iphone kis desh ki company hai। आईफोन का मालिक कौन है

techhindiclub
techhindiclub
9 Min Read
5/5 - (1 vote)

क्या आप जानते है कि iphone kis desh ki company hai ओर iphone ka malika kon hai. आज पूरी दुनिया मे आईफोन का क्रेज़ देखने को मिलता है। आईफोन भारत , चीन,अमेरिका में सबसे ज़्यादा सेल किया जाता है। हर किसी की इच्छा होती है कि उसके पास भी एक अच्छा वाला आईफोन हो। लेकिन क्या आपको पता है, की आईफोन अन्य कंपनिया की तुलना में इतना ज्यादा सेल क्यों होता है। ओर आईफोन इतना महंगा क्यों होता है। बहूत सारे लोग सोचते की apple कंपनी के आईफोन में ऐसा क्या है, जो अन्य कंपनियों में देखने को नही मिलता है। अगर आपको भी इन सब चीज़ों के बारे में पता नही है, तो कोई बात नही है, । क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, की apple (iphone) kis desh ki company hai ओर iphone ka malik kon hai।

जरूर पढे; Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye

जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App [1 लाख फॉलोअर्स दिन में]

जरूर पढे:WhatsApp Kis Desh Ka Hai

वर्तमान समय मे apple कंपनी को दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी वाली कंपनियों में गिना आता है। apple कंपनी के फेमस होने का सबसे बड़ा कारण iphone है। क्योंकि आईफोन अन्य सभी कंपनियों के मोबाइल से महंगा होता है और इसकी गुणवत्ता के सामने अन्य मोबाइल कंपनिया अपने घुटने टेक देते है। इसलिए आईफोन की कीमत काफी ज्यादा देखने को मिलती है। इतनी पॉपुलर कंपनी होने के कारण लोग गूगल , बिंग पर सर्च करते रहते है, की iphone ka malik kon hai ओर iphone kis desh ki company hai

एप्पल कंपनी iphone के अलवा लैपटॉप macbook भी बनाती है। इसके साथ ही apple tv, ipad, operating sytam, electric vahicals आदि प्रोडक्ट का निर्माण करती है। एप्पल कंपनी का हर प्रोडक्ट महंगा ही देखने को मिलता है, फिर चाहे इसका इयरफोन ही क्यों ना हो।

एप्पल आईफोन का मालिक कोन है – apple iphone ka malik kon hai

दुनिया के सबसे महेंगे मोबाइल फ़ोन बनाने वाली एप्पल कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल 1776 में की गई थी। एप्पल आईफोन कंपनी की स्थापना तीन दोस्तों ने मिलकर सुरु की गयी थी। यह तीनों अमेरिका के निवासी थे ,जिनका नाम स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजिनेक, रोनाल्डो वेन इन तीनो ने मिलकर एप्पल आईफोन कंपनी की शुरुआत की थी। उस समय स्टीव जॉब्स को apple कंपनी का सीईओ बनाया गया था । इसके बाद स्टीव जॉब्स ने बहूत कम समय मे ही एप्पल को एक ब्रांड बना दिया।

एप्पल को ब्रांड बनाने वाले स्टीव जॉब्स आज हमारे बीच मौजूद नही है । क्योंकि स्टीव जॉब्स को कैंसर हो गया और 5 अक्टूबर 2011 को स्टीव जॉब्स की मौत हो गयी। लेकिन इतिहास में एप्पल आईफोन के मालिक का जब भी नाम आएगा उसमे स्टीव जॉब्स को याद किया जाएगा।

जरूर पढे: PAN CARD क्या है, Pan Card Kaise Banaye

एप्पल को ब्रांड बनाने के लिए स्टीव जॉब्स ने अपनी पूरी ज़िंदगी इसमे झोंक कर रख दी थी। स्टीव जॉब्स ने छोटे से छोटे प्रोडक्ट को भी हाई सिक्योरिटी ओर उच्च गुणवत्ता का बनाने पर जोर दिया । यहां तक कि यूएसबी को भी हाई प्रोसेसिंग का बनाने के लिए भी काफी दिनों तक रिसर्च की थी। इसलिए एप्पल कंपनी को ब्रांड बनाने का पूरा श्रेय स्टीव जॉब्स को ही जाता है।

स्टीव जॉब्स एप्पल कंपनी के सीईओ ओर मुख्य अधिकारी थे। लेकिन जब 2011 में स्टीव जॉब्स का निधन हुवा तो ,उनके स्थान पर टीम कूक को एप्पल आईफोन का सीईओ बना दिया गया । वर्तमान समय की बात करे तो टीम कूक ही कंपनी के सीईओ है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भविष्य में एप्पल आईफोन का मालिक टीम कूक ही होंगे, क्योंकि इन्होंने एप्पल कंपनी में सबसे ज़्यादा शेयर खरीद लगा रखे है।

एप्पल किस देश की कंपनी है – iphone kis desh ki compamy hai

एप्पल आईफोन कंपनी की सुरुआत 1 अप्रैल 1976 में कई गयी थी। इस कंपनी की सुरुआत अमेरिका में एक गेरेज से की गई थी। एप्पल कंपनी को सुरु करने वाले तीनो व्यक्ति स्टीव जॉब्स, रोनाल्डो, ओर स्टीव वोजिनियक अमेरिका के मूल निवासी थी । इसलिए एपल अमेरिका की कंपनी है। स्टीव जॉब्स ने जब एप्पल iphone कंपनी कु सुरिआत की गई थी, तब उनके पास बजट नही था । लेकिन इन सब परेशानियों के बाद भी स्टीव जॉब्स ने हार नही मानी और वो काम करते चले गए। और आज एप्पल को दुनिया मे ब्रांड बना दिया है।

ज़्यादातर लोग एप्पल कंपनी को आइफोन की वजह से जानते है, लेकिन एप्पल ने आईफोन के अलावा अन्य टेक्नोलॉजी में भी बादशाहत कायम की है। आज एप्पल आईफोन के अलावा , ipad, laptop mackbook, ऑडियो प्लेयर, डिजिटल कैमरे, एप्पल tv, वीडियो गेम, क्लाउड कंप्यूटिंग, एप्पल वॉच,  आदि प्रोडक्ट बनाती है। लेकिन यह प्रोडक्ट आईफोन की तुलना में कम बिकता है।

स्टीव जॉब्स ने जब एप्पल को अपने गेरेज से सुरु किया था, तो उन्होंने सबसे पहले एक कंप्यूटर का निर्माण किया था। इसका नाम एप्पल1 रखा गया था। सुरुआत में यह सफल नही हो सका क्योंकि इसमें बहूत कमियां थी । लेकिन समय के साथ साथ इसमे बदलाव होने के कारण इसने सफलता प्राप्त की ओर आज मोबाइल फ़ोन से लेकर क्लाउड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध करवा रही है।

भारत एक विकासशील देश है। और एप्पल के छोटे से छोटे डिवाइस की कीमत भी हज़ारो से लेकर लाखो रुपये तक होती है। ऐसे में लोगो के लिए एप्पल का हर एक डिवाइस खरीदना आसान नही होता है। लेकिन जैसे जैसे भारत विकशित देश बन रहा है, वैसे ही एप्पल के प्रोडक्ट का क्रेज़ भी बढ़ता ही जा रहा है।

जरूर पढे:Rummy गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?

एप्पल आईफोन के बारे में जानकारी  – apple iphone kab bana tha

एप्पल ने काफी सालो तक मोबाइल इन्डस्ट्री की तरफ ध्यान नही दिया, क्योंकि कंपनी ने प्रोडक्ट से ज़्यादा प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर ध्यान दिया । लेकिन 2007 में कंपनी ने मोबाइल फ़ोन बनान सुरु किया । महंगा होने के कारण सुरु में बहूत कम लोगो ने एप्पल के मोबाइल खरीदे । लेकिन एप्पल ने आईफोन को इतनी अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाया गया था , की इसने मार्केट में सभी कंपनियों के मोबाइल फ़ोन को पीछे छोड़ दिया। आज आपको बाज़ार में 10 हज़ार रुपये में अच्छा वाला मोबाइल मिल जाता है, लेकिन लोग फिर भी आईफोन को परचेस करते है। इसका सबसे बड़ा कारण आईफोन के पीछे एप्पल कंपनी के द्वारा की गई मेहनत ओर रिसर्च का परिणाम है।

निस्कर्ष?

इस पोस्ट में हमने आपको बताया है, की iphone ka malik kon hai ओर iphone kis desh ki company hai. आज एप्पल कंपनी जिस मुकाम पर खड़ी है, उसका श्रेय स्टीव जॉब्स की मेहनत और रिसर्च को जाता है। 2015 में स्टीव जॉब्स के ऊपर एक फ़िल्म भी बनाई गई थी । इसमे स्टीव जॉब्स के जीवन और कैरियर के बारे में बताया गया था। अगर आप पास apple kis desh ki company hai ओर apple ka malik kon hai इससे संबंधित कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

हमे उमीद है कि आपको हमारी पोस्ट  आईफोन का मालिक कोन है और आईफोन किस देश की कंपनी है पसन्द आई होगी। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे जिससे कि उनको भी पता चल सके कि iphone ka malik kon hai ओर iphone kis desh ki compani hai.

आईफोन किस देश की कंपनी है, इसके लिए आप यूट्यूब विडियो देख?

 

 

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
1 Comment