Youtube Par Subscriber Badhane Wala App or Website [10 हजार महीने में]

techhindiclub
techhindiclub
13 Min Read
4.8/5 - (540 votes)

Youtube Par Subscriber Badhane Wala App, सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप नमस्कार दोस्तो वैसे तो आपको पता ही होगा की आज का समय Online का समय है, आजकल सभी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है, इसके लिए वह या तो Blogging करते है, या YouTube अपना Channel बनाते है। आज हम बात करने वाले YouTube की दोस्तो बहुत सारे लोग YouTube पर Channel बना कर Daily Video डालते है, पर फिर भी उनके Subscribe नहीं बढ़ पते है, दोस्तो आज की हमरी इस पोस्ट में हम आपको Youtube Par Subscriber Badhane Wala App, subscribe badhane wala website के बारे में बताने वाले है।

आज के समय में बहुत सारे ऐसे YouTuber जो बहुत लंबे समय से YouTube पर कम कर रहे है, और Daily अच्छी Video डालते है, फिर भी उनके Subscribe नहीं बढ़ पते है, और उनका Channel Monetize नहीं हो पता है, आज हम आपको कुछ Application बताने वाले है, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने YouTube पर Subscribe बढ़ा सकते है।

दोस्तो आपके Subscribe बढ़ाने की समस्या को देखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी Application लेकर आया हूँ, जो आपको YouTube Par Subscriber Badhane Wala App, 1000 free youtube subscribers app,   है, और इसका इस्तेमाल करके आप अपने Channel पर 1000 Subscribe कुछ ही दिनो में पूरे कर सकते है।

जरूर पढे: 200+ Best Youtube Channel Names Ideas List 

अगर आप इन सभी Application के बारे में जानना चाहते है, तो आओ हमारी इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक ध्यान से पढे, आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद सारी जानकारी बहुत ही अच्छे तरीके से पता चल जाएंगी।

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye App | यूट्यूब पर सब्सक्राइब बढ़ाने वाला ऐप की लिस्ट

दोस्तो अब आपको Step By Step कुछ App के बारे में बताना चाहते है, आप इन सभी App का इस्तेमाल करके पता लगा सकते है, यह App आपको कितने Subscribe बढ़ा कर दे सकता है। इसकी सारी जानकारी आपको हम अब देने वाले है।

Subs Booster :

दोस्तो YouTube पर Subscribe बढ्ने के लिए यह सबसे बढ़िया माना जाता है, क्योकि अब तक जिसने भी इस App को इस्तेमाल किया है, उसने उसको 5 Star रेटिंग ही दी है, तो यह मेरे हिसाब से Subscribe बढ्ने वाले बाकी सभी Application में पहले नंबर पर है। और साथ ही इस Application में आपको Sub4Sub का भी Option दिया गया है, मतलब की आप जीतने ज्यादा Subscribe करेंगे आपको वापिस उतने ही मिलेगे।

जब आप इस App को अपने Phone में Download करते है, और Open करते है, तो आपको इस Application के Dashboard में आपको बहुत सारे चैनल दिखाई देंगे, अब आपको उन सभी Channel को Subscribe करना है, और इसके बदले में आपको Coin मिल जाते है, और आप इन Coin का इस्तेमाल अपने Channel पर Subscribe बढाने में कर सकते है।

Sub4Sub के System में आपको और दूसरे Youtuber को भी फाइदा मिलता है, इसमे जीतने Subscribe उसके होंगे उतने ही आपके होंगे, सीधि सी बात है, की आपके और उसके Subscribe के साथ बढ्ने शुरू हो जाएंगे।

दोस्तो आप इस Application का इस्तेमाल शुरू में नए Channel पर ना करे, आप इसका इस्तेमाल तब करे जब आपको अपना Channel Monetize करना है, और आपके Subscribe कम पर आपका Watch time पूरा है। और आपका Channel 6 से 7 महीने पुराना है।

दोस्तो हम आपको यह App बता रहे है, की आपको सिर्फ 100-200 Subscribe की जरूरत है, वैसे अगर हम आपको बताए की आपको अपने Channel पर ज्यादा और Unique Subscribe चाहिए तो आपको अपना कंटैंट और विडियो की क्वालीट अच्छी करनी होगी, न की आपको Subscribe बढ़ाने वाले app पर निर्भर रहना है।

जरूर पढे: Sub4Sub Whatsapp Group Link 2021

YtPlus : यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप्प –

दोस्तो यह एक Website है, आप इसका इस्तेमाल करके अपने YouTube Channel पर Subscribe बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते है, यह Website सभी Application से पुरानी है, इसको Market में आए हुए 8 साल से भी ज्यादा समय हो गया, जो बड़ी-बड़ी कंपनीयां या बड़े-बड़े YouTube Channel है, वो अपने Subscribe बढ्ने के लिए इस Website को काम में लेते है।

उपर दिए हुए Link से Click करके आपको इस Website को अपने Laptop या Pc के Browser में Open करना है, और इसमे अपना Gmail Account डालकर इसमे Login हो जाना है। जैसे ही आप इसमे login करेंगे आपको इसमे अलग अलग प्लान दिखाई देंगे आप अपने हिसाब से कोई भी प्लान सिलेक्ट करके अपने Subscribe बढ़ा सकते है।

YTPlas-Youtube-subscriber-wali-site

दोस्तो इस website में आपको फ्री में Subscribe बढ्ने के लिए कुछ Limit दे दी जाती है, आप इससे ज्यादा Subscribe आपने Channel पर नहीं बढ़ा सकते है, अगर फिर भी आप इससे अपने Subscribe बढ़ाना चाहते है, तो आप इसके पैड Option सिलेक्ट करके और कुछ पैसा देकर आप अपने Subscribe बढ़ा सकते है।

चलिए आगे चलकर हम इस website के सभी Plan के बारे में विस्तार से सारी जानकारी को जानते है, और चर्चा करते है।

जरूर पढे: 1000+ Best Instagram Bio For Girls 2021

स्टार्टर प्लान :

इस Website के अंदर आपको यह प्लान बिल्कुल फ्री दिया जाता है, जिस समय आप इस वैबसाइट पर login करते है, उसी आप इस प्लान को Active कर सकते है, और इस प्लान में आपको 10 Subscribe बढ़ाने का Option दिया जाता है, आप यह 10 Subscribe 12 घंटे में बढ़ा सकते है, और 12 घंटे के बाद आपको फिर से दूसरा यह Option मिल जाता है। और साथ ही आपको इसमे अपनी video को Like करवाने का भी Option दिया जाता है, इस वैबसाइट से आप अपनी कोई भी 10 Video को बहुत ही आसानी से Like करवा सकते है।

एंटरप्राइज़ प्लान :

दोस्तो यह एक पैड Service है, इसमे आपको Daily के 20-25 Subscribe मिलते है, यह Plan Active करने के बाद आपको किसी भी दूसरे YouTuber के Channel को Subscribe नहीं करना होता है, और न आपको किसी भी Video को Like करनी होती है, आपको इस प्लान के लिए 22 डॉलर महीने के Pay करने होते है। और आपको बिना कुछ किए Subscribe मिलते रहेंगे।

ELITE

दोस्तो इस Website में यह प्लान कभी महंगा है, इसकी कीमत 40 डॉलर है, इस प्लान को आप अपनी मर्जी से Active और Dative कर सकते है, इस प्लान में आपको 35 से 40 Subscribe मिलते है। यह सबसे ज्यादा Popular और लोगो के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला प्लान है।

जरूर पढे: Instagram Reels Video Par View Aur Like Kaise Badhaye

Easy 1000 Subscribe –

दोस्तो बहुत सारे लोगो को Youtube Par Subscriber Badhane Wala App की तल्श है, और आप में से बहुत सारे लोगो ने आज से पहले बहुत सारे App को इस्तेमाल करके देख लिया होगा पर आज मै आपको जिस Application के बारे मै बताने वाला हूँ आप उसको एक बार इस्तेमाल जरूर करके देखे। इससे आपको बहुत ज्यादा फाइदा मिलेगा और आपके YouTube Channel पर 100% Subscribe बढ़ जाएंगे।

इस App को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लोगो ने Download किया है, और इसका फाइदा लिया है, जिन लोगो ने इसे Download किया है, उनका रिव्यू भी डाला गया है,इस app का आज तक 2 हजार से भी ज्यादा लोगो ने रिव्यू किया है। आपको यह Play Store में बहुत ही आसानी से मिल जाता है।

इस Application में आपको अपनी केटेगरी से मिलते जुलते दूसरे YouTube Channel को Subscribe करना होता है। आप जीतने Channel को Subscribe करेंगे आपको उसके बदले में कूछ Coin मिल जाएंगे आप इन Coin का इस्तेमाल आपने Subscribe को बढ़ाने के लिए कर सकते है। अगर पहले कभी आपने इस Application को इस्तेमाल नही किया है, तो आप एक बार इस्तेमाल करके जरूर देखे आपको बहुत फाइदा मिलेगा।

जरूर पढे: yo whatsapp क्या है । yo whatsapp download kaise kare

YTViews :

दोस्तो भारत की यह सबसे ज्यादा और बढ़िया Response देने वाली पहली website है, आप इसका इस्तेमाल करके YouTube ही नहीं बल्कि Instagram reels, Igtv और instagram पर follow बढ़ाने के लिए  और YouTube पर Subscribe बढ्ने के लिए इस्तेमाल की जाने सबसे बढ़िया website है।

यह एक भारतीय Website है, यह Instagram की vidoe और YouTube की video बढ़ाने के लिए काम में आने वाली website है। यह Video ओर View और Comment को बढ़ाने में भी अच्छी काम आने वाली है। इससे आप जितना चाहे उतना फाइदा ले सकते है, यह आप के ऊपर निर्भर करता है।

इस website ने आज तक 50 हजार से भी ज्यादा लोगो को Subscribe और View बढ़ाने मे मदद की है। यह website बिल्कुल सुरक्षित है। इसमे आपको Subscribe बढ़ाने के लिए बहुत सारे पैकेज दिए जाते है, आप अपनी Cost के हिसाब से अपना Plan सिलेकट करके इसका फाइदा उठा सकते है।

इस Webiste में सबसे छोटा पैकेज 180 रुपए में शुरू हो जाता है, और सबसे बड़ा पैकेज आपको 30 हजार तक मिल जाता है। आप अपनी इच्छा से और आपकी Cost के हिसाब से plan सिलेक्ट करके इससे Subscribe बढ़ा सकते है।

जरूर पढे: Driving Licence Kaise Check Kare

Static King :

दोस्तो यह सबसे अच्छी Website है, इससे आप अपने YouTube Channel के साथ-साथ अपना Watch Time भी बढ़ा सकते है, यह आपको काफी अच्छे-अच्छे Subscribe भी देती है, इस Website सबसे अच्छी बात तो यह है, की अगर आप अपने YouTube Channel पर Blue Tick लगाना चाहते तो यह आपके इस काम के लिए काफी अच्छा काम करती है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको  Youtube Par Subscriber Badhane Wala App, youtube subscribe increase apk के बारे विस्तार से बताया है, आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद में अपने YouTube Channel पर Subscribe बढ़ाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर फिर भी आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है, तो आप हमे comment करके पूछ सकते है।

दोस्तो अगर आपको हमारी यह पोस्ट  Youtube Par Subscriber Badhane Wala App पसंद आती है। तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर Share जरूर करे, ताकि आपके दोस्तो को भी इस पोस्ट का फाइदा मिले। जय जवान जय किसान।

जरूर पढे: Typing se Paise Kaise Kamaye [1 lakh महिना]

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment