Delete Photo Wapas Kaise Laye | मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे

techhindiclub
techhindiclub
13 Min Read
5/5 - (1 vote)

Delete Photo Wapas Kaise Laye नमस्कार दोस्तो आज हम आपको बताएगे की Gallery से Delete हुई Photo को वापस अपने Phone की Gallery में कैसे लाए ये सभी तरिके हम आपको अपनी इस Post में बताने वाले हैं|

दोस्तो आज के इस Digital जमाने में Phone हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है क्योकि हम हमारी जिंदगी के अच्छे पलो को जैसे कही घुमना किसी पारिवारिक सदस्य से मिलना आदि सभी Photo को अपने Phone में Save करके रखते हैं ताकि हम इन्हे  बाद में देख सके और इन्हे बाद में याद कर सके। दोस्तो इन सभी के अलावा भी हम कुछ Important Document की Photo को अपने Phone में Save रखते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर इन्हे काम में ले सके।

जरूर पढे: 30+ Mobile Number Location Check Karne Wale App

ऐसे में दोस्तो कई बार ये Photo गलती से या किसी भी कारण से delete हो जाती है और हम बहुत निराशा हो जाते हैं लेकिन दोस्तो अब आपको निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम आपकी इस समय को दूर करने वाले हैं आज की इस Post मे हम आपको बताएगे की Delete Photo Wapas Kaise Laye, file manager se delete photo wapas kaise laye, delete photo wapas kaise laye app, calculator app se delete photo wapas kaise laye तो दोस्तो आपको हमारी इस Post को ध्यान से और पुरा पढ़ना होगा और Step by Step follow करना होगा

Delete Photo Wapas Kaise Laye

Gallery से delete photo कैसे लाए दोस्तो अगर हम अपने Smart phone में Photo को delete करते हैं तो यह Photo हमारी Gallery से तो Delete हो जाता है पर यह यहां से delete होकर recycle bin में चला जाता है  और यह Recycle Bin का option हमे हमारे Smart Phone की Gallery में देखने को मिलता है|

अगर दोस्तो कई बार यह Photo Recycle Bin से भी Delete हो जाता है तो हम इन Photo को Google क्लाउड यहा से इनका Backup लेकर उन्हे वापस अपने Phone की Gallery में ले जा सकते हैं।

आइए दोस्तो अब हम आपको हमारी इस Post मे Step By Step समझाते है ताकि आप हमारे द्वारा बताए  गए इन Step को Follow करे और आप भी Gallery से Delete Photo को वापस अपने Phone की Gallery में ला सके|

जरूर पढे: 5G Mobile Network Kya Hai

Photos Restore करने के 3 तरिके है:-

1. Recycle Bin से भी Photo को Restore कर सकते हो

2. Google Drive या Google cloud से भी Photo को Restore कर सकते हो

3. Restore App से भी आप Photo को वापस Gallery में ला सकते हो

Recycle Bin से Photo को Restore कैसे करें:

Gallery से Delete Photo को Recycle Bin से Restore कैसे करें दोस्तो दोस्तो सभी Smart Phone और Computer में एक Recycle Bin का Option दिया होता है और जब हम Photo को Delete करते हैं या गलती से भी Delete होता जाता है तब यह Photo वहां से Delete होकर Recycle Bin में चला जाता है।

जिससे आप Recycle Bin से Photo को वापस अपने Phone की Gallery में Restore कर सकते हो अगर दोस्तो आप Photo को Recycle bin से भी delete कर देते हो तो वापस Photo को Gallery में लाने की संभावना बहुत ही कम होती है।

इसलिए चलिए दोस्तो हम देखते की ये Recycle Bin का Option हमारे Smart  Phone में कहा होता है और इसका Use हम Photo को वापस लाने में कैसे कर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने Phone की Gallery में जाना होगा।

Delete Photo Kaise Laye

Step 2. Gallery को Open करने के बाद यहाँ Right Side में आपको 3Dots दिखाई देंगे उन पर आपको Click करना होगा।

Delete Photo Kaise Laye

Step 3. अगर दोस्तों आपने अपने Smart Phone को कभी Update नही किया है तो पहले आपको अपने Phone को Update करना होगा तो Update करने से जो नया Version आएगा उसमे आपको Direct एक Thrash Bin का Option आ जाएगा।

Delete Photo Kaise Laye

Step 4. यहां आपको Thrash Bin का जो Option मिलेगा उस पर आपको Click करना है क्योंकि Recycle Bin का हि दुसरा नाम Thrash Bin है इसलिए आपको वहाँ पर Click करना है।

Delete Photo Kaise Laye

Step 5. अब यहाँ पर जो Photo या video अपने Phone से Delete हुई है वो Photo और Video आपको इस Thrash Bin या Recycle Bin के Option में मिल जाएगी इसलिए अगर आप चाहे तो इन Photo और Video को वापस Gallery में Restore कर सकते हो।

Delete Photo Kaise Laye

जरूर पढे: Instagram Se Photo Our Video Download Kaise Kare

Google Drive या Google Cloud से Photo वापस कैसे लाए:

दोस्तो Smart phone में एक Official Gallery App में आपको एक Cloud का Option दिया होगा  वाला है कि आपकी सभी Photo Online Save हो जाती है और अगर आप इन photo को photos में Save करते हैं तो पासवर्ड लगाकर भी Save कर सकते हो ताकि ये Photo आपके अलावा कोई और ना देख सके।

अब आप इन Online Save की गई सभी Photo को जब चाहे तब देख सकते हो और यदि ये Photo कभी आपके Phone से Delete हो भी जाती है तो आप इन्हे वापस Cloud से Restore कर सकते हो। अब तक यदि आपने अपने Phone में Backup के Option को Active नही किया है तो आप इस Backup के Option को Active कर ले।

Delete Photo Kaise Laye

जब आप अपने Phone में इस Backup के Option को Active कर देते हो तो ऐसा करने पर आप जिस Quality में चाहो उस Quality में अपनी Photos को Online Save कर सकते हो। इससे आप जब भी आप अपनी Photos को देखना चाहते हो तब आप अपनी Gmail ID को किस दूसरे के Phone मे भी लगाकर अपनी इन Photos को सिर्फ Google की Photo Gallery में ही देख सकते हो सीधे Phone की Gallery में नही देख सकते हो।

Delete Photo Kaise Laye

जब ये Photo Online Save हो जाती तब यदि Offline होते हुए भी कोई Photo Delete कर देते हो और वापस  आप इन Photo को Restore करना चाहते हो तो आप Online Server से Photo को Restore कर सकते हो।

जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App

Restore app से Photo को वापस कैसे लाए:

Phone में बहुत सारी App होती है, जिन App से आप Delete किए हुए Photo को वापस restore कर सकते हो, और Normal Photo को इकठ्ठा कर देगा एक Folder में।

ये App बिल्कुल Free है और आप इस App को कितनी भी बार काम में ले सकते हो और Photo को restore करने के लिए Scan को Start करना होगा इसके लिए पहले आपको App को Open करना होगा और उसके बाद restore पर click करना होगा।

अब जब सारी Photo Scan हो जाएगी तब सभी Photo एक Folder में जमा हो जाएगी अब आप इन Photo को देख सकते हो इसके लिए आपको पहले Show Deleted Files पर Click करना होगा।

जरूर पढे::Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022

DiskDigger Photo Recovery

Gallery से Delete Photo कैसे लाए इसलिए हम आज आपको DiskDigger Photo Recovery App के बारे में आपको बताने वाले हैं इस App के माध्यम से आप उन सभी Photos को भी वापस ला सकते हो जिन्हे आप Gallery से Delete करने के साथ-साथ आप Recycle Bin से भी Delete चुके हो इस App के 2 Version होते हैं जिनमे से एक Paid वाला होता है और दूसरा Free वाला होता है इसलिए आप जो चाहे वो Version अपने काम में ले सकते हो।

Delete Photo Kaise Laye

इसलिए अभी हम आपको Paid वाले की बजाय Free वाला use करे दिखा रहे हैं इसलिए आपको सबसे पहले अपने phone के Play Store से इस एप्प को install कर लेना है और अब आपको इस App को Open करना है। अब App को Open करने के बाद आपको यहाँ पर एक Start Basic Photo Scan का Option मिलेगा आपको इस Option पर Click करना है और Scan को Start करना है।

अब ऐसा करने के बाद ये App अपना काम करना Start करेगा और आपके द्वारा Delete जितनी भी Photo Delete की गई है यह उन सभी Photo को वापस Restore कर देगा। अगर आपको इस App को अच्छे से काम लेना है तो आपको अपने Phone को Rooted करना होगा ताकि यह अपना काम अच्छे से कर सके।

जरूर पढे: 28+ Paisa Kamane Wala App 2021

Photo Recovery App:-

Gallery से Delete Photo कैस लाए इसकी एक App और है जिसका आप use करके Photo वापस Restore कर सकते हो इसलिए आपको पहले अपने Phone में Photo Recovery App को Play Store से Install करना होगा। अब इस App को Open करने के बाद ये App अपने आप ही आपके Phone को Scan करने लगेगा और और Scan करने के बाद ये सभी Photo यानी Delete की गई।

Delete Photo Kaise Laye

Note: आपको एक बात याद रखनी है कि ये दिए गए सभी option कुछ Limit तक ही Photo को वापस ला सकते हैं अगर आपने अपने Phone से कोई Photo को हमेशा के लिए Delete कर चुके हो तो इसी संभावना बहुत ही कम होती है कि आप Photo वापस Restore कर सकते हो।

इसलिए हम आपको पहले भी बता चुके हैं और अब एक बार फिर से बता रहे हैं कि आप अपनी सभी important Photos का Backup ले ले ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप इन्हे काम मे ले सके। इसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने Photo का Backup Google Cloud से ले ले ताकि ये आसानी से आपको मिल जाएंगे।

जरूर पढे:Public App Se Paise Kaise Kamaye

निष्कर्ष-

दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Gallery se Delete Photo Kaise Laye, google se delete photo kaise nikale इसके बारे में सारी जानकारी आपको बताई है, आपको यह जानकारी पढ़ कर Gallery से फोटो वापिस लाने में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। आप आसानी से अपनी Delete फोटो को वापिस ला सकते है।

अगर आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद Gallery से Photo वापिस लाने में किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है। और हम आपकी इस समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Gallery se Delete Photo Kaise Laye पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social media पर share करे, ताकि आपके दोस्तो को भी यह जानकारी पढ़ने को मिले और वह भी अपनी Delete फोटो को वापिस ला सके। जय जवान जय किसान

जरूर पढे: Mahilayen Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment