नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं- WazirX App Kya Hai के बारे में। दोस्तों अगर आपको Cryptocurrency की थोड़ी बहुत जानकारी है, तो आपने “वजीरएक्स” एप्प के बारे में तो जरूर सुना होगा। लेकिन शायद आपको इस एप्लीकेशन के बारे में, संपूर्ण जानकारी नहीं है। क्योंकि यहां एप्लीकेशन बहुत ही नया क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज एप्लीकेशन है। जो कि अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है। लेकिन अब यह काफी हद तक ट्रेडिंग करने के लिए तैयार हो चुका है। आइए जानते हैं-WazirX App Kya Hai? Isme Crypto Kaise Kharide or Paise Kaise Kamaye!
जिस प्रकार अन्य देशों में क्रिप्टो करेंसी का चलन है, जिसके चलते अब भारतीयों को भी इसने अपनी तरफ आकर्षित किया है। चाहे फिर वहां करेंसी Bitcoin हो या Ethereum, लोगों को अपने बेहतरीन विशेषताओं के कारण अपनी तरफ आकर्षित किया है। और इस में इन्वेस्ट करने पर मजबूर किया है।
आज के समय में WazirX App एक ऐसा क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज एप्लीकेशन है, जो कि भारतीय द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसा इसलिए है, क्युकी बहुत ही कम समय में इसने लोगों को प्रभावित किया है। इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य है, कि यहां भारत की सबसे ट्रस्टेड बिटकॉइन एक्सचेंज कंपनी बन सके, और यह अपने उद्देश्य में सफल भी हो रही है। WazirX App Kya Hai
जरूर पढे: Mobile Recharge Kaise Kare
WazirX App Kya Hai
WazirX App भारत का लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म है। जिसका इस्तेमाल कर हर कोई इसमें क्रिप्टो करेंसी ट्रेड कर सकता है। इसमें केवल भारतीय ही नहीं बल्कि दुनिया का कोई भी यूजर क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग कर सकता है।
आपको बता दें, कि यहां भारत का पहला और एकमात्र क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है। जोकि P2P यानी peer to peer crypto Transaction करने की अनुमति देता है। इस कंपनी के Co-founder, Sameer Mhatre,Nischal Shetty or Siddharth Menon है। जोकि प्रोग्रामिंग ब्रेक ग्राउंड से जुड़े हुए हैं।
साथ ही कंपनी ने एक फूल क्रिप्टो एक्सचेंज भी लॉन्च किया है। जो कि अलग-अलग प्रकार के क्रिप्टो करेंसी पेयर्स को सपोर्ट करता है। यहां अपना खुद का टोकन भी स्टार्ट कर चुका है। जिसका नाम WRX Coin रखा गया है।
WazirX- के फाउंडर के मुताबिक इंडियन क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म बहुत ही खस्ता हालत में है। और यह जरूरत के हिसाब से सर्विस भी प्रदान नहीं कर रहा। इसलिए उन्होंने वज़ीरक्स ऐप को प्रारंभ कर देश के क्रिप्टो करेंसी enthusiasts को बेहतर सर्विस प्रदान करने के बारे में सोचा है।आईए एस एप्लीकेशन के बारे में और बेहतर समझते हैं।
WazirX App के प्रमुख फीचर्स– (विशेषताएं)
सबसे पहले इस एप्लीकेशन की विशेषताओं के बारे में जानते हैं। इसमें आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे। जैसे real time open order book, tread history, deposite और withdrawls आदि, जिससे कोई यूजर ट्रेड और इन्वेस्ट कर सके।
- आप WizarX में P2P का इस्तेमाल क्रिप्टो को Buy और Sell करने के लिए कर सकते हैं।
- इस exchange में transaction पूरे भारत में सबसे फास्ट होता है, जो कि 1 trade पर मिनिट है।
- यहां आपको जीरो transaction फीस देखने को मिलती है।
- यह एप्लीकेशन USDT मार्केट में सबसे ज्यादा liquidity प्रदान करती है।
- इसमें ऑटोमेटेड P2P ओपन ऑर्डर बुक होता है।
- पूरे भारत में यह सबसे चीपेस्ट प्राइस स्क्रिप्टो प्रदान करती है।
- इसका UI बहुत सिंपल है, इसका इस्तेमाल कोई भी आसानी से कर सकता है।
- यहां एप्लीकेशन तीनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है- एंड्रॉयड, IOS और Web।
WazirX App के कुछ Stats
- इस एप्लीकेशन के एंड्रॉयड और आईओएस पर 1,00,000+ डाउनलोड है।
- इस प्लेटफार्म पर लगभग 2,50,000 से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।
- वही इसकी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.44 की रेटिंग प्राप्त हुई है, जो भी काफी बेहतरीन मानी जाती है।
क्या भारत में क्रिप्टो करेंसी बैन है?
जी हां, दोस्तों भारत सरकार ने क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज को बैंक के साथ transaction करने पर रोक लगाई हुई है। जिसके चलते आज कई बड़े-बड़े करंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म बंद पड़े हुए हैं। वही WazirX की बात की जाए तो यहां p2p मॉडल का कांसेप्ट इस्तेमाल करता है। जो कि बैंक से कोई ट्रांजैक्शन नहीं करता, इसके मॉडल के अनुसार यह एक person से दूसरे person के साथ करेंसी एक्सचेंज करता है।
यहां पर WazirX का काम बस यह देखना है, कि दोनों पार्टियां अपने ट्रांसक्शन में कोई हेराफेरी तो नहीं कर रही है। इसीलिए भारतीय लोग आसानी से अपने क्रिप्टो को केस In और केस Out कर सकते हैं। और यह Indian Law 2018 के हिसाब से पूरी तरह से लीगल है।
वही सूत्रों की मानें तो अब सुप्रीम कोर्ट के अनुसार भारत में भी क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग पूरी तरीके से लीगल है।
जरूर पढे: Call Recording Kaise Kare
WazirX ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं? Sign Up और KYC वेरीफिकेशन
इस एप्लीकेशन में साइन अप करना बहुत ही आसान है, इसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है।
- सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना होगा और sign up पेज पर जाना होगा।
- साइनअप पेज पर जाने के लिए टॉप राइट स्क्रीन में स्थिति साइन अप बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको 4 स्टेप प्रोसेस वेरिफिकेशन का पालन करना होगा, और लॉगइन क्रिएट करने के लिए डिटेल्स, वेरीफिकेशन के लिए सबमिट करनी होगी।
Step 1 – Email ID और Password डालें
साइन अप करने के लिए आपको अपना कंप्लीट ईमेल एड्रेस डालना होगा, ध्यान रहे यहां वही ईमेल एड्रेस होगा जो कि आप बाद में लॉग इन करने के लिए और कम्युनिकेशन मैसेज रिसीव करने के लिए उपयोग करने वाले हैं। यह ईमेल एड्रेस बाद में चेंज नहीं कर सकते।
अब आपको एक पासवर्ड डालना होगा, ध्यान रहे हमेशा एक स्ट्रांग पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए, और बाद में इसे याद भी रखना है।
Step – 2 Email Verify करें
ईमेल और पासवर्ड डालने के बाद आपको साइन अप के ऊपर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप रजिस्टर्ड ईमेल आईडी में वेरीफिकेशन ईमेल रिसीव करेंगे।
वेरिफिकेशन ईमेल रिसीव करने के बाद वेरीफाई ईमेल बटन पर क्लिक करें।
वेरीफिकेशन कंफर्म होने के बाद आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा, अब आप लॉगिन कर सकते हैं।
Step 3 – Mobile नंबर Verify करें
अब आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कराना होगा, इसके लिए आपको अपना 10 डिजिट इंडियन मोबाइल नंबर इंटर करना है। इंटर करने के बाद आपको सेंड ओटीपी के ऑप्शन को चुनना है।
आपको SMS के माध्यम से एक ओटीपी प्राप्त होगा, इस ओटीपी को इंटर करना है, और वेरीफाई पर क्लिक करना होगा।
Step 4 – KYC Details सबमिट करें
ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको अपनी KYC पूरी करनी होगी, इसके लिए आपको डॉक्युमेंट्स अपलोड और वेरीफाई कराने होंगे।
KYC के लिए जरूरी Documents
नाम (Name)- आपको अपना पूरा नाम भरना होगा जो कि पैन कार्ड में हो।
पता (Address)- आपको अपने आधार कार्ड के हिसाब से अपना पूरा एड्रेस डालना होगा।
जन्म दिनांक (DOB)- जन्म दिनांक DD/MM/YYYY/ के फॉर्मेट में भरे।
पैन कार्ड (PAN)- इसमें आपको अपने पैन कार्ड की front स्कैन कॉपी भरना है।
आधार कार्ड (Aadhar Card)- इसमें आपको 12 अंक के आधार कार्ड नंबर भरना है,साथ हीआधार की फ्रंट स्कैन कॉपी भी भरना है।
बैंक डिटेल्स (Bank Detailes)- अब आपको अपने बैंक अकाउंट के डिटेल्स सबमिट करने हैं। ध्यान रहे जिस अकाउंट से आप फंड डिपॉजिट कर रहे हैं, उसी अकाउंट में आपको फण्ड रिसीव भी होगा, इसलिए इसे बार-बार ना बदलें।
Verification Detailes सबमिट करने के बाद क्या होगा?
एक बार आप ठीक ढंग से अपने सभी वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट को सबमिट कर देते हैं, जिसके बाद आपकी वेरीफिकेशन प्रोसेस बैकएंड में चालू हो जाती है। इस वेरिफिकेशन को पूरा होने में लगभग 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है।
आपको बता दें, कि आपका अकाउंट किसी कारणवश अप्रूव नहीं होता है, तो आपको रिजेक्ट होने के रीजन के साथ एक ईमेल आता है। जिसे पढ़कर आप दोबारा वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
WazirX App में क्रिप्टो करेंसी कैसे खरीदें?
दोस्तों आप अपने पसंदीदा करेंसी खरीद सकते हे, इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं।
1. P2P Market
2. Spot Exchange
आइए इनके बारे में विस्तार से समझते हैं-
1. P2P Market क्या हे?
यह WazirX पर मौजूद ऑटो आर्डर मशीन इंजिन हे, जहां आप INR WazirX Act का इस्तेमाल करके USDT (यूएसडीटी) खरीद सकते हैं।
वजीरएक्स p2p मार्केट में यूएसडीटी खरीदने के लिए आप अपने वजीरएक्स अकाउंट से एक आर्डर बुक कर सकते हैं। जिस का मिलान और आर्डर मशीन इंजन के द्वारा किसी विशेष करेंसी के सेलर के साथ किया जाता है।
अब आपको सेलर को पैसे ट्रांसफर करने होते हैं। जब सेलर पैसे प्राप्ति की पुष्टि कर देता है। तो वज़ीरक्स आपको यूएसडीटी जारी कर देता है। USDT मिलने के बाद आप इसका इस्तेमाल किसी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीदने के लिए कर सकते हैं।
2. Spot Exchange क्या हे?
WazirX के स्पॉट एक्सचेंज मार्केट को देखकर अपनी पसंदीदा करेंसी को खरीद सकते हैं। जो आप खरीदना चाहते हैं। इस प्लेटफार्म पर आपके लिए लगभग 100 से अधिक क्रिप्टो करेंसी उपलब्ध है।
ध्यान रहे, किसी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीदने से पहले उसकी पोर्टफोलियो की जांच जरूर कर ले।
इसके बाद आप खरीद फॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी को खरीदने के लिए आर्डर दे सकते हैं।और अपनी मनपसंद क्रिप्टो करेंसी प्राप्त कर सकते हैं।
जरूर पढे: Online Paise Kaise Kamaye
WazirX App Wallet से पैसे कैसे निकाले?
- इसके लिए आपको वज़ीरक्स ऐप में नीचे की तरफ दिया फंड बटन पर क्लिक करना है।
- आप पैसे निकालना चाहते हैं, तो उसके सामने withdraw बटन पर क्लिक करें।
- NIR के मामले में आप instant withdraw और NEFT withdraw में से किसी एक को चुने।
- क्रिप्टो करेंसी के मामले में आप अपने वॉलेट पर कॉइन भेज सकते हैं, या ट्रांसफर करने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।
इस तरह आप WazirX वॉलेट से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।
WazirX App से जुड़े कुछ FAQs:
उत्तर:- वजीरएक्स एंड्रॉयड और आईओएस (IOS) प्लेटफॉर्म पर चल सकता है।
उत्तर:- वजीरएक्स का हेड क्वार्टर “नवी मुंबई” में स्थित है।
उत्तर:- जी हां, यह पूरी तरह से लीगल हे, सुप्रीम कोर्ट ने खुद इस बात की पुष्टि की है।
उत्तर:- 2021 में डिजिटल करेंसी के अद्भुत प्रदर्शन के बाद अनेक लोगों ने अपने पोर्टफोलियो में क्रिप्टो करेंसी को जोड़ा है। 2021 में क्रिप्टो करेंसी की मार्केट केपीटलाइजेशन $800 थी। वही 2022 तक यहां लगभग 3 गुना बढ़ गई है।
उत्तर:- वजीरएक्स ऐप उन लोगों के साथ काम करता है, जो USDT- INR के बदले में Buy करना चाहते हैं, और जो USDT- INR के बदले में सेल करना चाहते हैं। वजीरएक्स यूएसडीटी को सेफकीपिंग के लिए transaction के दौरान escrows करता है।
उत्तर:- वजीरएक्स के फाउंडर “Nischal Shetty” है।
हम क्या सीखा
इस पोस्ट के माध्यम से हमने WazirX App Kya hai यह कैसे काम करता है, और इसमें क्रिप्टो करेंसी कैसे खरीदें? के बारे में जाना। उम्मीद है, आपको जानकारी पसंद आई होगी। दोस्तों वजीरएक्स app ने क्रिप्टो करेंसी के लेनदेन की परिभाषा ही बदल दि है, जहा p2p का मॉडल वाकई प्रशंसा का पात्र है।
जिस प्रकार कई Developed देशों में क्रिप्टो करेंसी को lliglized कर दिया है, ठीक उसी प्रकार भारत में भी इसे लीगलाइज्ड कर देना चाहिए। जिससे क्रिप्टो को और बढ़ावा दिया जा सके। दोस्तों, आपको यह लेख कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, ताकि वह भी इस बारे में जान सकें।
जरूर पढे: Mobile Se Dollar Kamane Wala App