Jan Aadhaar card Download kaise Kare, नमस्कार दोस्तो आपका हमारी Website पर स्वागत है, आप सब ठीक होंगे, और आपको हमारी पोस्ट पसंद आ रही होगी। दोस्तो आजकल सरकार ने एक नया कार्ड जारी कर दिया है, जो भामाशाह की जगह पर कम करेगा। यह कार्ड परिवार के मुखिया का बनाता है, और सभी का नाम होता है, आज हम आपको बताने वाले है, की वह कार्ड कोनसा है, और आप उसे कैसे बना सकते और Download कर सकते है। आज हम आपको बताने वाले है, की आप Jan Aadhaar card Download kiase Kare।
दोस्तो हमारे देश की सरकारे बदलती रहहती है, और उसी के साथ-साथ सभी सरकारे अपना एक नया कार्ड भी जारी कर देती है। जैसे अभी जो नया कार्ड जारी हुआ है, उसका नाम है जन-आधार कार्ड इस कार्ड के आपके पास होने से आपको सरकार के द्वारा दी वाली सभी सुविधाओ का फाइदा उठा सकते है।
जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App
आजकल वैसे तो सभी लोगो का जन-आधार बन गया है, पर कुछ लोगो का अभी बाकी भी है, और इसी के साथ कुछ लोगो का कार्ड गुम हो जाने पर वह बहुत ही ज्यादा मायूस हो जाते है, और सोचने लगते है, की अब हम अपना जन-आधार कार्ड दुबारा Download कैसे करे।
दोस्तो अगर आपका जन-आधार कार्ड गुम हो गया है, तो आपको किसी भी तरह की कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, आज की हमारी इसपोस्ट में हम आपको यह सारी जानकारी देने वाले है, की आप किस तरह से अपने घर से और अपने फोन से अपना जन-आधार कार्ड Download कर सकते है।
जब आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले सभी Step को फॉलो करते है, तो आप अपने जन आधार कार्ड को आसानी से Download कर सकते है, और Download करने के बाद आप इसका PDF अपने Phone में Save कर सकते है।
आप आज की हमारी इस पोस्ट को Jan Aadhaar card Download Kaise Kare को पूरा लास्ट तक ध्यान से पढे ताकि आपको सारी जानकारी ध्यान से पता चल सके और आपको अपना जन-आधार कार्ड Download करने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।
Jan Aadhaar Card Download-
अब हम आपको कुछ Step बता रहे है, आप इन सभी Step को ध्यान से पढे और इन्हे Follow करे। दोस्तो हम आपको अपने mobile में एक Application Download करके आप किस तरह से जन आधार कार्ड को Download कर सकते है। इसके बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले है।
जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022
मोबाइल से Jan Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें-
जब आप अपना जन-आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है, तो आपके पास अपने जन-आधार कार्ड का Number होना चाहिए। बिना जन-आधार कार्ड नंबर के आप इसे Download नहीं कर सकते है। अगर आपके पास जा-आधार कार्ड नंबर नहीं है, और आप अपाना जन-आधार कार्ड Download करना चाहते है, तो आपको अपने फोन में एक Application Download करनी होगी, और इसमे अपना आधार कार्ड नंबर दल कर आप जन-आधार नंबर पता कर सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में एक Application Download करना है, इसके लिए आपको अपने फोन के Play Store में जाना है,और search baar में लिखना है, Jan aadhaar और search कर देना है, या आप नीचे दिए गए हमारे Link पर Click करके Download कर सकते है।

- Application Download होने के बाद आपको इसे Open करना है, और Open करते है, आपके सामने 4 Option खुल कर आ जाएंगे, आपको इसमे पहला Option Get Jan-Aadhaar ID पर Click करना है।
- जैसे ही आप Get Jan-Aadhaar ID पर Click करते है, तो आपके सामने 3 Option खुल कर आ जाएंगे। जिसमे पहला Jan-Aadhaar Acknowledgement ID दूसरा Aadhaar ID और तीसरा ऑप्शन Family ID का है, आपको इन तीनों में से देखना है, की आपके पास कोनसा Document है, आप उस Document की Details भर कर Get Family Member List पर Click कर देना है।
- जब आप अपने Document के हिसाब से Details भर कर Get Family Member List पर click कर देते है, उसके बाद में आपको आपके परिवार से सभी जानो का नाम और Mobile Number दिखाई देने लग जाएगा। आपको अपना Mobile Number चेक करना है, और उस पर Click करना।
- जब आप अपने Mobile Number पर Click करते है, तो आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको उस OTP को Copy करना है, और आपके परिवार के नाम और मोबाइल नंबर के नीचे आपको एक Search tab दिखाई देगी, आपको उसमे OTP डालकर Verify करना है, verify करते है, आपके सामने जन-आधार का Number आ जाएगा।
- जब-आधार कार्ड Number पता लग जाने के बाद आपको Application के Home Page में आना है। और आपको वहाँ पर Get E-Card का Option दिखाई देगा, आपको उस पर Click करना है।
- Get E-Card वाले Option पर Click करने के बाद आपके सामने के New Page Open होगा, जिसमे आपको जन-आधार कार्ड के Number पुछेगा आपको नंबर डाल देना है और Get Family Member List पर Click कर देना है।
- जब आप Family Member List पर Click करते है, तो आपके सामने दुबारा से आपके रजिस्टर्ड Mobile Number आ जाएगे, आपको उनमे एक Mobile Number पर Click करना है, और उसी Mobile Number पर दुबारा एक OTP आएगा, आपको वह OTP डालकर फिर से Verify करना होगा।
- जब आप जन-आधार कार्ड नंबर डाल कर Verify कर देंगे, उसके बाद में आपको यह Application आपसे कुछ Permission Allow करने के लिए कहेगी, आपको वह सभी Permission Allow करने के बाद में नीचे एक Option दिखाई देगा, जिसमे लिखा होगा, की आप यह जन-आधार PDF में चाहते है, क्या।
आपको अपना जन-आधार कार्ड Save करने के लिए PDF का Option सबसे बढ़िया रहेगा, क्योकि आप इसे अपने Mobile में Save रख सकते है, और आपको जब कभी भी जन-आधार की अवश्यकता पड़े, आप अपने फोन से इसे निकलवा भी सकते है।
जरूर पढे: 30+ Mobile Number Location Check Karne Wale App
आधार कार्ड नंबर से जन आधार कार्ड डाउनलोड करें
- मोबाइल से जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जन आधार कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड करना होता है पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Know Your Aadhar में अधार कार्ड का नंबर ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसमें अपना आधार कार्ड नंबर डालना है
- जन आधार कार्ड में जितने भी सदस्य हैं उनमें से किसी का भी आप आधार नंबर डालकर जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- आधार नंबर डालने के बाद आपके सामने जन आधार कार्ड के सभी सदस्यों की लिस्ट आ जाएगी आपको उसमें से वह नाम सिलेक्ट करना है उस पर क्लिक करना है।
- आधार कार्ड में जो आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको वह ओटीपी डाल कर अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड कर लेना है।
ऑनलाइन Jan Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें वेबसाइट से-
अब हम आपको अपने Laptop या Computer से आप किस तरह अपने जन-आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए हम आपको एक simple सी Website के बारे में बताने वाले है, आप इस Website के बारे में दी जाने वाली जानकारी को ध्यान से पढे, और अपना जन-आधार कार्ड डाउनलोड करे।
- आपको Website से जन-आधार कार्ड Download करना है, तो सबसे पहले आपको अपने लैपटाप या कम्प्युटर मे Browser को Open करना है, ओर उसमे बाद में आपको उसमे Type करना है, Jan Aadhaar Card Download या फिर एक और नाम से भी इसकी Website है, Jan Aadhaar Portal Type करके आप इसे Search करे।
- जब आप Search करेगे तो आपको सबसे उपर एक janapp.rajasthan.gov.in नाम की एक Website दिखाई देगी। आपको उस पर Click करना है, अगर आपको website ना मिले तो आप हमारे इस link से Click करके सीधा Website पर visit कर सकते है।
- जब आप हमारे link से Click करके website पर Visit करेंगे तो आपको बहुत सारे Option दिखाई देंगे, आपको सबसे लास्ट में एक Option दिखाई देगा, जिसका नाम है, Know Your JanAadhaar ID आपको इस पर click करना है।
- जब आप Know Your JanAadhaar ID पर क्लिक करते है, तो आपको Next Page पर ले जाएगा, आपको इसमे अपना mobile Number या आधार कार्ड न्ंबर डालना है, और आपको नीचे एक Captcha दिया गया होगा, आपको उस Captcha को Fill करके खोजे के बटन पर click करके आगे बढ्न है।
- Captcha Fill करने के बाद आपके सामने सभी नाम आ जाएंगे, जो आपके Mobile Number के साथ रजिस्टर्ड है। आप उमसे से वह नाम सिलेक्ट करे जिसके आगे आपका Mobile Number आ रहा है, Select करने के बाद आपको नीचे एक Option दिखाई देगा, E-KYC Jan Aadhaar के नाम से आपको उस पर Click करना है।
- E-KYC Jan Aadhaar पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आपको वह OTP डालकर Verify करना है। और आगे से Step को follow करना है।
- जब आप अपने Mobile Number पर आए हुए OTP को डालकर Verify करते है, तो आपके सामने आगे Jan Aadhaar Card Number और उसकी ID दिखाई देने लग जाते है, और उसी के नीचे आपको Download E-Card का Option दिखाई देगा, आप उस पर Click करके Jan Aadhaar Card को Download कर सकते है।
जब आप Download के बटन पर Click करेंगे तो आपके सामने एक POP UP Add दिखाई देगी, आपको उस Add को कट कर देना है, और Jan Aadhaar Card को Download कर लेना है। इस तरह आप हमारे कर सकते है।
जरूर पढे: 5G Mobile Network Kya Hai
हमने आपको Mobile से और Laptop दोनों से jan aadhaar Card Donwload करने के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया है, आप लोगो ही यह बहुत ही ज्यादा समस्या थी, की हमारा Jan Aadhaar Card गुम हो जाने पर उसे दुबारा घर पर Download कैसे करे, तो हमे आपको सारी जानकारी विस्तार से दी है, आप इन्हे Follow करके Jan Aadhaar Download कर सकते है।
Jan Aadhar Card से जुड़े कुछ FAQs
Q. क्या जन आधार आईडी कार्ड डाउनलोड करने के पैसे लगते है?
Ans. जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका किसी भी तरीके का कोई भी पैसा नहीं लगता है आप अपना आधार नंबर डालकर अपने परिवार के किसी भी सदस्य का जन आधार कार्ड की वीडियो फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.।
Q. जन आधार आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे निकाले?
Ans.जन आधार कार्ड आईडी निकालने के लिए आपको जन आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है वहां जाकर आपको अपना आधार नंबर डालना है और आपके सामने जन आधार कार्ड की आईडी और जन आधार कार्ड आ जाएगा आप वहां से उस जन आधार कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष-
दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Jan Aadhaar card Download kaise Kare कैसे करे, इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है। आशा है, की आप यह जानकारी पढ़ने के बाद अपने Mobile से बहुत ही आसनी से Jan Aadhaar Card को Download कर सकते है।
अगर आपको Jan Aadhaar Card Download करने में किसी भी तरह की कोई Problem आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है। हम आपकी Problem को जल्दी ही पूरा करने में आपको मदद करेंगे।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Jan Aadhaar card Download पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर जरूर Share करे, ताकि आपके दोस्तो को भी यह जानकारी पढ़ने को मिले और वह भी अपना Jan Aadhaar Card Download कर सके। जय जवान जय किसान
जरूर पढे: 28+ Paisa Kamane Wala App 2021
टिप्पणियाँ(0)