Ballebaazi Fantasy Cricket App Kya Hai । Ballebaazi App Download

techhindiclub
techhindiclub
12 Min Read
4.5/5 - (2 votes)

क्या आप जानते है की ballebaazi fantasy cricket app kya hai .आज भारत में करोडो की संख्या में लोग बल्ले बाज़ी एप्प का उपयोग कर रहे है . इसमें आप मनोरंजन के साथ साथ fantasy गेम खेल कर पैसे भी कमा सकते है . इस एप्प की सबसे बड़ी बात यह है की इसमें आपको बोनस के रूप में 100 रूपए दिए जाते है ,इससे आप बिना पैसे इन्वेस्ट किये हुए ही पैसे कमा सकते है. क्युकी इसमें मिले हुए पैसो से आप फ्री में cricket और basketball आदि fantasy खेल खेल सकते हो. लेकिन आपको इसमें पैसे कमाने के लिए अपनी पूर्व cricket के नोलेज के अनुसार अपनी टीम बनाकर खेलना होता है . अगर आपको बल्ले बाज़ी एप्प के बारे में नोलेज नहीं है , तो कोई बात नहीं है, इस पोस्ट में हम आपकोballebaazi app download इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ।

जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App [1 लाख फॉलोअर्स दिन में]

ballebaazi एप्प की सुरुआत अभी कुछ सालो पहले ही की गयी थी . लेकिन बहूत कम समय में यह काफी पोपुलर एप्प बन गया है, क्युकी भारतीय टीम के बड़े बड़े क्रिकेटरो ने इस एप्प के उपर अपना भरोसा जताया है . ऐसे में अगर आप cricket मैच देखने के सोकिन है, तो एप्प मैच देखने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है . लेकिन आपको ballebaazi app से पैसे कमाने के लिए सही खिलाडियों की टीम बनाकर खेलना होता है , जिससे की आप अधिक से अधिक पैसे जीत सकते है।

Ballebaazi fantasy cricket app kya hai

ballebaazi एप्प भी एक fantasy sports की तरह ही एक fantasy एप्लीकेशन है . ballebaazi एप्प में आप क्रिकेट , कब्बडी , फूटबाल , बेसबाल . और basketball खेल सकते है . इस एप्प का निर्माण एक भारतीय कंपनी के द्वारा किया गया है . इसलिए यह आपके बैंक अकाउंट ,आपकी मेल id, मोबाइल नंबर की जानकरी किसी अन्य कंपनी के साथ शेयर नहीं करती है .इससे आपका अकाउंट भी सेफ रहता है .

बल्ले बाज़ी एप्प का निर्माण 2018 में सोरभ चोपड़ा और पुनीत दुआ क द्वारा किया गया था . इसका मुख्यालय न्यू डेल्ही में रखा गया है . करीब तीन साल में इस एप्प ने 10 लाख से ज्यादा कस्टमर बनाये है . और आज भारत के बेस्ट fantasy गेम की श्रेणी में आता है , यह सब कंपनी के द्वारा की गयी मेहनत का ही परिणाम है।

जरूर पढे: Photo Edit Karne Wala App Download

Ballebaazi fantasy एप्प को डाउनलोड कैसे करे 

आपको ballebaazi एप्प गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इसलिए इसको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होता है . play store किसी भी ऐसे एप्प का प्रमोशन नहीं करता है , जो गमेब्लिंग करते है. इसलिए आपको कोई भी fantasy cricket एप्प play store पर नहीं मिलता है .

  1. ballebaazi एप्प डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में गूगल chorme को ओपन करना है .
  2. इसके बाद आपको ballebaazi app लिखकर सर्च करना है . अब आपको सबसे उपर ballebazi की ऑफिसियल वेबसाइट देखने को मिलेगी . यहा पर आपको ballebazzi की वेबसाइट को ओपन करना है .
  3. अब आपको वेबसाइट में download ballebaazi app लिखा हुवा मिलेगा . यहा पर आपको क्लिक करके बल्लेबाजी एप्प को डाउनलोड करना है
  4. अब कुछ देर में आपका ballebaazi apk download हो जायेगा. इसके बाद आपको इस एप्प को इनस्टॉल करना है .

Ballebaazi par account kaise banate hai

  1. ballebaazi एप्प पर अकाउंट बनाना बहूत आसान है . आप हमरा द्वारा बताये गए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ballebaazi एप्प पर अपना अकाउंट बना सकते है .
  2. सबसे पहले आपको ballebaazi एप्प को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करना है और install होने के बाद इसको ओपन करना है .
  3.  अब यहाँ पर आपको have a invite code लिखा हुवा दिखाई देगा .आपको इसके उपर क्लिक करना है .
  4. अब आपको अगली स्क्रीन पर मोबाइल नंबर और invite कोड डालने के लिया पूछा जाएगा . इसमें आपको  यह DNFYV61  invite कोड डालना है.
  5. अब आपको get otp वाले बटन पर क्लिक करना है . इसके कुछ देर बाद आपको दिए गये मोबाइल नंबर पर एक otp मेसेज आएगा , आपको otp में आये हुए code डालकर सबमिट करना है। 

Ballebaazi Account  Verify कैसे करते है ?

  • सबसे पहले आपको Ballebaazi app को Open करना है। 
  • जब आपका App Open हो जाए, उसके बाद में आपको इसकी Profile में जाना है, और बाद में आपको यहाँ पर अपना Gmail और Mobile Number डाल कर Verify करना है। 
  • जब आप Gmail डालते है, तो आपके Gmail पर एक Verification Link जाता है, आपको उस पर Click करके  Verify कर लेना है। 
  • जब आप Gmail से Verify कर ले, तो बाद में आपको यहा पर अपना एक i’d Prof देना है, यहा आप अपना PAN Card दे सकते है, और बाद में आपको अपने PAN Card की दोनों Side से फोटो डाल कर Verify करना है। 
  • PAN Card डालने के बाद आपको अपना नाम डालना होता है, आप नाम वही डाले जो आपका PAN Card में है। 
  • नाम डालने के बाद आपको इसमे अपनी Date of Birth दलनी होती है। 
  • सब कुछ डालने के बाद आपको अपना Dist और State चुनना होता है।  

जरूर पढे: Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

Ballebaazi App Par Team Kaise Banaye

ballebaazi एप्प पर टीम बनाना बहूत आसान है . आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपनी टीम बना सकते है .

1 . सबसे पहले आपको upcoming मैच की बटन पर क्लिक करना है ,और उस मैच पर क्लिक करना है जिसको आप खेलना चाहते है .

2 . अब आपको दोनों टीमो से 11 खिलाडियों का चुनाव करना है , यहा पर आप तीन तरीको से अपनी टीम बना सकते है .

  • क्लासिक, बैटिंग, बॉलिंग में से चयन करें
  • क्लासिक – 11 पुरुष टीम
  • बल्लेबाजी – केवल बल्लेबाज टीम में होंगे।
  • गेंदबाजी- टीम में केवल गेंदबाज होंगे।
  1. आपको ballebaazi के लिए 45 पॉइंट मिलते है और बोलिंग के लिए भी 45 पॉइंट मिलते है . इसमें आप 5-5 खिलाडियों का चयन कर सकते है.
  2. आप दोनों टीमो से 11 खिलाडियों का चुनाव कर सकते है, लेकिन एक टीम से अधिकतम 7 खिलाडियों का ही चयन कर सकते है .
  3. इन सभी खिलाडियों में आपको अच्छा खेल खेलने वाले खिलाडियों का चुनाव करना है , जिससे की आपको मैच में अधिक से अधिक पॉइंट मिल सके.

6 . जब आपकी टीम बनकर तेयार हो जाए तो आपको चुनी हुयी टीम में से कप्तान और उप कप्तान बनाना होता है .

7 . अब आपको join match पर क्लिक करके मैच को join करना है .

अब आपकी टीम बनाकर तेयार है, जब रियल में cricket मैच सुरु होगा तो ,खिलाडियों क पर्दर्शन के हिसाब से आपको पॉइंट मिलेंगे और आपको जितना अधिक पॉइंट मिलेगा आपकी इनकम भी उतनी ही ज्यादा होगी।

Ballebaazi  game में Points कैसे मिलते हैं ?   

जब आप Ballebaazi में अपनी Teem बना कर अपनी टीम को खिलाते है, तो आपको इसके कुछ अलग अलग Point मिलते है, जैसे बलेबाज के द्वारा 4 या 6 लगाने पर अलग Point विकेट और केच पर अलग Point होते है। अगर आप Point के बारे में ज्यादा जानकारी जानना छटे है, तो हम आपको नीचे एक Link दे रहे है। आप उस पर Click करके सारे Points के बारे में जान सकते है।  

Ballebazzi Batting, Bowing Pont List 

जरूर पढे: Paisa Kamane Wala App 2021 [25 एप्प जिनसे आप लाखों कमाएं]

Ballebaazi App Se Paytm Me Paise Kaise Le

जब मैच खत्म होता है , तो आपको इसमें खिलाडियों के पर्दर्शन के अनुसार पॉइंट मिलते है . मैच के बाद आपका जीता हवा पैसा आपको ballebazzi एप्प में पेमेंट के सेक्शन में दिखाई देता है . इसमें आप अपना paytm अकाउंट ऐड करके अपना पैसा निकाल सकते है . पहले इसमें सिर्फ बैंक अकाउंट ऐड करने का आप्शन मिलता था ,लेकिन lockdown के बाद इसमें paytm और नेट बैंकिंग का फीचर भी ऐड कर दिया गया है। 

Ballebaazi App Customer Care एंड  Email Id- 

जब आप इस App को इस्तेमाल कार्ट एहई, और आपको इस App में किसी भी तरह की कोई Problem होती है, तो आप इसके Customer Care के बात कर सकते है, मतलब यह की आप इसकी Gmail I’d पर अपनी समस्या लिख कर Send कर सकते है, और आपको Ballebaazi App की Customer Care Teem के द्वारा जल्दी ही आपको आपकी समस्या के लिए समाधान का Reply मिल जाएगा।  

निष्कर्ष 

इस पोस्ट में हमने आपको ballebaazi fantasy cricket app kya hai और ballebaazi  cricket app se paise kaise kamaye इसके बारे में बताया है। उम्मीद है, की आप यह जानकारी पढ़ने के बाद Ballebaazi App में अपनी टीम बना लेंगे और इससे पैसा भी कमा लेंगे। 

अगर आपको हमारी यह जानकारी पढ़ने के बाद इस Application को इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की कोई भी Problem होती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है। हम आपके Comment का जल्दी ही जवांब देने की कोशिश करेंगे। 

अगर आपको हमारी यह जानकारी Ballebaazi Fantasy Cricket App Kya Hai आपको हमारी यह जानकारी पसंद आती है, तो आप हमारी इस जानकारी को अपने Social Media Account पर Share करे, ताकि आपके दोस्तो और परिवार वालों को भी इसका पता चले और वह भी इस जानकारी को पढ़ कर Ballebaazi App से पैसा काम सके, जय जवान जय किसान 

जरूर पढे: Prepaid Meaning in Hindi

Ballebaazi Fantasy Cricket App से जुड़ी जानकारी का विडियो।

Share this Article
Follow:
हमारे ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है। अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें। नए आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
Leave a comment