क्या आप जानते हैं कि snapchat kya hai ओर Snapchat Ka Malik Kon Hai। स्नैपचैट को हम मल्टीमीडिया messageing एप्प के नाम से भी जानते है। जब स्नैपचैट की शुरुआत हुई थी, तो बहुत कम लोग स्नैपचैट का प्रयोग करते थे। लेकिन वर्तमान समय में लाखों लोग स्नैपचैट का उपयोग करते हैं। अन्य मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के जैसा ही स्नैपचैट भी एक मैसेजिंग एप है। जिसका प्रयोग सेल्फी लेने के लिए सबसे ज़्यादा किया जाता है। इसके साथ ही इसमे आप अपनी पसंद के फ़िल्टर का भी प्रयोग कर सकते है। इसके लिए आपको स्नैपचैट का सही से प्रयोग करना आना चाहिए। बहूत सारे लोगो को स्नैपचैट के बारे में पता ही नही है, की स्नैपचैट क्या है। अगर आप भी ऐसे लोगो मे आते है, तो कोई बात नही है । इस पोस्ट में हम आपको Snapchat Kis Desh Ka App Hai ओर Snapchat Ka Malik Kon Hai, इसके बारे में बताने वाले है।
जब स्नैपचैट की सुरुआत की गई थी, तो इसमे आपको बहूत कम फीचर देखने को मिलते थे। लेकिन इसमे बार बार सुधार किया गया और app को अपडेट करके नए नए फीचर ऐड किये गए । इस कारण स्नैपचैट ने बहूत कम समय मे बहूत सारे फीचर लॉन्च किए , जिसकी वजह से इसको काफी लोगो ने डाउनलोड करना सुरु कर दिया। पहले आपको सिर्फ फ़ोटो ओर सेल्फी के लिए ही फ़िल्टर ओर इफ़ेक्ट मिलते थे। लेकिन अब इसमे आप filter ओर effect के साथ शार्ट वीडियो भी बना सकते है। तो आइए हम भी जानते है, की इतने पॉपुलर एप्प snapchat ka malik kon hai
जरूर पढे: my11 circel fantasy cricket app kya hai
Snapchat Kya Hai-
स्नैपचैट के मालिक के बारे में पता करने से पहले हमें पता होना चाहिए की स्नैपचैट किया है स्नैपचैट एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का निर्माण सेल्फी लेने के लिए और फोटो को एडिट करने के लिए किया गया है। अगर आप स्नैपचैट से अपनी फोटो खींचते हैं, तो आपकी फोटो की क्वालिटी बहुत अच्छी देखने को मिलती है। इसमें आपको 100 से ज्यादा इफेक्ट देखने को मिल जाएंगे। इसलिए अगर आप बढ़िया सेल्फी लेना चाहते हैं. तो आपको स्नैपचैट का प्रयोग करना चाहिए
स्नैपचैट को प्ले स्टोर पर 1 बिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इसका सबसे बड़ा कारण स्नैपचैट मैं मिलने वाले फीचर है। जो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखने को नहीं मिलते हैं। पहले आप स्नैपचैट पर सिर्फ सेल्फी ही ले सकते थे। लेकिन अब आप टिकटोक के जैसे शॉर्ट वीडियो भी बना सकते हैं। इन वीडियो को सनेस वीडियो बोला जाता है। सनेस वीडियो बनाते समय आप स्नैपचैट वीडियो इफेक्ट का प्रयोग करके अच्छी क्वालिटी और बढ़िया वीडियो बना सकते हैं।
स्नैपचैट पर आप फोटो को एडिट भी कर सकते हैं और 3D टेक्स्ट का भी प्रयोग कर सकते हैं। जिससे फोटो की क्वालिटी और भी ज्यादा अच्छी बन जाती है। लेकिन आपको स्नैपचैट पर फोटो एडिट करने से पहले स्नैपचैट का प्रयोग करना आना चाहिए।
जरूर पढे: ballebaazi fantasy cricket app kya hai
Snapchat Ka Malik Kon Hai
स्नैपचैट की सुरुआत 16 सितंबर 2011 को तीन दोस्तो ने मिलकर किया था। इन तीनो दोस्तो को ही स्नैपचैट का मालिक माना जाता है। इस तीनो दोस्तो का नाम Evan Spiegel, Bobby Murphy, Reggie Brown है।लेकिन स्नैपचैट को बनाने में सबसे ज़्यादा मेहनत reggie brownd ने की थी। क्योंकि इन्होंने spiegel ओर bobby के सामने अपने प्रोजेक्ट को रखा था। बाद में तीनों दोस्त snap inc कंपनी से जुड़ गए थे। इसलिए स्नैपचट ऐप को बनाने का श्रेय reggie brown को दिया जाता है।
Evan Spiegel, Bobby Murphy, ओर Reggie Brown तीनो दोस्तो की पढ़ाई stanfort university से हुई थी। इसलिए reggie brown ने अपने idea को अपने दोनों दोस्तो के साथ शेयर किया । जिसके बाद दोनों दोस्त इसके लिए तैयार हो गए और फिर picaboo app का निर्माण किया।
Reggie brown को प्रोग्रामिंग नॉलेज की ज़्यादा जानकारी नही थी। लेकिन उनके पास बिज़नेस करने के लिए एक अच्छा आईडिया था, जिसको पहले किसी ने नही सोचा था। इसलिए reggie ब्राउन को एक ऐसे doveloper की जरूरत थी। जिसको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का अच्छा नॉलेज हो। इसलिए brown सबसे पहले bobby murphy से मिले और इनको reggie brown का प्रोजेक्ट पसन्द आया। bobby murphy तुरन्त इस प्रोजेक्ट के लिए तैयार हो गए और बाद में evan speigal को भी शामिल कर लिया गया।
16 सितंबर 2011 को इन्होंने पहली बार अपने प्रोजेक्ट को पूरा किया और एक ios app का निर्माण किया। सबसे पहले इसको ios यूजर के लिए लॉन्च किया। इसको बहूत कम समय मे 50 हज़ार लोगो ने डाउनलोड किया। इससे उत्साहित होकर 2012 में इसका android version तैयार किया और इसको play store पर एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया। सुरु में स्नैपचैट का नाम picaboo रखा गया था। लेकिन जब यह app पॉपुलर होने लगा, तो इसका नाम बदलकर snapchat कर दिया गया।
जरूर पढे:google pay kis desh ki company hai
Flipkart kis desh ki Company hai
Snapchat Kis Desh Ka App Hai
Snapchat अमेरिका का एप्प है। इस एप्प का निर्माण reggie brown ओर उनके दो दोस्तों ने मिलकर किया है। वर्तमान समय मे स्नैपचैट एक स्वतंत्र कंपनी की तरह काम कर रही है। अभी तक इसको 1 बिलियन से ज़्यादा लोगो ने install किया है।
दरअसल reggie brown, even spiegal ओर bobby murphy तीनो अमेरिका के निवासी थे। और इन्होंने अमेरिका में रहकर ही snapchat का निर्माण किया था। इसलिए स्नैपचैट अमेरिका की ही कंपनी मानी जाती है। वर्तमान समय मे स्नैपचैट का ceo even spiegal को बनाया गया है। snapchat का मुख्यालय santa monica , californiya अमेरिका में बनाया गया है।
सोशल मीडिया के अधिकतर पॉपुलर एप्लीकेशन ओर वेबसाइट को फेसबुक ने अपने अधिग्रणन में कर लिया है। अब Whatsapp ओर instagram भी फेसबुक के कंट्रोल में ही है। लेकिन Snapchat एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में काम कर रही है। Snapchat का उपयोग सेल्फी लेने और फ़ोटो एडिट करके फिल्टर डालने के लिए किया जाता है।
जरूर पढे: Quora ki Full Form kya hai
निस्कर्ष
इस पोस्ट में हमने Snapchat Ka Malik Kon Haii इसके बारे में बताया है। अगर आपको भी सेल्फी लेने का शौक है, तो आपको स्नैपचैट का उपयोग करना चाहिए। अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारी पोस्ट Snapchat ka malik kon hai पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर जरूर शेयर करे। ताकि वह भी Snapchat का इस्तेमाल कर सके। जय जवान जय किसान।
टिप्पणियाँ(0)