Call Barring क्या होता हैं, Call Barring Meaning in Hindi, नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आए है, जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा Useful होने वाली है। क्योकि आज हम आपको Call Barring क्या होता हैं, Call Barring Meaning in Hindi के बारे मे बताने वाले है।
दोस्तो आज के इस Digital समय में Android phone तो सभी इस्तेमाल करते है, पर अगर आपको पता हो तो आजकल Android Phone में बहुत ही ज्यादा Feature आने लग गए है, जिनका हमे पता ही नहीं चला है, और ये सभी Feature हमारे लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होते है।
दोस्तो Call Barring एक Android phone का Feature है, बहुत सारे व्यक्तियों को इस Feature के बारे में पता ही नहीं होता है। पर यह Feature हमारे बहुत ही ज्यादा काम आने वाला Feature है, पर हमे इसकी जानकारी न होने के कारण हम इस Feature को इस्तेमाल नहीं कर पाते है।
आज हम आपको इस पोस्ट में Call Barring क्या होता है, Call Barring Meaning in Hindi और Call Barring On Off कैसे करे, इसके बारे में हम आपको सारी जानकारी विस्तार से देने वाले है। ताकि आपको Call Barring के बारे में सारी जानकारी विस्तार से पता चल सके।
जरूर पढे: Top 12 Best Hindi blogs in 2022
Call Barring क्या होता हैं? Call Barring Meaning In Hindi
दोस्तो अगर आपको Call Barring के बारे में पता नहीं है, तो हम आपको बता दे की Call Barring का मतलब होता है, की आप अपने Phone में आने वाली और जाने वाली Call यानि की Outgoing Call और Incoming Call को बंद कर सकते है, आपने फोन से ही।
दोस्तो आपके Phone में इंटरनेशनल Call आती होगी बहुत बार पर आप Call Barring की मदद से आप अपने फोन से यह सभी Call बंद कर सकते है। इसी के साथ साथ अगर आपको किसी एक Number कीCall बंद करनी है, तो आप Call Barring की मदद से कर सकते है।
आप अपने फोन की किसी एक Number पर Outgoing Call को बंद करना चाहते है, तो आप कर सकते है, इसके बाद आपके Phone में उस Number से सिर्फ incoming Call ही हो सकती है, इसे Call Barred कहते है। और यही Call Barring Hindi Meaning in Hindi है।
अगर आपको किसी एक Number से बार बार Call आ रहा है, और आप उस Number से परेशान हो गए है, तो आप Call Barring की मदद से उस Number कीincoming Call बंद कर सकते है।
जरूर पढे: 30+ Mobile Number Location Check Karne Wale App
Call Barring क्या काम करता है
Mobile Phone में Call Barring एक ऐसा फीचर है, जिसमे अगर आपके पास किसी Know Number से Call आ रहा है, तो आप बिना अपने Mobile Phone को Switch Off किए उस Call को रोक सकते है।
Call Barring में आपको बहुत सारे Option मिल जाते है, की आपको Incoming Call बंद करनी है, या Outgoing Call या आपको आपके पास आने वाली सभी Call को ही बंद करना है।
आप अपने फोन में Call Barring का इस्तेमाल India से आपने वाली कॉल पर ही नहीं बल्कि International Call पर भी Call Barring का Option लागू कर सकते है। आपको एक बात जरूर बता दे की Call Barring और Call barred एक ही होता है। बहुत सारे लोग इसे अलगा समझते है।
Call Barring Flight mode और Call blocker से कैसे अलग है?
दोस्तो आपके मन में अब यह सवाल आ रहा है, की Call Barring के बिना भी हम Flight Mode या Call Blocker से ही अपने फोन पर आने वाली एक्सट्रा Call को बंद कर सकते है। इसके लिए आप Call Barring का ही इस्तेमाल क्यों करे।
जब आप अपने फोन में Flight Mode लगाते है, तो किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा जब कॉल किया जाएगा तो उसे आपका Phone Switch Off बताएगा। पर अगर आप Call Barring लागते है, तो आप जिस Number को Block करते है, सिर्फ वही Number Block होता है, दूसरे Number से Call आ जाता है।
जब आप Call Blocker से Number Block करते है, तो आप सिर्फ 5 से 7 नंबर बहुत ही मुश्किल से ब्लॉक कर पाते है, पर अगर आप Call Barring से किसी भी Number को ब्लॉक कर सकते है, पर आपका Sim चालू रहेगा। आपके पास दूसरे नंबर से कॉल और मेसेज आते रहेंगे।
Call Barring में आप एक साथ बहुत सारे Number पर कॉल बंद कर सकते है, और एक्सट्रा नंबर से आपने वाली कॉल से पीछा छूटा सकते है।
Call Barring के प्रकार (Types Of Call Barring In Hindi)-
दोस्तो हमारे Phone में Call Barring के और Call के 4 Type होते है। चलिए अब हम आपको इन 4 Type के बारे में अच्छे से जानकारी देते है।
All Incoming Call-
जब आप अपने Phone से incoming Call को बंद कर देते है, तो आपके फोन में आने वाली सभी Call बंद हो जाएगी, सिर्फ आप अपने हिसाब से ही किसी दूसरे Person को Call कर पाएंगे, पर कोई आपको Call कर पाऐगा।
All Outgoing Call-
इस Option को On करने के बाद आपके Phone में incoming Call तो आएंगी पर आपके Phone की Outgoing Call बंद हो जाएंगी, यानि आपके फोन से आप दूसरे व्यक्ति को यानि किसी को भीCall नहीं कर पाएंगे पर आपके फोन में सभी call पाएंगे।
International Outgoing Calls-
जब आप अपने फोन से International Call के Option को ON कर देते है, तो इससे बाद आपके फोन से सिर्फ Local Call यानि की भारत देश में ही Call होगा, आप दूसरे देश में Call नहीं कर सकते है, इस Option को ON करने के बाद।
Incoming Calls While Roming-
जब आप अपनेPhone में इस Option को ON कर देते है, तो जब आप अपने राज्य से किसी दूसरे राज्य में जाते है, तो आपके phone से Call Attend करने पर रोमिंग लगती है, पर इस Option को On करने के बाद आप दूसरे राज्य में होंगे तब तक आपके पास कोई Incoming Call नहीं आएगा।
जरूर पढे: 5G Mobile Network Kya Hai
मोबाइल में Call Barring को ऑन/ऑफ़ कैसे करे?
दोस्तो आज हमने आपको Call Barring Meaning in Hindi की हमारी इस पोस्ट में आपको Call Barring के बारे मे अच्छे से बताया है, पर अब हम आपको यह बताने वाले है, की आप इसे किस तरह से Active कर सकते है। Step By Step
- सबसे पहले आपको अपने फोन को ON करना है,और उसके बाद आपको अपने फोन के Dialpad को Open करना है।

- जब आप Dialpad को Open कर लेंगे उसके बाद में आपको ऊपर Right Side में नीचे Left Side में आपको थ्री डॉट का एक Option दिखाई देगा, यह अलग अलग फोन में अलग अलग होता है।

- थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको Setting को ON करना है, जैसे ही Setting ON कर लेते है, आपको नीचे जाना है, और Advance Setting पर Click करना है।

- आपको Advance Setting के Option पर Click करने के बाद, आपको नीचे Scroll करना है, और आपको Call Barring का Option दिखाई देगा। आपको उसे Select करना है।
- Call Barring के Option को Select करने के बाद आपको आगे अपना SIM Card Select करना होगा, जिसमे आपको Call Barring करना चाहते है।

- जब आप Call Barring में SIM Card Select कर लेते है, तो उसके बाद में आपको Call Barring के सारे Option जैसे की incoming Call, Outgoing Call, International Call, Roming Call आदि सारे Option आ जाते है, आप अपने हिसाब से Select करना Call Barred कर सकते है।
- जब आप अपने हिसाब से Call Barring कर देते है, उसके बाद में आपसे Call Barring के लिए 4 Digit का Password मांगा जाता है। आपको Password set करना होता है।

- Call Barring का वैसे तो एक Password set किया होता है, 0000 आप इसे select करके On करे और Call Barring को Active करे।
Note:- दोस्तो वैसे तो सभी Phone में Call Barring Password पहले से ही Set किया होता है, अगर आपके Phone आपको Password Set नहीं मिलता है, तो आप Google में जाकर Search कर सकते है। Call Barring Password search करने के लिए आपको (Your Mobile Number Default Pin For Call Barring) अपने मोबाइल का नाम डालकर और आगे Call Barring type करके Search करने पर आपका Password आ जाएगा।
जरूर पढे: Photo Edit Karne Wala App Download
Call Barring को ऑफ़ कैसे करे (debarred meaning in hindi)-
आपने Call Barring को Active कर लिया है, और उसके बाद में आपको अब उसे दुबारा बंद करना है, तो आपको इसके लिए कुछ Step बताने वाले है, आप इन्हे Follow करे और Call Barring को बंद करे।
- सबसे पहले आपको Call Barring के Option में जाना है। और आपको यहाँ पर Call Barring का Option On दिखाई देगा, आपको उस पर Click करना है।
- Call Barring के Option पर Click करने के बाद आपसे आपका Default Password मांगा जाएगा, आपको वह Password डालकर आगे OK कर देना है।
- जब आप Password डालकर OK करते है, उसके बाद से आपकी Call Barring बंद हो जाएंगी।
Call Barring पासवर्ड कैसे चेंज करे-
अगर आप Call Barring का Password Change करना चाहते है, तो इसके लिए आपको हम नीचे Step बताने वाले है, आप इन सभी Step को ध्यान से Follow करे, और Password Change करे।
- सबसे पहले आपको Call Barring के Option को ON करना है।
- Call Barring के Option के नीचे आपको Change Barring Password का Option दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
- Change Barring Password पर क्लिक करते ही आपको 3 Box दिखाई देंगे, आपको सबसे पहले Box में अपना Default Password डालना है, और नीचे के दोनों बॉक्स में आपको अपना Password डालकर set कर देना है।
किसी भी फ़ोन में Call barring कि settings कैसे खोले?
दोस्तो वैसे तो मेंने आपको ऊपर फोन में Call Barring की Setting खोलने के बारे में बता दिया है, पर अभी और बता दूँ की दूसरे फोन में Call Barring की Setting खोलने के लिए आपको थोड़ा कुछ एक्सट्रा देखने को मिल जाता है, पर ज्यादा आपको कुछ नहीं मिलता है। आपको जितना बताया है, उतने ही Step आपको फॉलो करने होगे।
अब में आपको दूसरे फोन में Call Barring की Setting को कैसे Open करे इसके बारे में आपको बताने वाले है। आप अपने फोन के अनुसार चेक कर ले, ओर अपने फोन की Call Barring की Setting को On कर ले।
Samsung Phone-
- सबसे पहले आपको अपने फोन को Open करना है। और उसमे आपको Call Log को open करना है।
- Call Long Open हो जाने के बाद आपको तीन लाइन दिखाई देगी आपको उस पर Click करना है।
- तीन लाइन पर Click करने के बाद आपको Setting का Option दिखाई देगा। आपको Setting पर Click करना है।
- Setting पर Click करने के बाद आपको Call Barring पर Click करना है।
- Call Barring पर Click करने के बाद आपको Voice Call पर Click करना है।
- Call Barring के ऊपर Click करने के बाद आपको अपना Password सेट करना है, जिससे आप अपनी Call Barring को Activate और Deactivate कर सकते है।
Default call Barring Passwords
Call Barring के फायदे-
- दोस्तो एक Call Barring के Option के बहुत सारे फायदे है, जैसे आप अपना जरूरी काम कर रहे है, और आप सोच रहे है, की आपको कोई परेशान न करे तो आप इस Option को ON करके छोड़ दे आपकी सारी incoming call बंद हो जाएंगी।
- दोस्तो आप कही गए हुए है, और आपके दोस्त या कोई परिवार का सदस्य आपका फोन मांगता है, तो आप अपनी incoming और Outgoing call को Barring करके उसे दे सकते है, फिर कोई आपके Number से कोई गलत Call नहीं कर पाएगा।
- जब आप अपने State से किसी दूसरे State में गए हुए है, तो आप Romming के Option से Call Barring करके लगाने वाली Romming से बच सकते है।
Call Barring FAQs:
Ans. यह मोबाइल फोन में एक ऐसा फीचर है, जिसमे आप अपने फोन पर आपने वाली किसी Know Call को Deactivate कर सकते है, इसमे आप International Call को भी बंद कर सकते है।
Ans, जब आप अपने फोन में Call Barring को Open करते है, तो आपको एक Default Password डालना होता है, जिसमे आप 1234 या 0000 भी दल सकते है। आप अपने फोन के आधार पर ऊपर लिस्ट में पासवर्ड देख सकते है
निष्कर्ष-
दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Call Barring क्या होता हैं, Call Barring Meaning in Hindi के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताई है, आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने Number की Call Barring कर सकते है।
अगर आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद अपने Number की Call Barring करने में कोई समस्या आती है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपकी समस्या को दुर करने की पूरी कोशिश करेंगे। और आपके Number पर Call Barring करने में आपकी मदद करेंगे।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Call Barring क्या होता हैं, Call Barring Meaning in Hindi पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर Share करे, ताकि यह जानकारी आपके दोस्तो को भी पढ़ने को मिले और वह भी इस जानकारी को पढ़ कर Call Barring कर सके। जय जवान जय किसान।
जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App
टिप्पणियाँ(0)