30+ Best Video Editing Apps जिससे आप आसानी से अपना विडियो एडिट करे फ्री मे

techhindiclub
techhindiclub
24 Min Read
4/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं-Best Video Editing Apps के बारे में। आज यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा साधन बन चुका है। जहां हर कोई यूट्यूब से पैसे कमाना चाहता है, ऐसे में अगर आप भी अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते हैं। तब आपको अपने videos edit करने के लिए एक अच्छी एप्लीकेशन की जरूरत होगी।

वैसे तो वीडियो एडिटिंग के लिए लैपटॉप या PC एक अच्छा ऑप्शन होता है। लेकिन अगर आपके पास अपना लैपटॉप या PC नहीं है, तो आप अपने स्मार्टफोन से भी वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।आज मैं आपको कुछ ऐसी ही वीडियो एडिटिंग एप के बारे में बताऊंगा जिनकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल से वीडियो एडिट कर पाएंगे।

जरूर पढे: Top 12 Best Hindi blogs in 2022

आज ऐसे बहुत से YouTubers हे जो अपने फोन से ही वीडियो रिकॉर्ड करते हैं, और फोन से वीडियो एडिट भी करते हैं। क्योंकि आज स्मार्टफोन के अंदर काफी बढ़िया हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इस्तेमाल होते हैं। जिसके कारण हाई रैम वाले गेम्स और एप्स को चलाना बहुत आसान हो गया है। जिसके चलते ज्यादातर YouTubers लैपटॉप की बजाय फोन से एडिटिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं।और यह आसान भी होता है।

आइए अब जानते हैं- Top 12 video editing apps for YouTube short  के बारे में जिनकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए आसानी से अपने मोबाइल की मदद से वीडियो एडिटिंग कर पाएंगे।

Video Editing Apps

iMovie

iMovie Video Editing App वीडियो एडिट करने वाले ऐप में यह सबसे शानदार ऐप है इस ऐप की मदद से आप अपनी वीडियो को हाई क्वालिटी में एडिट कर सकते हैं, इस वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में आपको बहुत ही आसानी से उसका एड्रेस भी काफी आसान है इसमें आप इंस्टाग्राम वीडियो और लॉन्ग वीडियो को एडिट कर सकते हैं। 

यह वीडियो एडिटिंग एप बहुत ही आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जाएगा, आप इस ऐप का नाम डालकर बहुत आसानी से से सर्च कर सकते हैं इसके साथ ही यह एक वीडियो एडिटिंग के मुकाबले में काफी ज्यादा अच्छा है पर इसमें आप अपनी वीडियो में फोटो कैप्शन भी ऐड कर सकते हैं जैसे जैसे आप बोलेंगे वैसे वैसे आपका टेक्स्ट नीचे लिखा हुआ आएगा तो इसमें आप हाई क्वालिटी की वेटिंग बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। 

इस वीडियो डेटिंग ऐप की मदद से आप अपनी वीडियो को टीम कर सकते हैं मैं एडिट कर सकते हैं वह इसको एडिट कर सकते हैं वीडियो की स्पीड को बढ़ा सकते हैं उसमें एलिवेटर भी ऐड कर सकते हैं बहुत सारे इसमें आपको ऑप्शन मिल जाते हैं आप इसमें हाई क्वालिटी की वीडियो को बहुत ही सेंड कर सकते हैं। 

Magisto

Magisto Video Editng App यदि वीडियो एडिट करने वाला सबसे अच्छा ऐप है इस वीडियो  एडिटिंग सॉफ्टवेयर को मैं खुद यूज करता हूं उसका इंटरफ़ेस मुझे बहुत ही सिंपल लगता है इसमें सिर्फ आपको अपना वीडियो रिकॉर्ड करना है और वीडियो रिकॉर्ड करके आप इसमें वीडियो को अपलोड कर सकते हैं अपलोड करने के बाद इस वीडियो एडिटिंग एप की वजह से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं उसमें एलिमेंट ऐड कर सकते हैं फोटो टेक्स्ट सब कुछ बताने से ऐड कर सकते हैं।

वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इंटरफेस बहुत ही सिंपल है, जब आप इस वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को ओपन करेंगे तो इसमे आपको ओपन करने के बाद सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। जब आप इन सभी टोल को एक और ओपन करके रखेंगे तो आपको बहुत ही सामने से इस एडिटिंग सॉफ्टवेयर का पूरा नॉलेज हो जाएगा अगर आपको ज्यादा समझ में नहीं आता था किसका यूट्यूब पर वीडियो भी देख सकते हैं। 

 इस वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने इंस्टाग्राम रियल शॉट वीडियो लोंग वीडियो फेसबुक वीडियो को बहुत ही सामने से एडिट कर सकते हैं।  यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री है और अगर आपको इसमें और ज्यादा एडिटिंग टोल चाहिए तो आप इसका पेट भर जन्म लेते हैं।

ActionDirector

ActionDirector– एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप आसानी से वीडियो एडिटिंग कर पाएंगे। इसकी सहायता से आप एक प्रोफेशनल क्वालिटी का वीडियो आसानी से बना सकते हैं। इसमें आपको एक इनबिल्ट म्यूजिक लाइब्रेरी भी मिलती है, जहां से ऑडियो डाउनलोड कर आप अपने वीडियोस में लगा सकते हैं, और अपना खुद का साउंडट्रैक भी जोड़ सकते हैं।

एक्शन डायरेक्टर एक फ्री वीडियो एडिटिंग एंड्राइड एप्लीकेशन है, जिसे खासतौर पर एक्शन वीडियोस के लिए बनाया गया है। इसमें आप एक्शन मूवी इफेक्ट को अपने वीडियो में आसानी से ऐड कर सकते हैं।

Video Editing Apps

इसकी मदद से आप अपने वीडियोस को रोटेट, ट्रिम और उनकी स्पीड को एडजस्ट भी कर सकते हैं।इसमें आपको ड्रैग एंड ड्रॉप कर अपने वीडियो को एडिट करना होता है।

विशेषताएं

  • अलग-अलग प्रकार के स्टीकर्स को जोड़ सकते हैं।
  • स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं।
  • बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ सकते हैं।
  • हाई क्वालिटी और क्लासिक वीडियो बना सकते हैं।
  • अलग-अलग प्रकार की इफेक्ट और फिल्टर को जोड़ सकते हैं।
  • वीडियो को ट्रिम और कट कर सकते हैं।
  • वीडियो की ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और कलर को एडजस्ट कर सकते हैं।

App Name – ActionDirector

Download’s- 5 Million+

Developer- CyberLink

Rating- 4.5 star

जरूर पढे: Blog Ka Traffic Kaise Badhaye

KineMaster

KIneMaster एक पॉपुलर और पावरफुल वीडियो एडिटिंग मोबाइल एप्लीकेशन है। अगर बात की जाए मोबाइल फोन से वीडियो एडिटिंग करने की, तो सबसे ज्यादा youtuber इसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इस एप्लीकेशन में कई तरह के एडवांस फीचर हैं, जो इस ऐप को एक बेहतरीन एडिटिंग एप्लीकेशन बनाते हैं।

इसकी मदद से आप अपने वीडियो में टेक्स्ट, म्यूजिक, मल्टीपल फोटो, वीडियो आदि जोड़ सकते हैं। इसी के साथ इसमें आपको रॉयल्टी फ्री म्यूजिक लाइब्रेरी भी मिलती है। जहां से आप अपने वीडियो के लिए कॉपीराइट फ्री म्यूजिक ऐड कर सकते हैं।

Video Editing Apps

वही इसके खास फीचर की बात की जाए तो croma key इसका सबसे बेहतरीन फीचर है। इसकी सहायता से आप अपने वीडियो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। और अपने वीडियो की स्पीड को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं। इसी के साथ आपको इसमें वीडियो मिक्सिंग का ऑप्शन भी मिल जाता है। आप अपने हिसाब से इसमें वॉइस changer की मदद से आवाज को भी बदल सकते हैं। और अपने बनाए गए वीडियो को आप डायरेक्ट सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

विशेषताएं

  • प्रोफेशनल और HD क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं।
  • स्टीकर्स, फिल्टर्स, टेक्स्ट एडिटिंग और इफेक्ट को ऐड कर सकते हैं।
  • वीडियो को एडिट, trim, कट और रोटेट कर सकते हैं।
  • मल्टीपल वीडियो /इमेज को जोड़ सकते हैं।
  • फोटो /टेंपलेट्स को जोड़ सकते हैं।
  • इसमें आपको थीम का ऑप्शन भी मिलता है।
  • इसमें आप मल्टी लेयर ऑडियो भी जोड़ सकते हैं।

App Name- KineMaster

Download’s- 100 Million+

Developer- KineMaster Corporation

Rating- 4.5 star

जरूर पढे; Top 12 Best Niche Ideas For Youtube Channel in Hindi

Filmora Go

FilmoraGo– एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप है, जो कि पॉपुलर वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर filmora का मोबाइल वर्जन है। इसकी मदद से आप वीडियो फोटो और म्यूजिक के संयोजन से अच्छे खासे वीडियो बना सकते हैं। इसमें आपको वीडियो एडिटिंग के लिए सभी जरूरी फीचर्स मिल जाएंगे, जैसे- कई अलग-अलग प्रकार की इफेक्ट्स, ट्रांजिक्शन और फिल्टर आदि।

Video Editing Apps

इसकी मदद से आप दो वीडियो को combine करके एक बेहतरीन शार्ट वीडियो बना सकते हैं। इसमें आप वीडियो को ट्रिम, कट और एडिट करके एक good क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं।

विशेषताएं

  • फोटो और वीडियो को मिक्स करके वीडियो बना सकते हैं।
  • fully फीचर्ड वीडियो स्टूडियो के साथ एडिटिंग कर सकते हैं।
  • अपनी डिवाइस से म्यूजिक ऐड कर सकते हैं।
  • मल्टीपल पिक्चर को कंबाइन कर सकते हैं।
  • इसमें आप थीम, इफेक्ट और फिल्टर को ऐड कर सकते हैं।
  • वीडियो की स्पीड को कम और ज्यादा कर सकते हैं।

App Name- FilmoraGo

Download’s- 10 Million+

Developer- Wondershare Software co. Ltd

Rating- 4.4 star

जरूर पढे:200+ Best Youtube Channel Names Ideas List

Power Director

Power Director– मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने के लिए बहुत ही शानदार मोबाइल एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन में बहुत सारे वीडियो इफेक्ट मौजूद है, जिनकी सहायता से आप एक अच्छी खासी वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप में आपको वीडियो कट, ट्रिम और रोटेट करने की सुविधा भी मिलती है।

Video Editing Apps

पावर डायरेक्टर एक फ्री और परफेक्ट वीडियो एडिटिंग ऐप है। जिसकी मदद से आप हाई क्वालिटी की प्रोफेशनल और funny वीडियो एडिट कर सकते हैं।

विशेषताएं

  • इसमें आप वीडियो में फोटो /वीडियो क्लिप और म्यूजिक ऐड कर सकते हैं।
  • इसमें आपको croma key फीचर भी देखने को मिलता है।
  • croma key की मदद से आप वीडियो का background बदल सकते हैं।
  • इसमें आप वीडियो की स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं।
  • इसमें आप अलग-अलग प्रकार के फिल्टर और effects जोड़ सकते हैं।
  • इसमें आप फ्री अलग-अलग प्रकार की टेंपलेट और  बैकग्राउंड म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं।

App Name- PowerDirector

Downloads- 50 Million+

Developer- CyberLink

Rating- 4.6 star

जरूर पढे; Youtube Par Subscriber Badhane Wala App or Website

Quik

Quik– 2021 की एक बेहतरीन और फास्टेस्ट फ्री video editing apps है। जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इसके 100 मिलियन+ डाउनलोड है, जो इसे एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप बनाता है।

इस ऐप की खास बात यह है, कि आप इसकी मदद से जैसा चाहे वैसा वीडियो एडिट और कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें आप कुछ ही क्लिक में वीडियो को एडिट, फोटो को ऐड और कट करके एक शानदार वीडियो क्लिप बना सकते हैं।

विशेषताएं

  • इसमें आप अपने फोटो का slideshow बना सकते हैं।
  • आप अपने वीडियो का कस्टमाइजेशन स्टीकर, जीपीएस एडजस्ट, रोटेट और ट्रिम कर सकते हैं।
  • आप अपने वीडियोस में साउंडट्रेक को जोड़ सकते हैं।
  • इसमें आपको smile फेस, वॉइस, स्पीड एडजेस्टमेंट और कलर की सुविधा भी मिलती है।
  • आप अपने वीडियो का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं।
  • वीडियो को डायरेक्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

App Name- Quik

Developer- gopro.com

Download’s- 10 million+

Rating- 4.4 star

जरूर पढे:

जरूर पढे:1000+ Best Instagram Bio For Girls 2021

InShot

InShot भी एक फ्री video editing apps मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसमें आपको बेस्ट म्यूजिक वीडियो एडिटर मिलता है। इसकी मदद से आप अलग-अलग प्रकार के फीचर्स का इस्तेमाल कर एक हाई क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं। वीडियो को एडिट, कट, ट्रिम और उनकी length को घटा- बढ़ा सकते हैं।

इस मोबाइल एप्लीकेशन को एक लोकप्रिय एडिटिंग ऐप का दर्जा मिला है। खासतौर पर यह एक टॉप मूवी मेकर एप्लीकेशन है। जिसमें आप बेहतरीन और एचडी क्वालिटी वीडियो को एडिट करके सेव कर सकते हैं। इसी के साथ आप अपने वीडियो में फ्री में म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं।

विशेषताएं

  • इसकी मदद से आप एचडी क्वालिटी वीडियो create कर सकते हे।
  • वीडियो को कट, ट्रिम, एडिट और एडजस्ट कर सकते हैं।
  • वीडियो को कंप्रेस और कंबाइन भी कर सकते हैं।
  • इसमें आपको स्टीकर, फनी मेम्स भी मिल जाती है।
  • इस ऐप में आपको स्टाइलिश फिल्टर और कलरफुल बैकग्राउंड का फीचर भी मिलता है।
  • आप अपने वीडियो में text भी add कर सकते हैं।

App Name- InShot

Developer- InShot inc.

Download’s- 100 million+

Rating- 4.6  star

जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022

VivaVideo

VivaVideo– एक बेहतरीन Video App और वीडियो मेकर ऐप है। जिसमें आप वीडियो को प्ले और एडिट कर सकते हैं। यह फ्री वीडियो मेकर और प्रो वीडियो मेकर एप्लीकेशन है। जिसमें आप आसानी से HD क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को 2020 में बहुत लोगों के द्वारा पसंद किया गया था। इसमें आपको अलग-अलग प्रकार के स्टाइलिश फिल्टर के साथ अपनी वीडियो को एडिट करने के लिए कई नए फीचर्स मिल जाते हैं। इस ऐप की मदद से आप Cimena और square दोनों तरीके से वीडियो एडिट कर सकते हैं। इसमें आपको ड्रैग एंड ड्रॉप का ऑप्शन मिलता है। जिससे आप आसानी से अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हैं।

विशेषताएं

  • इसमें आप longer वीडियो भी बना सकते हैं।
  • अलग-अलग वीडियो क्लिप्स को जोड़ सकते हैं।
  • वीडियो को एडिट, trim, मर्ज, कट और कॉपी- पेस्ट भी कर सकते हैं।
  • वीडियो को एडिट करने के लिए अलग-अलग प्रकार की फिल्टर भी मौजूद है।
  • वीडियो और फोटो में text ऐड कर सकते हैं।
  • इसमें आप अपने खुद के vlog और फनी वीडियो बना सकते हैं।

App Name- Viva Video

Download’s- 100 Million+

Developer- QuVideo inc.

Rating- 4.6 star

जरूर पढे: Mobile Se Computer Ya Laptop Me Net Kaise Chalaye

VideoShow

VideoShow– भी एक शानदार और पॉपुलर Video Editing Apps हे। जो अब तक 600  मिलियन लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा चुका है। यह एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर अलग-अलग प्रकार के बेहतरीन वीडियो एडिटिंग फीचर्स को प्रोवाइड कराता है। जिसमें आपको अलग-अलग प्रकार के इफेक्ट, फिल्टर, स्टीकर आदि मिलते हैं। जिससे आप अपने वीडियो को और बेहतरीन बना सकते हैं।

वीडियो शो की खास बात यह है, कि यह फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप है, और आप इसकी मदद से आसानी से अपने वीडियो और फोटो को एडिट कर सकते हैं। साथ ही इसमें आप अपने किसी precious moment को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

विशेषताएं

  • यह एक बेहतरीन वीडियो मेकर और वीडियो एडिटर एप्लीकेशन हे।
  • इसमें आपको विशेष लेंस मिल जाते हैं, अपनी ओरिजिनल वीडियो बनाने के लिए।
  • इसमें आपको 50 themes देखने को मिलती है।
  • इसमें आप बैकग्राउंड म्यूजिक और लोकल म्यूजिक जोड़ सकते हैं।
  • आप अपने वीडियोस में text स्टाइल और front को भी ऐड कर सकते हैं।
  • आप अपने वीडियो को कंप्रेस भी कर सकते हैं।
  • वीडियो की स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं, और इसमें ऐप का watermark भी नहीं होता है।

App Name- VideoShow

Developer- Shanghai Enjoy Information Technology Co., LTD.

Download’s- 100 million+

Rating- 4.5 star

जरूर पढे:

जरूर पढे: Jan Aadhaar card Download kaise Kare

VN video editor

VN video editor– भी एक फ्री HD वीडियो मेकिंग और वीडियो एडिटिंग मोबाइल एप्लीकेशन है।इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है, इसकी मदद से आप एक प्रोफेशनल और good क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं। इसी के साथ यह पॉपुलर वीडियो एडिटर की लिस्ट में भी शामिल है।

इस वीडियो मेकिंग और वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन की मदद से आप बिना watermark वाले वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। इसमें आपको वीडियो एडिट, कट, म्यूजिक अलग-अलग प्रकार के स्टीकर, मल्टी लेयर टाइमलाइन आदि फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

विशेषताएं

  • इसकी मदद से आप वीडियो को ट्रिम, कट, रोटेट, एडिट आदि आसानी से कर सकते हे।
  • इसमें आप अपने वीडियो में म्यूजिक, स्टीकर और मल्टी लेयर टाइमलाइन ऐड कर सकते हैं।
  • इसमें आप अपने वीडियो का ब्लर बैकग्राउंड भी कर सकते हैं।
  • इसमें आपको 60 से ज्यादा फ़िल्टर इफेक्ट देखने को मिलते हैं।
  • इसकी मदद से आप प्रोफेशनल क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं, उसे save और डायरेक्ट share भी कर सकते हैं।

App Name- VN Video Editor

Developer- Ubiquiti Inc.

Download’s- 50 million+

Rating- 4.5 star

Wevideo

Wevideo– जो कि एक फ्री वीडियो मेकर और Video Editing Mobile Apps है। जिसकी मदद से आप आसानी से हाई क्वालिटी और प्रोफेशनल वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपने पसंदीदा फोटो के वीडियो क्लिप भी बना सकते हैं। और अपने पसंदीदा म्यूजिक को इस ऐप से अपलोड भी कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की खास बात यह है, कि इसमें आपको सभी फंक्शन और इसके फीचर्स फ्री मिलते हैं। इनकी मदद से आप आसानी से अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं, और हाई क्वालिटी HD वीडियो बना सकते हैं।

विशेषताएं

  • इसमें आप अपने फोटो और वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते है।
  • आप अपने वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ सकते हैं।
  • वीडियो में वीडियो टाइटल और कैप्शन ऐड कर सकते हैं।
  • अलग-अलग प्रकार के फनी इमोजी भी ऐड कर सकते हैं।
  • वीडियो को डायरेक्ट सोशल साइट्स पर पब्लिश कर सकते हैं।
  • इसमें आप बिना watermark के अपने वीडियो एडिट कर सकते हैं।

App Name- WeVideo

Developer- WeVideo, Inc.

Download’s- 10 million+

Rating- 3.4 star

जरूर पढे: Paytm Se Paise Kaise Kamaye 12 Best Trike

Magisto

Magisto– एक बेहतरीन Video Editing और slideshow मेकर मोबाइल एप्लीकेशन है। जो अधिकांश लोगों द्वारा पसंद की गई है। इसी के साथ यह काफी इंटरेस्टिंग एडिटिंग एप्लीकेशन के तौर पर जानी जाती है। इस एप्लीकेशन को 50 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा इनस्टॉल किया गया है।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप छोटे वीडियो आसानी से बना सकते हैं। उन्हें एडिट कट और ट्रिम भी कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है, कि आप इसमें अपने पसंदीदा फोटो के slideshow आसानी से क्रिएट कर सकते हैं।

विशेषताएं

  • इसमें आप अपने फोटो और वीडियो के collages बना सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप छोटे और HD क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं।
  • इसमें आप फोटो और वीडियो को एक साथ कंबाइन कर सकते हैं।
  • इसमें आपको अलग-अलग प्रकार के फिल्टर और इफेक्ट देखने को मिलेंगे।
  • इसमें आप अपने हिसाब से साउंड और म्यूजिक ऐड कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप सोशल और मार्केटिंग वीडियो भी बना सकते हैं।

App Name- Magisto

Developer- Vimeo.com, Inc.

Download’s- 50 million+

Rating- 4.3 star

जरूर पढे: 28+ Paisa Kamane Wala App 2021

Vita

Vita Video Edit Karne wala App में यह Made in India, पॉपुलर Video Editing और Video Making Mobile Application  है। इस ऐप को 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की खास बात यह है, कि इसे भारत में ही Develop किया गया है। यह खासतौर पर बेस्ट क्वालिटी वीडियो मेकिंग और वीडियो एडिटिंग के लिए बनाई गई है।ये एप्लीकेशन भी बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप की सूची में शामिल है। और इसमें आपको कई तरह के फीचर्स देखने को मिलते हैं।

विशेषताएं

  • इसकी मदद से आप बेहतरीन क्वालिटी के वीडियो create कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आप अपने वीडियो की स्पीड को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।
  • आप अपने वीडियोस में म्यूजिक और अलग-अलग प्रकार के साउंड इफेक्ट भी जोड़ सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप अपने वीडियो को ट्रिम, merge, और रिवर्स भी कर सकते हैं।
  • इसमें आपको कई तरह के फिल्टर, इफेक्ट और स्टीकर भी मिल जाते हैं।

App Name- Vita

Developer- SNOW, Inc.

Download’s- 50 million+

Rating- 4.3 star

जरूर पढे: Dhani App se Paise Kaise Kamaye

हमने क्या सीखा

इस पोस्ट के माध्यम से हमने Best Video Editing Apps के बारे में जाना। इन एप्लीकेशन की मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए अच्छे खासे वीडियो बना सकते हैं। और उन्हें एडिट भी कर सकते हैं। और यह सब काम आप अपने मोबाइल फोन से ही कर सकते हैं।

उम्मीद है, आपको हमारी यह पोस्ट Best Video Editing Apps अच्छी लगी होगी। यदि हां, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि वह भी इस विषय में जान सकें। साथ ही हमें यह भी बताएं कि आप दी गई एडिटिंग एप्स में से किस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना पसंद करेंगे। कमेंट करके जरूर बताएं।

जरूर पढे: Mahilayen Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment