Tiki App से पैसे कैसे कमाए 2022 – Top 10 तरीके हिंदी में

techhindiclub
techhindiclub
14 Min Read
3.2/5 - (8 votes)

Tiki App Se Paise Kaise Kamaye, नमस्कार दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में आपका स्वागत है,   आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने वाले हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोन की मदद से घर बैठे  रोजाना 500 से 1000 रुपए कमा सकते हैं।  आज हम आपको जिस ऐप के बारे में बताने वाले हैं, वह ऐप अभी बिल्कुल नया है इस ऐप के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।  इसका नाम Tiki App क्या है, Tiki App से पैसे कैसे कमाए।  

 दोस्तों आज के समय में पैसा कमाना बहुत ज्यादा मुश्किल भी है और बहुत ज्यादा सरल भी है,  हम आपको जिन ऐप के बारे में बताने वाले हैं या पहले हमने अपने ब्लॉग में आपको जिन ऐप के बारे में बताया ऐप की मदद से आप अगर स्टूडेंट हैं तो आप अपने स्कूल लाइफ या कॉलेज लाइफ में इस ऐप का इस्तेमाल करके सिर्फ अपनी पॉकेट खर्च ही निकाल सकते हैं,जब आप स्कूल या कॉलेज में होते हैं तो आपको घर से कोई भी पैसा नहीं मिलता है खरीदने के लिए पर अगर आपके पास मोबाइल है तो आप उस मोबाइल का सही तरीके से इस्तेमाल करके अपनी पॉकेट खर्च निकाल सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ स्कूल टाइम को एंजॉय कर सकते हैं। 

दोस्तों वैसे तो आपको प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐप मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप पैसा कमा सकते हैं।  प्ले स्टोर में आपको मिलने वाले सारे ऐप्स पैसा कमाने में आपकी कोई मदद नहीं करते हैं।  क्योंकि बहुत सारे तो ऐसे हैं जो सिर्फ अपना रिव्यू और अपना फीडबैक लेने के लिए प्ले स्टोर में डाले गए हैं,  आप ही ने ऐप की मदद से ₹1 भी नहीं कमा सकते हैं। 

दोस्तों हम आपके लिए अपनी इस वेबसाइट पर जो भी इंफॉर्मेशन लेकर आते हैं उस इंफॉर्मेशन के बारे में हम पहले खुद सारे जानकारी कटी करते हैं फिर उस जानकारी से हम उस ऐप के बारे में जानते हैं और उस ऐप को खुद पहले इस्तेमाल करके देखते हैं हमें लगता है कि इस ऐप की मदद से आप पैसा कमा सकते हैं और यह एक आपके लिए अच्छा है और बिल्कुल सुरक्षित है तभी हम आपके लिए इस ऐप के बारे में बताते हैं। 

चलिए आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं कि आखिर यह Tiki App क्या है और आप इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसे किस तरीके से कमा सकते हैं।  दोस्तों हम आपको आज इस पोस्ट में Tiki App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में सारी जानकारी स्तर से बताने वाले आप इस जानकारी को लास्ट तक और ध्यान से पढ़ें। 

Read More: Mahilayen Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2022

Tiki App Kya Hai

दोस्तों यह एक ऑनलाइन Shorts एप्लीकेशन है, यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर में बहुत ही आसानी से मिल जाती है, अगर आपको डांस करने का शौक है और आप शॉर्ट वीडियो बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाले हैं इस ऐप में आप Shorts बनाने के साथ-साथ इस शॉट की मदद से आप पैसा भी कमा सकते हैं.। 

तो आज के समय में अगर आप किसी दूसरे प्लेटफार्म पर शार्ट वीडियो बना रहे हैं और आपको उस शॉर्ट्स वीडियो के बदले किसी भी तरीके का कोई भी पैसा नहीं मिल रहा है तो आप आज ही इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और इस पर अपना Shorts वीडियो बनाना शुरू करें,क्योंकि इस एप्लीकेशन पर आप शॉट्स वीडियो बनाने के साथ-साथ इस शॉर्ट्स वीडियो से पैसा भी कमा सकते हैं। 

Tiki App एक शॉर्ट क्रिएट एक्सकैवेशन है एप्लीकेशन पर आपको शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए बहुत ज्यादा इफेक्ट वगैरा और एडिटिंग वगैरह के टूल्स फ्री में मिल जाते हैं। इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। 

Tiki App Download Kaise Kare

अब हम आपको यह बताने वाले है, की आप Tiki App को किस तरह से Download कर सकते है, इसके बारे में आपको Step By Step समझाने वाले है।

Tiki App से पैसे कैसे कमाए
  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Play Store को Open करना है।
  • Play Store में आपको Search करना है, Tiki App
  • अब आपके सामने App आप जाएगा आपको Install के बटन पर Click करना है।
  • Install पर क्लिक करते है, यह App आपके Phone में Download हो जाएगा।
  • Download हो जाने के बाद आप उसे Open कर सकते है।

Tiki App पर अपना अकाउंट कैसे बनाए- 

जब आप Tiki Application को Download कर लेते है, तो उसके बाद में आपको इसमे अपना एक Account बनाना होता है। अगर आपको इसमे Account बनाना नहीं आता है, तो हम आपको इसमे Account बनाने के लिए कुछ Step बताने वाले है। आप उन सभी Step को Follow करना है।

  • सबसे पहले आपको इस Application को Open करना होता है।
  • Open करने के बाद आप इसके Dashboard में आ जाते है। यहा अपलो तीन लिने दिखाई देंगे।
  • इस App में तीन लाइन पर आपको क्लिक करना है।
  • जब आप तीन लाइन पर क्लिक करते है, तो आपके सामने Login और Sign Up का Option आ जाता है।
  • Sign Up के बटन पर क्लिक करके आपको इसमे अपना Gmail डाल कर आगे बढ्ना है।
  • Gmail के बाद आपको इसमे अपना First Name ओर Last Name डालना है।
  • नाम डालने के बाद आपको इसमे आपका Mobile Number डालना है।
  • Mobile Number पर OTP आएगा, उस OTP को डालकर आपको Submit करना है।
  • OTP डालने के बाद आपका Account बनकर तैयार हो जाता है।

Tiki App से पैसे कैसे कमाए-

इस Application में अगर आप पसिया कमाना चाहते है, तो इसमे पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है। आप इस Application में बहुत सारे तरीको से पैसा कमा सकते है, इसमे पैसा कमाने की सारी जानकारी आपको विस्तार से देने वाले है।

  • Tiki App में पैसा कमाने के लिए इसमे आपको Daily के Offers दिए जाते है, आप इन सभी Offers को पूरा करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
  • इसमे आपको बहुत सारे विडियो दिखाई देंगी आप इन सभी विडियो देख कर भी Coin कमा सकते है, और बाद में इन Coin को आप पैसे में बदल सकते है।
  • Tiki App में पैसा कमाने के लिए आपको इसमे कुछ App दिए होते है, आप इन App को अपने फोन में Download करके भी इनसे Coin कमा सकते है, और बाद में इन Coin को पैसो में बदल सकते है।
  • Tiki App में सबसे आसान तरीका पैसा कमाने का है, की आप इस App को अपने दोस्तो के साथ और अपने Social Media Account पर Share करके भी पैसा कमा सकते है।
  • Tiki App आपको Task दिए जाते है, आप इन सभी Task को पूरा करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। और इन पैसो को अपने Bank Account में ले सकते है।

आप इन सभी Step को Follow करके अपने फोन से Tiki App से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इससे पैसा कमाने में आपको कोई ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती है।

Read More: Ballebaazi Fantasy Cricket App Kya Hai

Affiliate Mrketing से पैसे कमाए

अगर अब टिक्की ऐप को सही से इस्तेमाल कर रहे हैं और आप उस पर क्वालिटी वाली वीडियो बना रखे हैं,  और आपके इस एप्लीकेशन पर काफी अच्छे सारे फॉलोअर्स हैं,  तो आप इन फोलोवर का इस्तेमाल करके अपने टिक्की आपकी प्रोफाइल पर किसी भी एक प्रोडक्ट का एफिलिएट करके आप उससे पैसा कमा सकते हैं। 

Affiliate Marketing मैं आप Affiliate Partner प्रोग्राम से जुड़कर आप उस प्रोडक्ट का लिंक अपने टिक्की आपकी प्रोफाइल में लगा सकते हैं और प्रोफाइल में लगाए गए लिंक की मदद से आप उसका एक वीडियो बनाकर अपनी प्रोफाइल पर अपलोड कर सकती हैं,इस वीडियो में आप जिस भी प्रोडक्ट का एफिलिएट कर रहे हैं उसके बारे में बता सकते हैं ताकि कोई भी उसे खरीदना चाहे तो आपके प्रोफाइल में जाकर उस लिंक पर क्लिक उसे खरीद सके। 

Sponsership से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपके इस एप्लीकेशन पर काफी अच्छे सारे फॉलो वर्ष हैं तो आप फॉलो वर्ष की मदद से जो बड़ी बड़ी कंपनी है जो भी अपना Paid प्रमोशन करवाती है आप उन कंपनियों से जुड़ सकते हैं क्योंकि वह आपको किसी भी अपने प्रोडक्ट का रिव्यू करने के लिए स्पॉन्सर करेगी।  आप उनसे बात करके उनसे वह स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं और उनके बताए गए प्रोडक्ट का रिव्यू आप अपने प्रोफाइल में कर सकती हैं।  इस पोस्ट के बदले आपको काफी अच्छा पैसा भी मिल जाता है।

Tiki App से पैसे कैसे निकाले-

जब आप इस App से पैसा कमा लेते है, तो आप इस App से अपना कमाया हुआ पैसा अपने Bank Account या अपने Paytm Wallet में आसानी से ले सकते है। इसके लिए कुछ Step है, जो हम आपको बताने वाले है।

  • सबसे पहले आपको इस App को Open करना है, और तीन लाइन पर जाना है, और Click करना है।
  • तीन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Wallet का Option दिखाई देगा।
  • Wallet के Option पर क्लिक करने के बाद आपको उसमे अपना Paytm Number डाल देना है।
  • Paytm Number डाल कर आपको उसमे अपनी Amount डालना है, और Withdrawal पर क्लिक कर देना है।
  • Payment 1-2 दिन में आपके Paytm Wallet में आ जाएंगी।

Tiki App Review

यह बहुत ही बढ़िया है इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, एप्लीकेशन की मदद से अपने खुद के वीडियो बना सकते हैं, आप अपनी वीडियो बनाकर अपनी प्रोफाइल पर काफी अच्छे खासे फॉलो भी अपने साथ ऐड कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है क्योंकि इस एप्लीकेशन का  डैशबोर्ड बिल्कुल ही साधारण बनाया गया है ताकि इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकें उसे इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने में कोई परेशानी ना हो। 

इस एप्लीकेशन का अब तक का रिव्यू बहुत ही अच्छा है क्योंकि अब तक जिस बंदे ने इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया उसने इसे काफी अच्छी रेटिंग दी है इस एप्लीकेशन को अब तक 33M  लोगों ने डाउनलोड कर रखें और इसका रेटिंग स्कोर भी काफी अच्छा है

Conclusion

दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Tiki App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है। अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद किसी भी तरह की कोई  समस्या आती है, तो आप हमे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

दोस्तो अगर हमारी यह पोस्ट Tiki App Se Paise Kaise Kamaye की पोस्ट पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media Platform पर जरूर Share करे

Read More: Best Photo Edit Karne Wala App Download

FAQs:

Q. टिकी ऐप कौन से देश का है?

Ans. यह एप्प Singapore का है।

Q. टिक्की वीडियो ऐप का मालिक कौन है

Ans. Alex Zhu और Luyu Yang दोनों Tiki App के मालिक है।

Q. टिक्की ऐप पर वीडियो बनाने से क्या फायदा है?

Abs. इस पर विडियो बना कर आप पैसे कमा सकते है।

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment