Blog Ki Traffic Kaise Badhaye 55+ Popular तरीके 2021?

techhindiclub
techhindiclub
24 Min Read
Blog Ki Traffic Kaise Badhaye
Rate this post

Blog Ki Traffic Kaise Badhaye 55+ Popular Trike नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। दोस्तो आजकल बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है, जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कुछ ऐसा काम करना चाहते है, जिससे उसकी जेब का खर्चा निकाल सके। इसके अलावा भी बहुत सारे व्यक्ति है, तो अपना ऑनलाइन काम करना चाहते है। ऑनलाइन करने के लिए और उससे कमाई करने के लिए हमे High Traffic की जरूरत होती है। ठीक इसी तरह ब्लॉगिंग में पूरी ट्रेफिक पर ही निर्भर है। आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Blog Ki Traffic Kaise Badhaye 55+ Popular Trike (55+ Popular Ways To Increase Blog Traffic) इसके बारे में जानकारी देने वाले है।

दोस्तो जीतने भी ब्लॉगर है, उन सभी का यही सपना और मेहनत रहती है, की उनके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा Traffic आए और उनकी कमाई भी ज्यादा हो। दोस्तो जिस ब्लॉग पर ज्यादा ट्रेफिक आता है, और ब्लॉग उतना ही ज्यादा फेंस हो जाता है, और बहुत साए व्यक्ति उस ब्लॉग को देख कर ही अपना ब्लॉग स्टार्ट करते है। और उनकी यही सोच रहती है, की हम अपने ब्लॉग पर Blog Ki Traffic Kaise Badhaye 55+ Popular Trike जिससे हमारी कमाई औए हमारा ब्लॉग जल्दी Grow करे। (55+ Popular Ways To Increase Blog Traffic)

जिस ब्लॉग पर ट्रेफिक नहीं होता है, लोग उस लोग को बहुत ही घटिया समझते है। चाहे उस ब्लॉग पर 200 ब्लॉग पोस्ट हो। और साथ ही जिस ब्लॉग पर 50 ब्लॉग पोस्ट है, और उसका ट्रेफिक ज्यादा अच्छा है, तो उस ब्लॉग को बहुत ही ज्यादा महत्व दिया जाता है।

जरूर पढे: Instant Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare

जरूर पढे: Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Blog Ka Traffic Kaise Badhaye 55+ Popular Trike के बारे में बताने वाले है, आप हमारी इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक ध्यान से पढे, ताकि आपको सारी जानकारी Step By Step मिल सके, और आपको अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ाने में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो।

जब हम अपना नया ब्लॉग ब्लॉग शुरू करते है, उस समय हमे ज्यादा जानकारी नहीं होती ही किस तरह से हम ब्लॉग पोस्ट लिखे और उसका SEO करे जिससे हमारी पोस्ट जल्दी रैंक कर सके। और साथ हमे जो जनकरी गूगल पर मिलती है, उसे हम अच्छी तरह से पढ़ नहीं पाते है, जिससे हमे ज्यादा Knowledge नही हो पता, और हम अपने ब्लॉग का ट्रेफिक नहीं बढ़ा सकते है। 55+ Popular Ways To Increase Blog Traffic.

Write High Quality Content –

  • Use High Ranking Keyword- हम हम अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखते है, उससे पहले हमे keyword research करना चाहिए, और हमे वही keyword लेना चाहिए जिसकी सर्च ज्यादा हो।
  • Make Excellent Articles- जब आप पोस्ट लिखते है, उस समय आपको ऐसी पोस्ट लिखनी चाहिए, जिससे पढ़ने वाले विजिटर तो अच्छी लगे और वह इसे आगे Share करे, और आपके ब्लॉग का फेन हो जाए।
  • Write Miximum Word post- अगर आप गूगल से ज्यादा ट्रेफिक पाना चाहते है, तो आपको सबसे यह यह ध्यान रखना है, की आपकी ब्लॉग पोस्ट 2500 word से ऊपर होनी चाहिए, अगर आपकी पोस्ट इतने वर्ड से हम है, तो यह Google मे रैंक नहीं होती है।
  • Write New Topic- जब भी आप पोस्ट लिखे उस से पहले यह देखे की आप जिस Topic पर लिख रहे है, उसकी जनकरी पहले बहुत ही कम लोगो के द्वारा दी गई हो।
  • Write For Your Readers- आप अपने ब्लॉग पर आने वाले रीडर के हिसाब से अपना ब्लॉग पोस्ट लिखे, यह ना देखे की यह किसी और का लिखा हुआ है, या नहीं लिखा हुआ। आपके रीडर की डिमांड है तो आप पोस्ट लिखे।
  • Write Your Success Story- आप अपने बारे में भी ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है, और इसमे बता सकते है, की आपने किस तरह से इस ब्लॉग की success बनाया, इसके लिए आपने कितनी मेहनत की है।
  • Write About Social Media- आजकल सभी व्यक्ति Social मीडिया पर अपना ज्यादा समय बिताते है। इसी कारण से आप सभी Social Media पर Post लिखे।
  • Write Your Income- आप अपने ब्लॉग पर अपने विजिटर की अपनी income के बार में भी बताए, क्योकि आजकल सभी विजिटर सभी ब्लॉगर की income देखना पसंद करते है, क्योकि वो इस income को देख कर खुद मेहनत करने की सोचते है।
  • Ask Your Reader’s About New Post- आप कुछ दिनो या महीनो के बाद अपने विजिटर से यह पूछे की उन्हे किस तरह की पोस्ट पसंद है, ओर उसी के आधार पर आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखे।
  • Write Your Blog Most Popular Content- आपके ब्लॉग पर जो पोस्ट ज्यादा popular है, और उन पर ज्यादा ट्रेफिक है, तो आप अपने विजर को इन सभी popular post के बारे में लिख कर बताए की आपकी कोनसी पोस्ट ज्यादा पोपुलर है।
  • Interview Other Blogger- आपके ब्लॉग से मिलते जुलते ब्लॉगर का आप interview ले और उसका interview अपने ब्लॉग पोस्ट पर upload करे।
  • Write About Best Related Blog- आप अपने ब्लॉग से मिलते जुलते यानि की आपके ब्लॉग से थोड़ा कम या ज्यादा ट्रेफिक वाले ब्लॉग के बारे में भी ब्लॉग पोस्ट लिखे।
  • Write About Celebrities- आप अपने ब्लॉग पर न्यू ईयर या किसी भी सेलेब्रिटी के बारे में अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखे।
  • Write About Your Thought- जब कभी भी आपके मन में कोई सवाल या कोई विचार आए तो आप उन विचारो को अपने विजिटर के साथ share करे। जिससे वह आपको एक अच्छा और समझदार ब्लॉगर समझे।

Use Eye Catching Photo Graphic-

  • Use Eye Catching Photos- आप अपने ब्लॉग की पोस्ट में ऐसी बढ़िया से बढ़िया पोस्ट डाले जिसे देखने के बाद User को आपका ब्लॉग बहुत ही ज्यादा पसंद आए और यह आपका फेन हो जाए।
  • Add Pinterest Button On Image- जब आप अपने ब्लॉग में फोटो add करते है, तो आप अपनी फोटो के साथ एक Share का बटन भी लगा देवे, जिससे आपके ब्लॉग पर आने वाले User आपकी ब्लॉग फोटो को share कर सके, अगर उन्हे फोटो पसंद आती है तो।
  • Add Social Button On Photos- आप अपने ब्लॉग पोस्ट मे Pinterest के आलवा Facebbok और Instagram का Button भी लगाए, जिससे User फोटो को Social Media पर भी Share कर सके।
  • Make Image Clearly- आप अपने ब्लॉग पोस्ट में या Future फोटो डालते है, तो आप बिलकुल Clear फोटो डाले जो देखने में काफी अच्छी हो, और उसपे लिखा हुआ Content अच्छे से समझ आ सके।
  • Use Only Self Create And Free Stock Images- ब्लॉग पोस्ट में आप जो भी फोटो इस्तेमाल करते है, उसे आप खुद बनाए या फ्री फोटो Download करने अपने ब्लॉग पोस्ट में डाले, किसी की copy पोस्ट डालने से आपके ब्लॉग की image पर Copyright आ जाएगा।

Social Media More Traffic-

  • Create A Google Plus Page- गूगल का ही एक Social Network होता है, जिसमे हमे अपना अकाउंट बना कर अपने ब्लॉग पर नई लिखी जाने वाली सभी पोस्ट को यहाँ पर Share करना है, जिससे हमारे ब्लॉग का ट्रेफिक बढ़ेगा।
  • Create A Facebook Page- आप जब भी अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखते है, तो उसके बाद आपको अपने Facebook Page पर उस पोस्ट को Share करना है, ताकि आपको आपके Social Media से भी अच्छा खासा ट्रेफिक मिल सके। और आपकी पोस्ट उसी दिन गूगल में Index हो जाए।
  • Tweet All Your Post- आपके ब्लॉग पर जितनी भी पोस्ट लिखी हुई है, उन सभी को अपने Twitter Account पर Share करे। आपको यहाँ से भी अच्छा खासा ट्रेफिक मिलता है।
  • Add Latest Tweet Widget- जब आप अपना ब्लॉग Design करते है, उस समय आपको अपने ब्लॉग के साइडबार में आपको Twitter post का सेशन डालना चाहिए।
  • Use Social Media Share Button- आप अपने ब्लॉग पोस्ट में जो image डालते है, आपकौस image का एक Button बना देना है, ताकि आपकी पोस्ट को पढ़ने वाले user उस image को अपने Social Media Account कर Share कर सके। 
  • Add Social Media Follow Widget- जब आप नया ब्लॉग Design करते है, उसी समय आपको सभी Social Media Platform पर अपना Account बना कर उनको अपने ब्लॉग के साइडबार में add कर देना चाहिए, जिससे आपको user Follow कर सके।
  • Regular Pin Images Other Blog- जब आप अपने ब्लॉग की image की अपने Pinterest Account पर Share करते है, तो आपको दूसरे ब्लॉगर का भी इमेज आपने अकाउंट पर share करना चाहिए जिससे आपको ज्यादा Follower मिले।
  • Comments On Other Blog- आपको अपने ब्लॉग के मिलते-जुलते सभी ब्लॉग पर अपने Comment करने चाहिए। जब आप Comment करते है, तो आपको Backlink मिलता है।
  • Follow All Other Blogger- आपको दूसरे बड़े ब्लॉगर को उनके Social Media पर Follow करना चाहिए, इससे आपको बहुत ज्यादा फाइदा मिलता है, क्योकि जब वो अपने ब्लॉग के कुछ नया topic या कुछ भी सोचते है, तो उनकी Activity आपको मिलती रहेगी।  
  • Active On Social Networking Sites- आप अपनी Social Site पर Daily Active रहे ताकि आपके ब्लॉग के user कोई भी सवाल जवाब करे तो उनका जवाब उन्हे तुरंत ही मिल जाए।

Guest Post And Interview-

  • Start Guest Post On Your Blog- आप आपने ब्लॉग पर Guest पोस्ट लेना शुरू करे, इससे आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ेगा और आपकी साइट का ट्रेफिक भी बढ़ेगा। जो ब्लॉगर आपको Guest Post देगा यह ज्यादा सर्च वाली ही देगा, क्योकि उसे भी अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक चाहिए।
  • Share Guest Post On Other Blog- आप अपने ब्लॉग से रिलेटिव दूसरे ब्लॉग पर Guest पोस्ट दे इससे आपके ब्लॉग को एक Do Follow Backlink मिल जाएगा और आपका ब्लॉग Grow करने लग जाएगा।
  • Do Interview On Other Blog- आप दूसरे ब्लॉगर या YouTuber को अपना Interview दे और अपने विजिटर को अपने बारे में सारी जानकारी दे।
  • Set Up A Free Blog- अगर आप खुद ब्लॉग बनाना जानते है, तो आप एक ब्लॉग बनाए और उस पर अपने ब्लॉग का सारा डाटा share करे, इससे भी आपको काफी अच्छा फाइदा मिलेगा। 
  • Share Link On Other Blog- आप यह देखे की आपके ब्लॉग से मिलती जुलती कितनी साइट है, आ उन सभी sites पर अपने ब्लॉग का लिंक Share करे, इससे आपका ब्लॉग पोस्ट रैंक जल्दी होगा।

SEO Search Engine Optimization-

  • Make Your Blog SEO Friendly- अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के बाद आपको उसका Friendly SEO करना चाहिए, इससे आपका ब्लॉग पोस्ट जल्दी रैंक होता है।
  • Set Up All Settings- ब्लॉग बनाते समय आपको उसकी सारी Setting सही कर कर लेना चाहिए, और ब्लॉग में आपको Extra Plugin नहीं add करना चाहिए। इससे आपकी रैंकिंग में फर्क पड़ता है।
  • Make Designed Blog- आप अपने ब्लॉग का डिज़ाइन ऐसे करे, जिससे आपके ब्लॉग पर आपने वाले विजिटर को देखते ही आपकी साइट का डिज़ाइन पसंद आ जाए, और जब उन्हे कोई भी जानकारी की जरूरत तो वो सीधा आपके ब्लॉग पर ही आए, यह सब आप अपने ब्लॉग डिज़ाइन और अच्छी क्वालिटी के पोस्ट से कर सकते है। 
  • Add Internal & External Link in Blog Post- ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद आपको उस ब्लॉग पोस्ट का SEO कर लेने के बाद आपको उसमे Internal Link और External देना जरूरी होता है, internal link आपकी पहले लिखी हुई पोस्ट का ही लिंक होता है, और External लिंक आप Wikipedia का दे सकते है/।   
  • Use Keyword Research Tool- आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखते समय आपको Keyword Research करना होता है, आप बिना keyword Research किए अपने ब्लॉग पर पोस्ट ना लिखे। बिना Keyword Research की पोस्ट रैंक भी नहीं होती है।
  • Submit Site To Google- ब्लॉग का पूरा setup कर लेने के बाद आपको अपना ब्लॉग Search Console में Submit करना होता है, इससे आपको पता चल जाता है, की आपको पिछले 7 दिनो या 3 महीनो में कितना ट्रेफिक और किस पोस्ट पर मिला है।  
  • Submit Site To Bing- जिस तरह से आप अपनी साइट की Google में Submit करते है, ठीक उसी तरह आप अपनी साइट को Bing पर भी Submit कर दे।
  • Submit Blog To All Search Engine- आप अपने ब्लॉग को सारे Search Engine पर Submit करे और अपनी ब्लॉग पोस्ट का अच्छे से SEO  करते रहे।
  • Create Sitemap for Your Blog- जब आप ब्लॉग डिज़ाइन करते है, उसी समय आपको अपनी साइट में site map को Create कर लेना चाहिए। sitemap आपकी साइट के लिए सबसे जरूरी है।  
  • Submit Sitemap To Google Webmaster- आपने अपनी साइट में जो sitemap add किया है, आप उसे आप Google Webmaster पर Submit कर दे। इससे आपकी रैंकिंग में बहुत ज्यादा असर होता है।
  • Submit Sitemap To Bing Webmaster- Sitemap को आप अपने Bing Webmaster में Submit करे।  
  • Find Ideas For New Post- आप अपने ब्लॉग के ले पोस्ट लिखने से पहले कुछ Topic को सिलेक्ट करे और बाद में उनसे मिलते जुलते कुछ और टॉपिक निकाले। और उसके बाद आप अपना ब्लॉग पोस्ट लिखे।  
  • Submit Site To Alexa अगर आप अपनी साइट की Alexa रैंक बढ़ाना चाहते है, तो अपनी साइट को Alexa rank बढ़ाने वाले Tool में Submit करे।
  • Use Yoast SEO Plugin- आप अपनी साइट पर पोस्ट का SEO करने के लिए Yoast SEO का इस्तेमाल करे। Yoast SEO को सभी ब्लॉगर No.1 SEO Tool मानते है।      
  • Use Keyword In Post Tittle- जब आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखते है, तो आप उसमे 2-3 High Quality Keyword डाले, इससे आपकी Post रैंक जल्दी होगी।  
  • Use Keyword In Post Content- जब आप अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखते है, तो आप उस पोस्ट मे जीतने ज्यादा हो सके, उतने High Quality Keyword का इस्तेमाल करे। आप जीतने ज्यादा keyword देंगे आपकी पोस्ट उतनी ज्यादा जल्दी रैंक होगी।

Update Your Blog Post-  

  • Update Old Post- आप अपने ब्लॉग पर पहले की लिखी हुई ब्लॉग पोस्ट को समय पर Update करते रहे और उनको थोड़ा बहुत add करते रहे, जब आप पोस्ट Update करते है, तो आप उसमे Image और Video जरूर डाले।
  • Add Update Date In Post- जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Update करते है, तो आपको उसका Date, Time और Year भी Update करना चाहिए। Date Update करने से User को यह पता चल जाता है, की पहले इस पोस्ट में यह था ओर अब इसमे कुछ और ज्यादा पढ़ने को मिलेगा, इसी कारण से पुराने user भी दुबारा आकर इस Update की हुई पोस्ट को पढ़ते है।
  • Change Old Post Title- जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Update करते है, तो आप आफ्नै पोस्ट के Title को भी Change कर सकते है। इससे आपकी पोस्ट के रैंकिंग में भी काफी अच्छा असर होता है।
  • Remove Extra Word- आपकी पुरानी लिखी हुई पोस्ट में अगर 70 से ज्यादा शब्द Title में है, तो आप उन्हे हटा दे, और शब्द को कम कर दे, ज्यादा शब्द होने से आपकी पोस्ट की रैंकिंग अच्छी नहीं रहहती है।
  • Don’t Change Post Link- जब आप अपने  ब्लॉग की पुरानी पोस्ट को Update करते है, तो आप अपनी ब्लॉग पोस्ट का Link change ना करे, इससे आपकी post की रैंक Down जा सकती है।
  • Add More Content- आप अपने ब्लॉग पोस्ट की पोस्ट को Update करे तक यह ध्यान रखे की आप उसमे कुछ वर्ड और add कर दे। यानि आपकी पुरानी पोस्ट में 1000 से ज्यादा वर्ड होने चाहिए।

Interlinking करे

  • जब आप ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद उसे Upload करेते है, उस समय आपको अपनी पोस्ट में Interlinking करना होता है।
  • पोस्ट में जितनी ज्यादा Interlinking करते है, आपको उतना ही ज्यादा फाइदा मिलता है।
  • Interlinking से पोस्ट को High Rank मिल जाती है।
  • जिस टॉपिक पर आप पोस्ट लिख रहे है, उसी टॉपिक से Relative अगर आप Interlinking करते है, तो आपको काफी ज्यादा फाइदा मिलता है।
  • Interlinking से आपको साइट का Bounce rate कम हो जाता है।
  • Visitor एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट तक जा सकता है, Interlinking की मदद से और आपके ब्लॉग का impression बढ़ता है।

Other Ideas

  • Work On Other Blog Competition- आप आपने ब्लॉग से मिलते जुलते ब्लॉग देखे ओर उन ब्लॉग पर यह देखे की उन्होने किस तरह से ब्लॉग पोस्ट लिखी और कितने वर्ड की लिखी है, इससे आपको थोड़ा Knowledge होगा और आपके लिखने की Speed और Skill अच्छी होगी।
  • Ask To Other Big And Success Blogger- आप सबसे पहले बड़े ब्लॉगर की एक लिस्ट तैयार करे, ओर बाद में उनसे संपर्क करे, और ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ्ने के तरीको के बारे में उनसे जाने और बताए जाने वाले तरीको को follow करे।
  • Make Fast Loading Blog- जब कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर आए तो आपका ब्लॉग इतनी तेजी से Open होना चाहिए की सिर्फ कुछ ही सेकेंड का समय लगे।
  • Write Helpful Post- जिस समय आप पोस्ट लिखते है, उस समय यह ध्यान रखे की आप उसमे जरूरी जानकारी ही Share करे। ज्यादा कचरा डालने से user आपकी साइट पर दुबारा नहीं आएगा।
  • Add A Search Box- जब आप अपनी साइट डिज़ाइन करते है, तो आपको यह ध्यान देना है, की आपकी साइट में एक search Box होना चाहिए जिससे User अपनी जरूरत के हिसाब से पोस्ट निकाल कर पढ़ सके।
  • Link To Your Most Popular Article In Sidebar- आप अपने ब्लॉग की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पोस्ट का लिंक sidebar में लगा दे, जिससे user उस पोस्ट को पढे और आगे share करे।
  • Make A Question & Answer From for Your Side- जब आप अपना ब्लॉग पोस्ट लिख कर Complete कर देते है, तो उसके बाद में आपको अपने पोस्ट में Question & Answer देने होते है, इनसे आपकी साइट और आपका पोस्ट जल्दी रैंक होता है।
  • Offer For Your Blog- आप अपनी साइट पर ज्यादा ट्रेफिक पाने के लिए अपने ब्लॉग के विजिटर के साथ कुछ ऑफर पेश कर सकते है, जैसे की हमारे इस ब्लॉग को जो ज्यादा Share करेगा , उसे इतना और जो कम करेगा उसे इतना इस तरह से आप अपना ऑफर रख सकते है। इसे आपका आर्टिकल ज्यादा जल्दी रैंक होगा।
  • Make About Us Form- आप अपने ब्लॉग पर एक ऐसा Page बनाए जिसमे आप अपने बारे मे सारी जानकारी और अपनी site के बारे में सारी जनकरी अपने User को बता सकते है। आपके बारे में जितना ज्यादा user को पता होगा, तो आपके ब्लॉग की छाया उनके दिमाक में फिट हो

आज हमे आपको ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ्ने के बारे में 55+ Popular Trike बताए है, आप इन सभी तरीको को फॉलो करके अपने ब्लॉग पर Traffic बढ़ा सकते है। मेंने अपने हिसाब से Best से सारे तरीके बता दिए है, ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ाने के।

जरूर पढे::Photo Edit Karne Wala App Download

निष्कर्ष-

 दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Blog Ki Traffic Kaise Badhaye 55+ Popular Trike के बारे में बताया है, आशा है की आप यह पोस्ट पढ़ने के बाद अपने ब्लॉग पर Traffic बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते है।

हमने इस पोस्ट 55+ Popular Ways To Increase Blog Traffic में आपको सारी जानकारी विस्तार से देने की कोशिश की है, अगर फिर भी कोई जानकारी बाकी रह गई है, तो आप हम कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देंगे, और आपकी मदद करेंगे, आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ाने में।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Blog Ki Traffic Kaise Badhaye 55+ Popular Trike पसंद आई है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर Share करे, ताकि आपके साथी दूसरे नए ब्लॉगर को भी यह जानकारी पढ़ने को मिले और वह भी अपने ब्लॉग पर आसानी से ट्रेफिक बढ़ा सके। जय जवान जय किसान।    

जरूर पढे: Instagram Par Like Badhane Wala App [100 Like मिनट में]  

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment