Mobile Se Dollar Kamane Wala App

techhindiclub
techhindiclub
12 Min Read
4.6/5 - (42 votes)

हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं, Mobile se Dollar Kamane Wala App के बारे में। जिसका मतलब हे की आज हम घर बैठे “American Doller” कमा सकते हैं। आपको बता दें कि प्ले स्टोर पर आज ऐसे कई सारे एप्लीकेशन मौजूद है, जिनका इस्तेमाल करके आप डॉलर में पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों, अगर आप डॉलर के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दूं यहां एक अमेरिकन करेंसी है, जिस प्रकार हमारे इंडिया में (INR)आईएनआर यानी इंडियन रूपीस चलता है, ठीक वैसे ही अमेरिका में डॉलर चलता है। लेकिन इस करेंसी का मूल्य हमारे भारत की करेंसी से काफी अधिक है। अगर आप इंडिया में रहकर $1 की कमाई करते हैं, तो इसका भारतीय मुद्रा यानी पैसों में ₹82 का होता है। इसलिए ज्यादातर लोग गूगल पर डॉलर कमाने के आसान तरीके search करते रहते हैं।

आज इंटरनेट पर काफी सारे डॉलर कमाने वाले ऐप उपलब्ध हैं। और ज्यादातर कंपनियां विदेशी कंपनियां ही होती है, जिसमें हमारे साथ फ्रॉड होने का खतरा भी बना रहता है। लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसे डॉलर कमाने वाले ऐप के बारे में बताऊंगा जो रियल, सिक्योर और वेरीफाई हैं।

जरूर पढे: Blog Ka Traffic Kaise Badhaye

Mobile se Dollar Kamane Wala App

दोस्तों नीचे मोबाइल से डॉलर कमाने वाले ऐप के बारे में जानकारी दी गई है। यह ऐप्प आपको सच में पैसे कमा के देने वाले हैं। इन एप्लीकेशन की मदद से आप मोबाइल से कहीं भी और कभी भी काम करके पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं, इनके बारे में कि आखिर यह कैसे काम करती हैं, इन app का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं? और इससे डॉलर में पैसे कैसे कमा सकते हैं?

1. Foap App (Doller kamane wala app)

सबसे पहले बात करते हैं Foap App के बारे में, यह काफी अच्छा और बेहतरीन app हे,और इससे आप आसानी से डॉलर में पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया हुआ है। यह app पैसे कमाने के लिए बाकी ऐप से अलग है, क्योंकि आप इसेमैं सिर्फ फोटो को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आप जितने अच्छे फोटो अपलोड करेंगे, आपको इतना अच्छा पैसे दिए जाएंगे। अगर आप एक फोटोग्राफर है, या अच्छे फोटो लेने में माहिर है। तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। आपको बता दें कि इस ऐप पर आपको अपने फोटो के हिसाब से लगभग 5 से $100 तक मिल सकते हैं।

2. GetMega

अगर बात करें इस एप्लीकेशन की तो यहां एक ऑनलाइन एप्लीकेशन है, जहां अलग-अलग प्रकार के रोमांचक गेम खेल सकते हैं। और रियल मनी earn कर सकते हैं। getMega के पास उद्योग में सबसे अच्छा यूआई/यूएक्स (UI/UX)  डिजाइन है, और इसमें 100% तक वास्तविक उपयोगकर्ता प्रोफाइल है।

GetMega एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने के बाद आपको एक रेफर कोड दिया जाएगा और उसके साथ 100% कैशबैक भी दिया जाता है। ध्यान रहे रेफरल कोड केवल पहली राशि जमा करने पर ही काम करता है। इसी के साथ आपको अलग-अलग प्रकार के ऑफर भी मिलेंगे, जिसे आप को काफी फायदा होगा।

इस एप्लीकेशन को आईटी प्रतियोगी ऑस्ट्रेलिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ आरएमजीबी सर्टिफिकेट मिला है। और यहां ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन एआईजीएफ (AIGF) के सदस्य भी हैं। जो की इस एप्लीकेशन को अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद बनाती है। यह आपको रमी गेम भी मिल जाता हे, और उसी के साथ अपने compititor से वीडियो चैटिंग की सुविधा भी आपको मिलती है।

जरूर पढे: YouTube Shorts Video Download Kaise kare

3. OneAd App

OneAd- एप्लीकेशन भी पैसे कमाने का एक बेहतरीन मोबाइल एप्लीकेशन है। इस ऐप में आपको कुछ ऐसे टास्क मिलते हैं, जो आपको पूरे करने होते हैं। जब आप उनको पूरा कर लेते हैं, तब कुछ समय में वहां पैसा OneAd अकाउंट में आ जाता है। और उस पैसे को आप अपने अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में 10 लेवल के बाद कमाई शुरू होती है। आप जैसे-जैसे काम करके अपने लेवल को बढ़ाएंगे उस हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे। आपको अपना लेवल ज्यादा बढ़ाने के लिए कुछ लोगों को इस एप्लीकेशन साथ जोड़ना पड़ता है। जितने ज्यादा लोग आपसे लिंक से जुड़ेंगे वैसे-वैसे आपका लेवल बढ़ता जाएगा और आप कमाई करते जाएंगे।

अगर आप अपने Link से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ लेते हैं, तो आपको बाद में यहां बिना कुछ काम किए भी पैसा मिलता है। जब आप OneAd एप्लीकेशन से पैसा कमाते हैं, तो उसे आप आसानी से अपने अकाउंट में या पेटीएम में भेज सकते हैं। और यहां Minimum Payout $5 देखने को मिलता है।

4. AppsBuck App

अगर बात की जाए इस एप्लीकेशन की तो यहां भी पैसे कमाने वाले ऐप में से एक बेहतरीन एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन में भी आपको काफी सारे टास्क पुरे करने होते हैं। इन task को पूरा करने पर आपको कुछ पॉइंट मिलते हैं, और इन पॉइंट्स को आप पैसो में बदल सकते हैं। आप जो भी पैसा कमाते हैं, उन पैसों को आप आसानी से अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यहां है, कि आप इस ऐप में जब ज्वाइन होते हैं, तब आपको जॉइनिंग बोनस के रूप में $10 मिलते हैं। और आप अगर किसी के रेफर कोड डालकर ज्वाइन करते हैं, तो आपको अलग से $5 और दिए जाते हैं। इन सबके अलावा आप इस एप्लीकेशन में गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

आपके द्वारा कमाए गए पैसे आप अपने पेटीएम अकाउंट में आसानी से भेज सकते हैं। लेकिन इस एप्लीकेशन में $300 पूरे होने के बाद ही आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसीलिए ज्यादातर लोग इस एप्लीकेशन पर काम करना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए जब भी आप इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या इंस्टॉल करें तो एक बार इस एप्लीकेशन के reviews जरूर पढ़ले।

5. Fiverr

दोस्तों, इस एप्लीकेशन के बारे में तो आपने कहीं ना कहीं सुना ही होगा, यह एप्लीकेशन भी ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका हो सकता है।

Fiverr एप्लीकेशन एक फ्रीलांसिंग ऐप है, जिसमें आप अपने हिसाब से काम कर सकते हैं। यहां काम करने के लिए आपके पास कोई skill का होना बहुत जरूरी है। यह जरूरी नहीं है, कि आप उस skill में प्रोफेशनल हो, अगर आप नहीं है। तो भी आप छोटी मोटी स्किल के साथ भी अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इस एप्लीकेशन पर अच्छा काम करते हैं, तो आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको आपकी skill के हिसाब से काम मिलता है। और आप जब भी उस काम को पूरा कर लेते हैं, तो आपको तुरंत उसके पैसे मिल जाते है। इस एप्लीकेशन में कम से कम आपको एक काम के लगभग $5 तो मिलते ही है। और ज्यादा से ज्यादा इसकी कोई सीमा नहीं है। जो आपने अपने काम का रेट रखा है, उस हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं। अगर आप ज्यादा समय के लिए काम करते हैं, तो आप इस तरीके को चुनकर अपने काम को चालू रख सकते हैं। इस एप्लीकेशन को आज भारत में लाखों लोग इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं।

6. Loco App

Loco एप्लीकेशन quize गेम के लिए काफी लोकप्रिय एप्लीकेशन है। इस ऐप में आपसे सवाल जवाब पूछे जाते हैं, यहां गेम की तरह होता है, जिसे खेल कर आपपैसे कमा सकते हैं।

आपको बता दें इस एप्लीकेशन में दिए हुए सवाल कोई ज्यादा कठिन नहीं होते है। इस ऐप में आप गेम खेलते हैं, तो आपको लगभग 10 सवालों का सही जवाब देना होता है। इसे आप दिन में दो बार ही खेल सकते हैं। इस ऐप में 10:00 और 12:30 बजे गेम खेलने का मौका मिलता है। अगर आप इस गेम को खेलते है, और जीतते है, तो आपको आपकी पोजीशन के हिसाब से प्राइस मिलता है। और आप जो भी पैसा कमाते हैं, उसे अपने अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।

जरूर पढे: Apne Paise Ko Kaha Invest Kare In Hindi

Mobile se Dollar Kamane Wala App से जुड़े FAQs:

प्रश्न:- सबसे बढ़िया पैसे कमाने वाला एप कौन सा है?

उत्तर:- वैसे तो इंटरनेट पर आज कई सारे एप्लीकेशन मौजूद हैं, जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ऊपर बताए गए एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न:- घर बैठे डॉलर कैसे कमाए?

उत्तर:- मोबाइल से डॉलर कमाने वाला app यानि आप घर बैठे अमेरिकन करेंसी कमा सकते हैं, इसके लिए प्ले स्टोर पर काफी सारे ऐप मौजूद है।

प्रश्न:- घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

उत्तर:- वैसे तो घर बैठे पैसे कमाने के कई तरह के हैं। लेकिन हमने आपको कुछ एप्लीकेशन के बारे में बताया है, जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा और भी कई तरीके हैं, जो इंटरनेट पर मौजूद है।

हमने क्या सीखा

इस पोस्ट के माध्यम से हमने Mobile se Dollar Kamane Wala App के बारे में जाना। आज इंटरनेट की मदद से लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं। आप भी कमा सकते है। बस आपको थोड़ी बहुत मेहनत करने की जरूरत है।

उम्मीद है, आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। यदि हां, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि वहां भी इस बारे में जान सकें और अगर आपका इस से जुड़ा कोई प्रश्न हो, तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

जरूर पढे: Paytm First Game Kya Hai

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment