रहे है, या कही Job कर रहे है, तो आप अपने परिवार वालो को आपके पास आने के लिए किसी से भी आपका Address नही पूछना होगा, वह सीधा आपके लाइव लोकेशन से आपके पास आ जाएगा।
- What’s App पर Current और Live दोनो Location ही आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है, इससे आपकी आधी Tention कम हो जाती है, की कोई व्यक्ति आप तक कैसे आएगा।
Whatsapp पर Location कैसे भेजे से जुड़े कुछ FAQs:
उतर- whatsapp पर location भेजने के लिए सबसे पहले आपको Chat Open करना है, और उसके बाद में अटैचमेंट का आइकन ओर क्लिक करना है, ओर वहाँ पर आपको Location का Icon मिलेगा आप वहाँ से Location भेज सकते है।
उतर- जब आप Location के सेक्शन को Open करते है, तो इसमे आपको Live और Current दोनों Location दिया होता है, आप यहा से Live Location Select करके भेज सकते है।
निष्कर्ष
आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Whatsapp Par Location Kaise Bheje इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है, आशा है, की आपको यह जानकारी समझ आ गई होगी। इसमें हमे आपको Step By Step समझाया है।
अगर आपको यह जानकारी Whatsapp Par Location Kaise Bheje में आपको लोकेशन भेजने में किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो आप हमे कॉमेंट करके पूछ सकते है।
अगर आपको हमारी यह जानकारी Whatsapp Par Location Kaise Bheje अगर आपको पसंद आती है, तो आप हमारी इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ Social Media Platform पर जरूर Share करे, ताकि उनको भी यह जानकारी पढ़ने को मिले। जय जवान जय किसान
जरूर पढे: Rani 27 Contact App Se Paise Kaise Kamaye 2022